Share Market Website kaise banaye

Share Market Website Blog Kaise Banaye in Hindi 2023

Share Market Website Blog: Blog kaise banaye, Share Market In 2022, Share Market Tips Blog, Share Market Guide Blogging In India 2022, make Money From Share market blog, शेयर बाजार ब्लॉग कैसे बनाए, शेयर मार्केट ब्लॉग इन हिंदी, स्टॉक मार्केट ब्लॉग इन 2022.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग में जिसमे हम बात करेंगे एक ऐसे टॉपिक के बारे मे जिसपर आप काम करके महीने में लाखो रुपय कमा सकते है. आज हम बात करने वाले है की Share Market Blog कैसे बनाए और कैसे उससे पैसे कमाए. क्या आप जानते है दोस्तों अमेरिया जैसे देशो में 60% से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में निवेश कर रहे है और अगर हम भारत देश की बात करे तो यहाँ 2% लोग अभी निवेश कर रहे है |

आप ऐसा सोच रहे होंगे की Share Market blog सिर्फ बहरी देशो के लिए शुरू करना चाहिए भारतीय शेयर बाजार ब्लॉग बनाना आपकी मेहनत की बर्बादी होगी तो आपको मै बता दू की आज आपको ये लग रहा है की आज सिर्फ भारत में 2% लोग ही है लेकिन भविष्य में जब भारत में भी 60% का आकड़ा पंहुचा होगा तब आपके वेबसाइट में कितना ट्रैफिक होगा और आजभी यदि आप 2% ट्रैफिक का सिर्फ 5% कस्टमर यदि आपके वेबसाइट पे आने लगे तो आप महीने का लाखो कमा सकते है|

चलिए अब जानते है कैसे आप एक Share Market Website बनाएगे और उससे पैसे कमाएगे

शेयर मार्केट वेबसाइट क्या है? (What is share market website?)

जिन वेबसाइट में शेयर मार्केट/स्टॉक मार्केट से जुडी जानकारी होती है उन्हें शेयर मार्केट वेबसाइट होती है इन साइट्स में आपको शेयर मार्केट से जुडी जानकारी, लाइव शेयर अपडेट, चार्ट, IPO की जानकारी, शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी की जानकारी, मार्केट की खबरे आदि पढने और देखने को मिलती है |

इसमें कई तरह की वेबसाइट आती है. कुछ वेबसाइट सिर्फ और सिर्फ किसी एक टॉपिक से जुडी ही जानकारी देती है जैसे;- कुछ साइट्स होती है जिसमे किसी भी Niche के अन्दर से एक टॉपिक लेकर सिर्फ उसे पे पूरी साईट बने जाती है (उदाहरण:- IPO, Treading etc.) कुछ साईट में पूरी की पूरी Niche कवर की जाती है (जैसे- शेयर मार्केट:- NSE, BSE Treading, IPO, Market Etc.) इस तरह की वेबसाइट में आपको Share Market से जुडी पूरी जानकारी देखने को मिलेगी, अलग-अलग कटेगरी मिल जाएगी. कुछ Share Market Website आपको ऐसी भी मिल जिनमे शेयर मार्केट से जुडी जानकारी तो है ही है साथ ही साथ अन्य जानकारी भी वेबसाइट में मौजूद है |

शेयर मार्केट वेबसाइट के कार्य क्या क्या है? (What is the work of share market website?)

Share Market Website के निम्नलिखित कार्य होते है :-

  • यूजर को शेयर मार्केट से जुडी जानकारी देना|
  • शेयर मार्केट के अपडेट देना |
  • इनवेस्टिंग की सही सलाह देना
  • स्टॉक ब्रोकर के बारे में जानकारी देना उनका रिव्यु करना
  • जितने भी IPO आने वाले उनकी पूरी जानकारी दे
  • Treading और Investing की टिप्स दे

Share Market से जुडी सभी प्रकार की जानकारी, कोर्स, बुक्स, टिप्स, गाइड, रिव्यु को देना ही Share Market Website का कार्य होता है|

शेयर मार्केट वेबसाइट क्यों बनाए (Why make a share market website?)

आपके मन में यही आ रहा होगा की अन्य बहुत सी Niche है जिनपे काम करके पैसा कमाया जा सकता है फिर Share Market Website ही क्यों बनाए तो चलिए जानते है आपको Share Market Website क्यों बनानी चाहिए

आप पैसे कमायगे तो उसे कही न कही निवेश करेंगे और 95% मुझे उम्मीद है की आप शेयर मार्केट पे ही निवेश करेंगे, लेकिन उसके लिए आपके पास जानकारी चाहिए, आपको जानकारी लेने के लिए किसी Share Market Website पे जाकर सीखना पड़ेगा या फिर कोई कोर्स करना होगा. यदि आप Share Market Website पे काम करते है तो आप अपना पैसा बेहतर से बेहतर जगह निवेश कर सकते है |

आजके समय में लोगो ने बढ़-चढ़ कर शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर दिया और अधिकांश लोग शेयर मार्केट से जुडी जानकारी Website/YouTube के माध्यम से ही ले रहे है जिससे यदि आप Share Market Website बनाते है और उसमे यूनिक और क्वालिटी कंटेंट लिखते है तो आपको बहुत ही अच्छा और बड़ा यूजर नेटवर्क मिल सकता है जिससे आप महीने के लाखो कमा सकते है |

Share Market Website में CPC & Page RPM अन्य Niche वेबसाइट के तुलना में अधिक होती है इससे कम ट्राफिक में भी आप अधिक पैसे कमा सकते है|

शेयर मार्केट वेबसाइट कैसे बनाए (how to make share market website)

आपको Share Market Website बनाने के लिए सबसे पहले Hosting और Domain Name खरीदना होगा यदि आप होस्टिंग क्या है या डोमेन क्या है नहीं जानते तो इसपर मैंने पहले से ही आर्टिकल में समझाया हुआ है आप उन आर्टिकल को भी पढ़ सकते है |

यदि आप होस्टिंग लेना चाहते है तो आपको मेरी यह सलाह है की आपको Hostinger Web Hosting की तरफ देखना चाहिए क्युकी Hostinger Hosting के साथ फ्री Domain भी आपको मिल जाएगा और साथ ही साथ आपको 24*7 का लाइव चैट सपोर्ट भी मिल जाएगा जिससे आपको कुछ भी परेशानी आती है तो Hostinger की टीम आपकी मदद करेगी और परेशानी दूर करेगी | अभी hostinger की सेल चल रही है जिससे यदि आप अभी वेब होस्टिंग खरीदते है तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा |

Hostinger Best Offers

आपने होस्टिंग लेली डोमेन ले लिया अब आपको अपनी वेबसाइट का सेटअप करना होगा जो बहुत ही आसानी से हो जाता है इसके बाद अब आपको कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे :-

  1. आपको सबसे पहले पेपर में एक लिस्ट बनानी होगी उसमे आप Share Market की उन सभी कटेगरी को लिखेंगे जिनके बारे में आप वेबसाइट के जरिये जानकारी देंगे
  2. आपको अपने जरुरी पेजेज बनाने होंगे जैसे- About Us, Contact Us Etc.
  3. आपको अब शेयर मार्केट लाइव ग्राफ, प्राइस आदि चीजे वेबसाइट में लगानी होगी (आप Plugins की मदद ले लेंगे)
  4. आपको अपने सोशल मीडिया लिंक वेबसाइट में लगाने होंगे
  5. आप चाहे तो Push Notification बटन भी लगा सकते है
  6. इसके बाद आपको कुछ पोस्ट लिखनी होंगी
  7. और फिर आपको बेहतर और सुंदर होम पेज बनाना होगा
  8. Footer, Sidebar भी आपको बनाने होंगे

शेयर मार्केट ब्लॉग में किस तरह की पोस्ट लिखे (What type of post write in share market blog)

आपको Share Market Website में सिर्फ और सिर्फ शेयर मार्केट से जुडी जानकारी वाली पोस्ट लिखनी चाहिए साथ ही साथ पोस्ट लिखते समय निम्नलिखित चीजो का ध्यान रखना होगा :-

  1. Table of Content का प्रयोग जरुर करे
  2. FAQ का प्रयोग जरुर करे
  3. पोस्ट में कीवर्ड का प्रयोग करे
  4. अच्छी Headings का प्रयोग करे
  5. जिस भी विषय पे पोस्ट लिखे उसकी पूरी जानकारी दे
  6. जानकारी वाले ब्लॉग पोस्ट में 2100 शब्दों से कम की पोस्ट न लिखे
  7. जिन भी App, या शेयर मार्केट से जुड़ी चीजो के बारे में आप रिव्यु लिख रहे है उसमे किसी भी तरह का भेदभाव न करे
  8. रिलेटेड फोटो और विडियो का प्रयोग करे
  9. इंटरनल लिंक्स का प्रयोग करे

शेयर मार्केट वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Share Market Website)

आप कई तरह से Share Market Website से पैसे कमा सकते :-

1- Share Market Affiliate:- अब आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है इस चीज को तो बखूबी जानते ही है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी की शेयर मार्केट में ऐसे भी कुछ एफिलिएट प्रोग्राम है जिससे जिससे सिर्फ आप पैसिव इनकम से महीने का लाखो कमा सकते है | आप बहुत ही आसानी से Share Market Website से एफिलिएट प्रोग्राम प्रमोट कर सकते है |

इस चीज का विशेष ध्यान रखे की आप सिर्फ उन्ही प्रोग्राम को प्रमोट करे जो सिर्फ और सिर्फ शेयर मार्किट से जुड़े हो इससे आपको लॉयल कस्टमर मिलेंगे साथ ही साथ आपका कन्वर्शन रेट भी बढेगा. व्ही इस चीज का भी ध्यान रखे ही आप कमीशन की वजह से किसी ख़राब प्रोडक्ट को अपने यूजर को सगेस्ट न करे |

2- Sponsorship:- आजके समय में स्पोंसोर्शिप पाना बहुत ही आसान हो गया है जिससे आप बहुत आसानी से स्पोंसोर्शिप लेकर पेड प्रमोशन कर सकते है जैसा की आप जानते ही है शेयर मार्केट बहुत ही लाभकारी Niches में एक है तो आपको इसमें स्पोंसोर्शिप भी अच्छे मिलते है आपको एक एक स्पोंसर ऑफर 1000 डॉलर का भी मिल सकता है. आप स्पोंसोर्शिप से भी एक अच्छा पैसा बना सकते है |

3- Google AdSense & Other Ad Networks:- जैसे आपको पता ही है वेबसाइट के लिए Ads को प्रमुख आय साधन माना जाता है, आप अपने वेबसाइट में एड्स प्लेस करके भी महीने में अच्छी कमाई कर सकते है Google AdSense के आलावा भी बहुत से ऐड नेटवर्क है जिससे आप अपने वेबसाइट में ऐड चला सकते है |

21+ Google AdSense Alternative के बारे मैंने अपने अन्य आर्टिकल में बताया है जिसमे से आप किसी भी एक ऐड नेटवर्क को अपने जरुरत के हिसाब से चुन सकते है और बहुत आसानी से आप अपने Share Market Website में ऐड चला सकते है |

4- Share Market Course:- आप एक कोर्स बनाकर उसे भी सेल कर सकते है और उसे अपनी Share Market Website के जरिए बेच सकते है |

5- Share Market Ebook:- आप Ebook बनाकर भी बेच सकते है यदि आपको ebook कैसे बनाते है ये नहीं मालूम तो आप हमारा अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है ebook कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए

Must Read :-

Conclusion of Share Market Website कैसे बनाए

आज आपने जाना कैसे आप share market website blog कैसे बना सकते है किन-किन जरियों से आप उससे पैसे कमा सकते है और साथ साथ आपने ये भी जाना आपको क्यों Share Market Website बनानी चाहिए भविष्य में इसकी क्या मांग होंगी. हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आपको सही और पूरी जानकारी दी जाए जिससे आपको कही और जाने की जरुँरत ही न पड़े यदि आपका कोई सवाल है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो हमे कमेंट में दे सकते है |

FAQ Related To Share Market Website

Share Market Website में न्यूनतम कितने पोस्ट जरूरी है?

आपकी वेबसाइट में 1 साल के भीतर 100+ क्वालिटी पोस्ट होने की जरुरत है क्युकी इससे कम पोस्ट यदि आपके वेबसाइट में है तो हो सकता है आप अपनी वेबसाइट में पर्याप्त जानकारी न दे पाए जिससे आपका यूजर कही और चला जाएगा|

Share Market Website बनाने में कितना खर्चा आएगा?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना पैसा लगाना चाहते है लेकिन न्युनितम 3000 सालाना खर्च पे आपकी वेबसाइट चलने लगेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *