Niche

Niche Meaning in Hindi Niche क्या है ?

अगर आप ऑनलाइन काम करते है या करने की सोच रहे है तो आपने Niche शब्द जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है ये Niche क्या होती है कितने प्रकार की होती है कैसे एक सही निच का चयन किया जाता है कैसे देखे कौनसी निच में कितना पोटेंसिअल है भविष्य में कौनसी निच में सबसे ज्यादा तरक्की मिल सकेगी |

Contents show

मै आपको इन्ही सब चीजो के बारे में विस्तार से इस लेख में बताउगा, अगर आप भी Niche के बारे में जानना चाहते है सीखना चाहते है और अपने लिए एक सही निच चुनना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको Niche के बारे से सभी चीजे विस्तार से जानने में मदद मिल सके |

निच क्या है? (What Is Niche?)

Niche एक टॉपिक है जिसे आप चुनते है और उसपर काम करते है या फिर जिसपे आप निपुण है आपको उसकी अच्छी तरह जानकारी है आपने उसका अध्यन कर रखा है वो आपकी Niche होगी

यदि बहुत सरल भाषा से बोले हो जिसपर आप काम करते है वही आपकी निच होती है और दुनिया में अनेको प्रकार की निच है और निच शब्द का चलन डिजिटल मार्केट/डिजिटल वर्ल्ड में ही है लेकिन जितना ये शब्द सुनने में छोटा है इसका अर्थ और महत्व उतना ही बड़ा है

यदि आप Blogger/ YouTuber/ Affiliates/ Digital Marketer है या फिर भविष्य में बनने की सोच रहे है तो आपके लिए निच को जानना और पहचानना बहुत जरुरी हो जाता है लेकिन अगर आप कही कोई जॉब करते है या आपका ऑफलाइन बिज़नस है तो भी आपको निच जननी चाहिए क्युकी इससे आपके अंदर एक स्पेशिलिटी आएगी जिससे आप अपने काम में और बेहतर हो जाएगे

सही निच का चयन क्यों जरूरी है (Why it is important to choose the right niche)

सही निच का चयन इसी लिए जरूरी है जिससे बाद में आपको असफलता न देखती पड़े क्युकी अगर आप गलत निच का चयन करते है और उसपे काम करते है तो कुछ समय के बाद आप जब आपको सफलता नही मिलेगी और आप हताश होकर काम छोड़ देंगे, असफल होने का मुख्य यह होता है की जब गलत Niche चुन लेते है तो उसकी पूरी और सही जानकारी हमे नही होती जिससे हम चीजो को सही से नही कर पाते और जब चीजे गलत करेंगे तो सफल हो ही नही सकते |

उदाहरण से समझते है –

मान लीजिए आपने ब्लॉग्गिंग करने की सोची और निच चुन ली आपने Loan या Stocks लेकिन आपको इनके बारे में ज्यादा जानकारी और दिलचस्पी नही है आपको जानकारी व दिलचस्पी गाडियों के बारे में है कुछ दिक्कते आपको होंगे –

  1. आपका लिकने का मन नही करेगा क्युकी आपको उसमे दिलचस्पी नही है
  2. आप बेहतर तरीके से लिख नही पाओगे क्युकी आपको उसकी ज्यादा जानकारी नही है
  3. नये-नये विषय खोजने में आपको बहुत दिक्कत होगी
  4. आप कुछ बाद हताश हो जाओगे क्युकी पैसा नही आएगा
  5. जब आपके सोच के विरुद्ध परिणाम आयगे तो आपको गुस्सा, आएगा और आप ब्लॉग्गिंग को उल्टा सीधा बोलकर काम छोड़ दोगे |

देखते है आप अगर निच में गाडियों को चुनते तब क्या होता

  1. आप उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करते क्युकी आपको इसमें मजा आता
  2. आपको लिखने में भी दिक्कत नही होगी क्युकी आप उसके बारे में सबकुछ जानते है
  3. आप उसपे अपना ज्यादा से ज्यादा देंगे क्युकी आपको उस टॉपिक में थ्रिल मिलता है
  4. नए-नए विषय आपके मन में अपने आप आएगे क्युकी आप उस विषय में अपडेट रहेंगे
  5. आपको अंदर से काम करने में ख़ुशी मिलेगी जिससे आप मोटीवेट और एक्टिव रहेंगे
  6. यदि कुछ समय तक आपने पैसा नही भी कमाया तोभी आप हताश न होकर काम करते रहेंगे
  7. जब आप किसी चीज में अपना 100% देंगे तो आपको उसमे सफलता जरुर मिलेगी

