How to create online course

Online Course kaise banaye? How to Create Online Course For Free in Hindi

Create Online Course :- खुदका ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाए?, ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाए?, how to create online course for free, create own course in Hindi 2022.

नमस्कार दोस्तों, उम्मीद करता हू आप सकुशल होंगे और इस डिजिटल आधुनिक युग में कुछ न कुछ नया करने के प्रयाश में होंगे और आपके इन्ही प्रयासों को सफल बनाने के लिए मै समय-समय पर Make Money Online से जुडी जानकारी, टिप्स, ट्रिक्स लेके आता रहता हूं. और हमेशा की तरह आज भी मै हाजिर हूं एक बहुत ही शानदार आईडिया के साथ जिसमे हम बात करेंगे एक ऐसे अवसर के बारे में जिसमे आप सिर्फ अपनी स्किल्स और नॉलेज के दमपर पार्ट-टाइम या फुल-टाइम सिर्फ अपने घर से ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने का लाखो रुपया कमा सकते है वो भी सिर्फ रोज 1-2 घंटे काम करके.

शायद आपको मेरी बातो पे विस्वास नहीं हो रहा होगा की जहा लोग 10-15 हजार की नौकरी के लिए इधर-उधर भटकते है और 15 हजार पाने के लिए दिन के 10-10 घंटे काम करते है वो भी महीने के 30 दिन, और मै आपको सिर्फ रोज एक से दो घंटे काम करके महीने महीने के लाखो कमाने के सपने दिखा रहा हूं, वो भी आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं है सिर्फ आपको घर से ही काम करना है| आपको मेरी आप पे विस्वास हो न हो लेकिन आपको इस आर्टिकल को जरुर पढना चाहिए क्युकी मै आपको ऐसे कई प्रूफ और लाइव example दिखाउगा की कैसे छोटे-छोटे कस्बो से, गावो से, शहरो से इसी काम से पैसा कमा रहे है और आप भी कैसे कमा सकते है|

Note:- इस ब्लॉग आर्टिकल में मै आपको किसी भी तरह की Network Marketing या इसी से जुडी किसी अन्य तरह से पैसे कमाने के तरीके के बारे में नहीं बताने वाला ना ही मै किसी शार्टकट मेथड के बारे में आपको बताने वाला हूं| यदि आप यह सोचकर मेरा ब्लॉग पढ़ रहे है की ब्लॉग पढ़कर आपको ऐसी किसी वेबसाइट के बारे में पता चल जाएगा जिससे आप बिना काम किए महीने का लाखो कमा पएगे तो मेरी आपको यही सलाह होगी की आप इस ब्लॉग को आगे न पढ़े| इस ब्लॉग में मै आपको स्टेप-बाई-स्टेप A to Z ये बताउगा और सिखाउगा की कैसे आप अपने स्किल और नॉलेज के दमपर फ्री में बड़ी आसानी से एक ऑनलाइन बना सकते है और उससे महीने का लाखो कमा सकते है|

मेरे हिसाब से इतनी रूप रेखा काफी है चलिए अब जानते है Online Course क्या होते है? इन्हें कैसे बनाया जाता है और किस तरह का Online Course आपको बनाना चाहिए और आप इससे पैसे किस तरह कमायगे:-

कोर्स क्या है? (What is the course?)

किसी की विषय को पूर्ण रूप से एक समय सीमा के भीतर सिखाना ही कोर्स कहलाता है|

यदि हम कोर्स को बहुत ही सरल भाषा में समझे तो दुनिया की कोई भी स्किल को जीरो लेवल से एडवांस लेवल तक समझाना यदा सिखाना कोर्स होता है| हम सभी ने अपनी जिंदगी में कोई न कोई कोर्स किया जरुर किया होगा या हो सकता है आप अभी भी कोई न कोई कोर्स कर रहे हो| आप तौरपर कोर्स दो प्रकार के होते है –

  1. Offline Course
  2. Online Course

ऑफलाइन कोर्स क्या होता है? (What is an offline course?)

जिन कोर्सेज को हमे फिजिकली रूप से सिखाया जाता है जैसे ऑफलाइन क्लास में, बुक्स के जरिए उन्हें ऑफलाइन कोर्स कहते है |

ऑफलाइन कोर्स को अपने और हमने अपने जीवन में जरूरी किया हुआ है किसी कालेज में या फिर किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में तो इसके बारे में हमे बहुत विस्तार से बाते करने के आज जरूरत नहीं है और आज हमारा मुख्य उदेश्य Online Course के बारे में जानना है, चलिए फिर बिना किसी अतरिक्त विलभ के हम फटा-फट से Online Course को विस्तार से जानना शुरू करते है

ऑनलाइन कोर्स क्या है? (What is an online course?)

जिन कोर्सेज से हमे digitally यानी vartual रूप से जानकारी मिलती और हम वीडियो और ऑडियो फॉर्म में सीखते है उन्हें ऑनलाइन कोर्स कहते है |

जैसे-जैसे चीजे फिजिकल से डिजिटल की तरफ शिफ्ट हो रही है वैसे वैसे एजुकेशन इंडस्ट्री भी बहुत तेजी से डिजिटल होती जा रही है और कोरोना काल में आए लॉक-डाउन ने तो इसकी रफ़्तार को और भी तेजी से बढ़ाने में मदद की है आज बड़े-बड़े कलेजेस, यूनिवर्सिटीज अपने कोर्स को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी लेकर आ रहे है छोटी से लेकर बड़े कोचिंग सेंटर अपने कोचिंग को ऑनलाइन लेकर जा रहे है और ऐसी बहुत सी रिपोर्ट्स है जो बताती है की Online Course की मार्केट दिन प्रति दिन बढ़ रही है और ऐसा विशेषज्ञों का अनुमान है की आने वाले समय में ऑफलाइन कोर्स की अपेक्षा Online Course की डिमांड अधिक हो जाएगी |

ऑफलाइन कोर्स की तरह ही online course के भी कई प्रकार होते है |

ऑनलाइन कोर्स के प्रकार (Types of Online Course)

मुख्य रूप से Online Course तीन प्रकार के होते है –

  1. Degree Online Courses
  2. Diploma Online Courses
  3. Certificate Online Courses

1. Degree Online Courses

Online Degree Courses वो कोर्स होते है जिन्हें करने के लिए आपको कम से कम इंटर यानी 12 पास होना अनिवार्य होता है और डिग्री कोर्सेज 2 साल से लेकर 5 साल तक होते है डिग्री कोर्सेज में प्रैक्टिकल की जगह थ्योरी में ज्यादा जोर दिया जाता है |

Online Degree Courses भी दो तरह के होते है एक वो जो 12th के बाद किए जाते है जिन्हें हम ग्रेजुएशन या बेचलर कोर्सेज बोलते है और दूसरे वो जो ग्रेजुएशन के बाद में किए जाते है जिन्हें हम मास्टर डिग्री बोलते है|

इस तरह के कोर्सेज अधिकांश कलेजेस व यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जाते है पहले इन्हें सिर्फ ऑफलाइन ही पढ़ा जा सकता था लेकिन आज अधिकांश जगह इन्हें ऑनलाइन में भी विकल्प के तौर पर रखा गया है |

2. Diploma Online Courses

डिप्लोमा कोर्सेज अधिकांश 6 महीने से लेकर 3 साल तक के होते है | इनकी समय सीमा इस बात पर निर्भर करती है की जिस विषय का डिप्लोमा है उसे एक इंसान को सीखने में कितना समय लग सकता है|

डिप्लोमा में थ्योरी की जगह प्रैक्टिकल वर्क में ज्यादा जोर दिया जाता है साथ ही साथ डिप्लोमा का मूल्य उदेश्य इंसान को एक स्किल देने की कोशिश की जाती है जिससे को अपनी स्किल से नौकरी पा सके या फिर उस स्किल से जुड़ा कोई छोटा सा स्टार्टअप शुरू कर सके|

उदाहरण:- स्किल में प्लंबिंग का काम सिखा दिया गया जिससे इंसान किसी कंपनी में काम कर सके या फिर वो घरो में जाकर काम करके खुदकी रोजी चला सके|

3. Certificate Online Courses

किसी छोटे विषय या स्किल के बारे में बेसिक लेवल की जानकारी देना या सिखाना और साथ में उसका एक प्रमाण पत्र देना जिससे यह प्रमाणित हो सके की इस स्किल के बारे में किसी इंसान को जानकारी है उसे सर्टिफिकेट कोर्सेज कहते है |

अधिकांश छोटी संस्थाओ द्वारा सर्टिफिकेट कोर्सेज ही चलाए जाते है| ये कोर्सेज 3 महीने से लेकर 12 महीने तक के होते है |

उदहारण:- कंप्यूटर कोर्सेज(CCC, फोटोशोप, MS Office आदि)

Benefits of Online Course

Online Course के बहुत से लाभ होते है, ऐसे कई तरह के लाभ है जो ऑफलाइन में कोर्स करने वाले और बनाने वाले को नहीं मिलते लेकिन ऑनलाइन में दोनों को इसका फायदा मिलता, चलिए देखते है वो कौन-कौनसे फायदे है जो ऑनलाइन कोर्सेज को करने में मिलते है

  1. समय की पाबन्दी नहीं रहती
  2. रिफंड का विकल्प रहता है
  3. अपने साथ साथ हम किसी और को भी इसका एक्सेस दे सकते है
  4. जगह की पाबन्दी नही रहती
  5. हमारा ट्रांसपोटेसन का खर्चा बच जाता है
  6. ऑनलाइन कोर्स में स्टाफ की जरूरत नहीं होती
  7. ऑनलाइन कोर्स मे आपको जगह नहीं लेनी पड़ती
  8. आप कभी भी उसे रिपीट करके पढ़ सकते है
  9. कभी भी पढाया जा सकता है
  10. एक बार क्लास रिकॉर्ड करके उसे कई बार बेचा जा सकता है

Advantages & Disadvantages of Online Course

दुनिया की हर चीज की तरह कुछ अच्छाई तो कुछ खराबी Online Course में भी है चलिए उनके बारे में बात कर लेते है :-

AdvantagesDisadvantages
1. समय की बचत1. लो क्वालिटी कंटेंट
2. ऑफलाइन से सस्ता 2. फेक गुरु और फ्रॉड
3. घर बैठे दुनिया का कोई भी कोर्स कर सकते है 3. पढाई की सारी जिम्मेदारी आपकी
4. समय का प्रतिबन्ध नही रहता 4. हेल्थ की समस्या के ज्यादा चांस होते है

Best Niches For Creating Online Course

Online Courses बनाने से पहले आपको एक बेहतर Niche का चयन करना अत्यंत अवश्यक है क्युकी आपके कोर्सेज का भविष्य इसी पर निर्भर करता है की आपका कोर्स किस निच पे है और उस उसकी डिमांड कितनी है. चलिए कुछ ऐसी ही निचेस पे नजर डालते है जिसपे आपको Online Courses बनाने चाहिए –

  • Share Market Guide:- आजके समय में लोग अपना पैसा स्टॉक्स में लगाना चाहते है और बहुत से ऐसे भी लोग है डे ट्रेडिंग करना चाहते है यदि आप एक स्टॉक एक्सपर्ट है तो आप इसका एक कम्पलीट Online Course बना सकते है |
  • Digital Marketing :- आजके समय में ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है और हर कोई एक सफल डिजिटल मार्केटर चाहता है आप डिजिटल मार्केटिंग की किसी भी एक टाइप या टॉपिक पे आप कोर्स रेडी क्र सकते है| डिजिटल मार्केटिंग के कुछ अच्छे टॉपिक्स जिनपे आप कोर्सेज बना सकते है –
  • Content Writing, Copy Writing & Creative Writing :- आजके समय में राइटिंग स्किल का यूज़ ऑनलाइन की हर फील्ड में है और इसकी डिमांड डे-बाई-डे बढती ही जा रही है आज एक बिज़नस पर्सन से लेकर नार्मल पर्सन को एक अच्छी राइटिंग स्किल की अत्यंत जरूरत है, आप इसपर भी कोर्सेज रेडी कर सकते है
  • Freelance Jobs:- कोरोना के बाद लोग घर से काम करना ज्यादा पसंद कर रहे है लेकिन अधिकांश लोगो को इस काम को करने में कई तरह की परेशानिया आ रही है जैसे- एक सही क्लाइंट तक न पहुच पाना, क्लाइंट मिलने पर उससे डील न कर पाना, एक प्रॉफिटेबल निच को न चुनना आदि |
  • NFT & Web 3.o :- यह लोगो के लिए एक नया विषय है जिससे लोगो इसपर चाहते हुए भी काम नहीं कर पा रहे है आप इसपर भी एक कोर्स बना सकते है

इनसब के आलावा, औरभी बहुत से टॉपिक्स है जिनपर आप एक कोर्स बना सकते है बहुत से नैरो निच टॉपिक है जिनकी ऑडियंस बहुत ही सिलेक्टेड है जैसे – गिटार ट्रेनिंग, टाइम मैनेजमेंट, योगा आदि यदि आपकी इनपर एक्सपर्टीस है तो आप इनपर कोर्स रेडी कर सकते है|

एक चीज का आप हमेशा ध्यान रखे जिसपर भी आप कोर्स की शुरुआत करे आपको वो स्किल अच्छी तरह से आनी चाहिए और आपका कंटेंट एक क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए, |

How to Create Online Course for free

आपको अपना पहला कोर्स बनाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, चलिए फटा फट से देखते है की Online Course रेडी करने के लिए हमे किन किन स्टेप्स से गुजरना होगा –

1. सबसे पहले आप जिस भी टॉपिक या फील्ड का कोर्स बना रहे है उसे एक एक करके जीरो से लेकर चैप्टर वाईस एक कॉपी में नोट करे, आप अपने स्वयं के नोट्स बनाए ट्रिक्स हर चैप्टर की टिप्स और खुद के निर्मित उदाहरण लिखे, अगर आपको मै स्टेप वन बहुत आसान भासा में समझाऊ तो सबसे पहले आपको अपने कोर्स को रिटेन फ़ॉर्मेट में लिख लेना है एक एक चैप्टर के क्रमांक में |

2. आप आपको एक कैमरा और माइक की जरूरत पड़ेगी, यदि आपके पास ये दोनों चीजे नहीं है तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नही है क्युकी आप शुरुआत में अपने मोबाइल फ़ोन से भी विडियो शूट कर सकते है. आप कॉपी में चीजे समझा सकते है, वाइट बोर्ड में भी चाहे तो चीजे समझा सकते है अगर आपके पास ज्यादा बजट है और आप बहुत ही प्रीमियम कोर्स बनाना चाहते है तो आप डिजिटल बोर्ड में भी सिखा सकते है

3. आप चैप्टर के हिसाब से विडियो शूट कर लेंगे, उसके बाद अब आपको अपने कोर्स को इंटरनेट में ले जाना है जहा से आपके स्टूडेंट उसे खरीदकर उससे स्किल सीखेंगे बहुत से तरीके है जिससे आप अपने कोर्स को ऑनलाइन यानी इंटरनेट पे ले जा सकते है लेकिन अधिकांश तरीके जिससे आप अपने Online Course को लाइव ले जाएगे वो पेड है यानी आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन ऐसे भी प्लेटफॉर्म्स है जहा आप अपने कोर्स को फ्री में लाइव ले जा सकते है जैसे Udemy आदि, और जब आपका कोर्स कोई खरीदेगा तो वो कुछ पैसा कमीशन के तौर पे ले लेंगे |

4. आपने अपने Online Course को इंटरनेट लाइव कर दिया अब उसके बाद आपको उसका प्रमोशन करना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके कोर्स के बारे में पता चल सके और आप उससे पैसा कमा सके, समय समय पे आपको अपने Online Course को अपडेट भी करना होगा उसमे नई नई जानकारी आपको जोड़नी होगी. आप लाइव क्लासेज भी कर सकते है जिससे आपके स्टूडेंट्स का भरोषा आपके ऊपर बढ़ जाएगा.

यदि आपको नहीं पता की कितने तरह से अपने Online Course को हम ऑनलाइन लेकर जा सकते है तो आप हमे कमेंट में बताए हम उसपर एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिख देंगे जिससे आपको उन सभी प्लेटफॉर्म्स के बारे में गहराई से जानकारी हो जाएगी जिसके जरिए आप Online Courses को इंटरनेट में लाइव कर सकते है

How to sell Online Course

आप अपने Online Course को कई तरीके से सेल कर सकते है कुछ पेड और कुछ फ्री तरीके जो आजके समय में लोग प्रयोग कर रहे है और उससे अच्छे रिजल्ट मिल रहे है उन्हें जानते है-

  • Sell through Google Ads/ Facebook Ads
  • Sell through Affiliate Marketing
  • Sell through Organic Marketing
  • Start Sponsorship for Your Course

FAQ Related to Online Course

Online Course से कितना कमाया जा सकता है?

Online Course से एक रुपए से लेकर करोड़ो रूपए तक कमाया जा सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है आपका कोर्स कितना प्रीमियम है और आप कितनी ज्यादा वैल्यू डेलेवर कर रहे है |

Online Course Scam क्या होता है ?

जिन कोर्स का कंटेंट बहुत घटिया होता है और उन्हें प्रीमियम बताकर बेचा जाता है या फिर कोर्स में सिखाने के नाम पर पैसे लेकर सही स्किल या जानकार कोर्स के मध्यम से न देना ही Online Course Scam कहलाता है |

Conclusion of Online Course

आपने आज इस Online Course article के माध्यम से जाना की आप किस तरह एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है साथ ही साथ आपको Online Course से जुडी और भी बातो का पता चला होगा, यदि आपको Online Course से जुडी कोई भी बात नहीं समझ आई या फिर कोई ऐसा टॉपिक जिसे हमने बताने में मिस कर दिया हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में बे झिझक पूछ सकते है |

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद ||

1 thought on “Online Course kaise banaye? How to Create Online Course For Free in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *