WordPress Amazon Affiliate Plugin

Top WordPress Amazon Affiliate Plugins In Hindi

क्या आप ऐसे Affiliate Plugins की खोज कर रहे है जिससे आप अपनी Affiliate Marketing Website में Amazon के प्रोडक्ट्स को आसानी से प्लेस कर सके और उसपर Buy और Add To Cart का आप्शन भी दे सके जिससे आपकी वेबसाइट प्रोफेशन लगे साथ ही साथ जिस किसी को भी प्रोडक्ट पसंद आ रहा है वो वही से आर्डर भी कर सके |

यदि आप ऐसे ही WordPress Amazon Affiliate Plugins की तलाश में है तो आप बिलकुल ही ठीक जगह पर आए हुए है क्युकी यहा आप एक नहीं- दो नही पूरे 7 Plugins के बारे में जानेगे जिससे अपने वेबसाइट को एकदम प्रोफेशनल तरीके से एफिलिएट वेबसाइट बना सकेंगे |

आपको सबसे पहले Amazon का एफिलिएट एसोसिएट्स प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना चाहिए क्युकी उससे आपको बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी और आप बेहतर और प्रीमियम प्लगइन का भी प्रयोग कर सकेंगे | आपको इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने से कई फायदे होंगे जैसे की सबसे पहला फायदा यह सबसे पापुलर एफिलिएट प्रोग्राम है और इसपे ट्रस्ट किया जा सकता है दूसरा फायदा आपको API Key मिल जाएगी जिसको आप सिर्फ प्लगइन में प्लेस करेंगे और वो आटोमेटिक सभी चीजे सभी ऑफर्स बन जाएगे |

इस पोस्ट में, मैंने Amazon के लिए सर्वश्रेष्ठWordPress Affiliate Plugins में से 7 Affiliate Plugins एकत्र किए हैं ताकि आप अधिक पैसा कमा सकें, अमेज़ॅन एसोसिएट्स सेवा की शर्तों का पालन कर सकें, और आपके अमेज़ॅन संबद्ध सामग्री के साथ काम करने में समय कम लगे और काम आसान हो।

7 WordPress Amazon Affiliate Plugins

1- AAWP- Amazon Affiliate WordPress Plugin

AAWP- Home Page
AAWP- Home Page

AAWP इसकी शोर्ट फॉर्म है इसकी Full Form Amazon Affiliate WordPress Plugin है, WordPress का उपयोग करने वाले Amazon सहयोगियों के लिए सबसे लोकप्रिय समाधानों में से एक है।

AAWP Amazon Associates प्रोग्राम के साथ काम करने के लिए आपकी ज़रूरत की हर चीज़ करता है। यह आपकी निम्नलिखित चीजो से मदद कर सकता है :-

  1. इस Affiliate Plugin की मदद से आप बहुत ही आसानी से  product comparison tables बना सकते है |
  2. Google Analytics में लिंक क्लिक को ट्रैक करने के लिए अपने इवेंट ट्रैकिंग लिंक को भी लगा सकते है।
  3. खरीदारों को सीधे सही अमेज़ॅन लोकेल पर भेजने के लिए अपने एफिलिएट लिंक को जियोटार्गेट कर सकते है।
  4. प्रोडक्ट्स को अलग अलग Formats में इन्सर्ट करवा सकते है |
  5. Amazon Associates API का प्रयोग करके आप अपने प्रोडक्ट्स के ऑफर समय समय पर अपडेट कर सकते है जिससे आपके रिजल्ट्स में सुधार आएगा |

इस Affiliate Plugin का प्रयोग करने से आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को कंटेंट में इन्सर्ट करने के लिए अलग अलग तरह के लेआउट मिल जाएगे और आप चाहे तो खुद से भी आप अपनी वेबसाइट पे प्रोडक्ट का डिजाईन बना सकते है |

चलिए देखते है आपको इस Affiliate Plugin में क्या क्या फीचर मिएँगे जिससे आप अपने प्रोडक्ट को इन्सर्ट करने में कुछ अलग कर सके :-

  1. Text Links- मूल पाठ लिंक।
  2. Widgets- प्रोडक्ट्स को अपने साइडबार में भी लगा सकते है |
  3. Bestseller lists- इसपे आप कीवर्ड और प्रोडक्ट ग्रुप के आधार पर बेस्ट सेलर की लिस्ट भी बना सकते है |
  4. Data Fields- शोर्ट कोड का प्रयोग करके आप किसी चुनिन्दा जानकारी को अलग से हाईलाइट कर सकते है जैसे- Current Price, Discount % Etc.
  5. New releases- कीवर्ड के आधार पर नए प्रोडक्ट की लिस्ट लगा सकते है |
  6. Product Boxes- आप एक Short Code से बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक बॉक्स इन्सर्ट करवा सकते है जिसमे डिस्क्रिप्शन, प्राइसिंग, CTA बटन्स जैसे और भी बहुत सी चीज इन्सर्ट करवा सकते है |

आप बहुत से प्रोडक्ट्स को एक ही साथ Custmize करके उन सबकी एक comparison table बना सकते है जिससे यूजर ज्यादा बेहतर तरीके से चीजो को आपस में Compare कर सके |

कुल मिलाकर, यह निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ वर्डप्रेस अमेज़ॅन सहयोगी प्लगइन्स में से एक है, लेकिन नकारात्मक पक्ष यह है कि यह एक मुफ्त संस्करण प्रदान नहीं करता है।
यह पूरी तरह Paid Affiliate Plugin है |

Amazon Affiliate WordPress Plugin

2- AzonPress (Affiliate Plugin)

AzonPress-Home Page
AzonPress-Home Page

Amazon Affiliates के लिए AzonPress एक लोकप्रिय ऑल-पर्पस प्लगइन है। यह AAWP जैसी ही कई सुविधाएँ प्रदान करता है, जिसमें कुछ शानदार दिखने वाले उत्पाद प्रविष्टि विकल्प भी शामिल हैं।

AAWP की तरह, यह आपको नियमित रूप से अपडेट की गई जानकारी और Amazon Affiliate लिंक डालने के लिए Amazon Associates API का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है |

यदि आप AzonPress Affiliate Plugin का प्रयोग करते है तो आपको निम्नलिखित सेवाए मिलेंगी :-

  1. Text links
  2. Widgets
  3. Bestseller lists
  4. Product grids
  5. Product boxes
  6. Individual product elements (e.g.- API के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट की कीमत लगा सकते है|)

AzonPress पे भी AAWP की तरह, आप प्रोडक्ट की Compare Table बना सकते है आप किसी एक प्रोडक्ट के अलग अलग ऑफर भी दिखा सकते है |

इसमें कुछ नए फीचर भी आपको मिलते है जिससे आपके ऑफर्स को इस तरह से यूजर को दिखाया जाता है की वो आकर्षित होकर खरीद ले जैसे –

  • खरीदारों को सीधे उन लिंक्स को दर्शाया जाता हो इसको खरीदने के लिए वो तुरंत स्टेप्स ले सके |
  • ये इस चीज को भी ट्रैक करेगा आपके लिस एफिलिएट लिंक पे कितने क्लिक्स आए |
  • जहा पे आप प्रोडक्ट को प्लेस करेंगे वहापर ये प्रोडक्ट को जरूरत के हिसाब से Customize कर देगा |

AzonPress View Details

3- EasyAzon (Affiliate Plugin)

EasyAzon- Home page
EasyAzon- Home page

EasyAzon एक लोकप्रिय मुफ्त WordPress Amazon Affiliates Plugin है, जो आपके बजट पर होने पर इसे एक बढ़िया विकल्प बनाता है। ऊपर दिए गए दो प्लगइन्स निश्चित रूप से दो सबसे अच्छे विकल्प हैं, लेकिन न तो मुफ्त version में आते है जो नौसिखिया ब्लॉगर्स के लिए चीजों को मुश्किल बना सकते है। यदि कोई पहली बार Amazon एफिलिएट वेबसाइट पे काम कर रहा है तो उसके लिए शुरुआत में फ्री Affiliate Plugin ही सही विकल्प होता है |

EasyAzon आपको कुछ जरूरी फीचर Free Version में प्रदान करता है लेकिन यदि आप उसके और फीचर से फायदा लेना चाहते है उसके लिए आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा |

Free Version में आप WordPress Editor से Amazon Affiliate Links बना सकते है साथ ही साथ इन्सर्ट करवा सकते है, जो अमेज़ॅन वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता से बहुत तेज है।

यदि आप अपने Free Version को Paid Version में अपग्रेड करते हैं, तो आपको कुछ और उत्तम सुविधाएँ भी मिलेंगी जिनमें निम्नलिखित चीजे शामिल हैं :-

  1. Product quick view – जैसे ही कोई यूजर प्रोडक्ट पे क्लिक करेगा प्रोडक्ट की पूरी डिटेल कहकर आ जाएगी |
  2. Automatic link localization – लिंक पे क्लिक करते ही खरीदारों को सीधे उचित स्थान पर भेज दिया जाता है |
  3. Add to cart functionality – लम्बी खरीदारी वाले खरीदारों के लिए Add तो Cart की सुविधा जिससे वो आसानी से एक साथ बहुत सारा सामान खरीद सके |

Start EasyAzon

4- Amazon Auto Links (Affiliate Plugin)

Amazon Auto Links- Home Page
Amazon Auto Links- Home Page

Amazon Auto Links एक और लोकप्रिय मुफ्त amazon Affiliate Plugin है जो आपकी वेबसाइट के कंटेंट में व्यक्तिगत प्रोडक्ट्स या Amazon प्रोडक्ट्स की सूचियों को आसानी से सम्मिलित करने में आपकी सहायता करते है।

  1. Category – एक निश्चित अमेज़ॅन श्रेणी में उत्पादों की एक गतिशील फ़ीड दिखा सकते है।(किसी एक कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को लगातार दिखा सकते है |)
  2. Product search – कीवर्ड रिसर्च के हिसाब से प्रोडक्ट की लिस्ट दिखा सकते है |
  3. Specific products – सिर्फ चुनिन्दा प्रोडक्ट्स भी दिखा सकते है |
  4. URL – एक्सटर्नल यूआरएल से भी Items की लिस्टिंग कर सकते है |

आप अपनी लिस्ट के लुक को नियंत्रित करने के लिए Short code Parameters का प्रयोग कर सकते है | जैसे की इमेज साइड बदलना आदि |

अपनी प्रोडक्ट्स सूचियों को अपडेट रखने के लिए, Amazon Auto Links API के माध्यम से सटीक उत्पाद की जानकारी प्रदर्शित करने के लिए PA-API v5 का उपयोग कर सकते है।

कुल मिलाकर, Amazon Auto Links AAWP या AzonPress के जितना flexible नहीं है, लेकिन यदि आप एक मुफ्त प्लगइन की तलाश में हैं तो यह वास्तव में एक अच्छा विकल्प है।

Amazon Auto Links 100% Free Hai.

Download Amazon Auto Links

5- AmaLinks Pro (Affiliate Plugin)

AmaLinks Pro- Home Page
AmaLinks Pro- Home Page

AmaLinks Pro एक और लोकप्रिय प्रीमियम WordPress Amazon Associates Affiliate Plugin है।

अन्य विकल्पों की तरह, यह आपकी साइट पर प्रोडक्ट्स के बारे में सटीक जानकारी डालने के लिए Amazon Associates प्रोडक्ट API का उपयोग करता है। आप प्रोडक्ट को कई अलग-अलग तरीकों से सम्मिलित कर सकते हैं जिनमें निम्न शामिल हैं :-

  1. Text links
  2. Image links
  3. CTA buttons
  4. Product boxes

यदि आप product comparison tables बनाना चाहते हैं, तो AmaLinks प्रो एक टेबल बिल्डर ऐड-ऑन (बिना किसी अतिरिक्त लागत) के साथ आता है ताकि आप अनुकूलन योग्य product comparison tables डिज़ाइन कर सकें।

table builder से आप drag-and-drop का प्रयोग करके अपने कॉलम और जानकारी को अपने हिसाब से बदल कर दिखा सकते है, आप खरीदारों को सबसे अधिक लाभदायक प्रोडक्ट्स की ओर निर्देशित करने के लिए कुछ वस्तुओं को “सर्वोच्च विकल्प” के रूप में भी चिह्नित कर सकते हैं।

विभिन्न ऑफ़र के प्रदर्शन को समझने में आपकी मदद करने के लिए, AmaLinks Pro में Google Analytics ईवेंट ट्रैकिंग भी शामिल है ताकि आप Google Analytics में एफिलिएट लिंक क्लिक को ट्रैक कर सकें।

AmaLinks Pro आपके लिंक को अलग-अलग अमेज़ॅन लोकेशंस के लिए जियोटार्गेटिंग का समर्थन नहीं करता है, लेकिन यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो यह Amazon वनलिंक और जीनियस लिंक के साथ एकीकृत होता है।

Start AmaLinks Pro

6- WZone (Affiliate Plugin)

Wzone- Home Page
Wzone- Home Page

Amazon Associate के लिए WZone यूनिक Affiliate Plugin है क्योंकि यह अन्य सभी प्लगइन्स से हटके अलग तरीके से काम करता है, जहा अधिकांश अन्य प्लगइन्स आपकी मौजूदा सामग्री में एफिलिएट लिंक और प्रोडक्ट की जानकारी सम्मिलित करने में आपकी सहायता करते हैं, WZone आपको WooCommerce द्वारा संचालित अपना स्वयं का एफिलिएट ईकामर्स स्टोर स्थापित करने में मदद करता है।

WZone के साथ, आप आसानी से Amazon प्रोडक्ट्स को अपने स्टोर में आयात कर सकते हैं और उन्हें अपनी साइट पर प्रोडक्ट्स के रूप में सूचीबद्ध (List) कर सकते हैं। खरीदार किसी भी अन्य ईकामर्स स्टोर की तरह ही आपके स्टोर को ब्राउज़ करने में सक्षम होंगे। अंतर केवल इतना है कि, जब वे चेक आउट करने जाएगे, तो उन्हें उनकी खरीदारी को अंतिम रूप देने के लिए अमेज़न पे ले जाया जाएगा और आप एक एफिलिएट कमीशन अर्जित करेंगे।

आपको उत्पाद की जानकारी को Sync में रखने के लिए सुविधाएं भी मिलेंगी ताकि आपका स्टोर हमेशा सही विवरण दिखाए।

कुल मिलाकर, यदि आप पूर्ण रूप से affiliate eCommerce store खोलना चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प आपके पास है | दूसरी ओर, यदि आपके पास एक ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Amazon Affiliate कंटेंट जोड़ने का समाधान चाहते हैं, तो WZone एक अच्छा विकल्प नहीं है।

Start Wzone

7- Advanced Ads (Affiliate Plugin)

Advanced Ads- Home Page
Advanced Ads- Home Page

इस सूची में अन्य जितने भी Affiliate Plugin है उसमे से Advanced Ads, Amazon Associate के लिए विशिष्ट(specific) नही है |हालाँकि, यह अभी भी अमेज़ॅन सहयोगियों के लिए वास्तव में उपयोगी वर्डप्रेस प्लगइन हो सकता है क्योंकि इसे आपकी साइट पर कहीं भी आसानी से विज्ञापन डालने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

आप Amazon से डायनामिक विज्ञापनों सहित कोई भी विज्ञापन सम्मिलित कर सकते हैं (जिन्हें नेटिव शॉपिंग विज्ञापन कहा जाता है)। ये विज्ञापन Google AdSense की तरह ही काम करते हैं, जहां Amazon स्वचालित रूप से उन उत्पादों को प्रदर्शित करेगा जो पृष्ठ पर सामग्री के लिए प्रासंगिक हैं। उदाहरण के लिए यदि आप किसी मोबाइल फ़ोन के बारे में ब्लॉग लिखते है और पब्लिश करते है तो आटोमेटिक Amazon उसपे फ़ोन से जुड़े विज्ञापन दिखाने लगेगा |

Advanced Ads के साथ, आप बहुत ही आसानी से इस ऐड्स को वेबसाइट के अगल-अलग स्पॉट्स पे इंजेक्ट कर सकते है जैसे :-

  • अपने कंटेंट के ऊपर/नीचे/बीच में कर सकते है |
  • आपके Header के ऊपर/नीचे
  • आपके साइडबार में
  • और भी बहुत ही जगर आप अपने जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते है |

आप अपने विज्ञापनों को घुमा भी सकते हैं, जिससे आपको ये देखने को मिलेगा की आपके वेबसाइट के लिए ज्यादा असरदार कौनसा ऐड है नेटिव ऐड या फिर कोई अन्य ऐड जैसे AdSense

कुल मिलाकर, यदि आप अपने कंटेंट में अलग-अलग अमेज़ॅन प्रोडक्ट्स के लिंक सम्मिलित करना चाहते हैं तो Advanced Ads बहुत उपयोगी नहीं हैं, लेकिन यदि आप अमेज़ॅन नेटिव शॉपिंग विज्ञापनों का उपयोग करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा प्लगइन हो सकता है।

Conclusion of WordPress Amazon Affiliate Plugins

इस लेख में हमने जितने भी Affiliate Plugins बताए है वो सभी विस्वसनीय और सब अपने अपने स्पेशलिटी में बेस्ट है इस Affiliate plugins की लिस्ट में हमने सबका का ख्याल रखते हुए Plugins का चुनाव करके लिस्ट बनाई है इसमें Free Plugin भी है और Paid Plugin जिससे यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो आप फ्री में भी plugin का फायदा ले सके |

FAQ Related to WordPress Amazon Affiliate Plugins

Best WordPress Amazon Affiliate Plugins कौनसा है ?

खैर, यह आपके बजट पर निर्भर करता है। यदि आप सर्वश्रेष्ठ प्लगइन चाहते हैं और आप भुगतान करने को तैयार हैं, तो AAWP से शुरू करने के लिए एक शानदार जगह है। या, AzonPress भी एक अच्छा विकल्प है जो थोड़ी अधिक किफायती कीमत पर समान सुविधाएँ प्रदान करता है।
दूसरी ओर, यदि आपको मुफ्त समाधान की आवश्यकता है, तो आप Amazon Auto Links या EasyAzon को ले सकते है |

Related Post :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *