Future of Hindi Blogging

Future of Hindi blogging in India in Hindi

Future of Hindi Blogging :- ब्लॉग्गिंग का भविष्य, हिंदी ब्लॉग्गिंग का आने वाले समय में क्रेज व डिमांड, फ्यूचर ऑफ़ ब्लॉग्गिंग, क्या हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य नहीं है, Future of Blogging, Blogging ka Bhavishya kya hai, Is Blogging Dead, भारतीय हिंदी ब्लॉगर का भविष्य, Future of Hindi Bloggers.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका एक और शानदार और धमाकेदार आर्टिकल में जिसमे हम आज बात करेगें भारतीय ब्लॉग्गिंग यानी हिंदी ब्लॉग्गिंग का होगा और कही ऐसा तो नहीं आजके समय में जो हिंदी ब्लॉग्गिंग कर रहे है उनका धंधा बंद हो जाएगा, बहुत से ऐसे कमेंट सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म में लगातार देखने को मिल रहे है की भारत में विडियो कंटेंट की बढती लोकप्रियता के चलते आने वाले समय में हिंदी ब्लॉग्गिंग का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा और नए ब्लॉगर ऐसा सोच रहे है की भविष्य में कही हिंदी ब्लॉग्गिंग ख़त्म गई तो उनका भी भविष्य खतरे में आ सकता है, ऐसा होने पर उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है|

आज मै इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी इसी दुविधा को दूर करूँगा और हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य (Future of Hindi Blogging) व हिंदी ब्लॉगर का भविष्य (Future of Hindi Bloggers) को विस्तार से बताउगा और साथ ही साथ ये भी बताउगा की यदि आप फुल टाइम हिंदी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने की सोच रहे है या आपने हाल ही में हिंदी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की है तो आपको मै कुछ ऐसी चीजे भी बताउगा जिन्हें आपको ध्यान में रखकर काम करना होगा |

चलिए फिर बिना किसी देरी के शुर करते है और फटा-फट से एक एक पहलुओं को जानते है की ऐसा नए ब्लॉगर को क्यों लग रहा है की हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य (Future of Hindi Blogging) ख़तम होने वाला है

हिंदी ब्लॉग्गिंग क्या है? (What is Hindi Blogging?)

जो भी ब्लॉग हिंदी भाषा में लिखे जाते है उसे हिंदी ब्लॉग्गिंग कहा जाता है. जिन वेबसाइट में हिंदी भाषा में कंटेंट पब्लिश किया जाता है या हिंदी भाषा में ब्लॉग बनाए जाते है उसे हिंदी ब्लॉग्गिंग कहते है |

हिंदी ब्लॉग्गिंग सिर्फ उन लोगो के लिए है जो लोग हिंदी को बेहतर तरीके से पढ़ना, लिखना और समझना जानते है| हिंदी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत सिर्फ भारत को देखते हुए की गई थी क्युकी भारत एक ऐसा देश है जहां अधिकांश लोगो को सिर्फ और सिर्फ हिंदी भाषा ही आती है जिससे इंटरनेट में मौजूद डाटा इंग्लिश में होने की वजह से उन्हें बहुत दिक्कत होती थी और इसी वजह से हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग की शुरुआत हुई |

यदि आप पहली बार ब्लॉग का नाम सुन रहे है या फिर आप भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करना चाहते है तो आपको मै इस लेख में विस्तार से ब्लॉग्गिंग कैसे करे ये तो नहीं बता सकता क्युकी यह आर्टिकल ब्लॉग्गिंग के भविष्य के ऊपर है लेकिन आप बिलकुल भी परेशान न हो मैंने आपके लिए पहले ही वो आर्टिकल पब्लिश किए है जिसमे आप बहुत आसानी से सभी चीजो को स्टेप बी स्टेप सीख जाएगे और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत आसानी से कर पएगे, इस पैराग्राफ के नीचे मै आपको स्टेप्स जरुर बता दूंगा ब्लॉग क्या है? और ब्लॉग्गिंग कैसे करे.

ऊपर आपने देखा यदि आप एक नए इंसान है जो ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करना चाहते है तो एक एक स्टेप को फालो करके बहुत आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते है और आपने अभी तक ये भी जान लिया की हिंदी ब्लॉग्गिंग क्या है? चलिए अब आगे Future of Hindi Blogging को जानने से पहले ये जान लेते है की हिंदी ब्लॉगर कौन होते है? या ये बाकी ब्लॉगर से अगल होते है |

हिंदी ब्लॉगर कौन होते है? (Who are Hindi bloggers?)

जो भी लोग अपनी वेबसाइट में हिंदी भाषा में कंटेंट को पब्लिश करते है लोगो को अपनी वेबसाइट के माध्यम से हिंदी भाषा में जानकारियाँ प्रदान करते है या पहुचाते है उन्हें हिंदी ब्लॉगर कहा जाता है |

आम तौरपर हिंदी ब्लॉगर सिर्फ और सिर्फ भारत के लिए ही कंटेंट बनाते है और अपने ब्लॉग्गिंग को भारत तक ही रखते है क्युकी हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे सिर्फ भारत में ही पढ़ा, बोला और लिखा जाता है जिससे हिंदी ब्लोग्स में ट्रैफिक सिर्फ भारत तक ही रह जाता है|

शयद आपको ऐसा लग रहा होगा की हिंदी ब्लॉग्गिंग करना बेकार है क्युकी इसमें ट्रैफिक सिर्फ इंडिया से ही मिलता है तो मै आपको बताना चाहता हू की भारत सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर वाला देश है और यहाँ अधिकांश हिंदी कंटेंट की ही डिमांड रहती है और ऐसा विशेषज्ञों का मानना है की आने वाले समय में इंडिया में इंटरनेट यूजर और भी बढ़ेंगे और आज एक यूजर जो इंटरनेट में 4-5 घंटे बीटा रहा है ये आकड़ा बढ़कर 6-7 घंटे हो जायगा |

अभी तक सिर्फ हमने बेसिक चीजो को समझा की हिंदी ब्लॉग्गिंग क्या है? और हिंदी ब्लॉगर कौन होते है लेकिन अभी तक हमने ये नहीं जाना की भारत में हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य यानी Future of hindi blogging in india क्या होगा? तो चलिए इसे भी फटा-फट से जान लेते है|

हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या है? (Future of Hindi Blogging in India)

जैसा की आजका विषय है हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य यानी Future of Hindi blogging क्या होगा इसे जानने से पहले आपको दो बाते जानना बहुत ही जरुरी है पहला किसी भी चीज के भविष्य की 100% कोई भी नहीं ले सकता और दूसरा भविष्य को लेकर सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है |

जैसा की हम किसी भी चीज के भविष्य का सिर्फ अनुमान लगा सकते है तो हमे ये भी जानना जरुरी है की अनुमान लगाया कैसे जाता है तो अनुमान लगाने के लिए कुछ पॉइंट्स है जिन्हें ध्यान में रखना होगा है :-

  • मार्केट में उसकी डिमांड
  • बीते वर्षो में उसकी ग्रोथ
  • लोगो को उससे हो रहा फायदा
  • समय के साथ उसकी लोकप्रियता
  • भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी के हिसाब से अनुकूलन
  • भविष्य में उसकी अनुमानित डिमांड
  • मार्किट में उसकी अनुपस्थिति से लोगो को होने वाली परेंशानी
  • विशेषज्ञों व सरकार की राय व योगदान
  • उस प्रोडक्ट या सर्विस का अल्टरनेटिव आदि.

