Google AdSense

Google AdSense kya hai

यदि आप ऑनलाइन काम करते है डिजिटल मर्केटर है या आपका खुदका कोई ऐप, फोमर, ब्लॉग, वेबसाइट या फिर यूटूब चैनल है तो आप Google AdSense के बारे में जरुर जानते होंगे लेकिन यदि आप इनमे से किसी भी चीज को शुरू करने की सोच रहे है तो आपके लिए Google AdSense के बारे में जानना बहुत जरूरी है और यदि आप इनमे पहले से काम कर रहे है लेकिन अभी तक आपको पूरी तरह से इसके बारे में नही पता तो इससे आपको काफ़ी नुकशान भी उठाना पड़ सकता है |

Google AdSense गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग/वेबसाइट, यूटूब चैनल, ऐप को मोनेटाइज करवा सकते है और फिर अपने प्लेटफॉर्म पे विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है, इसमें कुछ नियम और शर्ते है जिसका पालन करने के बाद ही आपका प्लेटफॉर्म गूगल एडसेंस से मोनेटाइज होता है जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे की किन किन वजहों से आपको अप्रूवल नही मिल पाता |

ऐसे और भी कई प्लेटफॉर्म है जिनसे आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करवा का ऐड दिखाकर पैसा कमा सकते है लेकिन जो भासोर और क्वालिटी गूगल एडसेंस के साथ हमे मिलती है वो बाकी किसी और के साथ नही मिलती, इसी लिए आप हम विस्तार से Google AdSense के बारे में जानेगे, ये क्या है, कैसे काम करता है, अकाउंट कैसे बनाते है, अप्रूवल के लिए अप्लाई कैसे करते है किन वजहों से अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है इसके बारे में भी बात करेंगे |

आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े जिससे आप अच्छी तरह Google Ads को समझ सके, अकाउंट सेट-उप कर सके, अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सके और यदि आपका अप्रूवल किन्ही कारणों से रिजेक्ट हो गया है तो उसे सही करके पुनः अप्रूवल रिक्वेस्ट भेजकर मोनेटाइज करवा सकते है |               

गूगल एडसेंस क्या है (What is Google AdSense?)

यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसे पब्लिशर के लिए बनाया गया था इसमें आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या फ़ोरम को मोनेटाइज करवा सकते है Google AdSense प्रोग्राम सिर्फ उन्ही लोगो को लिए है जो अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करवा कर उससे पैसे कमाना चाहते है |

अधिक्तर ब्लॉगर का मुख्य आय का श्रोत गूगल एडसेंस ही होता है जिससे वो पैसे कमाते है जिसको भी इससे अपनी साईट पे विज्ञापन दिखाने है उसे सबसे पहले इससे अप्रूवल लेना पड़ता है साईट पे ऐड चलाया जा सकता है |

 Google AdSense Definition

Google AdSense एक PPC & PPM मॉडल पे आधारित गूगल द्वारा लांच किया हुआ प्लेटफॉर्म है यह प्रकाशक को अपने चैनल (YouTube, Website, App) में विज्ञापन उपलब्ध कराने का काम करता है|

कोई भी भुक्तान एडसेंस अपने पास से नही करता है इसके लिए वो एडवरटाइजर से पैसे लेता है और उसमे से 65-68% पैसा वो हमे दे देता है और बचा 32-35% पैसे को अपने पास कमीशन के तौर पे रख लेता है| एडवरटाइजर से पैसे और उसका ऐड लेने के लिए गूगल ने एक दूसरा प्लेटफॉर्म बनाया हुआ है जिसे हम Google Ads के नाम से जानते है|   

गूगल एडसेंस कैसे काम करता है (How does Google AdSense Work)

सबसे पहले आपको दो चीजो को समझना बहुत जरूरी है उसके बाद आपको इसकी पूरी प्रक्रिया खुद-ब-खुद समझ आ जाएगी –

1- Advertiser

जो कोई भी अपने व्यापर का सामान का विज्ञापन के जरिए प्रचार करता या करवाता है उसे एडवरटाइजर कहते है| इसमें एक मामूली से सामान से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड व बिज़नस जोभी विज्ञापन देते है वो सभी एडवरटाइजर में ही गिने जाते है |

