otp kya hai

OTP kya hai

आज कल हम सब एक दिन में कई-कई बार OTP का प्रयोग करते है लेकिन क्या आपको पता है ये होता क्या है क्यू आता है इसके फायदे क्या है शायद आप नही जानते होंगे इसी लिए आज मै आपको (ओ टी पी) से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाला हू तो बिना किसी देरी के शुरू करते है

ओ.टी.पी क्या है? (What is OTP?)

ओ.टी.पी एक तरह का नंबर होता है जिसकी संख्या 4-8 तक हो सकती है विस्तार से समझते है सरल भाषा में कहे तो हमारे अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए ओ.टी.पी का प्रयोग किया जाता है

फुल फॉर्म (Full Form)

OTP – One Time Password

ओ.टी.पी – वन टाइम पासवर्ड

ओ.टी.पी क्यू जरूरी है (Why OTP Essencial)

बहुत से कारण है जिसके लिए इसका उपयोग बहुत जरूरी हो गया है जैसे –

  1. धोखाधड़ी से बचने के लिए
  2. अपने अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए
  3. पैसे ट्रान्सफर करते समय कोई स्पैम न कर सके
  4. हमारी इनफार्मेशन कोई चोरी न कर सके
  5. हमारे करीबी हमारे अकाउंट के साथ छेड़ -छाड़ न कर सके
  6. अपने अकाउंट व उससे जुडी चीजों को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए
  7. अगर हमसे हमारा एटीएम कही गिर जाए तो दूसरा कोई उसका दुर उपयोग न कर सके

ओ.टी.पी में ध्यान देने वाली बाते (Some Notable Things)

  1. ज्यादा से ज्यादा  10 मिनट के लिए एक ओ.टी.पी  होता है उसके बाद वो expire हो जाता है
  2. एक बार ओ.टी.पी डालने के बाद वो expire हो जाता है भले ही वो एक मिनट में ही क्यू न इस्तमाल किया गया हो
  3. बहुत से ओ.टी.पी 10-30 सेकंड के भी होते है
  4. रैंडम अल्गोरिथम में ये काम करता है
  5. इसका उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है वोभी इसके expire होने से पहले

ओ.टी.पी का प्रयोग कहा किया जाता है (Where OTP Use)

  • ऑनलाइन बैंकिंग में होता है
  • online transaction के लिए होता है
  • ऑनलाइन शॉपिंग के लिए होता है
  • जब हम अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तब होता है
  • जब हम किसी website में अकाउंट बनाते है तब नंबर और email verified करने के लिए करते है
  • ATM में पिन बनाने के लिए किया जाता है

कभी कभी ओ.टी.पी क्यू नही आता (Some Time Why OTP not come)

  1. आपने गलत नंबर डाला होगा
  2. आपके फ़ोन की इनकमिंग बंद होगी
  3. आपके फ़ोन में नेटवर्क नही होगा
  4. कभी कभी टेक्निकल दिक्कत के चलते (ओ.टी.पी) नही आता
  5. हम मीडियम गलत चुन लेते है
  6. ईमेल गलत दाल देते है या फिर वो ईमेल login नही होती

ओ.टी.पी कितने जगह में आता है (Where OTP Come)

मूलतः 3 जगह में आता है

  1. massage के जरिये
  2. Voice Call के जरिये
  3. Email के जरिये

Password और OTP में अंतर क्या है?

पासवर्ड का अर्थ है एक गुप्त शब्द जिससे आपकी ऑनलाइन id को खोला जा सके लेकिन OTP भी एक तरह का पासवर्ड का प्रकार है हर बार एक नया पासवर्ड आता है | पासवर्ड का OTP एक प्रकार है |

हम आशा करते है OTP आपको समझ में आ गया होगा अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव आप हमे देना चाहते है कमेंट करके हमे बता सकते है

1 thought on “OTP kya hai”

  1. Pingback: आधार कार्ड से पैन कैसे लिंक करे | 2022 Easy Steps |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *