Internet

internet Kya hai

आजके समय में शायद ही कोई होगा जो internet नाम से अछूता रह गया हो भारत में तो jio के आने के बाद इंटरनेट दुनिया भर से सबसे ज्यादा सस्ता हो गया है और इसका फायदा लोगो ने भरपूर तरीके से उठाया है बहुत लोगो ने जहा इसका फायदा लिया अपनी जिन्दगी बदली है पैसा कमाया है कुछ नया सीखा है वही ऐसे लोगो की भी संख्या अच्छी खासी है जिन्होंने अपना समय सिर्फ इंटरनेट में बर्बाद किया है और कुछ नही

Contents show

मै आपको धन्यबाद देता हू आप भी इंटरनेट पे अपना समय बर्बाद कर सकते थे लेकिन आप ऐसा न करके कुछ सीखने में समय व्यतीत कर रहे है तो चलिए बिना किसी विलम्ब के जानते है इंटरनेट क्या है कैसे काम करता है इसके फायदे क्या है नुकशान क्या है

इंटरनेट क्या है?(What is internet?)

इंटरनेट एक ग्लोबल network है दुनिया के सभी कंप्यूटर को एक दूसरे से डाटा एक्सचेंज करके कनेक्ट कर सकते है  ये किसी एक कंपनी या एक सरकार के आधीन काम नही करता इसी वजह से इसमें कोई अपनी मनमानी भी नही कर सकता है

सरल भाषा में समझे तो ये एक जाल है जो पूरी दुनिया भर में फैला है और इसके मदद से एक जगह से बैठे बैठे हम कुछ भी जान सकते है और कही भी कनेक्ट कर सकते है

>must read 

इंटरनेट काम कैसे करता है (How does internet work)

ये कई सारी चीजों से मिलकर चलता है जैसे –

  • Optical Cable
  • IP Address
  • Domain Name
  • Router
  • Internet Tower

जैसी और भी बहुत सारी चीजों की जरूरत होतीं है अब step by step समझते है काम कैसे करता है

  1. आपने कुछ Broweser में search किया या website का URL डाला
  2. Broweser सबसे पहले ये देखते है की http://है या फिर ftp://
  3. http:// है तो HTTP Protocal और ftp:// है तो FTP Protocal के ISP(Internet Service Provider) को रिक्वेस्ट करता है
  4. ISP के पास DNS का डाटा बेस होता है जिसमे Domain Name  और IP Address की जानकारी होती है
  5. IP Address मिलने के बाद वेबसाइट सर्वर का एड्रेस पता चल जाता है और वेब पेज के लिए सर्वर को रिक्वेस्ट करता है
  6.  सर्वर आपका ISP को वह पेज भेजता है
  7. आपका ISP उस पेज को आपके Broweser पे सेट कर देता है
  8. और आपके सामने वो पेज खुलकर आ जाता है
  9. ये सब प्रोसेस होने में 1 सेकंड से भी कम समय लगता है

इंटरनेट का मालिक कौन है (Owner of Internet)

इस सवाल का उत्तर देना हर किसी के लिए थोडा मुश्किल होता है क्युकी अगर ये कहे की इसका मालिक कोई नही है यब बहुत से मालिक है तो दोनों ही बातो को अपनी अपनी जगह में सही है | आपको ये कुछ समझ में नही आया होगा मुझे पता है चलिए इसको विस्तार से समझते है

  • इंटरनेट पूरी तरह स्वतंत्र है
  • किसी एक कंपनी या एक देश की सरकार इसपर अधिकार या दावा नही कर सकती
  • इसमें किसी एक कंपनी या एक देश का अधिकार नही होता तो ये कहना भी गलत नही है की इसका मालिक कोई नही है क्युकी इसके पूर्ण अधिकार किसी के पास नही है
  • इसे चलाने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है और उनके मालिक अलग अलग होते है तो ये भी कहना गलत नही है की इसके बहुत सारे मालिक है
  • internet किसी एक चीज पर न तो निर्भर है और न किसी एक संस्था का इसपर जोर

इंटरनेट का उपयोग (Use of Internet)

इसका उपयोग हम जानकारी लेने नई नई तकनीक को सीखने व उसका उपयोग करने पढाई, टेक्नोलॉजी, गेम, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रान्सफर आदि कामों में उपयोग किया जाता है

जानते है इसके लाभ क्या क्या है और हानि क्या क्या होती है

>must read

इंटरनेट के लाभ (Advantages of internet)