सरल शब्दों में बोले तो जो ऐड का मालिक होता है जिसने अपने व्यापर/सामान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए ऐड बनाई होती है उसे हो एडवरटाइजर कहते है |

2- Publisher 

जो भी लोग किसी भी तरह का कंटेंट पब्लिश करते है उन्हें पब्लिशर कहते है इसमें अलग-अलग कैटेगरी शामिल है जैसे विडियो के रूप में कंटेंट पब्लिश करने वाले को विडियो पब्लिशर कहते है इसमें YouTube Channel Owner आते है, टेक्स्ट पब्लिशर जो भी ब्लॉग/वेबसाइट में टेस्ट के रूप में कंटेंट बनाते है उन्हें टेक्स्ट पब्लिशर कहते है इसमें Blog/Website Owner आते है, जो एप्लीकेशन के माध्यम से अपने कंटेंट या सर्विस को पब्लिश करते है उसे एप्लीकेशन पब्लिशर कहते है इसमें App Owner आते है |

आपने एडवरटाइजर और पब्लिशर के बारे में जाना अब Google AdSense के काम करने की क्रिया को Step-By-Step समझते है –

Step- 1

किसी भी एडवरटाइजर को अपने ब्रांड/प्रोडक्ट/व्यापर का डिजिटल प्रचार करवाना है तो वो सबसे पहले Google Ads पे जाएगा| वहा अपने व्यापर के अनुकूल अच्छे से एक विज्ञापन तयार करेगा और सभी तरह की जरूरतों को बताएगा (Bidding, Audience, Age Group, placement, Etc.) और फिर वो विज्ञापन को गूगल एड्स को सौप देना अब गूगल एड्स अपने प्लेटफॉर्म्स पे विज्ञापन को दिखाएगा और साथ ही साथ गूगल एड्स इस विज्ञापन को जानकारी सहित गूगल एडसेंस को देगा जिससे उसे पार्टनर प्लेटफॉर्म्स में दिखाया जा सके |

Step- 2

एडसेंस उस विज्ञापन की जरुरत के हिसाब से देखता है उसके पास कितने पब्लिशर है जो एडवरटाइजर के विज्ञापन की मांग के अनुकूल है. एडसेंस उन सभी पब्लिशर की वेबसाइट/चैनल/ऐप में विज्ञापन दिखाएगा जो उसके मांग के अनुकूल है साथ ही साथ उन्होंने मोनेटाइज करवा रखा है |

Step-3   

  दो तरह से विज्ञापन पब्लिशर के प्लेटफॉर्म में दिखाए जाते है –

  1. PPC-Pay Per Click – जब कोई विस्टर/रीडर उस विज्ञापन पे क्लिक करता है तभी एडसेंस पब्लिशर को पैसा देना 
  2. PPM- Pay Per Mille- इसमें क्लिक से कोई मतलब नही होगा सिर्फ 1000 बार ऐड को दिखाने का पैसा मिलता है 

एडवरटाइजर पैसो का भुक्तान Google Ads को करता है Google Ads उस पैसे को Google AdSense को देना है, और एडसेंस उसमे में 65-68% सभी पब्लिशर में बात देता है और बचा 32-35% अपने पास कमीशन के तौर पे रख लेता है| सभी पब्लिशर को उनके व्यूज, और क्लिक्स के हिसाब से ही पैसा देता है | 

गूगल एडसेंस में अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Google AdSense Account)

स्पेट by स्टेप समझते है की अकाउंट कैसे बनाया जाता है

  1. सबसे पहले गूगल में google AdSense सर्च कर लेंगे
  2. आप Start Google AdSense पे क्लिक करके भी सीधे जा सकते है 
  3. आपके सामने दो option आयगे एक sign in दूसरा Get started
  4. अगर आपका पहले अकाउंट था
  5. आपको sign in में क्लिक करना है
  6. अपनी email id लिखनी है
  7. पासवर्ड लिखना है
  8. फिर आपके फ़ोन में या दूसरे फ़ोन में जहा email id खुली होगी
  9. वहा एक वेरिफिकेशन के लिए लिंक या कोड जायगा
  10. आप verified  कर लेंगे
  11. आपका पुराना अकाउंट चालू हो जायगा

आप नीचे इमेज में देख सकते है इस तरह का आपको Google AdSense का पेज खुलकर आएगा, यदि आप पहली बार एडसेंस का उपयोग कर रहे है तो आपको Get Started पे क्लिक करना है, यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपको Sign in पे क्लिक करना है | 

Google AdSense Home Page

 

यदि आपका पहले कोई अकाउंट नही था तो आप नया अकाउंट कैसे बनाए

  1. sign in के बाद create new account में क्लिक करना है
  2. आपको दो option देगा उसमे से एक चुनना है
  3. पहले option (for my self) में अगर आप क्लिक करते है
  4. तो आपको एक फॉर्म टाइप का दिखेगा
  5. अपना फर्स्ट नाम लास्ट नाम email भरना है
  6. नया पासवर्ड लिखना है कंफ़र्म पासवर्ड में व्ही दोबारा लिखना है
  7. next पे क्लिक करना है
  8. अगर दूसरा option आप चुनते हो तो भी फॉर्म आयगा
  9. आपको भरना है और next में क्लिक कर देना है
  10. आपका अकाउंट बन जायगा

Must read –

एडसेंस से अप्रूवल कैसे ले (How to take approval from Google AdSense)

step by step समझते है अपने साईट या चैनल को approve कैसे कराये

  1. Google AdSense की साईट में जाए
  2. get started में क्लिक करे
  3. अपने website या चैनल का URL लिखे
  4. अपनी email लिखे जो आपने उस website में लगाई  हो
  5. get helpful AdSense के किसी भी option को क्लिक करे
  6. save and continue में क्लीक करे
  7. term and condition को पढ़कर agree करे
  8. continue तो AdSense में क्लिक करे
  9. पेमेंट डिटेल्स भरने के बाद आप summit कर दे

7-10 दिन में Goggle AdSense आपके website या चैनल को देखकर एक मेल भेजेगा अब अगर आपकी साईट गूगल के नजर  में सही होगी तो आपको approve कर देगा नही तो disapprove कर देगा आगे बात करते है किन किन कारणों से साईट को approval नही मिल पाता है

अप्रूवल न मिलने के कारण (Reasons why AdSense disapprove)

  1. साईट बनाने के 1-2 महीने के अंदर ही लोग approval रिक्वेस्ट भेज देते है
  2. साईट में ट्रैफिक नही होता
  3. SEO फ्रेंडली साईट नही होती
  4. क्वालिटी कंटेंट नही होता
  5. कंटेंट की रीडबिल्टी ख़राब होती है
  6. गलत backlinking होती है

Blog या Website बनाते समय इन बातो का ध्यान जरुर रखे

  • गूगल हमेशा Quality content को ही महत्त्व देता है
  • आपके ब्लॉग में कम से कम 20 कंटेंट होने चाहिए
  • कोई भी गैर क़ानूनी या भड़काऊ पोस्ट नही होनी चाहिए
  • आपका कंटेंट यूनिक और आर्गेनिक होना चाहिए
  • किसी ब्लॉग से आपका कंटेंट कॉपी नही होना चाहिए
  • गूगल की Publisher Policy के हिसाब से ही कंटेंट लिखना चाहिए

must read  –

  1. क्या Google AdSense फ्री है

    जी बिलकुल, Google AdSense आपके YouTube चैनल को ऐप या फिर वेबसाइट को अप्रूवल देने का कोई भी पैसा नही लेता है

  2. 1000 views पर Google AdSense कितने पैसे देता है

    Google AdSense CPC, CPM के हिसाब से पैसे देता है हर कीवर्ड और टॉपिक में अलग CPC, और CPM देता है | नार्मल 1 डॉलर के आस-पास 1000 Views में देता है |

2 thoughts on “Google AdSense kya hai”

  1. Pingback: online paise kaise kamaye | Make Money Online | 2021 | In Hindi |

  2. Pingback: Zeeshan Shaikh- SeeKen Biography in Hindi 2022 | Net Worth |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *