Website

वेबसाइट क्या होती है

आजके समय में लगभग हर इंसान के पास उसका पर्सनल फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट या कंप्यूटर जरुर है और अमूनन 4-5 घंटे का समय प्रतेक इंसान अपने फ़ोन में व्यतीत कर रहा है उसमे आप और मै भी शामिल है वेबसाइट के बारे में सुना सबने है लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी हर किसी को नही है

हम जब internet का इस्तमाल करके कोई काम करते है जैसे –

  • ऑनलाइन शॉपिंग करते है
  • मूवी टिकेट बुक करते है
  • ट्रेन में सीट बुक करते है
  • कोई इनफार्मेशन सर्च करते है
  • ऑनलाइन बिज़नेस करते है
  • होटल बुक करते है
  • मेल भेजते है

तब हमे website की जरूरत है

बिना किसी देरी के समझते है website क्या है कितने तरह की होती है website बनाने में किन किन चीजों की जरूरत पड़ती

वेबसाइट क्या है? (What is website?)

web pages को एक जगह कलेक्ट करना ही website कहलाता है आसान तरीके से समझे तो बहुत से आर्टिकल या ब्लॉग को एक साईट में रकते है और जिस साईट में आर्टिकल रखे जाते है उसे website कहते है

वेबसाइट internet में छपने वाली एक किताब है जिसके माध्यम से हम अनेक तरह की जानकारी और सेवाए लोगो तक पहुचाते है

उदाहरण से समझते है –

आप जो अभी पढ़ रहे है ये एक हमारा आर्टिकल(web page) है ऐसे बहुत से आर्टिकल हमने अलग-अलग विषय में बना रखे है और इन सब आर्टिकल(web page) को जहा पर रखा जाता है वो हमारी website है (hindivindi.com)

>must read 

वेबसाइट के प्रकार(Types of Website)

website प्रमुख दो प्रकार की होती है

  1. Static website
  2. Dynamic Website

विस्तार से समझते है

Static Website-

यह वो website है जिसमे हम बदलाव नही कर सकते इन वेबसाइट का उपयोग जानकारी प्रदान करने के लिए होता है इन website में किसी दूसरी sites को नही जोड़ा जा सकता है या ये कह ले ये sites permanent होती है यदि इसमें कोई फाइल जोड़ी हो या फिर एडिट करनी हो तो HTML का प्रयोग करना होता है

Dynamic website-

यह वो website है जिनमे हमारा पूरा नियंत्रण रहता है इसमें static website की तरह डाटा बदलने क्या कुछ जोड़ने में परेशानी नही होती बहुत आसानी से इसमें हम बदलाव कर सकते है इस तरह की website बनाना कठिन होता है क्युकी इसमें विशेष तरह की web कोडिंग की जरूरत पड़ती है

वेबपेज के प्रकार (Types of Web Page)

मूलतः वेबपेज तीन तरह के होते है

  1. Static Webpage
  2. Dynamic Webpage
  3. Home Page

विस्तार से समझते है

Static Webpage –

जैसा इसके नाम से प्रतीत हो रहा है ऐसे पेज जिनमे कोई बदलाव नही किया जाता उन्हें static webpage कहते है ये पेज यूजर को एक से ही दिखते है

उदाहरण – About us पेज , Contect us page आदि

Dynamic Webpage –

जो पेज बार बार बदलता रहता है उसे dynamic webpage कहते है अलग अलग यूजर को अलग अलग तरह से दिखाई पड़ता है

उदाहरण –

1- जब कोई shopping website को खोलते है हर यूजर को अलग अलग तरह का पेज दिखाई पड़ता है

2- फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया में login करने पे अलग अलग पेज और पोस्ट दिखाई देते है आपके फेसबुक में और मेरे फेसबुक में दोनों लोगो में अलग अलग पेज खुलेंगे

Home Page –

जब किसी साईट को खोलते है तो जो पेज सबसे पहले खुलकर आता है उसे होम पेज कहते है

उदाहरण – जैसे आप हमारी site (hindivindi.com) को खोलोगे तो उसमे जो सबसे पहले आपके सामने खुल कर आयगा वो होम पेज होगा

>read      Blog क्या है? ब्लॉग्गिंग कैसे करते है  

वेबसाइट बनाने में किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है

website बनाने में दो चीजों की जरूरत पड़ती है

1- Domain – डोमेन एक तरह का नाम होता है जिससे हमारी website तक कोई भी पहुच सके डोमेन के बारे में विस्तार से पढने के लिए आप read more about domain पर क्लिक करके पढ़ सकते है

2-Hosting – ये एक जगह है जहा पर website का सारा डाटा रखा जाता है  होस्टिंग क्या है कैसे काम करती है कितने तरह की होती है आज read more about hosting में क्लिक करके पढ़ सकते है

सर्च इंजन क्या है (What is Search Engine)

सर्च इंजन एक प्रोग्राम है जिसमे यूजर अपनी कुछ भी जानकारी लेने के लिए सर्च करता है

उदाहरण – Google, Yahoo, Bing आदि

>must read 

  1. वेबसाइट की आवश्यकता क्या है?

    जब कोई चीज लेनी होती है या फिर कोई काम करवाना होता है तो हम उस जगह जाते है जहा उसकी दुकान या ऑफिस होता है जैसे हमे बिजली का बिल जमा करना है तो अपने पास के बिजली ऑफिस जाकर जमा करते है. कपड़े लेने है तो हम मार्केट जाएगे जहा कपड़ो की दुकाने होंगी ठीक उसी प्रकार अब डिजिटल में दुकान की जगह वेबसाइट हो गयी है अब बिलजी का बिल बिजली विभाग की वेबसाइट में जाकर जमा कर सकते है बहुत सी वेबसाइट कपड़ो की है वहा पर कपड़े देख सकते है पसंद करके खरीद सकते है | डिजिटल वर्ड में वेबसाइट ही दुकान और व्यापर करने की जगह है |

  2. अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाए?

    आप अपने नाम की वेबसाइट बहुत आसानी से बना सकते है –
    अगर आपको अपने बिज़नस के लिए वेबसाइट चाहिए तो किसी वेब डेवलपर को हायर क्र सकते है या फिर आप खुद अगर कोडिंग आती है तो बना सकते है. अगर नार्मल वेबसाइट आप अपने नाम से बनाना कहते है तो बिना किसी कोडिंग के भी आप बना सकते है बस आपको अपने नाम का डोमेन लेना होगा और फिर आसानी से आप किसी भी वेबसाइट बिल्डर ऐप से बना सकते है

4 thoughts on “वेबसाइट क्या होती है”

  1. Pingback: internet Kya hai | इंटरनेट क्या है | 2021 | in hindi | hindivindi.com

  2. Pingback: OTP kya hai? (One Time Password) | 2022 Best Guide of OTP

  3. Pingback: Search Engine kya hai - सर्च इंजन के प्रकार Best Guide 2022

  4. Pingback: High Quality Content Kaise Likhe In Hindi 100% SEO Friendly

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *