wordpress plugins Kya Hai

WordPress Plugins kya Hai? kaise Install kare

यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपने WordPress Plugins के बारे में जरुर सुना होगा या ये भी हो सकता है आपने उनका इस्तमाल किया हो या आगे आप इस्तमाल करे, लेकिन क्या आपको पता है WordPress Plugins के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकशान भी होते है साथ ही साथ कुछ Plugins ऐसे भी होते है जिनको इंस्टाल करने से साईट पूरी तरह बेकार भी हो सकती है |

Contents show

यदि आप ब्लॉग्गिंग में नए है या फिर आप काफी समय से मेहनत कर रहे है लेकिन आपको अभी भी WordPress Plugins का पूरी तरह ज्ञान नही है तो आपको बिलकुल घबराने की जरूरत नही है क्युकी मै आपको जीरो से लेकर एक्सपर्ट लेवल तक की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हू| इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपके WordPress Plugins से जुड़े एक भी सवाल नही बचेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े अच्छी तरह से समझे जिससे आप भी ब्लॉग्गिंग के मास्टर बन सके |

वर्डप्रेस क्या है? (What is WordPress?)

वर्डप्रेस की सुरुआत सन 2003 में ब्लॉग्गिंग टूल के रूप में हुई लेकिन आजकी बात करे तो वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा CMS (Content Management System) बन गया है यह पूर्ण रूप से फ्री है इसपर किसी भी कंपनी से होस्टिंग और डोमेन लेकर ब्लॉग क्या वेबसाइट बना सकते है |

वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या है? (What is WordPress Plugins?)

वर्डप्रेस प्लगिन्स एक तरह के सॉफ्टवेयर होते है जिन्हें PHP प्रोग्रामिंग कोड स्क्रिप्ट में किसी विशेष काम के लिए लिखा गया होता है| प्लगिन्स वर्डप्रेस में फंस्नाल्टी और फ़ीचर्स को बढ़ाने के लिए प्रयोग किए जाते है और इन्हें चलाने में किसी तरह की कोडिंग का प्रयोग नही करना होता जिससे हर कोई इसे वर्डप्रेस पे चला सकता है| वर्डप्रेस को दुनिया का सबसे बड़ा CMS (Content Management System) बनाने में Plugins का बहुत बड़ा योगदान है |

वर्डप्रेस प्लगिन्स के फायदे क्या है? (What are the advantages of WordPress plugins?)

प्लगिन्स के अनेको फायदे है जिसके बारे में हम एक एक करके नीचे बात करेंगे तो चाहिए देखते है अदि आप अपने वेबसाइट में प्लगिन्स का इस्तमाल करते है तो क्या क्या फायदे आपको हो सकते है –

  • आपको अपने ब्लॉग में On-Page SEO करने में बहुत मदद मिलेगी. बहुत से ऐसे अच्छे plugin है जिनकी मदद से आप अपने कंटेंट का SEO Score 100% तक कर सकते है
  • कुछ चीजो को अपनी वेबसाइट में जोड़ने के लिए कोडिंग की जरूरत पड़ती है और जिन लोगो को कोडिंग नही आती उन्हें डेवलपर हायर करना पड़ता या फिर वो खुद कोडिंग सीखे, इनसब चीजो के लिए plugins आते है जिसमे किसी तरह की कोई कोडिंग की जरूरत नही होती
  • वेबसाइट को बिना किसी कोडिंग के सिर्फ plugin की मदद से बिलकुल प्रोफेसनल लुक दे सकते है
  • प्लगिन्स की मदद से अपने ब्लॉग में आ रहे ट्राफिक को भी आसानी से देख सकते है
  • कुछ प्लगिंस है जिनकी मदद से हम अपना डिलीट हुआ डाटा रिस्टोर कर सकते है
  • प्लगिन्स की मदद से हम बहुत से चीजे मॉनिटर कर सकते है जैसे- स्पैम कमेंट, ब्रोकन लिंक्स, पुश नोटिफिकेशन, क्विक शेयर, आदि

वर्डप्रेस प्लगिन्स के नुकसान क्या है? (What are the Disadvantages of WordPress plugins?)

दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नही है जिसके सिर्फ फायदे ही हो, जिस भी चीज के कुछ फायदे होंगे उसके नुकसान भी होंगे भले 1-2% ही हो, उसी तरह प्लगिन्स के भी कुछ नुकसान है| चलिए देखते है वो कौन-कौनसे नुकसान है जो आपको प्लगिन्स के कारण वेबसाइट में हो सकते है –

  • जादातर प्लगिन्स वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम कर देते है
  • प्लगिंस की यदि सही सेटिंग न की जाए तो इससे वेबसाइट की रैंकिंग को नुकसान भी हो सकते है
  • कुछ प्लगिन्स पैसे से मिलते है जिससे पैसो का नुक्सान होता है
  • प्लगिन्स के प्रयोग से वेबसाइट भारी हो जाती है
गलत प्लगइन को इनस्टॉल व सक्रिय करने से कुछ समस्याएं (Some problems with installing and activating the wrong plugin)

1. वेबसाइट/ब्लॉग में Error Massage आना |
2. वेबसाइट/ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम होना |
3. किसी दूसरे प्लगिन की सेटिंग को ख़राब कर सकता है |
4. वेबसाइट/ब्लॉग के किसी फ़ीचर का अचानक काम करना बंद कर देना |
5. वेबसाइट/ब्लॉग की सुरक्षा बाधित कर सकता है |

सही प्लगिन्स का चयन कैसे करे (How to choose the right plugins)

सही प्लगिंस चुनने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे-

  • Plugin Life – प्लगिन पुराना और स्थाई होना चाहिए |
  • Memory Space – कम से कम मेमोरी स्पेस होना चाहिए |
  • Loading Speed – प्लगिन इनस्टॉल होने के बाद वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम नही होनी चाहिए |
  • Users Review – यादातर यूजर ने पॉजिटिव रिव्यु दिया हो |
  • Registered Complains – Complains की संख्या कम से कम हो |
  • Registered Users – रजिस्टर्ड यूजर की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो |
  • Customer Support – अच्छा कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध हो |
  • Updating Time – प्लगिन जल्दी-जल्दी समय में अपडेट होता है |

वर्डप्रेस प्लगिन्स इंस्टाल करते समय क्या देखे (What to Look for When Installing WordPress Plugins)

किसी भी प्लगिन को इंस्टाल करने से पहले चार चीजे जरुर देखे –

  1. Users Reviews – सबसे पहले यूजर के रिव्यु पढ़े उनके प्लगिन कैसा लगा और कितना उन्हें प्लगिन से मिला, अच्छी तरह रिव्यु पढने से आपको इस चीज का भी पता चल जाएगा इनस्टॉल करने के बाद इमसे क्या क्या समस्या आ सकती है |
  2. Active Installation – इसको देखने से आपको पता चलेगा वर्तमान समय में कुल कितने लोग इन प्लगिन का इस्तमाल कर रहे है| जितनी ज्यादा संख्या में इसके एक्टिव इंस्टालेशन होंगे उतना ही बेहतर प्लगिन होगा |
  3. Last Updated – समय-समय पर प्लगिन में नए फीचर जोड़ने था उसकी मेमोरी की स्पेसिंग कम करने की जरूरत होती है उसी के साथ और भी कुछ चीजे जरुरत के हिसाब से बधाई-घटाई जाती है जितनी जल्दी-जल्दी प्लगिन अपडेट होगा उतने ज्यादा नए और बेहतर फीचर देखने को मिलेगे |
  4. Average Rating – ये भी देखना जरूरी है की लोग उसे कितना रेट कर रहे है इससे परफॉरमेंस का अंदाजा लगता है 5 स्टार रेटिंग बेस्ट है जैसा सभी को पता है लेकिन उसके साथ ये भी देखे की कुछ कितने लोगो ने रेट किया है |

फ्री और प्रीमियम वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या है? (What are Free and Premium WordPress Plugins?)

फ्री प्लगिन्स वो है जिन्हें आप बिना किसी चार्ज दिए इनस्टॉल करते है और एक्टिवेट करके इस्तमाल करते है| वर्डप्रेस की डायरेक्टरी में जितने भी प्लगिन्स उपलब्ध है वो सभी फ्री प्लगिन्स में ही इनस्टॉल और एक्टिवेट हो जाते है लेकिन अधिक्तर प्लगिन्स फ्री प्लगिन में पूरे फीचर्स नही देते, उन कुछ फीचर्स के लिए वो अपना प्रीमियम प्लान/सर्विस ऑफर करते है |

प्रीमियम प्लगिन को सरल भाषा में समझे तो फ्री प्लगिन का Paid Version जिसे हम कुछ पैसे देकर अपडेट करवाते है, अलग-अलग प्लगिन अपने हिसाब से प्रीमियम का चार्ज लेते है कुछ मासिक पैसे लेते है, कुछ सालाना पैसे लेते है और कुछ सिर्फ एक बार पैसे लेकर जिंदगीभर के लिए प्रीमियम सर्विस देते है |

प्रीमियम प्लगिन के लाभ क्या है? (What are the benefits of Premium Plugin?)

1. ज्यादा फ़ीचर्स मिलते है |
2. एडवांस फ़ीचर्स मिलते है |
3.बैकअप सपोर्ट मिलता है |
4. एरर फ्री प्लगिन्स मिलते है |
5.सिक्यूरिटी सपोर्ट मिलता है |
6. 24X7 कस्टमर सपोर्ट |
इसी तरह की सेवाएं प्रीमियम प्लगिन्स में मिलती है जिसका अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ता |

वर्डप्रेस प्लगिन्स इनस्टॉल कैसे करे? (How to Install WordPress Plugins?)

तीन तरह से WordPress Plugins को इनस्टॉल किया जा सकता है –

  1. Method-1 (From WordPress Plugins Directory)
  2. Method-2 (From WordPress Org)
  3. Method-3 (From Hosting cPanel)

Method-1 (From WordPress Plugins Directory)

यह सबसे सरल और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला तरीका है इसमें आप सिर्फ प्लगिन का नाम डालकर उसे एक क्लिक में इंस्टाल कर सकते है| चलिए Step-By-Step समझते है कैसे आप इस विधि से आसानी से WordPress Plugins इनस्टॉल कर सकते है –

  1. सबसे पहले अपना WordPress Dashboard खोले
  2. Plugins के अंदर Add New पर क्लिक करे
  3. Search के आप्शन में Plugin का Name Type करे
  4. Install पे क्लिक करे
  5. Install होने के बाद Activate पे क्लिक करे
  6. Plugin Setting पे जाकर अपनी जरुरत के हिसाब से सेटिंग करे. सभी Plugins उनके काम और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग Settings होती है

WordPress Dashboard >>Plugins >>Add New >>Search >>Install >>Activate >>Setting

Method-2 (From WordPress Org)

जो प्लगिन्स पूरी तरह प्रीमियम सर्विसेस देते है और वर्डप्रेस डायरेक्टरी में नही होते उन्हें आप इस विधि से इंस्टाल कर सकते है इससे आप किसी भी तरह के Third-Party-Plugins को Install कर सकते है तो चलिए Step-By-Step समझते है –

  1. सबसे पहले गूगल में जाकर WordPress.Org सर्च करे
  2. Plugins के आप्शन में क्लिक करना है और Search Plugins में Plugin का Name Type करना है
  3. आपको Download पे क्लिक करके Plugin Download करना है (PC के Download में Plugin Download होगा)

आप नीचे बटन को क्लिक करके सीधे वर्डप्रेस प्लगिन साईट में पहुच सकते है| नीचे दी गयी इमेज को आप देख सकते है आपके स्क्रीन में भी इसी तरह का पेज खुलकर आएगा |

WordPress Org plugins
आपको ऐसा पेज दिखेगा

अब आपको अपने WordPress Dashboard में plugins पे जाकर Add New पे क्लिक करना है

Upload Plugin
डाउनलोड प्लगिन को इनस्टॉल करने की विधि
  1. Upload Plugin पे क्लिक करना है
  2. Choose फाइल पे क्लिक करना है और PC में Download पे जाकर Plugin Select करना है
  3. Install पे क्लिक करना है (इनस्टॉल करने के बाद Activate पे क्लिक करना है)
  4. Plugin Setting पे जाकर जरूरत के हिसाब से सेटिंग करनी है |

Step 1: WordPress.org >>Plugins >>Search Plugin >>Download
Step 2: WordPress Dashboard >>Plugins >>Add New >>Upload Plugin >>Choose File >>Install
Step 3: Activate >>Plugin Setting

Method-3 (From Hosting cPanel)

इस विधि/तरीके का प्रयोग बहुत का किया जाता था जब किसी कारणवस् साईट अचानक काम करना बंद कर देती है या साईट से प्लगिन को नियंत्रित नही किया जा सकता उस जगह पर सिर्फ यही विकल्प बचता है इस तरीके को करना बाकी दोनों तरीको से थोडा कठिन जरुर है परन्तु सबसे कारगर तरीका यही माना गया है |चलिए Step By Step समझते है –

  1. आपको अपने Web Hosting के cPanel को लॉग इन करना है
  2. File Manager पे क्लिक करना है
  3. Public_html पे क्लिक करना है
  4. wp-content पे क्लिक करना है
  5. Plugins Folder पे क्लिक करना है
  6. जितने भी Installed Plugins है सभी दिखने लगेंगे वाही ऊपर Upload आप्शन पे आपको क्लिक करना है
cPanel Plugin Upload
Plugin Upload Option In cPanel

7. New Tab Open होगा उसमे आपको Select Files पे क्लिक करना है

cPanel Plugin Select Files
cPanel सेलेक्ट फाइल (Plugin)

8. WordPress.Org Plugins से Download किया हुआ Plugin PC से सेलेक्ट करना है और Upload पे क्लिक करना है |

cPanel से आप सिर्फ प्लगिन को Install कर सकते है Plugin Activate करने के लिए आपको WordPress dashboard में जाना पड़ेगा |

Step 1: cPanel >>File Manager >>public_html >>wp-content >>Plugins
Step 2: Upload >>Select Files >>Upload >>Install

इनस्टॉल और एक्टिवेट में अंतर क्या है? (What is the difference between Install and Activate?)

जब हम किसी सॉफ्टवेयर या प्लगिन को इनस्टॉल करते है तो वह सिर्फ हमारे सिस्टम या डैशबोर्ड में डाउनलोड होता है किसी भी तारक की एक्टिविटी नही करता, लेकिन जब हम उसे एक्टिवेट करते है तब वह काम करने लगता है |

सरल शब्दों में समझे हो इनस्टॉल होने के बाद हो सिर्फ आपके मेमोरी में रहता है किसी तरह की वर्किंग में भाग नही लेता लेकिन एक्टिवेट होने के बाद वो चालू हालत में हो जाता है और अपने सभी काम वो करने शुरू कर देता है |

डीएक्टिवेट और डिलीट में क्या अंतर है? (What is the difference between deactivate and delete?)

जब किसी प्लगिन या सॉफ्टवेयर को डीएक्टिवेट करते है तो वह सिर्फ काम करना बंद करता है लेकिन वो आपके सिस्टम या डैशबोर्ड की मेमोरी में सेव रहता है जिससे उसे कभी भी एक्टिवेट करके शुरू कर सकते है लेकिन डिलीट करने में वो हमेशा के लिए आपके सिस्टम या डैशबोर्ड से चला जाएगा यदि आपको भविष्य में उसकी जरूरत पड़ती है तो आपको फिरसे उसे डाउनलोड या इनस्टॉल करना पड़ेगा |

वर्डप्रेस प्लगिन्स अपडेट कैसे करे? (How to Update WordPress Plugins?)

WordPress Plugins को अपडेट करने के दो तरीके है जिससे आप आसानी से प्लगिन अपडेट कर सकते है, लेकिन WordPress Plugins तभी अपडेट होते है जब उनका update Version उपलब्ध हो| plugins को अपडेट करने के बाद हो सकता है उसमे कुछ नये फ़ीचर्स आ जाए या फिर उसके डिजाईन में कोई बदवाल आ जाए| चलिए जानते है दोनों तरीको के बारे में जिससे आप WordPress Plugins उड़ाते कर सकते है –

आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर अपडेट में जाकर देख सकते है जो भी प्लगिन अपडेट होना होगा वो वहा दिखेगा और उसमे Update Now पे क्लिक करके आसानी से अपडेट कर सकते है

Plugin Update From Dashboard Updates
Update Plugin (From Dashboard Udates)

आपको Dashboard के अंदर Installed Plugins पे जाना है जो भी Plugin अपडेट होने होंगे उनके नीचे एक पीले रंग की पट्टी बनी होगी उसके आखरी में लिखा होगा Update Now आपको उसमे क्लिक करना है और आपका प्लगिन अपडेट हो जाएगा

WordPress Plugins Update (Installed Plugins)
Plugin Update (From Installed Plugins)

वेबसाइट/ब्लॉग में कितने वर्डप्रेस प्लगिन्स जरूरी है? (How many WordPress plugins are required for a website/blog?)

कोई निश्चित नंबर नही है की सिर्फ इतने ही प्लगिन्स एक वेबसाइट के लिए रखे जा सकते है लेकिन अदि एक्सपर्ट्स की माने तो उनका कहना है वेबसाइट में plugins की संख्या कम-से-कम होनी चाहिए और जितने भी plugins हो वो सारे क्वालिटी प्लगिन्स होने चाहिए साथ ही साथ उनकी वजह से साईट को किसी भी प्रकार का नुकसान नही होना चाहिए | यदि 10-12 Plugins तक आपके साईट में है तो ठीक है लेकिन कोसिस यही करे जितने भी प्लगिन्स हो सभी बेहतरीन हो और एक ही काम को करने वाले दो प्लगिन्स न रखे |

आगे हम बात करेंगे कौन कौनसे प्लगिन्स आपके लिए जरूरी है किस प्लगिन के प्रयोग से साईट की ग्रोथ होगी साथ ही साथ आपके काम करने का तरीका बेहतर होगा |

श्रेष्ठ वर्डप्रेस प्लगिन्स सूची (Best WordPress Plugins List)

इसमें आपको बेस्ट प्लगिन्स के बारे में बतायगे यदि आपको लगता है आपको इन प्लगिन्स की जरूरत है तभी आप इन्हें इनस्टॉल करे, चलिए एक -एक करके देखते है कौन-कौनसे प्लगिन्स आपके वेबसाइट के लिए फायदेमंद हो सकते है –

1. एस.ई.ओ के लिए प्लगिन (Plugin for SEO)

आपको अपने वेबसाइट में एस.ई.ओ के लिए एक प्लगिन जरुर रखना चाहिए जिससे आपको पता चल सके आपके कंटेंट का एस.ई.ओ स्कोर क्या है किन चीजो को अभी सही करने की जरूरत है | SEO के लिए WordPress Plugins में तीन प्लगिन उत्तम है –

  1. Rank Math
  2. Yoast SEO
  3. AIO SEO

इन तीनो में आप कोई भी इनस्टॉल कर सकते है लेकिन यदि आप इन तीनो में सबसे बेस्ट प्लगिन चुनना चाहते है तो आप Rank Math Plugin का इस्तमाल करे क्युकी इसके Free Version में बाकी दोनों के मुकाबले ज्यादा अच्छे फ़ीचर्स है | साथ ही साथ इसको install करने से आपको कई प्लगिन्स को इंस्टाल करने की जरूरत नही पड़ेगी |

2. एनालिटिक्स के लिए प्लगिन (Plugin for Analytics)

आपको अपने वेबसाइट में आ रहे विजिटर, पोस्ट व्यूज, जैसे चीजे भी रोजाना देखना रहता है साथ-ही-साथ और भी कुछ चीजे साईट को मॉनिटर करने के लिए जरूरत होती है उसके लिए आप एनालिटिक्स का WordPress Plugins से एक प्लगिन इनस्टॉल कर सकते है | दो प्लगिन्स है जिन्हें एनालिटिक्स के लिए उत्तम माना जाता है –

  1. Site Kit (Google)
  2. Jetpack

दोनों ही अच्छे प्लगिन है लेकिन आप Site Kit का प्रयोग करते है तो आपको एडवांस फ़ीचर्स भी मिल जाएगे, जैसे पेज स्पीड टेस्ट, एडसेंस रिपोर्ट आदि साथ ही साथ यह पूरी तरह फ्री प्लगिन है |

3. छवि अनुकूलन के लिए प्लगिन (Plugin for Image Optimization)

गूगल के नये दिशा निर्देश आने के बाद वेबसाइट/ब्लॉग में तस्वीरे कम से कम KB की होनी चाहिए तथा उसकी लोडिंग स्पीड तेज होनी चाहिए| इसके लिए बहुत से WordPress Plugins आपको मिल जाएगे लेकिन आप बिन किसी प्लगिन की मदद के अनुकूलित तस्वीरे डालने की कोसिस करे| चाहिए देखते है टॉप 6 छवि अनुकूलन प्लगिन्स कौन-कौनसे है –

  1. EWWW Image Optimizer
  2. WP-Smush
  3. Tiny PNG
  4. Optimus
  5. Shortpixal Image Optimizer
  6. Imagify Image Optimizer

image Optimize के लिए और भी बहुत से प्लगिन्स WordPress Plugins Directory में है आप अपनी जरुरत के हिसाब से प्लगिन चुन सकते है सभी प्लगिन्स अपने-अपने स्पेशल फ़ीचर्स और ऑफर्स देते है यदि आपकी नार्मल वेबसाइट है तो आप Imagifiy Plugin इंस्टाल कर सकते है क्युकी इसकी ओवरआल परफॉरमेंस बाकी सबसे अच्छी है |

4. पेज/पोस्ट के बेहतर डिजाईन के लिए प्लगिन (Plugin for improved page/post design)

इस तरह के प्लगिन का प्रयोग वेबसाइट में कंटेंट को ज्यादा बेहतर तरीके से लिखने उसमे सजावट करने तथा ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है WordPress Plugins Directory में तीन ऐसे प्लगिन्स है जिनका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है –

  1. Elementor Website Builder
  2. Stackable Gutenber Blocks
  3. Classic Editor

यदि आपकी वेबसाइट में लैंडिंग पेज बनाने बड़ते है तो आपको Elementor इनस्टॉल करना चाहिए लेकिन आपकी साईट में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए लैंडिंग पेजेज नही बनाने पड़ते तो आपको Stackable को इनस्टॉल करना चाहिए, और यदि आब बिलकुल नार्मल ब्लॉग्गिंग करते है और किसी तरह का कोई भी एडवांस डिजाईन नही चाहते तो आप Classic Editor plugin इनस्टॉल कर सकते है |

5. अन्य जरूरी प्लागिंस (Other Required Plugins)

कुछ अन्य प्लगिन्स देख लेते है जिनकी आपको जरूरत पड़ती है अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में –

  1. सोशल मीडिया में कंटेंट को शेयर करने के लिए बटन देने के लिए plugin की जरूरत होती है उसके लिए आपको एक plugin इंस्टाल करना पड़ेगा बहुत से plugins है कोई का भी अच्छा plugin आप इनस्टॉल कर सकते है, किसी पर्टिकुलर plugin की बात करे तो AddToAny share Buttons plugin भी आप डाउनलोड कर सकते है |
  2. अपने विस्टर को नये पोस्ट की अधिसूचना भेजने के लिए हमे plugin की जरूरत पड़ती है उसके लिए One signal plugin best है जिसे आप इंस्टाल कर सकते है |
  3. अपनी साईट को AMP में ले जाने के लिए AMP plugin (By Google) इनस्टॉल कर सकते है लेकिन इनस्टॉल करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च जरुर करे क्युकी इसको इन्सल करने के बाद वेबसाइट में बहुत से bug आ सकते है जिन्हें आपको सही करना पहले से आता हो |
  4. Table of Content के लिए एक plugin होना बहुत जरूरी है आप LuckyWP Table of Content या फिर और दूसरा plugin भी आप इंस्टाल कर सकते है |
  5. वेबसाइट की स्पीड के लिए आप WP Rocket या अन्य कोई प्लगिन जिसे आपने पहले इस्तमाल किया हो या फिर आपकी नजर में फायदेमंद हो आप इंस्टाल कर सकते है |
  6. डाटा के बैकअप के लिए भी आप प्लगिन रख सकते है Updraft Plus plugin उसके लिए एक अच्छा आप्शन है |

अपनी जरुरत के हिसाब से आप और भी प्लगिन्स को इनस्टॉल कर सकते है |

WordPress Plugins का इस्तमाल क्यों करे?

वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए WordPress Plugins को इस्तमाल करना जरूरी है कुछ चीजो को करने के लिए कोडिंग की जरूरत पड़ती है जिससे बचने के लिए हम उन प्लगिंस का प्रयोग करते है जिससे हमे कोडिंग करे बिना वो चीजे हो जाए|

क्या WordPress Plugins को Blogger पे Install किया जा सकता है?

नही, WordPress Plugins को Blogger में install नही किया जा सकता. WordPress Plugins को वर्डप्रेस के सिवा किसी ही दूसरे प्लेटफॉर्म में इनस्टॉल और उसे नही किया जा सकता |

टॉप 10 WordPress Plugins कौनसे है?

अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इसको निर्धारित किया जाता है. हम इसपर देखेंगे कौनसे 10 WordPress Plugins है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और बेहतर रिजल्ट्स देते है –
1. Rank Math SEO
2. Site Kit By Google
3. WP Rocket
4. LuckyWP Table of Contents
5. OneSignal Push Notifications
6. Stackable – Gutenberg Blocks
7. UpdraftPlus – Backup/Restore
8. AMP By Google
9. Imagify
10. WooCommerce

Also Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *