youtube से पैसे

youtube से पैसे कैसे कमाए ?

youtube से पैसे कैसे कमाए और कितना कमाया जा सकता है ये जाननें से पहले ये जानना बहुत जरूरी है youtube क्या है   आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो youtube के बारे मे नही जानता होगा आज धरती पे गूगल के बाद सबसे ज्यादा उपयोग होने  वाला search engine हैं एक इन्सान वो इंटरनेट का उपयोग करता हैं वो एक दिन मे अपना 3-4 घंटे का समय अमुमन youtube पे  व्यतीत करता हैं और जहा लोग इसमें सिर्फ अपना टाईम पास करते हैं अपने समय की बरबादी करते हैं वही कुछ लोग इसमें मेहनत कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहा हैं

बहुत से लोगो ने गरीब घरो से मध्यम वर्ग से निकल कर अपना हुनर दिखाया और आज वो एक स्टार बन गये हैं

अगर आपके अंदर भी कुछ करने का जज़्बा हैं जुनून हैं कोई हुनर हैं जिसे आप दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो आपके लिए youtube से बेहतर और कोई दूसरा प्लेटफार्म नही हैं

youtube से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

step 1- सबसे पहले आप कोई नीच या टॉपिक चुने

step 2- अब आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी जैसे
. (कैमरा) यदि आपके पास कैमरा है तब तो ठीक है नही आप फ़ोन के कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकते है
. (माइक) यदि आपके पास नये माइक खरीदने के पैसे है तो आप नया ले सकते है नही तो आप earफ़ोन (लीड) का भी इस्तेमाल कर सकते है
. (सिस्टम) यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो ठीक है नही आप फ़ोन में भी वीडियो एडिट कर सकते है

step 3- आप वीडियो में सही तरह का tittle डालकर अच्छी सी thumnail लगा कर उसे अपलोड कर देंगे

step 4- आप निरंतर वीडियो डालते रहे और एक भरोषा और रिश्ता बनाये अपने सब्सक्राइबर के साथ
पैसे कैसे कमाया जाता है

इन तीन तरीको से हम youtube से पैसे कमा सकते है
1- गूगल adsence

. जब आपके channal में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जायगा
. आप गूगल adsence में अकाउंट बना लेंगे और उन्हें अपना channal monatize करने के लिए मेल करेंगे
. गूगल आपका channal monatize कर देगा
. आपके वीडियो में एड्स आनी शुरू हो जायगी
. गूगल 1000 views के हिसाब से आपको पैसे देता है

2- sponsership

. जब आप किसी topic में अच्छी खासी audiance इकठा कर लेते है
. उनको आपके उपर विस्वास हो जाता है
. आप अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बतायगे
. जिस कंपनी के प्रोडक्ट को आप वीडियो में दिखायगे
. वो आपको पैसे देगी फ्री में प्रोडक्ट और सर्विस भी देगी
. जादातर youtuber की सबसे ज्यादा कमी का जरिया यही होता है

3- affiliate

. एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह की प्रमोसन मार्केटिंग है जहा पर आप US के प्रोडक्ट को sell कर के अचा खाश पैसे कम शकते है

. विडीओ के नीचे किसी प्रोडक्ट का लिंक दे सकते है

. जब कोई उस लिंक से खरीदेगा

. तब आप को कमिसन मिलेगा

कुछ चीजे जिनका विशेष ध्यान रखे

. हमेशा सही और अच्छा कंटेंट डाले

. विडीओ साफ हो बैकग्राउंड अच्छा हो

. वॉइस साफ हो

. कीवर्ड का प्रयोग करे

. एक एक subscriber की इज्ज़त करे

. एक बांड बनाने की कोशिश करे

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Youtube से पैसे कमाने का तरीका in Hindi कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.