Seeken

Zeeshan Shaikh- Founder of SeeKen Biography in Hindi 2023

Seeken:- Zeeshan Shaikh Biography, SeeKeen Meaning, SeeKen Net Worth, SeeKen Website SeeKen Owner/ Founder, SeeKen Review, Zeeshan Shaikh’s YouTube Channels, Zeeshan Shaikh Instagram SeeKen Course.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग में जिसमे आज हम बात करने वाले है ऐसे इंसान के बारे में जो बहुत ही गरीब परिवार से होने के बावजूद भी न सिर्फ अपनी जिंदगी बदली बल्कि अपने साथ साथ लाखोँ लोगो की जिंदगी बदलने में मदद की और आज भी निरंतर इस काम को किए जा रहे है, आज हम बात करने वाले है SeeKen Channel के Founder/Owner Zeeshan Shaikh के बारे में जिन्होंने किताबो से दोस्ती की और अपने किताबी ज्ञान को आज पूरी दुनिया को अपने YouTube Channel के माध्यम से लोगो तक पंहुचा रहे है |

आज लाखो करोड़ों लोग है जो Zeeshan Shaikh को जानते है उसकी सिर्फ एक ही वजह है की उन्होंने आम लोगो से हटकर कुछ सोचा कुछ ऐसा किया जो 95% लोग नहीं करते और उनके इस काम से जितना फायदा उनका होता है उससे कही ज्यादा फायदा उन लोगो का होता है जो लोग उनकी विडियो देखते है और कुछ नया सीखते है, अपनी जिंदगी में चीजो को अमल करते है |

बहुत से लोग हमेशा मुझसे एक सवाल पूछते है की हमे बायोग्राफी क्यों पढनी चाहिए उससे हमे क्या लाभ होगा, शायद आपके मन में भी यही सवाल चहल रहा होगा की हम आखिर Zeeshan Shaikh क्यों पढ़े या किसी की भी बायोग्राफी क्यों पढ़े तो मैं आपको बता दू बायोग्राफी पढने से हमे मोटिवेशन मिलता है एक नई सीख मिलती है कुछ नए-नए तरीके पता चलते है एक अच्छा अनुभव मिलता है साथ ही साथ बायोग्राफी पढने से हमे यह भी पता चलता है की वो इंसान कैसे सफल हुआ यदि उन्ही तरीको का पालन हम भी करेंगे तो हमे भी सफलता मिलेगी और हम भी सफल हो जाएगे |

आप इस बायोग्राफी को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको भी SeeKen (Zeeshan Shaikh) से कुछ सीखने को मिल सके तो चलिए फिर देर किस बात की फटा-फट से SeeKen बायोग्राफी शुरू करते है-

सीकेन क्या है ? (What is SeeKen in Hindi)

SeeKen एक YouTube Channel का नाम है जिसे 29 दिसम्बर 2015 को Zeeshan Shaikh द्वारा बनाया गया है आज इसमें 3.4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है| यह एक हिंदी चैनल है जिसमे किताबों की समरी, अमीर लोगो की आदते, अमीर होने के तरीको के बारे में बताया जाता है साथ ही साथ इसमें कुछ सेल्फ इम्प्रूवमेंट जैसी टिप्स भी दी जाती है |

SeeKen हिंदी बुक समरी का पहला YouTube चैनल है लेकिन शुरुआत में यह एक इंग्लिश चैनल था और इसमें इंग्लिश में बुक समरी पब्लिश की जाती थी लेकिन उसमे सक्सेस न मिलने के कारण इसमें फिर हिंदी बुक समरी पब्लिश की जाने लगी और उसका फायदा SeeKen को मिला, SeeKen के फाउंडर बताते है की उन्होंने सबसे पहली हिंदी बुक समरी रोबर्ट किओसाकी की बुक “Rich Dad Poor Dad” पे किया था और जब उन्होंने इस बुक को पढ़ा तो उनकी पूरी की पूरी थॉट प्रोसेस ही बदल गई, उनके सोचने का पूरा तरीका ही बदल गया और उन्होंने यह सोचा की जब मेरी सोच बदल गयी तो इससे लोगो की भी सोच बदलेगी और उन्होंने काम शुरू कर दिया

सीकेन अर्थ (SeeKen Meaning in Hindi)

Seeken शब्द दो शब्दों को जोड़ कर बनाया गया है पहले SEE जिसका अर्थ है देंखना KEN का अर्थ समझ की सीमा यानी की SeeKen का अर्थ हुआ समझ की सीमा को देखे |

सीकेन कोर्स क्या है? (What is SeeKen Course)

Seeken कोर्स का नाम “How to Find Passion” है जिसे आप https://seeken.org/ में जाकर बहुत आसानी से खरीद सकते है

जिन लोगो को अपने पैशन को पहचानने में परेशानी हो रही है या फिर वो मेहनत तो कर रहे है लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिल पा रही ऐसे लोगो के लिए SeeKen का एक पेड कोर्स है जो आपको 2000 के अंदर मिल जाएगा | SeeKen के फाउंडर बताते है की उनके दोस्त ने उनकी कॉपी करके एक YouTube चैनल बनाया और ठीक उन्ही तरह उनके दोस्त ने भी बुक समरी पब्लिश करनी शुरू करदी लेकिन उसे किसी भी तरह की ग्रोथ नहीं मिली तब उनके दोस्त ने उनसे हेल्प मांगी और फिर उन्हें ये ख्याल आया की उन्हें एक कोर्स बनाना चाहिए|

यह कोर्स बनाने का उनका सिर्फ यही उदेश्य था की जिन लोगो को अपने चैनल में ग्रोथ नहीं मिल पा रही या फिर उन्हें क्या करना चाहिए उनका पैशन क्या है, उनके लिए क्या सही रहेगा यह समझने या पहचानने में दिक्कत आ रही है तो कोर्स से उनकी मदद हो सके और कोई भी इंसान जो आगे बढ़ना चाहता है कुछ करना चाहता है वो अपने लक्ष्य को पहचानने से वंचित न रह जाए |

सीकेन चैनल की मासिक कमाई (Seeken Channel monthly earnings)

SeeKen की मासिक कमाई जानने से पहले ये जान लेते है की कमाई के जरिए क्या क्या है यानी की किन किन जरियों से सीकेन की कमाई होती है, SeeKen चैनल की सबसे प्रमुख आय का श्रोत Google AdSense है जिससे SeeKen Channel को लाखोँ में कमाई होती है उसके बाद Sponsorship है एक-एक स्पोंसोर्शिप का Seeken चैनल लाखो में चार्ज कर रहा है, स्पोंसोर्शिप को ही पेड प्रमोशन ही कहा जाता है, उसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी सीकेन की महीने में लाखो में कमाई होती और साथ ही साथ कुछ एफिलिएट प्रोग्राम ऐसे भी है जिसमे पैसिव इनकम होती है उन प्रोग्राम्स से भी पैसे आ जाते है|

सभी सोर्सेज को मिलाकर SeeKen की मासिक कमाई 6 लाख से ऊपर रहती है यह रकम प्रतेक महीने घटी और बढती रहती है क्युकी हर महीने कम या ज्यादा विडियो पब्लिश होती है साथ ही साथ स्पोंसोर्शिप भी कम या जादा होती रहती है |

जीशान शेख कौन है? (Who is Zeeshan Shaikh)

Zeeshan Shaikh 1 May 1994 को मुंबई शहर में लोवर मिडिल क्लास में जन्मा एक लड़का है इनके पिता एक टैक्सी ड्राईवर थे और माता गृहणी, यह जन्म से मुश्लिम है इनके माता-पिता इतने पढ़े लिखे नहीं थे और घर की इस्थि भी अच्छी नहीं थी फिरभी इनके माता-पिता ने इनकी पढाई अच्छे और प्राइवेट स्कूल से पूरी करवाई इन्होने अपनी 10वी तक की पढाई Seth Josef High School से पूरी की और उसके बाद 12वी की पढाई रिजवी कालेज बडाला से की उसके बाद यह इंजीनियरिंग करना चाहते थे लेकिन 12 में बहुत कम नंबर आने के कारण एडमिशन न मिल सका|

इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने का उनके पास बस एक ही तरीका था की उनको कालेज में डोनेशन देना होगा लेकिन घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी की वो डोनेशन दे सके इसी लिए उन्होंने दो साल का डिप्लोमा किया और उसके बाद उन्होंने फिर इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया |

जव उन्होंने इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया तब उन्हें जो चीजे पता चली वो बहुत ही हैरान करने वाली थी कालेज जाने के बाद उन्हें यह पता चला की जिस लिए वो इंजीनियरिंग कर रहे है अच्छी नौकरी पाने के लिए ज्यादा तनखाह पाने के लिए वो यहाँ से पूरा हो पाना बहुत ही मुश्किल है क्युकी वो लोग टापर है उन्हें नौकरी नहीं मिल रहे और Zeeshan तो एक एवरेज छात्र थे तभी उन्होंने फैसला किया की वो अपने सपनो के साथ समझौते नहीं करेंगे और उन्हें किसी भी हाल में पूरा करेंगे |

गूगल की मदद से उन्होंने खोजना शुरू किया की कैसे वो रहीश हो सकते है ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है अपने सपनो को पूरा कर सकते है, इस खोज में उन्हें पता चला की जितने भी रहीश है वो किताबे पढ़ते है और अगर उन्हें भी रहीश बनना है तो किताबे पढनी पड़ेंगी और उन्होंने सबसे पहली किताब “Rich Dad Poor Dad” पढ़ी

पहली किताब को पढने से Zeeshan को क्या सीख मिली सीख

जब उन्होंने अपने जिन्दगी की पहली सेल्फ लर्निंग बुक “Rich Dad Poor Dad” को पढ़ा तो उन्हें चीजो पे यकीन ही नहीं हो रहा था की आज तक जो भी उन्हें बताया गया जो भी उन्होंने अपने घर से आस-पडोश से सीखा वो सब गलत था और ऐसी शिक्षा से वो कभी भी रहीश नहीं हो सकते जो चीजे आज तक उन्होंने सीखी थी और जो चीजे बुक में उन्होंने पढ़ी वो दोनों एक दूसरे के विपरीत थी अब उनके सामने दो रास्ते आ गए थे और उनमेसे उन्हें एक को चुनना था उन्होंने बुक में बताए रास्ते को चुना और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसमें रिसर्च चालू करदी |

Zeeshan ने SeeKen YouTube Channel क्यों शुरू किया?

जीशान को यह पता चल चुका था की इंजीनियरिंग के बाद नौकरी पाने के लिए बहुत ही मसक्कत करनी पड़ेगी और नौकरी भी ऐसी ही उन्हें मिलेगी जिसमे से सिर्फ उनका गुजर बसर चल पाएगा इसीलिए उन्होंने ऑनलाइन काम तलाशना शुरू कर दिया, उनके पास पैसे नहीं थे जिससे उन्हें सिर्फ ऐसे काम की तलाश करनी थी जो बिना पैसे के लिया जा सके और फिर उन्हें YouTube मिला जिसमे उन्हें बिना पैसे लगाए सिर्फ अपने नॉलेज और टैलेंट के दम पर पैसे कमा सकते है |

Zeeshan तब तक कई बुक्स को पढ़ चुके थे जैसे – “Rich Dad Poor Dad” “The Richest Man in Babylon” “What I Didn’t learn at school but wish I had” उन्हें यह ख्याल आया की जो नॉलेज वो बुक्स को पढ़ कर ले रहे है उसी को समरी के रूप में लोगो को बतानी चाहिए जिससे जिन लोगो के पास बुक्स पढने का समय नहीं है या फिर जो लोग बुक्स नहीं पढना चाहते वो समरी से बुक की नॉलेज को ले सके |

उनके पास इतने पैसे नहीं थे की वो एक अच्छा कैमरा ले सके इसी वजह से उन्होंने सिर्फ आवाज़ रिकॉर्ड करके उसमे एनीमेशन करने की सोची और एनीमेशन के लिए उन्होंने Video Scribe tool की मदद ली |

जब जीशान की इंजीनियरिंग पूरी हुई तब तक उन्हें YouTube से अच्छे खासे पैसे आने लगे थे लेकिन फिर भी उन्हें माता-पिता चाहते थे की उनका बेटा एक अच्छी नौकरी करे लेकिन जीशान को अबतक यह समझ आ चुका था की वो जिस राह पर चल रहे है वो सही रह है|

Zeeshan ने चैनल का नाम Seeken ही क्यों रखा?

जीशान बताते है की वो अपने असली नाम Kutubuddin Shaikh से ही चैनल बनाना चाहते थे लेकिन चैनल के नाम के हिसाब से यह नाम काफी आड़ था तो उन्होंने Shaikh Kutubuddin के पहले अक्षर से की चैनल का काम नाम करण किया SeeKen.

About Zeeshan Shaikh

Original Name:-Kutubuddin Shaik
Nick Name:- Zeeshan Shaikh
Religion:-Muslim
DOB:-1 May 1994
Home Town:-Mumbai
Education:-10+2, Engineering
Profession:-YouTuber, Content Creator, Influencer
First Book Summary:-Rich Dad Poor Dad
Net Worth :-3.8 Cr+
Achievements:-Self Home, Self Car, Self Bike, Self Studio, Courses, Etc.
Website:-https://seeken.org/
Email:-
zeeshan.shaikh@seeken.org
First Success YouTube Channel:-SeeKen
Total YouTube Channel:-
1.SeeKen
2.SeeKen Jigyaasa
3.Zeeshan Shaikh
4.Zeeshan Ke Shorts

Golden Rule:

99% लोगो को सिर्फ यही 4 चीजे चाहिए होती है Health, Wealth, Love, Happiness चारो चीजो को पाने के लिए अलग-अलग मेहनत करनी पड़ती है

Health चाहिए- एक्सरसाइज करे, Wealth चाहिए- काम करे/मेहनत करे , Love चाहिए- पहले दूसरो को दे, Happiness चाहिए- दूसरो की मदद करे

Must Read:-

Conclusion of SeeKen Zeeshan Shaikh Biography

आज आपने जाना की SeeKen चैनल के मालिक Zeeshan Shaikh कौन है और उन्होंने कैसे SeeKen की शुरुआत की कैसे उनका बचपन गुजरा किस तरह वो चूहा दौड़ से खुदको बाहर निकाल पाए और आज वो लोगो को उनके पैशन को पहचानने में मदद कर रहे है, हमे भी Zeeshan से सीखना चाहिए जब वो इतनी संघर्ष भरी जिन्दगी से बाहर निकल आय उन्होंने चीजो और पैसो के आभाव में रहकर कुछ ऐसा कर दिया जिससे आप लाखो लोग उन्हें जानते है उनसे सीखते है तो आपको भी अपनी जिन्दगी में तकलीफों पे ध्यान न देकर आप क्या कर सकते है उनपर ध्यान देना चाहिए|

हमारी हमेशा से यही कोशिश रहे है की आपको एक ही आर्टिकल में सही और पूर्ण जानकारी दी जाए जिससे आपको कही और जाने की जरुरत ही न पड़े, यदि आपका कोई सवाल है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते है |

Zeeshan Shaikh (SeeKen) Instagram Channel

iamseeken (70k+ Follower)

Seeken Channel Subscribers

3.4 Million + Seeken Subscribers

Seeken jigyaasa Channel Subscribers

376k+ Subscribers

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *