आजके समय में सभी बिज़नस ऑनलाइन हो रहे है डिजिटल की डिमांड बढती ही जा रही है, ऑनलाइन इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो हो रही है, बहुत सी नई-नई कंपनी आ रही है जो ऑनलाइन मार्केट में काम करना शुरू कर रही है और उसी इसी के साथ मार्केट Web Hosting की डिमांड बढ़ गयी है, जहा लोगो के लिए डिजिटल में नये अवसर आ रहे है व्ही बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें काफी तकलीफों का सामना भी करना पद रहा है. और इन्ही सब तकलीफों/परेशानियों में एक परेशानी होस्टिंग की भी है, अपने काम से अनुकूल होस्टिंग और सही कंपनी से होस्टिंग लेना भी एक बहुत बड़ा काम हो गया है |
आजके समय में गलत होस्टिंग ले लेने के कारण भी व्यापार में बहुत सी दिक्कते आने लगी है जिसकी वजह से लोगो का काफी नुकशान भी हो रहा है साथ ही साथ अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जो ऑनलाइन काम करना चाहते है या हाल ही में शुरू किया है लेकिन वो अभी भी उन्हें Hosting के बारे में सही और पूरी जानकारी नही है | यदि आप भी इन्टरनेट पे काम कर रहे है या करने की सोच रहे है तो आपके लिए Hosting के बारे में जानना बहुत जरूरी है |
आज मै आपको इस लेख में Hosting के बारे में ही बताने वाला हूं यदि आप इस नाम को पहली बार भी सुन रहे है तो आपको इसमें बिलकुल बेसिक से होस्टिंग के बारे में पता चलेगा, होस्टिंग क्या है, कैसे काम करती है, कितने प्रकार की होती है आपको कौनसी होस्टिंग लेनी चाहिए |
आपको होस्टिंग को अच्छी तरह जानना है तो आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़े जिससे आपको होस्टिंग सही से समझ आए और साथ ही साथ आपके होस्टिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल सके. तो चलिए शुरू करते है –
वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting?)
वेब होस्टिंग एक प्रकार की सर्विस है जो वेबसाइट के कंटेंट को इन्टरनेट में अपलोड करने के लिए बनाया गया है सरल भाषा में समझे तो वेब होस्टिंग आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पे अपलोड करने के लिए एक जगह है जहा से कोई भी इन्टरनेट पे आपके वेबसाइट को एक्सेस कर सकता है |
उदाहरण से समझते है- ऑफलाइन व्यापारों में सामान लेने के लिए हम बाजार जाते है वही ऑनलाइन में हम इन्टरनेट पे विजिट करते है जैसे ऑफलाइन में दुकाने होती है वैसे ही ऑनलाइन में वेबसाइट होती है और ऑफलाइन में दुकानों में सामान रहता है ठीक उसी तरह ऑनलाइन में भी कंटेंट के रूप में सामान होता है और जैसे हमे दुकान का किराया देना पड़ता है जिससे लोग वह आ सके और सामान देख सके खरीद सके ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट पे होस्टिंग होती है झा आपका सामान रखा होता है और उसके आपको पैसे देने होते है |
जैसे किसी भी व्यापर के लिए ऑफिस या दुकान अनिवार्य है उसी प्रकार ब्लॉग/वेबसाइट के लिए होंस्तिंग भी अनिवार्य है यदि उसे इन्टरनेट पे रखना हो |
वेब होस्टिंग काम कैसे करती है? (How does web hosting work?)
होस्टिंग आपके वेबसाइट के डाटा को वेब सर्वर में स्टोर कर देती है जब कोई यूजर आपके साईट का URL या IP address इन्टरनेट पे डालकर सर्च करता है तो web server उस यूजर के सामने आपका स्टोर डाटा उसके पेज पे दिखा देगा |
IP Address- इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address)
URL-यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
VPS-वर्चुवल प्राइवेट सर्वर(Virtual Private Server)
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? कितने तरह की होती है
- SEO क्या है? ब्लॉग के लिए क्यू जरूरी है
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? कैसे की जाती है
वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of webHosting)
वेब होस्टिंग कई प्रकार की होती है अलग अलग बिज़नेस के लिए अलग अलग तरह की सर्विसेज देती है
- Shared Web Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress Hosting
- CPannel Hosting
- VPS Hosting
- Minecraft होस्टिंग
- Cyber Pannel VPS होस्टिंग
- Dedicated Server होस्टिंग
अलग अलग बिज़नेस में अलग अलग तरीके की होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जैसे
शेयर्ड वेब होस्टिंग छोटे और मध्यम वेबसाइट के लिए है
क्लाउड होस्टिंग लम्पे और बड़े प्रोजेक्ट के लिए है
वर्डप्रेस साईट के लिए वर्डप्रेस होस्टिंग एक अच्छा विकल्प है जिसमे होस्टिंग के साथ कुछ plugin भी मिलते है
cpannel होस्टिंग जैसे नाम से ही समझ में आ रहा है जो cpannel साईट है उनके लिए एक अच्छा विकल्प है
बहुत ही चुनी हुई वेबसाइट के लिए vps होस्टिंग को बनाया गया है इसमें आपका सर्वर प्राइवेट रहता है जिससे दूसरी website आपके server तक नही पहुच पाती
डेडिकेटेड होस्टिंग में आपका पूरा नियंत्रण होता है लेकिन इसमें खर्च भी ज्यादा आता है
- गूगल एड्स क्या है? कैसे काम करता है
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? क्यू लोग इसे बुरा बोलते है
- शेयर मार्केट कैसे काम करता है क्या इसमें पैसे लगाना चाहिए
बेस्ट होस्टिंग कैसे खरीदे (How to purchase best hosting)
बहुत सी कंपनी है जो होस्टिंग सेल करती है बहुत ज्यादा अंतर नही है कुछ थोडा सस्ता प्लान देती है तो कुछ थोडा महगा कुछ कंपनी है जिनकी सर्विस काफी अच्छी है और कुछ थोडा धीरे काम करती है कुछ कंपनी जो होस्टिंग सेल करती है
1-Hostinger
2-Godaddy
3-A2hosting
4-BlueHost
5-BigRock
मेरे हिसाब से आप अपनी खुदकी रिसर्च करके होस्टिंग खरीदे तो बेहतर रहेगा क्युकी होस्टिंग से ही आपकी वेबसाइट की स्पीड स्पीड, स्टाइल आदि चीजे निर्भर करती है
एक साल के लिए आपको 2500-3000 में आसानी से नार्मल होस्टिंग मिल जायगी
-
क्या होस्टिंग लेनी अनिवार्य है?
हां बिलकुल होस्टिंग लेना अनिवार्य है लेकिन ये जरूरी नही है की आप इसे पैसे देकर ही खरीदे बहुत प्लेटफॉर्म फ्री में भी होस्टिंग देते है अगर आपके पास पैसो की किल्लत है तो आप उसे भी ले सकते है |
क्या होस्टिंग लेनी अनिवार्य है?
हां बिलकुल होस्टिंग लेना अनिवार्य है लेकिन ये जरूरी नही है की आप इसे पैसे देकर ही खरीदे बहुत प्लेटफॉर्म फ्री में भी होस्टिंग देते है अगर आपके पास पैसो की किल्लत है तो आप उसे भी ले सकते है |
Pingback: WordPress Plugins Kya Hai? | Fully Guide | Best Plugins 2021
Pingback: वेबसाइट क्या होती है | 2021 | What is Website | Best Guide 2021
Pingback: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है best 5 tips | hindivindi.com
Pingback: Share Market Website Kaise banaye |Top Guide in 2022 Hindi|
Pingback: Future Of Hindi Blogging In India | Amazing facts in 2022