content writing

Content writing Kya hai? कंटेंट राइटिंग कैसे सीखे ?

Content writing आजसे ही नही बल्कि बहुत पुराने समय से चली आ रही है और आने वाले समय में भी Content Writing का स्कोप रहेगा मुख्य रूप से कंटेंट और राइटिंग दोनों अलग अलग चीज है कंटेंट एक तरह की सामग्री है और राइटिंग का अर्थ है लिखना यह एक क्रिया है. इनका एक साथ अर्थ है लेख लिखना |

इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे Content Writing क्या होती है कंटेंट कितने प्रकार के होते है कैसे आप अपना करियर Content Writing में शुरू कर सकते है किन-किन स्किल्स की जरूरत होती है किन चीजो का ध्यान रखना होता है कैसे काम मिलता है कितना पैसा मिलता है Content writing से जुड़े हर एक पहलू के बारे में विस्तार से आपको जानकारी देंगे, बस आप इस लेख को आखरी तक पढ़े आपके कंटेंट राइटिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएगे |

Content Writing क्या है?

किसी विषय पर लेख या आर्टिकल को लिखना ही Content Writing कहलाता है. किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी, खूबियाँ, कमियाँ, उससे होने वाले फायदे और नुक्सान को लिखना Content writing कहते है |

कंटेंट राइटिंग को बिलकुल सरल भाषा में समझे तो किसी भी विषय के ऊपर लिखना कंटेंट राइटिंग होता है वो चाहे किसी प्रोडक्ट सर्विस या फिर किसी और चीज के बारे में लिख रहे हो |

Content Writing के प्रकार (Types)

कंटेंट राइटिंग दो प्रकार की होती है

1. Digital Content Writing

जो भी कंटेंट सॉफ्टवेयर की मदद से लिखा जाता है उन्हें डिजिटल कंटेंट राइटिंग कहते है इसे ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग भी कहते है. सरल भाषा में समझे जो कंटेंट फ़ोन लैपटॉप या कंप्यूटर आदि में लिखा जाता है वो डिजिटल कंटेंट राइटिंग होता है |

2. Physical Content writing

जो कंटेंट कॉपी या पेज में लिखा जाता है उसे फिजिकल कंटेंट राइटिंग कहते है जैसे-जैसे चीजे डिजिटल की तरफ जा रही है कंटेंट राइटिंग भी अधिक्तर जगहों में डिजिटल हो गयी है. फिजिकल कंटेंट राइटिंग की जगह डिजिटल का महत्त्व बढ़ रहा है |

Content writing क्यों जरूरी है?

किसी भी चीज की जानकारी को लोगो तक पहुचाने के लिए कंटेंट राइटिंग सबसे बेहतर जरिया है जिसकी मदद से जानकारी लोगो तक पहुचाई जा सकती है कोई भी ब्रांड अपने प्रोडक्ट को या सर्विस को कंटेंट के रूप में लिख कर जानकारी आम लोगो तक पहुचाते है जिससे ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगो को उनके प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके सरकार भी अपने नये नियमो को कंटेंट के रूप में लिखती है जिससे हेर किसी को उन नियमो के बारे में पता चल सके

Content Writing हर विभाग में जरूरी है क्युकी ये लोगो तक जानकारी पहुचाने के सबसे सरल और सटीक माध्यम है |

कंटेंट राइटिंग के बारे में और जानने से पहले हम ये जान लेते है की कंटेंट कितने प्रकार के होते है

Content के प्रकार (Types)

मुख्य रूप से कंटेंट तीन प्रकार के होते है –

  1. Audio Content (Podcast, FM, Music Aps Etc.)
  2. Video Content (Youtube , Reels, Etc.)
  3. Text Content (Blogs, Chats, Books Etc.)

Content writer क्या है?

जो लोग कंटेंट को लिखते है उन्हें कंटेंट राइटर कहते है. अलग-अलग विषय में कंटेंट जो लोग लिखते है जैसे- ब्लॉग, न्यूज़, मीडिया आदि उन्हें ही कंटेंट राइटर कहा जाता है

कंटेंट राइटर कितने प्रकार के होते है ये भी जान लेते है

Content writer के प्रकार (Types)

मुख्य 6 तरह के कंटेंट राइटर होते है –

  1. Legal Writer
  2. News Writer
  3. Blog Post Writer
  4. Book Writer
  5. Media Writer
  6. Story Writer

कोर्ट कचहरी के बाहर जो लोग बैठते है सरकारी कामो के लिए लेख लिखते है वो लीगल राइटर होते है जो भी प्राथना या विशेष सूचना वाले कंटेंट लिखे जाते है वो सब लीगल राइटर द्वारा लिखे जाते है |

News Writer

जो अखबारों के लिए लेख लिखते है खबरों को विस्तृत रूप से बताते है समाज में क्या अच्छा और क्या बुरा हो रहा उसे लेख से दर्शाते है उन्हें न्यूज़ राइटर कहते है

Blog Post writer

ब्लॉग क्या वेबसाइट के लिए जो लेख लिखते है जिसकी चीज की जानकारी देते है या फिर प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में विस्तार से बताते है उन्हें ब्लॉग पोस्ट राइटर कहते है

Book writer

जो किताबे लिखते है उन्हें बुक राइटर कहते है. Book Writer भी कई तरह के होते है जैसे- जो पढाई से जुडी किताबे लिखते है वो एजुकेशनल बुक राइटर होते है, जो प्रेम कथाओ की किताबे लिखते है वो लव स्टोरी बुक राइटर होते है जो भगवान या धार्मिक चीजो में किताबे लिखते है वो होली बुक राइटर होते है इसी तरह और भी कई तरह के राइटर होते है |

Media Writer

जो लोग मीडिया में एड्स के लिए या फिर प्रमोशन के लिए कंटेंट लिखते है उन्हें मीडिया राइटर या प्रमोशन राइटर कहते है इन्हें कुछ जगहों में कॉपी राइटर भी कहा जाता है |

Story writer

जो लोग फिल्मो या किसी शो के लिए कंटेंट लिखते है उन्हें स्टोरी राइटर कहा जाता है या फिर किसी जो किसी की बायोग्राफी लिखते है वो भी एक तरह की स्टोरी होती है तो उन्हें भी स्टोरी राइटर बोला जा सकता है |

Content Writer की जरूरत किसको है?

आजके समय में जितनी भी बड़ी या छोटी कंपनी है सरकारी संस्थाए है अखबार छापने वाली कंपनी है फिल्म जगत है एजुकेशन से जुडी जितनी भी संस्थाए है ब्लॉग और वेबसाइट के मालिक है इन सभी संस्थाओ या लोगो को कंटेंट राइटर की जरूरत है

हर इंसान सभी कामो में एक्सपर्ट नही हो सकता इसी लिए जितने भी बिज़नस कंपनी’ है उन्हें अपने व्यापर को बढाने के लिए कंटेंट लिखना पड़ता है अब वो खुद इतना अच्छा और परफेक्ट कंटेंट नही लिख सकते तो वो कंटेंट राइटर को रखते है इसी तरह न्यूज़ चैनल और अखबार पब्लिशर को भी कंटेंट लिखवाने के लिए राइटर की जरूरत होती है

ब्लॉग और वेबसाइट के लिए भी बहुत भारी मात्रा में कंटेंट राइटर हायर किये जाते है क्युकी ब्लॉग में सबसे मैं कंटेंट ही होता है और परफेक्ट कंटेंट सिर्फ प्रोफेशनल कंटेंट राइटर ही लिख सकता है |