निस कितने प्रकार की होती है (Types of Niche)

वैसे तो अनेको प्रकार की निच आपको पढने और सुनने को मिल जायगी हो सकता है आपने पहले सुना भी हो लेकिन मुख्य तीन प्रकारों में ही निच को विभाजित किया गया है –

1. Spatial Habital Niche
2. Tropical Niche
3. Multi Dimensional / Hyper volume Niche

1. Spatial Habital Niche

अपने आस पास में हो रही चीजो में से कोई टॉपिक या कोई ऐसा टॉपिक जिसमे आपने इतना अभ्यास कर लिया हो की आपको उसकी आदत बन गयी हो उसे Spatial Habital Niche कहते है (इसे स्थानीय निच भी कहते है)

उदाहरण से समझते है –

  1. आप जबसे पैदा हए है तबसे आप जिस माहौल में रह रहे है उसके बारे में अच्छी तरह जानते है वहा के माहौल, रीति रिवाज, त्योहार, जीव-जंतु, खेल, नियम-कानून, आय के श्रोत, शिक्षा व्यवस्था व उसके महत्त्व या फिर जिस चीज को आप इतनी बात कर चुके हो की वो आपकी आदत में आ गया हो उसे ऐसे किसी टॉपिक को आप चुनते है तो उसे Spatial Habital Niche कहेंगे|
  2. आपकी मात्र भाषा हिंदी है और आपने निच चुनती हिंदी राइटिंग तो यहाँ Spatial Habital Niche|
  3. किसी के माता/पिता टीचर, डॉक्टर, वकील है अब उसने भी अपनी निच शिक्षा, मेडिकल, लॉ चुनली तो ये भी Spatial Habital Niche कहलाता है|

2. Tropical Niche

जो भी प्राकृतिक निच है जैसे की जल, आकाश, सूर्ये, जंगल, नदियाँ, पर्वत, पहाड़ जिसमे आप कुछ बदलाव नही कर सके ऐसी Niches को Tropical Niche कहते है

उदाहरण से समझते है –

  1. आपने निच चुनी वायुमंडल, अब इसमें आप प्रकृति के हिसाब से ही काम करेंगे और यह निच ट्रॉपिकल निच कहलाएगी |
  2. आप जितने भी प्राकृतिक टॉपिक्स पे काम करते है वो सभी ट्रॉपिकल निच में गिने जाते है |

3. Multi Dimensional / Hyper Volume Niche

जिन निचो की डिमांड बहुत अधिक है या फिर उसमे कॉम्पटीशन व ट्रैफिक अधिक है उन्हें Hyper Volume Niche कहते है, जिन निच में बहुत सी छोटी-छोटी निच शामिल होती है उन्हें Multi Dimensional Niche कहते है. जिनमे निच में दोनों चीजे शामिल हो ऐसी निच को Multi Dimensional/Hyper Volume Niche कहते है |

उदाहरण से समझते है –

  1. आपने निच चुनी गैजेट अब इसकी डिमांड, ट्रैफिक, कम्पटीशन तीनो चीजे अधिक है साथ ही साथ इसमें बहुत सी छोटी छोटी निच शामिल है तो यह Multi Dimensional/Hyper Volume Niche
  2. इलेक्ट्रिक कार बैटरी अब न तो अभी इस निच की भारत में न ही ज्यादा डिमांड है, न कॉम्पटीशन, और न ही ट्रैफिक साथ ही साथ इसमें बहुत सी निच भी शामिल नहीं है तो इसे हम Multi Dimensional Niche नही कहेंगे लेकिन अमेरिकल जैसे देशों में अगर इसकी बात की जाए तो ये Multi Dimensional तो नही लेकिन Hyper Volume Niche जरुर कहलाएगी|

दो अन्य प्रकार की निच (two other types of niches)

  1. Fundamental Niche
  2. realized Niche

1. Fundamental Niche

बिना अपने कम्पटीटर व कंपटीशन को जाने किसी निच में काम करना Fundamental Niche कहलाता है

2. Realized Niche

जिस निच पे आप काम करने वाले है उसके बारे में अच्छे से मार्केट रिसर्च करना और काम करने से पहले कॉम्पटीशन को अच्छे से मापना फिर उस निच पे काम शुरू करना Realized Niche कहलाता है

यूटूब और ब्लॉग में निच के प्रकार (Types of niches in YouTube and blog)

मुख्य दो तरह की निच यूटूब व ब्लॉग में होती है –

  1. Single Level Niche
  2. Multi Level Niche

1. Single level Niche

वो नीच किसी एक की टॉपिक पे हो उन्हें सिंगल लेवल निच कहते है. ये दो प्रकार की होती है –

1. Micro Niche

किसी एक अकेले विषय पर ब्लॉग्गिंग या यूटूब करना माइक्रो निच कहलाता है

जैसे- आपने किसी एक गेम (क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस) पे ब्लॉग या यूटूब करते है तो ये माइक्रो निच होगी |

2. Nano Niche

किसी एक विषय में से एक टॉपिक को चुनकर उसपर ब्लॉग या यूटूब करना नैनो निच कहलाता है

जैसे- आपमें क्रिकेट खेल को विषये के रूप में चुना अब उसमे आपका टॉपिक चुनेगे क्रिकेट किट, टी-20 क्रिकेट, वन-डे, टेस्ट-मैच, क्रिकेटर बायोग्राफी, मैच प्रैक्टिस टिप्स या क्रिकेट सेलेक्शन

2. Multi level niche

बहुत सी छोटी-छोटी निच पे एक साथ काम करना ही मल्टी लेवल निच कहलाता है

जैसे- आपने निच चुना स्पोर्ट्स अब आप इसमें क्रिकेट से जुड़े भी सभी तरह के ब्लॉग लिख रहे है साथ ही साथ आप और भी खेलो से जुड़े यूटूब पे विडियो बना रहे है उसी में स्पोर्ट्स पर्सन की लाइफ स्टाइल के बारे में बता रहे है इन्हें Multi Level Niche कहते है |

Also Read:

आदत और निच में क्या अंतर है? (What is the difference between habit and niche?)

हैबिट का हिंदी अर्थ है आदत या लत और नीस का हिंदी अर्थ है विशेषज्ञता दोनों अलग-अलग चीजे है किसी काम को निरंतर करने से आपको उसकी हैबिट हो जाएगी लेकिन नीस एक तरह से आप स्किल कह सकते है उसे आपको सीखना पड़ेंगा

HabitNiche
1. आदत/लत1. टॉपिक/सब्जेक्ट
2. बार-बार किसी एक काम करने से बनती है 2. एक तरह की स्किल है जो सिखने पे आती है
3.अच्छी और बुरी दोनों तरह की होती है 3. इन्सान के हिसाब से सही और गलत होती है
4.ये हमे आस पास से अपने आप मिल जाती है 4. इसे हमे आस पास खोजना पड़ता है

नई निच कैसे सीखे (how to learn new niches)

Step By Step समझते है कैसे आप एक बेहतर निच को सीख सकते है –

  1. सबसे पहले एक स्किल का चयन करे जिसे आप सीखना चाहते हो
  2. उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे, रिसर्च करते समय कुछ बातो का विशेष ध्यान रखे
    1. कम्पटीशन कितना है
    2. मार्केट में डिमांड कितनी है
    3. भविष्य में कितनी मांग होगी उस स्किल की
    4. टॉप 5-10 लोग उस से कितना पैसा कमा रहे है
    5. फ्री और पेड कौन कौन से तरीके से उन्हें सीखा जा सकता है
    6. फ्रेशर में कितना पैसा आपको मिल सकता है
  3. फ्री में भी आजके समय में आसानी से सीखा जा सकता है
    1. फ्री eBook से सीख सकते है
    2. YouTube से सीख सकते है
    3. बहुत से Blog मिल जाएगे उससे सीख सकते है
  4. पैसे देकर भी स्किल्स को सीख सकते है
    1. ऑनलाइन कोर्स कर सकते है
    2. बुक्स खरीद सकते है उससे सीख सकते है
    3. डिप्लोमा कोर्स अगर उस स्किल में हो तो कर सकते है
    4. ऑफलाइन किसी एक्सपर्ट से पर्सनल ट्रेनिंग ले सकते है |

अपने निच को कैसे पहचाने (how to know your niche)

  1.  आप एक कॉपी और पेन ले
  2. उसमे आपके मन में जितने भी काम हो सबको एक एक करके लिखे
  3. कम से कम 30-40 काम के नाम लिखे
  4. अब 2-3 बार उसको एक एक करके पढ़े
  5. फिर एक एक करके देखे आप उन्हें कर सकते है की नही और उनमे निशान लगाते जाए
  6. जितने भी काम में आपने सही का निशान लगाया है अब उनको किसी साफ़ पन्ने में लिखे
  7. अब उमने से 3 ऐसे काम खोजे जो आपको सबसे ज्यादा करना पसंद हो
  8. उन तीनो काम में एक काम चुन ले जो आपको करना सबसे ज्यादा पसंद हो

एक तरीका तो ये हो गया अपनी निच चुनने का अब एक दूसरा तरीका देखते है 

  1. सुबह या शाम जब भी आप फ्रेश मूड में हो
  2. किसी खाली और शांति वाली जगह में जाय
  3. वो आपका पर्सनल रूम, बाथरूम, घर के पास वाला पार्क या और कोई जगह हो सकती हैं
  4. शांति से बैठे और सोचे
  5. आपको ऐसा काम जो सबसे ज्यादा पसंद हो
  6. जिसको बिन पैसे के आप ख़ुशी ख़ुशी कर सके
  7. या फिर आप कोई नई निच भी सीख सकते है

भविष्य में अच्छा पैसा देने वाली स्किल्स (Future High Paying Skills)

  1. content writing
  2. copy writing
  3. UX /UY design
  4. SEO expert
  5. video editor
  6. Consultant
  7. social media marketer
  8. website developer
  9. google ads management
  10. Facebook management
  11. digital marketing
  12. graphic designer

जुनून और निच में अंतर (Difference between passion and niche)

किसी भी काम को या चीज को पाने के लिए अपना सबकुछ दाव पे लगा दे उसे पैशन कहते है लेकिन स्किल एक टॉपिक या सब्जेक्ट होता है जिसे आप सीखते है और उसपर काम करते है

PassionNiche
1. जूनून 1. टॉपिक/सब्जेक्ट
2. जरूरी है ये पैसा कमाने के लिए हो 2. अधिक्तर ये पैसा कमाने के लिए होती है
3. कुछ पैशन आपके लिए खतरनाक भी सकते है 3. निच में आपको खतरा नही रहता
4. पैशन को हमारा मन नियंत्रित करता है 4. निच में हमारे दिमाग का नियंत्रण होता है

ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट 3 निच

1. लोन & फाइनेंस
2. बिज़नस टिप्स
3. डिजिटल मार्केटिंग

सबसे ज्यादा पैसे देने वाली निच

सभी निच में पैसे है बस आप अपने निच में एक्सपर्ट हो लेकिन अगर आप एक अकेली निच जानना चाहते है तो आप स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट बन सकते है जिससे आप मनचाहे पैसे कमा सकते है

क्या एफिलिएट मार्केटिंग में निच जरूरी है?

हां, बिलकुल आपको एफिलिएट मार्केटिंग में निच चुनना बहुत जरूरी है जिससे आप बेहतर काम कर सको और कम समय से सफल हो सको

क्या किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले सही Niche का चयन जरुरी है?

जी बिलकुल आप किसी भी तरह का काम शुरू करने की सोच रहे हो वो चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपको एक सही Niche का चयन करना अत्यंत आवश्यक है, जिस काम में आप एक्सपर्ट है या जिस काम में आपको अधिक दिल्चसपी है उसे अगर आप शुरू करते है तो आपके सफल होने के चांस बढ़ जाते है |

आज आपने सीखा (you learned today)

आपने आज सीखा Niche क्या होती है, कितने प्रकार की होती है और फिर आपने समझा सही निच का चयन करना कितना जरूरी है और आपने कुछ अंतर भी जाने साथ ही साथ आपने अपनी निच को पहचानने का सही और बेहतर तरीका जाना , हमे आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आपको पूरी और सटीक जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े |