जैसा की हमने जाना किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस आदि के भविष्य को हम कैसे माप सकते है और अनुमान लगा सकते है, तो चलिए हम इसी कांसेप्ट से ये जानते है की भारतीय मात्र भाषा हिंदी का हिंदी ब्लॉग्गिंग में भविष्य (Future of Hindi blogging) क्या होगा :-

जैसा की हम सब जानते है की आने वाले समय में इंटरनेट यूजर पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी बढ़ेंगे और इसी के साथ यूजर इंटरनेट में ज्यादा समय इंटरनेट पे व्यतीत करेगा और कंटेंट को पढ़ेगा, देखेगा, और सुनेगा और आजके समय में भी भारत में ऐसे लाखो यूजर है जो सही से इंटरनेट का उपयोग करना नहीं जानते है जिससे वो सिर्फ YouTube में विडियो देखना और गेम खेलने तक ही सीमित रह जाते है लेकिन इसपर बहुत तेजी से इंटरनेट इंडस्ट्री काम कर रही है उसका सबसे बड़ा उदाहरण है Alexa जिससे अनपद आदमी भी सिर्फ बोलकर ब्लॉग तक पहुचकर जानकारी ले सकता है |

ऐसा विशेषज्ञों का मानना है की आने वाले समय में हिंदी कंटेंट को पढने, देखने और सुनने वाले बहुत तेजी से बढ़ेगे और एक रिसर्च के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट मार्केट आने वाले समय में भारत होगा और भारत के अंदर सबसे ज्यादा इंटरनेट में हिंदी कंटेंट ही होगा |

कुछ ऐसी Niche है जिनमे लोग पढने से ज्यादा देखना और सुनना पसंद करते है लेकिन बहुत सी ऐसी भी Niche है जिन्हें लोग सिर्फ पढना पसंद करते है जिसके बारे में हम उदाहरण के साथ नीचे विस्तार से बात करेंगे |

क्या यूटूब ब्लॉग्गिंग को ख़तम कर देगा? (Will YouTube put an end to blogging?)

आजके समय में ब्लॉग्गिंग को लेकर लोगो के मन में सबसे बड़ी दुविधा यही बनी हुई है की लोगो के पास YouTube में वही कंटेंट है जिसे लोग देखकर सीख सकते है तो लोग उसे किसी ब्लॉग के जरिए क्यों पढेंगे और खासकर हिंदी कंटेंट, शायद आपको भी ऐसा ही लग रहा हो की जब हम उसी कंटेंट YouTube में वीडियो के जरिए पढ़ सकते है तो भला ब्लॉग में जाकर उसे क्यों पढ़े तो चलिए आपको मै इसका जवाब मई दिए देता हू|

बहुत सी ऐसी Niche है जिसपर ब्लॉग से ज्यादा बेहतर कंटेंट YouTube में मिल सकता है जैसे :- Account Opening Process, Mobile & Laptop Setting आदि लेकिन वही बहुत सी ऐसी भी Niches है जिन्हें YouTube में नहीं समझा जा सकता जैसे- फुल फॉर्म्स लिस्ट, क्वेश्चन पेपर, आंसर शीत, डिटेल्ड इनफार्मेशन, थॉट्स लिस्ट आदि.

YouTube में आप एक वीडियो को पब्लिश करने के बाद उसपे कुछ अपडेट नहीं कर सकते वही ब्लॉग्गिंग में ऐसा नहीं होता आप जब चाहे जैसे चाहे अपने ब्लॉग को आसानी से अपडेट कर सकते है इसी वजह से बहुत से डाटा बेस्ड जितनी भी Niches है उन्हें लोग YouTube की जगह ब्लॉग में ही पढेंगे साथ ही साथ YouTube में किसी एक चीज के बारे में जाने के लिए पूरा विडियो देखना पड़ेगा लेकिन वही वेबसाइट में ऐसा नहीं होता है आज सिर्फ अपने जरुरत की चीज के बारे में ही पढ़ सकते है|

उदाहरण :-

  1. YouTube में लोग गाना तो सुनते है लेकिन उस गाने की लिरिक्स के लिए वो ब्लॉग/वेबसाइट में जाते है|
  2. खाना बनाने की रेसिपी तो लोग YouTube से देखते है लेकिन हेल्थ गाइड और फ़ूड गाइड के लिए लोग ब्लॉग/वेबसाइट पे जाते है
  3. कार की अनबॉक्सिंग तो लोग वीडियो में देखते है लेकिन डिटेल, प्राइस, फीचर, अपडेट, ऑफर, रिव्यु, के लिए लोग ब्लॉग पढना ही पसंद करते है क्युकी वह लेटेस्ट अपडेट मिलती है जो विडियो में फिलहाल असंभव है |
  4. पोलिसी, स्टॉक, शेयर मार्केट, लोन, जैसे अन्य विषयों के लिए लोग वेबसाइट में ही विजिट करते है?

आने वाले समय में भी हिंदी ब्लॉग्गिंग का अपना अस्तित्व रहेगा और आजके मुकाबले ज्यादा यूजर हिंदी ब्लॉग्गिंग का कंटेंट पढेंगे साथ ही साथ YouTube की अपनी एक अलग पहचान है वीडियो कंटेंट में यूटूब से भी लोग हिंदी वीडियो को देखेंगे और आपके पास एक सुनहरा मौका ये भी है की आप YouTube और Blog दोनों को एक साथ शुरू करे और YouTube विडियो का लिंक ब्लॉग में दे और ब्लॉग का लिंक YouTube में जिससे यूजर ज्यादा बेहतर तरीके से आपसे कनेक्ट हो पाए और आप दोनों जगहों से ट्रैफिक ले पाए और पैसे कमा पाए |

कुछ चीजे है जिसे हिंदी ब्लॉगर को विशेष ध्यान में रखनी चाहिए जिससे ब्लॉगर को भविष्य में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े तो चलिए वो भी जान लेते है की ऐसी कौन कौन सी चीजे है जिसे एक हिंदी ब्लॉगर को ब्लॉग शुरू करने से पहले और ब्लॉग्गिंग के दौरान करनी चाहिए.

हिंदी ब्लॉगर के लिए महत्वपूर्ण टिप्स (Important tips for Hindi bloggers)

जब हम ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते है तब हम बहुत सी जाने अनजाने गलतियाँ कर देते है जिससे लम्बे समय में हमे उसका हर्जाना भरना पड़ता है इसी लिए यदि आप शुरुआत में गलतियाँ करने से बच जाते है तो आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ देखने को मिलता है तो चलिए बिना वक्त को जाया किए जानते है कुछ अहम् बाते :-

1. सबसे पहली और सबसे बड़ी गलती लगभग हर ब्लॉगर गलत Niche को चुनकर करता है इसी लिए सबसे पहले आपको एक सही Niche को चुनना बहुत जरुरी है Niche क्या है और एक सही niche का चयन कैसे करे इसपर बहुत विस्तार से मैंने अपने पुराने आर्टिकल में समझाया हुआ है आप चाहे तो उन्हें पढ़कर अपने लिए एक बेहतर और सफल निच को चुन सकते है |

2. Niche का चयन करने के बाद हमे ये देखना भी बहुत जरुरी है जिन्सपर हम ब्लॉग बनाने जा रहे है उसपर कम्पटीशन कितना है और यूजर कितने है, उसका search वॉल्यूम क्या है उस Niche में आपको फ्रेश टॉपिक कंटेंट लिखने के लिए मिल पएगे या नहीं. अधिकांश नए ब्लॉगर सिर्फ टेक्नोलॉजी और इंटरनेट मार्केटिंग पे ही ब्लॉग्गिंग शुरू करते है वो एक बहुत घाटे का सौदा है, मई अपनी बात करू तो एक समय में मैंने भी शुरुआत इसी से की थी लेकिन फिर समय के साथ मैंने और अन्य ब्लोग्स में भी काम शुरू कर दिया|

3. फ्यूचर को देखते हुए अपने ब्लॉग, स्टाइल, आदि में बदलाव और नई चीजो को लाते रहे जिससे आप कभी मार्केट से बाहर न हो. उदाहरण के लिए जो लोग डिजिटल करेंसी पे काम कर रहे थे उनके लिए NFTS(NON Fungible Tokens) की एक नई केटेगरी आई और उन्होंने तुरंत उसपर काम शुरू किया, Web Stories एक नया कांसेप्ट आया लोगो ने तुरंत उसपर काम किया और फायदा लिया|

4. यूजर की डिमांड और उसके इंटरेस्ट पे काम करे क्युकी आपको सफल सिर्फ और सिर्फ आपके यूजर बनाते है यदि यूजर आपके कंटेंट को एन्जॉय कर रहा है आपके कंटेंट से यूजर को वैल्यू मिल रही है तो आपका कंटेंट हिट होगा |

5. is चीज को भी मद्दे नजर रखर काम करे की जिस विषये पे आप काम कर रहे है आने वाले समय में उससे आपकी आमदनी बढ़ेगी या घटेगी क्युकी कुछ ऐसे भी Niche जो भविष्य में हो सकता है पैसा देना बंद कर दे या न के बराबर पैसे दे. उदहारण के लिए पेट्रोल पंप VS इलेक्ट्रिक कार |

6. खुदका ब्रांड बनाने की कोशिश करे क्युकी ब्रांड की अपनी एक वैल्यू होती है साथ ही साथ ब्लॉगर से आप कंटेंट क्रेअटर की तरफ शिफ्ट हो ब्लॉग/वेबसाइट के साथ साथ आप YouTube, Facebook, Instagram, Telegram आदि जगहों में भी अपनी पहुच बनाए और अपने यूजर को सभी प्लेटफॉर्म में कंटेंट दे |

FAQ Related to Future of Hindi Blogging in India

क्या हिंदी ब्लॉग्गिंग ख़त्म होने वाली है?

जी नहीं, हिंदी ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है और आने वाले समय में भी हिंदी ब्लॉग्गिंग और भी ज्यादा ग्रो करेगी, बहुत से लोगो ने हिंदी ब्लॉग्गिंग को अपना फुल टाइम करियर चुना है और वो अपनी नौकरी से ज्यादा पैसे हिंदी ब्लॉग्गिंग में कमा रहे है और काफी खुश है |

हिंदी ब्लॉग्गिंग करके कितना कमाया जा सकता है?

यह बात इस चीज पर निर्भर करती है की आपका हिंदी ब्लॉग किस Niche में है और आप अपने ब्लॉग पर कितना बेहतर कंटेंट देते है साथ ही साथ आपको इंटरनेट मार्केटिंग की कितनी जानकारी और समझ है
कमाई की बात की जाए तो कमाने वाले एक महीने में हिंदी ब्लॉग्गिंग से 10-10 लाख रूपए तक कमा रहे है |

क्या हिंदी ब्लॉग विदेशो में भी पढ़े जाते है ?

अधिकांश विदेशी देशो में इंग्लिश या वह की मात्र भाषा में लिखा कंटेंट ही पढ़ा जाता है, लेकिन बहुत से विदेशी देशो में भारत वंशी लोग भी रहते है और वो हिंदी कंटेंट पसंद करते है |

Conclusion to Future of Hindi Blogging in India

दोस्तों आज आपने जाना की हिंदी ब्लॉग्गिंग का भविष्य क्या होगा साथ ही साथ आपने ये भी जाना की आपको किन चीजो का ध्यान रखना है जिससे आपको हिंदी ब्लॉग्गिंग में भविष्य में दिक्कत का सामना न करना पड़े. आप भी यदि पर टाइम पैसे कमाने के तरीके के बारे में सोच रहे है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए उसमे से एक हो सकती है. हमारी हमेशा से बस यही कोशिश रहती है की आपको सही और पूरी जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरुरत ही न पड़े यदि आपका कोई सवाल है या फिर आप कोई सुझाव हमे देना चाहते है तो बेझिझक कमेंट के जरिए पूछ सकते है |

6 thoughts on “Future of Hindi blogging in India in Hindi”

  1. Bhut hi acchi tarah se explain kiya apne koi bhi blogger jab intial stage me hota hai to uske man mei is tarah ke sawal aate hi hai apne lagbhag sbhi cheezo par vistar se baat ki dhanywad.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *