नेटवर्क मार्केटिंग क्या है कैसे की जाती है नेटवर्क मार्केटिंग में 2022 में सफलता कैसे पाए (What is network marketing how to get success in network marketing in 2022) नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र व फायदे नुकसान के साथ नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र व नियम (Success Formulas in Network Marketing) in Hindi.
दोस्तों आज मै आपके सामने एक ऐसे टॉपिक को लेकर आया हू जिसके बारे में हम जितनी बात करे उतनी कम है ये ऐसा कमाल का विषय है की आज एक आदमी से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपती तक पे जबान पर यह विषय बना हुआ है आज हम बात करने वाले है नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) के बारे में इसे आप अन्य कई नामो से भी जानते है जैसे- MLM(Multi Level Marketing), डायरेक्ट सेल्स (Direct Sales) Etc.
आजसे 10 वर्ष पहले Network Marketing (MLM) का बोल-बाला सिर्फ अन्य देशो में ही था बाहरी और विकसित देशो में ही इसका चलन जोरो शोरो से दिख रहा है भारत जैसे विकाशसील देश Direct Selling Business में बहुत पीछे थे लेकिन इन दो-तीन सालो के अंदर भारत देश में Network Marketing का चलन कई हजार गुना बढ़ गया है नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) को आजके समय में अलग अलग तरह से अपडेट करके लांच किया जा रहा है. ऐसे-ऐसे बिज़नस जिसमे आप कल्पना भी नहीं कर सकते उसमे भी आजके समय में नेटवर्क मार्केटिंग के फीचर और मॉडल कॉपी आ गयी है |
इस आर्टिकल में हम नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) को बहुत ही विस्तार से समझेंगे एक-एक चीज को बहुत की बारीकी से जानेगे फायदे-नुकसान से लेकर और भी बहुत सी चीजो को जानेगे जिससे आपको डायरेक्ट सेल्स (Direct Sales) की पूरी और सही जानकारी मिल सके मेरा आपसे बस यही अनुरोथ है की आप इस लेख को पूरा ध्यानसे जरुर पढ़े जिससे आपको सभी चीजे अच्छी तरह से समझ आ रहे तो चाहिए बिना किसी देरी के शुरू करते है |
नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है? (What Is Network Marketing)
किसी प्रोडक्ट को सीधे कंपनी से लेकर व्यक्ति से व्यक्ति (Person to Person) को सेल करना या बेचना नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) कहलाता है| नेटवर्क मार्केटिंग को चैन सिस्टम से भी जाना जाता है. इसमें जो व्यक्ति कंपनी में काम कर रहा है या कंपनी से जुड़ा हुआ है वह कंपनी से प्रोडक्ट लेकर सीधे कस्टमर को बेचते है और प्रोडक्ट लेने के बाद कस्टमर भी कंपनी का एक सप्लायर बन जाता है |
सरल और कम शब्दों में कहे तो नेटवर्क मार्केटिंग एक तरह की मार्केटिग तकनीक है जिसका उदेश्य अन्य मार्केटिंग की तरह अपना प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बेचना है लेकिन इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को एजेंट(Business Partners) के जरिए कंपनी से सीधे कस्टमर तक पहुचाती है साथ-ही-साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट का किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार डायरेक्ट नहीं करती, प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार कंपनी के एगेंट(Business Parters) द्वारा किया जाता है जिसका पैसा एगेंट्स को प्रोडक्ट के बिकवाने पर कमीशन स्वरुप दिया जाता है |
उदाहरण से समझते है :-
1- मान लीजीए आपने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी खोली और आपके कंपनी का प्रोडक्ट हुआ क्लोथ्स अब आप कंपनी में लोगो को जोड़ेंगे जिन्हें प्रोडक्ट को बेचने पर आप प्रोडक्ट की बिक्री राशि पर कमीशन देंगे और वो उस कंपनी के बिज़नस पार्टनर कह्लाएगे जब जैसे-जैसे बिज़नस पार्टनर्स लोगो को प्रोडक्ट सेल करते है वो लोग भी कंपनी के बिज़नस पार्टनर हो जाते है और जिस व्यक्ति ने उन लोगो को प्रोडक्ट बेचा था उसके नीचे जुड़ जाते है और ऐसे ही एक चैन बन जाती है इसी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) को चैन सिस्टम या चैन मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है |
2- मान लीजीए आपका दोस्त किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी(MLM) में काम करता है और उसने आपको भी ऑफर किया की आप भी कंपनी में ज्वाइन हो जाए अब आपको कंपनी में जुड़ने के लिए सबसे पहले एक सबसे पहले कंपनी का प्लान यानी प्रोडक्ट खरीदना होगा अब आप जिसके जरिये वो प्रोडक्ट खरीदेंगे उसको आपकी खरीदारी से कुछ कमीशन मिलेगा और बिज़नस की भाषा में वो शक्श आपका Upline कहलाएगा यदि आप अपने दोस्त के जरिए कंपनी ज्वाइन करके है तभी आपके दोस्त का फायदा होगा नहीं तो उसका कोई फायदा नहीं होगा |
यह पूरा कमीशन बेस्ड काम है नेटवर्क मार्केटिंग की 98% कंपनी बिज़नस पार्टनर्स जिन्हें अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे- एजेंट, सेल्स मैंने, सेल्स पर्सन, नेटवर्कर आदि को सिर्फ प्रोडक्ट की बेच पर ही पैसा देती है | इसमें काम करने का सबसे मुख्य फायदा यह है की आपको इसमें पैसिव इनकम भी मिलती है जिससे यदि आप एक समय के बाद कंपनी में काम करना बंद भी कर देते है तोभी आपके नीचे जो लोग काम कर रहे है उससे कुछ कमीशन मिलती रहती है |
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है (How Network Marketing Works)
नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस मॉडल बहुत ही सिंपल और यूनिक है जिसमे कंपनी और कस्टमर का ही मेन रोल होता है जिसमे जो लोग कंपनी के कस्टमर होते है वाही कंपनी के एम्प्लोय(Employ) हो जाते है और फिर वही लोग प्रोडक्ट प्रमोटर और ब्रांड मॉडल होते है, जैसे-जैसे पार्टनर्स की सेल बढती है उनकी रैंक भी बढती है और उनके नीचे बढ़ रही टीम के वो टीम लीडर भी हो जाते है |
इस चीज को विस्तार से समझते है :-
- इसमें कंपनी बाकी कंपनी की तरह प्रोडक्ट बनती है|
- बाकी मार्केटिंग तकनीक वाली कंपनी प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करवाती है उसका प्रमोशन करती है, फिर प्रोडक्ट रिटेलर को देती है वो होलसेलर को देते है और फिर शॉप कीपर से कस्टमर सामान खरीद लेता है |
- इसमें कंपनी से प्रोडक्ट सीधे एजेंट (बिज़नस पार्टनर) के पास और वहा से कस्टमर के पास|
- इसमें जो प्रमोशन में खर्च होने वाला पैसा होता है वो ऐगेंट को कमीशन के रूप में मिलता है |
- इसमें A ने B को बेचा B फिर C को बेचेगा और फिर C -D और ऐसे ही लाइन चलती जायेगी |
- D जब E को प्रोडक्ट बेचेगा तो उसका कमीशन C,B और A तीनो को मिलेगा |
सरल शब्दों में नेटवर्क मार्केटिंग के काम करने के तरीके को समझे तो इसमें कंपनी बिना किसी प्रचार के अपने प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर तक पहुचाती है और जो भी पैसा प्रचार में खर्च होने से बचता है उसे कंपनी अपने एजेंट्स को कमीशन के रूप में देती है | इसमें नए-नए लोगो को जोड़ते रहना (उन्हें प्रोडक्ट सेल करते रहना) होता है |
नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी परिभाषाए (Definitions Related to Network Marketing)
पैसिव इनकम क्या है? (What is Passive Income)
वह आय जिसको कमाने के लिए आपने शारीरिक रूप से काम न किया या ऐसा पैसा जो बिना किसी शारीरिक मेहनत के आपको हो उसे पैसिव इनकम कहते है जैसे- पेंशन, घर से किराया, दुकान से किराया, गाडी मोटर से किराया आदि. इसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग में भी आपके द्वारा जोड़े गए लोगो द्वारा जब प्रोडक्ट सेल होता है तो आपको भी कमीशन मिलती है जिसे पैसिव इनकम कहते है |
अपलाइन क्या है? (What is Upline)
ऊपर की लकीरों को अपलाइन कहते है उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी जो आपसे ऊपर है यानी जिस इंसान द्वारा आप उस बिज़नस में लाए गए है उसे अपलाइन कहते है जैसे आपको मैंने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस ज्वाइन कराया तो आपके लिए मै आपका Upline हुआ |
डाउनलाइन क्या है? (What is Downline)
नीचे की लकीरों को डाउनलाइन कहते है उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी जो लोग आपसे नीचे है यानी जिन लोगो को आपने प्रोडक्ट सेल किया है और बिज़नस ज्वाइन कराया है उसे डाउनलाइन कहते है जैसे आपको मैंने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस ज्वाइन कराया तो आप मेरे downline हुए |
क्रॉसलाइन क्या है? (What Is Crossline)
नेटवर्क मार्केटिंग के भाषा में दो समान्य पोस्ट के लोगो को एक दूसरे के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है जैसे- राम ने दो लोगो को प्रोडक्ट बेचा जिनके नाम है हरीश और श्याम अब हरीश और श्याम आपस में क्रॉसलाइन हुए |
नेटवर्क मार्केटिंग के अन्य नाम (Other Names of Network Marketing)
- नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)
- डायरेक्ट सेल्स (Direct Sales)
- एम एल एम (Multi Level Marketing)
- चैन सिस्टम (Chain System)
- पोंगी स्कीम (Ponzi Scheme )
- पिरामिड सेलिंग (pyramid selling)
नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य (Future Of Network Marketing)
बहुत से लोगो का नेटवर्क मार्केटिंग के छेत्र में हमेशा यही सवाल रहता है की भविष्य में नेटवर्क मार्केटिंग अपने आपको कितना विस्तार करेगी क्या आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग रहेगी भी या नहीं ऐसे बहुत से सवाल नेटवर्क मार्केटिंग के भविष्य को लेकर पूछे जाते रहे है जिसना समय समय पर विशेषज्ञों द्वारा जवाब भी दिया गया है चाहिए आज मै आपको कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर यह बताता हू की नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या होने वाला है |
किसी भी बिज़नस के भविष्य का अनुमान इस बात से लगाया जाता है की पिछले समय में उसकी वृधि कितनी रही और आजके समय में कितनी डिमांड है साथ ही साथ भविष्य में आने वाले AI (Artificial Intelligence) से उसे कितना फायदा या नुक्सान होने के चांस है साथ ही साथ भविष्य में नौकरी के और कौनसे विकल्प होने वाले है या फिर किन किन जगहों में नौकरी कम होगी इन्ही सब के आधार पर यह तय किया जाता है की भविष्य में किसी बिज़नस में कितनी वृधि होगी |
नेटवर्क मार्केटिंग किसके लिए है (For whom network marketing is)
- जो इंसान मार्केटिंग में अच्छा है
- जिसका फ्रेंड सर्किल बड़ा हो
- जिसका नेटवर्क अच्छा हो और बड़ा हो
- जिसके पास धैर्य हो
- जिसको इनविटेशन आती हो
लोग फ़ैल क्यू होते है (Why people fail in network marketing?)
एक दो नही बहुत से ऐसे कारण है जिनकी वजह से लोग इसमें नाकाम होते है एक एक करके बात करते है
- बहुत सी कंपनी ही धोखेबाज होती है वो पैसा लेके भाग जाती है
- कुछ कंपनी का सिस्टम बहुत घटिया होता है
- बहुत से लोग समझ ही नही पाते करना क्या है और फिर छोड़ देते है
- ये एक प्रोफेशन है और यहा पैसे कमाने के लिए बहुत से बिना प्रोफेशन वाले लोगो को जोड़ लेते है और फिर वो फेल हो जाते है
- इस काम मे बहुत सी स्किल की जरूरत पड़ती है और लोग स्किल नही सीखते ये भी एक कारण है लोगो के फेल होने में
- बहुत से कारण है कुछ में कंपनी होती है कुछ में हम खुद
क्या सच में करोड़ो कमाते है(Is really people earn money from Network Marketing)
ये बात बिलकुल सही है की बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अपनी जिन्दगी network मार्केटिंग से बदली है और आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो लाखो रुपये इससे महीने का कमा रहे है
लेकिन इसमें 95% लोग fail हो जाते है इसमें कोई शक नहीं है की इससे महीने का लाखो रुपयें बहुत आराम से कमाया जा सकता है
आपको नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए की नही (Is MLM for you )
- यदि आपका network अच्छा है
- आपके अन्दर मार्केटिंग स्किल्स है
- आप बहुत जल्द पैसे कमाना चाहते है
- आप धैर्यवान है
- मेहतन करने से नही घबराते
- 3-4 महीने बिन पैसे के काम कर सकते है
- मेरी सलाह है तभी आप इसमें काम करे
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे (how to start MLM)
- सबसे पहले एक सही कंपनी चुने अच्छे से उसकी जाच परताल करे
- वही कंपनी चुने जिसके प्रोडक्ट में दम हो
- एक सही upline क्या चयन करे जिससे वो आपका सही मार्गदर्शन कर सके
- उसके बाद उसकी ट्रेनिंग ले (3-4 दिन की)
- उसमे ज्वाइन करे और एक हफ्ते सिर्फ सीखे
- फिर काम करना शुरू करे
- दूसरो की मदद करे आप जरुर सफल होंगे
- हमेशा कुछ न कुछ नया सीखे और उसमे अमल करे
नेटवर्क मार्केटिंग का मुख्य काम क्या है?
सबसे प्रमुख कार्य नेटवर्क मार्केटिंग का है कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना और जिसने खरीदा है उससे भी आगे प्रोडक्ट बिकवाना और इसी तरह चैन बनाकर प्रोडक्ट बिकवाते रहे |
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र
यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते है अपने आपको कामयाब बनाना चाहते है तो आपको कुछ सफलता के सूत्रों के बारे में जानना बहुत जरुरी है, चलिए सफलता के सूत्रों को जान लेते है
1. आपको निरंतर काम करते रहना है (Do Not Demotivate)
2. रोजाना किताबे पढ़े (Daily Book Reading)
3. नकारात्मक लोगो से दूर रहे (Away From Negavite Persons)
4. नई स्किल्स को सीखे (Learn New Skills)
5. रोजाना गोल्स बनाए और उसे पूरा करे (Make Daily Bases Goals & Complete it)
हमे आशा है आपको network marketing के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी हमारा यही प्रयाश रहता है आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते है
Pingback: Google Ads kya hai- काम कैसे करता है | 2021 Best Guide
Pingback: cryptocurrency kya hai | Bitcoin Best Guide 2022 in Hindi
Pingback: Online Course Kaise Banaye | Create online course in 2022 |