हर इंसान जिसके पास स्मार्ट फ़ोन है उसके फ़ोन में whatsapp तो होगा ही और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा व्हात्सप्प भारत में ही इस्तमाल होता है लगभग भारत में 40 करोड़ व्हात्सप्प यूजर है और जहा पर 99% लोग इसे सिर्फ चैटिंग और वीडियो कॉल के लिए चलाते है वही बहुत से लोग इससे पैसे भी कमाते है तो आज मै आपको उन्हीं तरीको के बारे में बताउगा जिससे आप भी पैसे कमा पाओगे
व्हात्सप्प क्या है ?(What is whatsapp )
- यह एक तरह का ऐप है जो फ़ोन नंबर से चलता है
- इसमें अपना स्टेटस लगा सकते है जो लोग हमसे जुड़े है उनका स्टेटस देख सकते है
- चैट कर सकते है वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते है
मालिक कौन है (Founder)
व्हात्सप्प का मालिक ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम थे. वर्तमान समय में व्हात्सप्प को फेसबुक ने खरीद लिया है इसीलिए अब इसके मालिक मार्क जुकरबर्ग है |
whatsapp से पैसे कैसे कमा सकते है (How to earn money from whatsapp)
इससे पैसे कमाने के काफी तरीके है एक एक करके बात करते है
1.डिजिटल शो रूम से (Digital Show Room) –
अगर आप एक इंटरप्रेन्योर बनना चाहते है या फिर आप कोई सेलर है या आप अपनी दुकानदारी बढ़ाना चाहते है या घर में बनाये सामान को बेचना चाहते हो तो आपके लिए ये स्टोर बहुत लाभकारी साबित होने वाला है
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर digital Show room लिखे
- और फिर उसको install करे
- open करे
- start प्रेस करे
- फ़ोन नंबर डाले
- नंबर पे आया हुआ OTP डाले
- दुकान का नाम लिखे
- लोकेशन डाले आपकी कोई दुकान है तो ठीक नही घर का भी लोकेशन डाल सकते है
- बैंक सेलेक्ट करे जिसमे आपका अकाउंट हो
- अकाउंट की डीटेल भरे
- अगर आपका अकाउंट नही है या आप नही भरना चाहते तो आप उसे स्किप भी कर सकते है
- अब आपकी दुकान बन चुकी है
- नये नये प्रोडक्ट की फोटो उनका रेट कटेगरी वगैरा डाल दे
- उसको अपने ग्रुप्स में whatsapp कांटेक्ट में शेयर करे
- लोग आपके प्रोडक्ट को देख कर उसे आर्डर करेंगे
- आपके पास massage आयगा कहा से आर्डर हुआ है और किसने किया है
- फिर आप उसको मना भी कर सकते है या उसको massage कर एडवांस पेमेंट भी ले सकते है
डिजिटल शोरूम के लाभ (Benefits of Digital Show Room)
- पूरी तरह से फ्री है
- 15 सेकंड में सेट उप हो जाती है
- सर्विस, प्रोडक्ट, कटेगरी अलग अलग आप्शन है
- डिजिटल पेमेंट है
- कोई लाइसेंस या फोर्मेल्टी का झंझट नही
- सबसे बड़े बात made in India है
2. whatsapp में एफिलिएट करके (Affiliate) –
- सबसे पहले कोई प्रोडक्ट चुने
- उसके नाम से ग्रुप बनाये
- अलग अलग ग्रुप बनाये प्रोडक्ट के हिसाब से
- उन ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़े
- रोजाना उन ग्रुप में प्रोडक्ट की फोटोज उससे जुड़े वीडियो डाले
- प्रोडक्ट के बारे ने जानकारी दे
- अपना एफिलिएट लिंक भी दे
- जब आपका बताया हुआ प्रोडक्ट किसी को अच्छा लगेगा
- वो उस लिंक से खरीद लेगा
- आपको कुछ कमीशन मिल जायगा
3.रेफेरल करके (Referral) –
- व्हात्सप्प से आप महीने का लाखो नही कमा सकते
- लेकिन 5-10 हजार महीने में आसानी से कमा सकते है
- बहुत से ऐप है जिनका लिंक आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या फिर ग्रुप में शेयर करते है
- और जब कोई उस लिंक को खोलता है
- आपको 10-20 रुपये मिलते है
- बहुत ज्यादा तो नही लेकिन इससे आप रिचार्ज वगैरा के पैसे आसानी से निकाल सकते है
4.ऐप डाउनलोड करवा कर (PPD) –
- इससे पैसा कमाने का कोई सीधा तरीका नही है
- लेकिन indirect तरीके से हम पैसे कमा सकते है
- PPD (pay per download) इसके लिए आपको 5-10 ऐसे लोग चाहिए जो आपके बहुत करीब हो
- जैसे आपके मम्मी पापा भाई बहन खास दोस्त या फिर कोई खास पडोसी
- आपको प्ले स्टोर से ऐप download करना है
- बहुत से ऐप है जिसमे अगर आप किसी का अकाउंट खोलते है तो पैसे मिलते है
कुछ ऐप्स जैसे –
- Instamojo – इसे download करने के बाद इसमें अकाउंट बनाये फिर भाई बहन मम्मी पापा को भेजे उनके फ़ोन में download करे और अकाउंट बनाये 500-500 दोनों लोगो मिल सकते है जरूरी नही है 500 ही मिलते थोडा बहुत कम ज्यादा होता रहता है
- स्टॉक मार्केट के बहुत से ऐप है जो पैसे देते है
जैसे –
Upstock – 300 तक देता है
Angel Broking -500 तक देता है
5 paisa- 500 तक देता है
और भी बहुत से ऐप है आप आसानी से ढूढ़ सकते है
- network मार्केटिंग क्या है ? क्यू लोग फेल हो जाते है
- शेयर मार्केट क्या है ? और इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नही
हमारी परताल
- जितनी भी जानकारी हमारे द्वारा आपको दी जाती है वो सब अच्छे से जॉच परताल करके ही दी जाती है
- सारी जानकारी गुड, वैलिड, और लीगल होती है
- ऐसी कोई भी साईट या कोई भी काम के बारे में न हम बताते है और करने की सलाह देते है जिसमे किसी भी तरह की धोखाधड़ी या कोई एक्सप्लॉइट हो
- हमारा हमेशा यही प्रयाश रहता है की आपको सही और पूरी जानकारी दी जा सकते
हमे आशा है आपको समझ में आ गया होगा कि whatsapp की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है अब आप in बातो का प्रयोग करे और पैसे कमाए अगर कोई परेशानी या कुछ न समझ में आए तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम आपके सेवा के लिए तत्पर है
-
whatsapp ग्रुप में कितने लोग जुड़ सकते है
एक whatsapp ग्रुप में 256 लोगो से ज्यादा नही जोड़ा जा सकता है
-
क्या whatsapp को लैपटॉप में भी चला सकते है
जी बिलकुल whatsapp को लैपटॉप में बहुत आसानी से चलाया जा सकता है
Step By Step समझते है –
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में whatsapp ऐप डाउनलोड करे
2. डाउनलोड होने के बाद जब उसे ओपेन करेंगे तो उसमे एक QR कोड आएगा
3. आपको अपने फ़ोन में whatsapp खोलना है और उस QR कोड कोड को स्कैन करना है
4. Link A Device में क्लिक करना है और आपके लैपटॉप में whatsapp चलने लगेगा |
Pingback: instagram से पैसे पैसे कमाए ? |Basic se | 2021 | hindivindi.com