डोमेन

डोमेन का मतलब क्या है ?

डोमेन क्या है ?

डोमेन एक नाम है जब हम कोई दुकान खोलते है तो उसका कुछ नाम रखते है ठीक उसी तरह जब हम ऑनलाइन कोई website बनाते है तो हमे उस website का नाम रखना पड़ता है जिससे कोई हमारी website में पहुच सके |

इन्टरनेट Domain को कैसे समझता है

इन्टरनेट Domain को नही समझ पाता  ये सिर्फ इंसानों के समझ में आता है जब कोई डोमेन नाम search करता है तब internet उसे IP Address (31.13.75.36) के तरह समझता है

example से समझते है –

आपने गूगल से search किया facebook.com ये सिर्फ आपको समझ में की फेसबुक खोलना है

इन्टरनेट पहले इसका IP Address खोजेगा फिर वो समझ पायगा की आप फेसबुक खोलना चाहते है

                                                   Related Full Forms

URL- uniform resource locator

DNS- domain name system

IP Address- Internet Protocol Address

डोमेन के प्रकार  (Types of Domain)

Domain के बहुत से प्रकार होते है लेकिन हम आपको मुख्य चार  Domain चार प्रकार के होते है 

  1. TLD– शीर्ष स्तर का डोमेन (Top Level Domain)
  2. SLD-द्वितीय स्तर का डोमेन (Second Level Domain)
  3. THLD– तीसरा स्तर का डोमेन (Third Level Domain)
  4. SD– उप डोमेन (Sub Domain)

1. Top Level Domain

जिन डोमेन में में सिंगल डॉट होता है उसे टॉप लेवल डोमेन कहते है ये दो तरह के होते है और DNS में सबसे अच्छे माने जाते है. TLD को इन्टरनेट डोमेन एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है. टॉप लेवल डोमेन भी दो तरह के होते है – 

  1 GTLD जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन (Generic top level domain)

  •  .com (highest rank domain)
  •  .edu (education related)
  •  .net (network related)
  •  .biz (business related)
  •  .gov (government related)
  •  .org (organization related website)
  • .name (Name)
  • .info (Information)

Example- Hindivindi.com, Google.com, Youtube.com Etc.  

  2 CCTLD कंट्री कोड टॉप लेवल domain (Country code top level domain)

  • .in (India)
  • .us (United States)
  • .ru (Russia)
  • .br (Brazil)
  • .cn (China)

Example- Flipkart.in, amazon.in, News.in Etc.

2. Second Level Domain

SLD जादातर बडी संस्थाओ को दिया जाता है जिसमे उन्हें कंट्री कोड के साथ उनका TLD जुड़ा होता है. जिसका प्रकरो सरकारी संस्थाओ की वेबसाइट में आम तौर पर देखा जा सकता है | 

Example- Parivahan.gov.in, Result.nic.in, Tax.gov.in Etc.

3. Third Level Domain

जिन डोमेन में कंपनी का नाम साथ में जुड़ा होता है उन्हें Third Level Domain कहते है जे कंपनी फ्री में देती है जिससे उनका प्रचार हो सके इन डोमेन को बहुत अच्छा डोमेन नही माना जाता अगर कुछ समय के लिए किसी को Domain Name चाहिए तो वो ले सकता है बहुत इसे फ्री में देती है जिसमे गूगल, वर्डप्रेस जैसे बड़े ब्रांड भी सामिल है |  

Example- xyz12.blogspot.com, abc1.googlesites.com, name45.wordpress.com Etc.

4. Sub Domain

Sub Domain TLD का ही एक छोटा पार्ट होता है जब कोई TLD खरीदता है तो उसे फ्री में SD बनाने की भी अथोर्टी मिल जाती है अपने TLD को अलग-अलग कटेगरी में बाटने के लिए SD का निर्माण किया जाता है | 

Example- Map.google.com, help.Hindivindi.com, Support.youtube.com Etc.

Domain कहा से खरीदे

बहुत सी कंपनी है जो Domain सेल करती है उनकी वेबसाइट में जाकर आसानी से आप अपना डोमेन खरीद सकते है आम तौरपर सभी कंपनिया एक साल के लिए Domain देती है फिर बादमें आपको उसे रेनुअल कराना पड़ता है |

Some Domain Provider List

  •  Godaddy
  •  Namecheap
  • big rock
  • net4 India
  •  square brothers
  •  India links 
  •  Znetilive

अच्छा Domain कैसे खरीदे

  1. Top Level Domain कौनसा होता है?

    .com, .in, .net, .biz .org, .gov Etc. ये सभी Top level Domain है |

  2. दुनिया का सबसे पहला डोमेन कौनसा था?

    दुनिया का सबसे पहला डोमेन 15 मार्च 1985 symbolics.com नाम से रजिस्टर हुआ था

  3. टॉप लेवल का Domain कितने रुपये में मिलता है?

    सभी कंपनी Top Level Domain 500-700 में एक साल के लिए दे देती है कुछ नाम के Domainजिनकी डिमांड हाई है वो काफी महगे भी मिल सकते है

  4. ब्लॉग्गिंग के लिए Domain Name क्या रहना चाहिए

    जिस भी नीस में आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है उसी से मिलता-जुलता आप Domain Name रखे अगर आप अपने नाम को एक ब्रांड बनाना चाहते है तो अपने नाम पे भी Domain Name रख सकते है. कोसिस करे हमेशा Top Level Domain ही ले |

  5. Domain बेचने वाली कंपनी को बेचने की अथोर्टी कौन देता है?

    The Internet Corporation For Assigned Names And Numbers (ICANN) यह एक ऐसी संस्था है जो Domain देने वाली कंपनी को अथोर्टी देती है की वो डोमेन बेच सकते है |

  6. क्या वेबसाइट का Domain Name बदला जा सकता है?

    हां वेबसाइट का Domain Name बदला जा सकता है इसका लम्बा प्रोसेस है लेकिन दूसरे किसी Domain Name में अपने वेबसाइट आप शिफ्ट कर सकते है

हमे आशा है आपको Domain समझ में आ गया होगा हमारा हमेशा यही प्रयाश रहता है की आपको सही और पूरी जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े यदि आपको अभी भी आपके मन में कोई सवाल है या कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

3 thoughts on “डोमेन का मतलब क्या है ?”

  1. Pingback: WordPress Plugins Kya Hai? | Fully Guide | Best Plugins 2021

  2. Pingback: Future Of Hindi Blogging In India | Amazing facts in 2022

  3. Pingback: Share Market Website Kaise banaye |Top Guide in 2022 Hindi|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *