YouTube SEO

YouTube SEO kya Hai? YouTube SEO kaise kare In Hindi 2023

YouTube SEO: YouTube में अपनी विडियो टॉप में रैंक करवाए, YouTube SEO Free Tools, YouTube SEO Job interview Question Answer in 2022, Tips For Beginners, YouTube Ranking Factors, YouTube SEO से अपने विडियो को स्टार्टिंग पे रैंक करवाए, Best YouTube SEO Free Pro Tips in Hindi 2022

Contents show

दोस्तो ये चीज आप सभी को बताने की जरुरत नहीं है की आजके समय में YouTube कितना पोपुलर है और इसे कितने लोगो ने रोजगार बना लिया है और आजके समय में लगभग हर एक युवा YouTube Creator बनकर पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए सब प्रयाश भी करते है लेकिन सिर्फ 1% लोगो को ही सफलता मिल पाती है जिसके पीछे की वजह को खोजकर आज मै आपसभी के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आया हू |

हम सभी जानते हैं कि YouTube, Google के बाद ग्रह पर दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यह प्रति माह अनुमानित 92 बिलियन पेज व्यूज जनरेट करता है, जो विभिन्न वेबसाइटों और ब्लॉगों को भारी ट्रैफ़िक प्रदान करता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर मिनट 400 घंटे का वीडियो अपलोड किया जाता है! YouTube आपको अपने वीडियो की सामग्री का मोनेटाइज करने के तरीके भी प्रदान करता है जिससे यदि अगर आपके कंटेंट को पर्याप्त व्यूज मिलते हैं, तो आप अपने YouTube वीडियो से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

क्या आप जानना चाहते हैं कि YouTube वीडियो के लिए Search Engine रैंकिंग कारक(Factor) क्या हैं? और कैसे आप अपने YouTube विडियो की रैंकिंग बढ़ा सकते है नहीं तो चाहिए मैं आपको बताता हू लेकिन उससे पहले दो चीजे जान लेते है पहली ये पोस्ट किसके लिए है यानी किन-किन लोगो को यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए और दूसरी की आप इस पोस्ट से आज क्या क्या सीखेंगे

यह पोस्ट किसके लिए है ?

यह पोस्ट उन सभी लोगो के लिए लिखी गई है जो YouTube में विडियो अपलोड तो करते है लेकिन उनके विडियो पे व्यूज नहीं आते, या विडियो में बहुत कम व्यूज आते है उन लोगो को भी इस पोस्ट को पढने से बहुत मदद मिलने वाली है जिन लोगो की विडियो सर्च में रैंक नहीं हो रही या फिर उनकी विडियो की रैंकिंग YouTube बहुत नीचे देता है जिससे यूज़र उसपर क्लिक ही नहीं करते ऐसी इस्थिति में यदि आपका YouTube चैनल है तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढना चाहिए और बताई हुई बातो पर अमल करना चाहिए |

यह पोस्ट में आप क्या-क्या जानेगे?

आज आप इसमें जानेगे की कौन कौनसी गलतियों की वजह से आपकी विडियो रैंक नहीं हो पाती है और आपको इसमें 9 ऐसे स्टेप्स के बारे में जानने को मिलेगा जिसपर अमल करके आप बहुत आसानी से अपने YouTube चैनल को ग्रो कर सकते है इसी के साथ आपको इसम बोनस के तौर पर कुछ ऐसे टूल्स के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा जिसकी मदद से आप YouTube SEO को बेहतर बनाने के लिए एक बेहतर टॉपिक और Keyword Research कर सकते है |

YouTube SEO क्या है? (What is YouTube SEO?)

यह ऑटोमेटेड अल्गोरिथ्म्स है जिससे यह निर्धारित किया जाता है की किस सर्च पे कितनी विडियो रिजल्ट पेज पे दिखाई जाएगी और उमने कौन-कौनसी विडियो होंगी साथ ही साथ किस विडियो को किस नंबर पे रैंक किया जाएगा |

सरल शब्दों में समझे तो जैसे- किसी ब्लॉग वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करने के लिए हमे गूगल द्वारा बनाए कुछ नियमो का पालन करना पड़ता है उन सभी नियमों को हम अल्गोरिथम नाम से जानते है ठीक उसी प्रकार अपनी विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए, उसे सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखानेके लिए हमे YouTube द्वारा बनाए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है |

आपको यदि अपनी रैंकिंग को बेहतर से बेहतर बनाना है तो सबसे पहले आपको अपने कंटेंट को बेहतर बनाना होगा |

YouTube रैंकिंग बढ़ाने के 9 Steps (9 Optimization Steps to Boost YouTube Ranking)

इससे पहले कि मैं इन 9 Tips को साझा करूं, आपको यह समझने की जरूरत है कि वीडियो को रैंक करने के लिए YouTube का अपना एल्गोरिदम है। यदि आप inorganic YouTube ट्रैफ़िक खरीदते हैं, तो भी यह सुनिश्चित नहीं होगा कि आप organically रूप से उच्च रैंक प्राप्त करेंगे।

उच्च रैंकिंग YouTube वीडियो के प्रसिद्ध फैक्टर्स में से एक Views Time है। यदि कोई उपयोगकर्ता आपका वीडियो देखना शुरू कर देता है और पहले कुछ सेकंड में छोड़ देता है, तो आपकी रैंकिंग नीचे जाने की संभावना है। इसलिए, मुझे लगता है कि आप सम्मोहक YouTube वीडियो बनाने और संबंधित और वीडियो से अधिक CTR प्राप्त करने के लिए आकर्षक थंबनेल का उपयोग करने पर पहले से ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

चलिए अब उन सभी 9 स्टेप्स को जानते है जिसको फालो करके आप अपने YouTube विडियो को आसानी से रैंक करवा पाएगे :-

Step.1 आनंददायक वीडियो कंटेंट बनाएं (create inightful video content)

एक अच्छा YouTuber वह है जो खुद को एक अच्छे शिक्षक की तरह मानता है और अपने विडियो के माध्यम से मदद दायक स्किल्स शेयर करता है, या तो वो अपने आप को एक मनोरंजन करनेवाला हो जो लोगों को खुश करता है, या किसी चीज़ के बारे में विशेषज्ञ हो, जो उन लोगों की मदद करें जिन्हें आपकी विशेषज्ञता की ज़रूरत है |

आप अपने आपको एक बेहतर और सफल YouTuber बनाना चाहते है तो इसकी शुरुआत आपको एक बढ़िया विडियो कंटेंट से ही करनी होगी जैसा आपने हमेशा बड़े क्रिएटर से सुना ही है की “Content Is King” तो आपका सबसे ज्यादा फोकस अपने कंटेंट पे ही होना चाहिए, जितना बेहतर आपका कंटेंट होगा उतने ज्यादा आपके फालोवर बनेगे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएगे |

जब आप किसी की मदद करते है तो आपकी मदद ऊपर वाला करता है आज अपने कंटेंट से दूसरो की समस्या के समाधान के रूप में मदद करे आपको 100% सक्सेस मिलेगी |

2 महत्वपूर्ण फैक्टर्स जिन्हें विडियो बनाते समय ध्यान में रखे (2 Important Factors To Keep In Mind While Making Videos)

1.लोग YouTube में अपनी समस्या का समाधान ढूढने आते है या तो मनोरंजन करने :- अपने विडियो आप हमेशा सही और डीप जानकारी देने की कोशिश करे साथ ही साथ यदि आप कोई व्यापारी है या प्रमोशन करते है तो इस चीज का विशेष ध्यान रखे की आप जिस चीज को प्रमोट कर रहे है वो बेस्ट हो और प्रमोशन से आपके कंटेंट पे कोई भी फर्क न पड़े |

2.आपके वीडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया सामाजिक सिग्नल को बहुत दर्शाती है :- आपका विडियो सोशल मीडिया में कितना शेयर होगा यह बात आपके कंटेंट पे निर्भर करती है और आपकी रैंकिंग भी इस बात पे निर्भर करती है की कंटेंट कितना शेयर हुआ, जब आपका कंटेंट यूजर को पसंद आएगा तभी वो आपके कंटेंट पे like, comment और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को साथ शेयर करेगा और जितना ज्यादा आपका कंटेंट इन चीजो को हित करेगा उतनी तेजी से YouTube आपके चैनल को पुश करेगा |

वीडियो बनाते समय खुद से 3 सवाल पूछें (3 questions to ask yourself when creating a video)

  1. मेरा विडियो कौन देखेगा? क्या इस तरह की ऑडियंस मेरे व्यापर को लम्बे समय तक बूस्ट करके चला सकती है?
  2. मेरी टारगेट ऑडियंस मेरे विडियो से क्या लेना चाहती है?(कौनसी जानकारी या समाधान वो जानना चाहते है )
  3. मै अपने संदेश किस प्रकार अपनी ऑडियंस को देता हू|

Step.2 सही कीवर्ड खोजे (Find Right Keywords)

कीवर्ड YouTube SEO के लिए अन्य महत्वपूर्ण फैक्टर मन जाता है क्युकी आपका यूजर के सर्च कीवर्ड से आपका कंटेंट का कीवर्ड मेल खाता होना चाहिए | आप जिस भी विषय में विडियो बनाए पहले उसके टॉप कीवर्ड को खोजे और उन्ही के आधार पर आप अपना विडियो क्रिएट करे. विडियो के Tittle, Description, Tags, Video File Name में भी कीवर्ड का प्रयोग जरुर करे | कंटेंट के बाद कीवर्ड को YouTube SEO में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर माना गया है|

सही कीवर्ड कैसे खोजे? (how to find the right keywords)

आप सही कीवर्ड रिसर्च दो तरह से कर सकते है पहला आप किसी टूल की मदद ले सकते है दूसरा आप खुद इसपर सही से रिसर्च करे और उस टॉपिक से जुड़े बेस्ट कीवर्ड को खोजे | मैंने आपके लिए नीचे कुछ YouTube SEO Keyword Research Tools के बारे में बताया है जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत के आसानी से कीवर्ड खोज सकते है|

कौन सा कीवर्ड चुनना है (What keywords to pick)

  • Average Monthly Search (500-3000)
  • Competition (Low or Medium)
  • Consider Long Tail keywords
  • Pick 2-3 More Secondary Keywords

कीवर्ड प्रतियोगिता का विश्लेषण करें (analyze keyword competition)

आपको किसी भी कीवर्ड पे विडियो बनाने से पहले उसे एनालाइज करना बहुत जरूरी है आपको Google Search Engine और YouTube Search पे अपने कीवर्ड को डालकर देखे यदि आपके कीवर्ड SERP के पहले पेज में सिर्फ टॉप वेबसाइट ही हो रही है तो आप उन keywords पे विडियो न बनाए |

Step.3 वीडियो फ़ाइल नाम अनुकूलित करें(optimize video file name)

यदि आप अपने विडियो को वायरल करना चाहते है तो आपको अपने विडियो को Search Engine Optimize करना होगा और सर्च इंजन आपके विडियो के फाइल नाम से ही विडियो को सबसे पहले समझने की कोशिश करता है जिस वजह से आपके विडियो का फाइल नाम ऑप्टिमाइज़ होंगा बहुत जरूरी है |

विडियो फाइल नाम कैसे अनुकूलित करे (how to optimize video file name)

आप अपने मेन कीवर्ड अपने विडियो फाइल नाम में रखे जैसे :- मान लीजिए आप एक SEO टिप्स पे विडियो बना रहे है और आपके मेन कीवर्ड है “10 SEO TIps ” अब आपका फाइल नाम इसी तरह होगा – “10.SEO.Tips.mp4”

Step.4 वीडियो शीर्षक का अनुकूलन करें (Optimize the Video Tittle)

जैसा हम और आप दोनों ही जानते है की First Impression Is Last Impression. जो चीज हमे पहली नजर में पसंद नहीं आती है वो फिर हमे पसंद आ ही नहीं सकती और इस चीज को प्रमाणित भी किया जा चुका है 95% से भी ज्यादा लोग सिर्फ उन्ही विडियो पे क्लिक करते है जिनका Tittle बहुत आकर्षक होता है | यह YouTube SEO के के नजरिए से भी बहुत अहम् माना जाता है |

वीडियो Tittle को ऑप्टिमाइज़ करते समय युक्तियाँ (Tips When Optimize Video Tittle)

आपका विडियो tittle 50-60 अक्षरों का ही होना चाहिए और आपके विडियो का मेन कीवर्ड आपके tittle में प्रारंभ में ही आना चाहिए | जैसे:- आपने “SEO Tips” पे विडियो बनाया तो आपका tittle कुछ इस प्रकार होगा – “SEO Tips- Boost Your Website by Following Steps”

Step.5 सम्मोहक वीडियो विवरण बनाएं (Create Compelling Video Description)

YouTube SEO के नजरिए से Tittle के बाद YouTube Bots डिस्क्रिप्शन को पढ़ते है और यूजर के प्रॉस्पेक्ट से देखे तो यूजर भी विडियो से जुडी डिटेल्स के लिए डिस्क्रिप्शन का ही चयन करता है| इसी वजह से विडियो के डिस्क्रिप्शन में विडियो से जुडी जानकारी जरुर दे साथ ही साथ उसमे विडियो से जुड़े अन्य लिनक्स भी दे |

वीडियो Description को ऑप्टिमाइज़ करते समय युक्तियाँ (Tips When Optimize Video Description)

YouTube SEO में डिस्क्रिप्शन को लिखते समय कुछ चीजो का ध्यान रखे –

  • 5000 कैरेक्टर लगभग 700 शब्द तक की लिमिट YouTube द्वारा डिस्क्रिप्शन पे है | आप अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन पे बड़े-से-बड़ा डिस्क्रिप्शन लिखने की कोशिश करे (700 शब्दों तक) और कम से कम 250 शब्दों का डिस्क्रिप्शन जरुर लिखे |
  • डिस्क्रिप्शन की पहली लाइन में मेन कीवर्ड जरुर डाले और उसके बाद लगभग 3-4 कीवर्ड लिखे |
  • पॉजिटिव/निगेटिव , पॉवर वर्ड का प्रयोग करे |
  • अपने वेबसाइट के लिंक को पहली लाइन में ही लगाए जिससे हर किसी को बहुत ही आसानी से दिख सके |

Step.6 कीवर्ड रिच टैग लगाए (Add Keyword Rich Tags)

YouTube SEO के नजरिए से टाइटल और डिस्क्रिप्शन के बाद कीवर्ड रिच टैग्स बहुत महत्वपूर्ण माने जाते है क्युकी इससे विडियो किस प्रकार की है और किन किन टॉपिक्स से रिलेट करती है इसका पता चलता है |

प्रभावी YouTube वीडियो टैगिंग के लिए टिप्स (Tips to effective YouTube Tagging)

  • 7-10 ऐसे टैग्स डाले जो आम तौर पे सर्च किए जाते हो|
  • कुछ कॉमन टैग्स भी डाले जैसे- For Beginners, Best/Top आदि
  • Long Tail Keywords का टैग पे प्रयोग करे |

Step.7 सर्वश्रेष्ठ श्रेणी चुनें (Choose the best Category)

जितना जरूरी आपके लिए ऊपर बताए गए टिप्स पे अमल करना है उतना ही जरुरी आपको अपने विडियो की सही केटेगरी को चुनना भी है और यह Search Engine & YouTube SEO Algorithm के लिए भी जरुरी है

उदाहरण :- जैसे कोई यूजर टेक्नोलॉजी से जुडी विडियो देखना पसंद करता है तो सर्च इंजन अधिकांश उन्ही विडियो को उसके स्क्रीन पे दिखाएगा जो टेक्नोलॉजी केटेगरी से जुडी हुई होंगी | या फिर यदि किसी ने सर्च किया Home Work out तो उसे सिर्फ फिटनेस केटेगरी से जुडी विडियो की YouTube Suggest करेगा |

YouTube वीडियो श्रेणी की सूची (List of YouTube Video Category)

  • Autos & Vehicles
  • Travel & Events
  • Science & Technology
  • Nonprofits & Activism
  • Pets & Animals
  • People & Blogs
  • How to & Style
  • News & Politics
  • Film & Animation
  • Gaming
  • Education
  • Sports
  • Comedy
  • Music

Step.8 थंबनेल छवि का अनुकूलन करें (Optimize The Thumbnail Image)

आपके वीडियो के दो मुख्य प्रतिनिधि जब एक संभावित दर्शक लक्षित शब्द की खोज करता है तो वह सिर्फ इन्ही दो चीजो को देखता है- वीडियो का शीर्षक और वीडियो का थंबनेल यदि आपका टाइटल बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं है लेकिन आपने एक बेहतर थंबनेल लगाया है फिर भी आपके विडियो पे व्यूअर क्लिक करके देख करता है

कम शब्दों में कहे तो एक आकर्षक थंबनेल से आप व्यूअर का आकर्षण अपनी ओर खीच सकते है |

वीडियो थंबनेल को ऑप्टिमाइज़ करने के टिप्स (Tips to optimize Video Thumbnail)

  • इमेज फ़ाइल नाम में लक्षित कीवर्ड का उपयोग करें
  • आकर्षक छवि/फोटो रंग और लंबे फोंट के संयोजन का उपयोग करें
  • 1280*720 image size का प्रयोग करे
  • आकर्षक थंबनेल बनाए

Step.9 अपना चैनल होमपेज अनुकूलित करें (Optimize Your Channel Homepage)

आपका YouTube Channel आपको एक ब्रांड बनाने में सबसे अहम् भूमिका निभाएगा, ऊपर जो स्टेप्स बताए गए है वो YouTube SEO के लिए अहम है लेकिन जब कोई भी यूजर आपके रेगुलर विडियो देखने लगता है या फिर किसी व्यूअर को आपका विडियो पसंद आ जाता है तो वो सबसे पहले आपके Homepage पे विजिट करता है और आपके बारे में भरपूर जानकारी जानने की कोशिश करता है |

आपको अपने होम पेज पे अपने सोशल मीडिया के लिंक देने जरुरी होते है जिससे यूजर आपको सोशल मीडिया में फालो कर सके उसी के साथ आपको एक अच्छा और बड़ा डिस्क्रिप्शन भी लिखना चाहिए जिससे आपके बारे ने यूजर अच्छी तरह जान सके, आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, फोटो, कवर पिक्चर, और Playlist को बनाना और उन्हें व्यवस्थित रूप से लगाना जरूरी है |

YouTube के लिए सर्वश्रेष्ठ कीवर्ड शोध टूल (Best Keyword research tools for YouTube)

YouTube SEO को ज्यादा बेहतर तरीके से करने के लिए आप कीवर्ड रिसर्च टूल्स की मदद ले सकते है मै आपको 4 बेस्ट YouTube Keyword Research Tools के बारे में बताने जा रहा हू जिन्हें अधिकांश सफल YouTuber अपने YouTube SEO को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग करते है –

  1. TubeBuddy
  2. YouTube Studio
  3. VidlQ
  4. Ahrefs YouTube Keyword Research

1. TubeBuddy

यह सबसे लोकप्रिय YouTube कीवर्ड सर्च टूल है जिसका आप तुरंत उपयोग कर सकते हैं। यह क्रोम एक्सटेंशन के रूप में उपलब्ध है और मोबाइल ऐप (आईफोन और एंड्रॉइड) के रूप में भी उपलब्ध है। इस टूल का दिलचस्प पहलू यह है कि यह आपको दिखाता है कि आपके चैनल की मौजूदा सामग्री के आधार पर किसी कीवर्ड पर रैंक करना आपके लिए कितना कठिन या आसान है।

TubeBuddy

2. YouTube Studio

YouTube स्टूडियो का उपयोग करके आप वह कीवर्ड ढूंढ सकते हैं जो आपके मौजूदा वीडियो पर ट्रैफ़िक ला रहा है। इस डेटा का उपयोग करके, आप अपने मौजूदा वीडियो को YouTube खोज में उच्च रैंक बनाने के लिए अनुकूलित कर सकते हैं।

Youtube Studio

3. VidlQ

आप में से बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे, लेकिन VidIQ भी YouTube के लिए एक कीवर्ड सुझाव उपकरण है। VidIQ द्वारा और अधिक सुविधाएँ प्रदान की गई हैं जो आपके अपलोड किए गए YouTube वीडियो की समग्र रैंकिंग में सुधार करने में मदद करेंगी।

VidlQ

4. Ahrefs YouTube Keyword Research

Ahrefs एक प्रसिद्ध सर्च इंजन मार्केटिंग टूल है जिसने हाल ही में एक YouTube कीवर्ड रिसर्च टूल जोड़ा है। एक बार जब आप डैशबोर्ड के अंदर हों, तो कीवर्ड एक्सप्लोरर पर क्लिक करें और कीवर्ड रिसर्च करना शुरू करें।

Also Read:

Conclusion of YouTube SEO Tips & Guide

दोस्तों आज आपने जाना YouTube SEO क्या है? और किन 9 स्टेप्स को फालो करके हम अपने YouTube Channel का SEO बेहतर से बेहतर कर सकते है साथ ही साथ आपने आज 4 बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में भी जाना जिससे आप बहुत आसानी से अपने चैनल के लिए एक बेहतर कीवर्ड का चयन कर सकते है |

हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आपको पूरी और सही जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरुरत ही न पड़े, यदि इस टॉपिक में ऐसी कोई चीज है जो आपके समझ में न आई हो या फिर आपको इस टॉपिक से जुडी और भी कोई चीज जाननी है तो आप हमसे कमेंट पे पूछ सकते है या फिर आपका कोई सुझाव है जो आप हमे देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से हमे दे सकते है |

FAQ Related To YouTube SEO Tips & Guide

YouTube Advance Settings क्या है?

YouTube Advance Settings उन सेटिंग्स कोमाना जाता है जो बेसिक सेटिंग्स से अलग होती है और उन सेटिंग्स की वजह से आपको आपके YouTube Channel की Growth में मदद मिलती है |

YouTube Studio क्या है?

YouTube Studio YouTube का ही प्लेटफार्म है जिसमे कोई भी YouTuber अपने चैनल की रिपोर्ट्स देख सकता है अपने चैनल के लिए Keyword Research कर सकता है

5 Important YouTube Advance Settings

1. Personal Branding
2. Custom URL
3. Channel Tags
4. Playlist
5. Social Media URLs

2 thoughts on “YouTube SEO kya Hai? YouTube SEO kaise kare In Hindi 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *