Flipkart Affiliate Marketing के बारे में आप जानते हो या न जानते हो, लेकिन आपको फ्लिप्कार्ड के बारे में जरुर पता होगा और कभी न कभी आपने फ्लिप्कार्ड से कोई सामान तो जरुर मंगवाया होगा लेकिन क्या आपको पता है, आप फ्लिप्कार्ड से घर बैठे पैसे भी कमा सकते है शायद आपको विस्वास नही हो रहा हो लेकिन ये बिलकुल सच बात है की फ्लिप्कार्ड से घर से ही काम करके पैसे कमाए जा सकते है |
आपकी जानकारी के लिए बता दू आजके समय में जितने भी YouTuber अपने विडियो में किसी प्रोडक्ट को लेने के लिए आपको कहते है या उसके बारे में बताते है साथ ही साथ डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक से खरीदने पर आपको डिस्काउंट का ऑफर देते है वो उनका एफिलिएट लिंक ही होता है जिसपे क्लिक करके यदि आप खरीदते है तो उन्हें कंपनी द्वारा उस खरीद पर कमीशन मिलती है |
आजके समय में छोटी कंपनी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है जिसको कोई भी ज्वाइन कर सकता है और उनसे अपना यूनिक एफिलिएट लिंक ले सकता है उसके बाद उसे अपने YouTube, Website, Social Media Platform में लगा सकते है और जब कोई भी यूजर उस लिंक से खरीदारी करेगा तो कंपनी आपको कुछ कमीशन देगी, सभी कंपनी की तरह ही Flipkart Affiliate Marketing भी है और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे |
Flipkart Affiliate Marketing के बारे में जानने से पहले हम संछिप्त में पहले सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग को जान लेते है |
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (What is Affiliate Marketing?)
बहुत पुराने समय से एफिलिएट मार्केटिंग लोग करते आ रहे है लेकिन अब इसे करने का तरीका थोडा बदल गया है| आजके समय में जो एफिलिएट मार्केटिंग हो रही है उसका सीधा सा अर्थ है किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने प्लेटफॉर्म में बताना और अपना एफिलिएट लिंक देना. जब कोई इंसान आपके दिए गए लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कंपनी कमीशन देती है. कुछ प्रोडक्ट्स में फिक्स कमीशन मिलता है और कुछ में % मिलता है |
Flipkart Affiliate Marketing कैसे करे
फ्लिप्कार्ड से एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान है बस आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है और कुछ चीजो का ध्यान रखना होता है तो चलिए Step-By-Step समझते है
- सबसे पहले आपके पास फ़ोन या लैपटॉप और उसमे इन्टरनेट होना जरूरी है
- आपके पास एक Youtube Channel या Blog Website होना जरूरी है
- अब आपको Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम में फ्री में रजिस्ट्रेशन करना है
- आपको 1 हफ्ते में Flipkart से आपको मेल आएगा उसमे आपको फ्लिप्कार्ट एफिलिएट अप्रूवल मिल जाएगा
- फिर आप बाकी एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करते है उसी तरह इसमें भी अपना यूनिक एफिलिएट लिंक बना लेना है
- यूनिक एफिलिएट लिंक को आप अपने वेबसाइट ब्लॉग, Youtube चैनल, सोशल मीडिया एकाउंट्स में लगाएगे
- जब भी उस लिंक से कोई सामान खरीदा जाएगा आपको कमीशन मिलेगा
फ्लिप्कार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट कैसे बनाए
Step By Step समझते है कैसे फ्लिप्कार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में आप फ्री में अकाउंट बना सकते है –
- सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Flipkart Affiliate program या आप इस लिंक से डायरेक्ट भी जा सकते है
2. आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुल जायगी. अगर आपका पहले से एफिलिएट अकाउंट है तो आप लॉग इन करेंगे अगर पहली बार आप Flipkart Affiliate Marketing करने जा रहे है तो आप रजिस्टर पे क्लिक करेंगे. ऊपर वाली फोटो में आप देख सकते है आपको बताया गया है चार स्टेप में आप पैसे कमाना शुरू क्र सकते है
3. साइड में जहा Home लिखा है उसी में सबसे नीचे Register लिखा है वहा क्लिक करना है
4. आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा आपको उसे भर देना है
Name- अपना नाम लिखना है
Email ID- अपनी ईमेल id डालनी है जो चालू हो क्युकी उसमे ही कंपनी मेल करेगी
Country Code- आपको अपने देश का कोड चुनना है भारत से है आप तो (India +91) चुन लेंगे
Mobile Number- आपको अपना फ़ोन नंबर लिखना है
Website/App URL- आपको अपने youtube चैनल या वेबसाइट का URL डालना है अगर आपके दोनों है तो आप दोनों का लिंक दाल सकते है बस दोनों URL के बीच Comma (,) का प्रयोग जरुर करे |
आपको Join Waiting List! में क्लिक कर देना है
5. अगर आपने बिलकुल ऐसे ही सब भरा है तो आपको एक हफ्ते में Flipkart Affiliate Marketing का अप्रूवल मिल जाएगा
6. अप्रूवल मेल में आप अपना एफिलिएट id पासवर्ड भी बना लेंगे फिर आसानी से आप Flipkart Affiliate Marketing क्र सकते है |
Flipkart Affiliate Marketing Commissions Rate
अभी तक हमने बात की Flipkart Affiliate Marketing कैसे करनी है लेकिन हमे ये जानना भी जरूरी है की कितना पैसा आखिर मिलता है Flipkart Affiliate Marketing में तो चलिए ये भी फटा-फट जान लेते है |
फ्लिप्कार्ट में सभी प्रोडक्ट में अलग-अलग कमीशन मिलता है और ये कमीशन प्रोडक्ट जितने में बिकता है उसमे % में होता है| कमीशन समय-समय पे कंपनी कम ज्यादा करती रहती है देखते है किस प्रोडक्ट पे कितने % मिलता है
आप Flipkart Commissions पे जाकर डायरेक्ट कमीशन रेट देख सकते है |
Flipkart Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते है
ये आपकी मेहनत और आपके नेटवर्क पर निर्भर करता है की कितना पैसा आप कमा सकते है फिर भी अगर मोटा-मोटा आपको एक आईडिया दू, तो अगर आप पहली बार ये काम शुरू कर रहे है और आपके youtube में सब्सक्राइबर नही है न ही वेबसाइट है या अगर वेबसाइट है भी तो उसमे व्यूज नही आते तो भी अगर आप आजसे इसमें काम करना और सीखना शुरू कर देते है तो आपको पहले महीने तो न के बराबर पैसे आएगे लेकिन दूसरे महीने से आप 10-12 हजार आसानी से कमाने लगेंगे और जैसे-जैसे आपका अनुभव इसमें बढेगा आपकी कमाई भी बढ़ेगी 6-7 महीने अगर आप अच्छे से काम कर लेते है तो 30-35 हजार रुपये आप बहुत आसानी से कमा पाएगे |
रोजाना एक से दो घंटे भी अगर आप Flipkart Affiliate Marketing को देते है तब भी आप आने वाले समय में अच्छा पैसा बना सकते है |
फ्लिप्कार्ट भुगतान की विधि (Flipkart Payment Methods)
Flipkart Affiliate Marketing में जो कमीशन हमे मिलती है वो फ्लिप्कार्ट हम कैसे देता है ये भी एक महत्वपूर्ण विषय है तो चलिए इसे भी तुरंत जान लेते है
फ्लिप्कार्ट दो तरह से पैसो का भुक्तान करता है –
1. Gift Voucher | 2. Electronic Fund Transfer (EFT) |
दोनों में से आप कोई एक भुगतान माध्यम चुन सकते है नये नियम के अनुसार आपकी पेमेंट फ्लिप्कार्ट तबतक इक्कठा करेगा जब तक आपकी कुल राशी 25000 रुपए नही हो जाती | जब आपकी कुल 25000 हो जाती है तो आपके हिसाब से चुने गये भुगतान विधि से आपको पैसे भेज देता है |
Flipkart Affiliate Marketing क्यों करे?
हम आखिर फ्लिप्कार्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्यों करे ये सवाल भी बहुत से लोगो के मन में आता है तो इसका सबसे छोटा जवाब जो मेरे पास है वो है पैसे कमाने के लिए अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो इससे बढ़िया विकल्प नही है एक्स्ट्रा इनकम करने के लिए, जरूरी नही है आप फ्लिप्कार्द एफिलिएट मार्केटिंग करे और भी अच्छे-अच्छे प्लेटफार्म वहा से आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है लेकिन फ्लिप्कार्ट से करने का एक फायदा आपको ये मिलता है ये आपको कुछ और तरीके से भी पैसे देता है और भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है तो आपको इसमें एफिलिएट करने में काफ़ी मदद मिलेगी |
अगर आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग भी साथ में करना चाहते है या फिर आपको फ्लिप्कार्ट की जगह अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करनी है तो इसमें हमने आलरेडी आर्टिकल पोस्ट किया हुआ है. आप नीचे क्लिक करके उसे भी पढ़ सकते है
Flipkart में एफिलिएट कमीशन कितना मिलता है?
सभी प्रोडक्ट में अलग अलग कमीशन रेट मिलता है और समय-समय पर कंपनी कमीशन कम और ज्यादा करती रहती है
1. Flipkart Quick Grocery– 18%
2. Grocery- Flipkart Supermart– New Customer Order- 18% , Existing Customer Order- 3%
3. Books & General Merchandise– New Customer Order-15% , Existing Customer Orderr- 12%
4. Home products- New Customer Order- 15% , Existing Customer Order- 12%
5. Furniture– New Customer Order- 10% , Existing Customer Order- 8%
6. Electronic Devices & Accessories– 5%
7. Fashion & Lifestyle Categories– 4%
8. Large Appliances– 4%
9. Small Home Appliances– 8%
10. All Mobile Phones– 1%
11. Flipkart Gift Card– 1%
Pingback: Affiliate Marketing kya hoti hai | Best for Beginners 2021
Pingback: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 7 best तरीके facebook क्या है 2022