  • ऑनलाइन बिलिंग (Online Billing) –

पहले बैंक में लाइन लगाना पड़ता था| बैंक जब बंद रहते थे तब लोगो को बहुत दिक्कत होती थी लेकिन अब एक मिनट में ही फ़ोन से एक जगह से दूसरी जगह पैसा भेजा जा सकता है इससे हर एक वर्ग को फायदा हुआ है

  • ऑनलाइन ऑफिस (Online Office)

ऑनलाइन ऑफिस से कंपनी और उनके कर्मचारी दोनों को बहुत आराम हो गया है कंपनी को कम से कम चर्च आता है और कर्मचारी भी घर से या कही से काम कर सकता है देश विदेश कही भी घर से ही काम कर सकता है

  • सूचना का आदान प्रदान (Exchange of Information)

एक दूसरे को सूचना दे सकते है बात कर सकते है जरुरी दस्तावेज भेज सकते है जरूरी दस्तावेज ले सकते है

  • ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping)

घर से बैठे बैठे जरूरत के सामानों को मंगवा सकते है देश विदेश के प्रोडक्ट आपको बहुत आसानी से घर तक पंहुचा दिए जाते है

  • बिज़नेस प्रमोशन (Business Promotion)]

अपने व्यापर को ऑनलाइन प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुच सकते है

  • ऑनलाइन नौकरी का आवेदन व जानकारी (Online Job Application and Details)

घर बैठे बैठे नौकरी ढूढ़ सकते है उसमे आवेदन कर सकते है

  • फ्रीलांसिंग (Freelancing)

अपनी स्किल और सर्विस को घर से अपनी मर्जी से काम करके पैसे ले सकते है

  • मनोरंजन (Entertainment)

हम इंटरनेट से अपना मनोरंजन भी कर सकते है ये आजके समय में सबसे बड़ा जरिया है मनोरंजन का

इंटरनेट के नुक्सान (Disadvantages of internet)

  • समय की बर्बादी (Waste of Time)

बहुत से लोग इंटरनेट में सिर्फ पूरा दिन गाना सुनते है गेम खेलते है और अपना समय बर्बाद करते है

  • ये मुफ्त नही है (Internet is not Free)

इसको चलाने के लिए हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है जिसमे हर महीने पैसे करने पड़ते है

  • शोषण, अश्लीलता और हिंसक छवियाँ (Exploitation Pornography and Violent image)

इंटरनेट का उपयोग बहुत से गलत काम को करने के लिए भी होता है इसमें आतंकवादी संगठन गलत तरीके से हिंसा फैलाते है अश्लील या वीडियो को फैलाते है किसी की कमजोरी जानकार उसका शोषण करते है

  • स्पैम ईमेल विज्ञापन (Spam Emails and Advertisment)

बहुत से विज्ञापन और फर्जी मेल्स आती है जिससे काम को करने में परेशानी होती है

  • पहचान की चोरी, हैकिंग (Identity theft and Hacking)

बहुत से हैकर लोगो के अकाउंट हैक कर लेते है और फिर पैसे मागते है किसी की पहचान चुरा उसके नाम से फेक id बना लेते है

  • वायरस और धोखाधड़ी (Virus and Cheating)

फ़र्जी तरीके से कुछ लोग पैसे भी ठगते है या फिर बहुत से वायरस से हमारे सिस्टम का स्टोरेज चुराने या ख़राब करने की कोसिस करते है

  • इंटरनेट की लत और स्वास्थ प्रभाव (internet Addiction and Health Effects)

बहुत लोगो को इसकी बुरी लत लग जाती है और इसके जायद इस्तमाल से उनके स्वास्थ में असर पड़ता है

हमे आशा है आपको इंटरनेट समझ में आ गया होगा हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है की आपको पूरी जानकारी प्रदान की जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है

> must read

इन्टरनेट की खोज किसने की?

internet का आविष्कार एक अकेले इंसान के लिए नामुमकिन सा था इसको बनाने में इंजिनियर और साइंटिस्ट की जरूरत पड़ी थी 1957 में कोल्ड वॉर के समय, Advanced Research Projects Agency (ARPA) की स्थापना की जिसका मुख्य उदेश्य था एक ऐसी टेक्नोलॉजी की खोज करना जिससे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को जोड़ा जा सके और जानकारी का आदान प्रदान किया जा सके |ARPANET की स्थापना सन 1969 में हुई जो ARPA द्वारा की गयी थी |