Content Writing कैसे सीखे

दो तरह से Content Writing सीखा जा सकता है –

  1. Free में सीखे
  2. Paise से सीखे

आप फ्री में सीखे या पैसे देकर आपको सिर्फ कैसे लिखना है और कहा से रिसर्च करना है यही सब सिखाया जायगा लेकिन इसमें सोचना आपको ही पड़ेगा जितना अच्छा और नया आप सोच पाओगे उतना ही अच्छा आप लिख पाओगे |

Free में सीखे

गूगल में बहुत से फ्री में ब्लॉग मिल जाएगे जिसे आप पढ़कर कंटेंट लिखना सीख सकते है Youtube से भी विडियो के जरिये सीख सकते है खुद प्रैक्टिस करके सीख सकते है |

Paise से सीखे

बहुत से ऑनलाइन कोर्स है जो कंटेंट राइटिंग सिखाते है वहा से सीख सकते है कालेज से इस चीज का कोर्स क्र सकते है बहुत से कालेज है जो डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कंटेंट राइटिंग कोर्स कराते है बुक्स खरीद कर उससे पढ़ सकते है |

Content Marketing क्या है?

जब किसी कंटेंट को लिखा जाता है तो उसे इसी उदेश्य से लिखा जाता है की इसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़े और इसके लिए उस कंटेंट की मार्केटिंग की जाती है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके| अगर सरल भाषा में समझे तो कंटेंट को अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स में उसे शेयर किया जाता है उसमे कुछ पैसे खर्च किये जाते है जिससे वो अधिक लोगो तक पहुचाया जा सके और इसी को कंटेंट मार्केटिंग कहते है |

Content Writer कैसे बने?

  • सबसे पहले आप अपनी भाषा का चयन करे जिस भाषा में आप कंटेंट लिखना चाहते है
  • आपने जो भाषा चुनी है उसमे आपको अच्छा ज्ञान होना जरूरी है
  • आप जो भी लिखे वो पाठको समझ में आना चाहिए
  • आप जो लिखे वो सही भी होना चाहए
  • आपको कुछ स्किल्स है जो सीखनी होती है अगर आप उन्हें सीख लेते है तो आप आसानी से कंटेंट राइटर बन सकते है | इन स्किल्स के बारे में हम नीचे बाते करेंगे |

Content Writing skills कौन-कौनसी होनी चाहिए?

  • जिस भाषा में आप कंटेंट लिखते है उसमे आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए
  • आपका लिखने का तरीका आकर्षक होना चाहिए
  • आपकी लिखने की स्पीड तेज होनी चाहिए
  • आपकी सोच क्रिएटिव होनी चाहिए जिससे नये नये थॉट्स आपके दिमाग में आ सके
  • आपको शब्दों का सही जगह में प्रयोग करना आना चाहिए

Content Writing के लिए जरूरी चीजे

  1. आपको सही जानकारी देना बहुत जरूरी है क्युकी अगर आप उसमे कुछ गलत या झूठी बात लिखते है तो पढने वाले का काफी नुकशान हो सकता है |
  2. टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना जरूरी है क्युकी रोजाना कुछ न कुछ नई चीजे आती है और अगर आप टेक्नोलॉजी से नही जुड़े है तो आप बहुत ज्यादा और अच्छे क्लाइंट खो सकते है |
  3. अपडेट रहे जिससे कोई भी नई जानकारी या नियम आये वो तुरंत आपको मालूम चल जाए |
  4. रिसर्च सही तरीके से करे जिससे आपको अच्छी और पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने पाठको तक सही जानकारी पंहुचा सके |
  5. प्रूफ रीडिंग जरुर करे. किसी भी कंटेंट को लिखने के बाद एक बार पूरा जरुर पढ़े जिससे अगर लिखने में कोई गलती हो गयी हो तो उसे सुधार सके |
  6. ये सीक्वेंस में लिखे जिससे पढने वाले को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ आ सके |
  7. अपने पाठको को पहचाने किस तरह वो चीजो को समझते है और उसी लय में लिखे |

Content Writing से जुड़े कुछ जरूरी शब्द

1. SEO

Search Engine Optimization (SEO) सर्च इंजन के बनाए हुए नियमो को अपने वेबसाइट या ब्लॉग में ध्यान रखना होता है जिससे हमारी साईट सर्च इंजन से पहले रिजल्ट पेज पर आ सके| सरल भाषा में समझे तो गूगल के 200 छोटे बड़े अल्गोरिथम है जिन्हें ध्यान रखना होता है जिससे साईट रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर रैंक करती है |

2. Word Count

वर्ड काउंट का सीधा सा मतलब है जितने शब्द आपके कंटेंट में होंगे उतने वर्ड काउंट आपके गिने जायगे जैसे – आपने किसी विषय में कंटेंट लिखा अब उसमे 1800 शब्द है तो उस कंटेंट का वर्ड काउंट 1800 होगा |

3. Content Project

इसे साधारण शब्दों में समझे तो जैसे आपको 25 कंटेंट लिखने के लिए मिले तो आपके कंटेंट प्रोजेक्ट 25 होंगे | जितने भी कंटेंट आपको एक साथ या एक जगह से लिखने के लिए मिलते है उन्हें कंटेंट प्रोजेक्ट कहते है

4. PPW (Price Per Word)

जब आप Content Writing शुरू करते है तो उसमे दो तरह से पैसे मिलते है एक तो आप सैलरी में काम करते है दूसरे तरीके में आपको पर वर्ड के हिसाब से पैसा मिलता है| जैसे- आपको 50 पैसा पर वर्ड मिल रहा है और आपने 1000 वर्ड का कंटेंट लिखा तो आपको 500 रुपये उस कंटेंट को लिखने के लिए मिलेंगे आपका PPW 50 पैसा होगा

5. Freelancer

जो काम आप घर से बैठ कर ऑनलाइन करते है और उसके आपको पैसे मिलते है उस काम को फ्रीलांसर कहते है| ऐसी बहुत सी फ्रीलांसिंग साइट्स है जहा पर आप ऑनलाइन काम ढूढ़ सकते है Content Writing के लिए भी आप क्लाइंट फ्रीलांसिंग से ढूढ़ सकते है

Content Writing जॉब कैसे ढूढे?

बहुत सी जगहों से आप Content Writing जॉब ढूढ़ सकते है जैसे-

  • फ्रीलान्स वेबसाइट से आप ढूढ़ सकते है
  • गूगल में जाकर content Writing job near me लिखकर ढूढ़ सकते है
  • Linked In में जाकर आप ढूढ़ सकते है
  • अपने सोशल मीडिया में इसके लिए पोस्ट कर सकते है वह से आपको जॉब मिल सकती है
  • अपने आस पास किसी ऑफिस में कांटेक्ट क्र सकते है
  • दोस्तों से बोल सकते है अगर उनकी नजर में कोई कोई जो होगी वह से आपको जॉब मिल सकती है
  1. Content Writer ki jimmedariya?

    1. सही जानकारी दे जिससे पाठको को अच्छी और सही जानकारी मिल सके
    2. पूरी जानकारी दे और उसे सीक्वेंस में बताये
    3. ऐसी भाषा का प्रयोग करे जिससे आसानी से पाठको को बात समझ में आ सके
    4. सही जगह में सही शब्दों का प्रयोग करे

  2. Content writing का भविष्य में स्कोप?

    कंटेंट राइटिंग आने वाले समाये में अच्छे प्रोफेशनो माना जाने वाला प्रोफेशन होगा आने वाले समय में इसमें जॉब भी बढ़ेगी और इसे कही से भी किया जा सकता है और भविष्य में भी कही से भी कंटेंट राइटिंग कर सकेंगे |

  3. कौनसी भाषा में कंटेंट राइटिंग करने पर फायदा है?

    सभी भाषाओ में कंटेंट राइटिंग करने का फायदा है लेकिन English और Hindi में अगर आप करते है तो सबसे ज्यादा आपको फायदा मिलेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *