Website Worth

Best 6 Website Worth Calculator in Hindi

नमस्कार दोस्तों हाजिर हू आज आपके लिए लेकर एक बहुत ही शानदार और नए टॉपिक के साथ जिसपे आप बहुत ही कमाल की चीज के बारे में जनेगे इसमें आप जानेंगे की आपके ब्लॉग या वेबसाइट की कीमत कितनी है यानी Website Worth को चेक कर पाएगे और ये जान पाएगे की आपकी वेबसाइट कितने रुपयों में बिक सकती है आपके वेबसाइट की सही कीमत यानी Website Worth Best Valuation क्या है |

आज हम ऐसे ही कुछ अमेगिंग टूल्स के बारे में बात करेंगे अपने आप में Best Website Earning Checker Tools है जिसकी मदद से आप अपनी और अन्य किसी भी वेबसाइट की मासिक कमाई उसकी Website Worth बहुत ही आसानी से जान सकेंगे आपको सिर्फ वेबसाइट का URL डालना है और आपके सामने रिपोर्ट आ जाएगी, इसी के साथ मै आपको ऐसे भी टूल से रूब रु करवाऊंगा जिससे आप Website Worth को तो देखेंगे ही साथ ही साथ आपको उसमे वेबसाइट से जुडी और भी जानकारी मिल जायगी जैसे- Domain Authority कितनी है, Backlinks कितने है, वेबसाइट Alexa Ranking क्या है और भी बहुत कुछ आपको वेबसाइट के बारे में जानने को मिलेगा.

Website Worth Best Valuation के लिए मै आपको एक नहीं दो नहीं पूरे 6 Website Worth Calculator Tools के बारे बताउगा जिससे आप बिलकुल एक्यूरेट और सटीक डाटा निकाल सके और वो 6 के 6 टूल्स टॉप और बेस्ट होंगे जिससे आप यदि एक ही टूल को यूज़ करेंगे तो भी आपको बेस्ट टूल ही मिलेगा |

यदि आप आपने Website Worth को जानना चाहते है और आप चाहते है की आपकी वेबसाइट भी बहुत ज्यादा महगी हो जाए उसकी Worth भी लाखो करोड़ो में हो जाए तो आपको इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढना होगा क्युकी इसमें मै वो ट्रिक्स भी बताउगा जिससे यदि आपके Website Worth बहुत कम है तो उसे आप कैसे बढ़ा सकते है

चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है अपने पहले टॉपिक के साथ –

वेबसाइट वर्थ क्या है? (What is Website Worth)

वैसे तो इसके नाम से की इसका पूरा अर्थ प्रदर्शित होता है लेकिन फिर भी संचिप्त में जान लेते है की Website Worth क्या है –

किसी भी वेबसाइट की कुल अनुमानित कीमत जिस मूल्य पे उसे खरीदा या बेचा जा सके उसे Website Worth कहते है. सरल शब्दों में समझे तो वेबसाइट की कुल कीमत को Website Worth कहा जाता है |

वेबसाइट वर्थ टूल्स क्या है? (What is Website Worth Tools)

जिन वेबसाइट/एप्लीकेशन (Website/App) में यह फीचर होता है जिससे हम किसी भी वेबसाइट के वर्थ को जान सके उसे देख सके उन वेबसाइट को Website Worth Tools / Website Earning Tools कहते है सरल शब्दों में कहे तो जहा पर हम वेबसाइट के वर्थ को कैलकुलेट या चेक करते है उसे वेबसाइट वर्थ टूल कहते है |

किसी भी वेबसाइट की कीमत कैसे देखे (how to check price of any website)

किसी भी वेबसाइट की Worth/Earning को देखते के लिए हमे सबसे पहले किसी अच्छे Website Worth Calculator या फिर Website Earning Checker Tool पे विजिट करना होगा उसके बाद वहा पे जिस भी वेबसाइट की Earning या फिर Net Worth देखना है उसका URL आपको us Tool पे डालना है और सर्च करना है प्रोसेसिंग के बाद आपको रिजल्ट दिखने लगेगा |

आपको नीचे उन टूल्स के बारे में जानने को मिलेगा जिसपे आप सिर्फ वेबसाइट यूआरएल डालकर ही वेबसाइट की Net Worth, Monthly Earning जैसी बहुत ही रिपोर्ट देख सकते है |

Best 6 वेबसाइट वर्थ कैलकुलेटर कौनसे है (Website Best 6 Earning Checker)

इस आर्टिकल में जिन 6 टूल्स के बारे में मै आपको बताने जा रहा हू वो सभी मैंने बहुत सारे टूल्स के छाटकर शार्टलिस्ट किया है मार्केट में आपको बहुत से टूल्स मिल जाएगे लेकिन उनसे से ये सबसे बेस्ट टूल्स है साथ ही साथ ये फ्री टूल्स है जिनके उपयोग के लिए आपको कोई भी भुगतान राशी देने की कोई जरुरत है

तो चलिए एक एक करके सभी Website Worth Calculator को देखते है –

1- Worth Of Web

Worth of Web बहुत पुराना और विस्वस्नीय प्लेटफार्म है यह 2011 से लगातार लाखो वेबसाइट की वर्थ बताता आ रहा है इसमें वेबसाइट की Net Worth के साथ साथ और भी कई फीचर बताए जाते है उनमे निम्नलिखित शामिल है :-

  1. How much is Website worth (सबसे पहले आपको ये जानने को मिलेगा)
  2. How much can this website make (इसमें एक्यूरेट डाटा नहीं मिलता लेकिन वेबसाइट पोटेंसिअल मालूम होता है)
    1. Estimated revenue per day (रोजाना अनुमानित कितनी कमाई है यह पता चलता है)
    2. Estimated revenue per month (मासिक कमाई दिखती है )
    3. Estimated revenue per year (मासिक के आधार पर सालाना कमाई दिखती है)
  3. Website Traffic Estimate (नीचे आप स्क्रोल करेंगे तो आपको ट्रैफिक रिपोर्ट मिलेंगी)
    1. Estimated visits per day(वेबसाइट पे रोजाना विजिट)
    2. Estimated visits per month (मासिक रिपोर्ट मिलेगी)
    3. Estimated visits per year (मासिक के आधार पर सलाना रिपोर्ट मिलेगी)
    4. Estimated Page views per day (आपको रोजाना कुल कितने पेज व्यूज मिले)
    5. Estimated Page views per month (मासिक कितने पेज व्यूज आए)
    6. Estimated Page views per year (मासिक रिपोर्ट के आधार पर सलाना रिपोर्ट)
  4. Alexa Global Rank for the last 3 months (वेबसाइट Alexa Ranking भी आपको दिख जाएगी)

Worth of Web में जो सबसे अच्छी बात है की उन्होंने प्रत्येक रिपोर्ट को बहुत विस्तार से समझाया भी है की वो रिपोर्ट्स किन-किन आधार पर बना रहे है और उन्होंने किस-किस सोर्स की यह रिपोर्ट बनाने में मदद ली है |

यदि आप अपने Website Worth को Calculate करना चाहते है तो Https://Worthofweb.com/ में जाकर देख सकते है |

2- Statvoo

2013 से Statvoo भी Website Worth Report के साथ साथ अन्य बहुत ही रिपोर्ट्स देता आ रहा है इसमें आपको किसी भी वेबसाइट की निम्नलिखित रिपोर्ट्स देखने को मिलेंगी :-

  1. Website Worth
  2. Daily Income
  3. Traffic Details
  4. Hosting Information
  5. Domain Ownership
  6. SEO Reports
  7. Real Customer Reviews

इसमें आपको सबसे यूनिक फीचर यह देखने को मिलेगा की इसमें आप जिस भी वेबसाइट की रिपोर्ट मांगेंगे आपको उस वेबसाइट से जुड़े सवालों के जवाब भी मेलंगे (FAQ). साथ ही साथ इसमें आपको वेबसाइट से जुडी इतनी ज्यादा रिपोर्ट देखने को मिलेगी शायद ही इतना वेबसाइट ओनर को अपने वेबसाइट के बारे मे मालूम हो |

आपको इसमें उस वेबसाइट से सिमिलर जितनी भी वेबसाइट होंगी वो सभी भी आपको रिपोर्ट्स में देखने को मिलेंगी उसी के साथ आप टॉप कीवर्ड जैसी चीजे भी देख सकते है |

यदि आप अपने Website Worth को Calculate करना चाहते है तो Https:/statvoo.com/ में जाकर देख सकते है |

3- Site Price

इसमें आपको बहुत ज्यादा फैक्टर्स तो जानने को नहीं मिलते लेकिन यदि आपको किसी भी वेबसाइट की सिर्फ नार्मल वर्थ और थोड़ी बहुत डिटेल्स चाहिए तो आप इसका प्रयोग कर सकते है इसमें आपको कुछ निम्नलिखित फैसिलिटी मिलेगी :-

  1. Estimated Pageviews (डेली, मंथली, इयरली)
  2. Estimated Unique Visitors (डेली, मंथली, इयरली)
  3. Estimated Ad Income (डेली, मंथली, इयरली)
  4. Website General Information
  5. Website Traffic Information
  6. SEO Stats
  7.  Malware detection

आप अपने Website Worth को Calculate करना चाहते है तो Https://siteprice.com/ में जाकर देख सकते है |

4- Webuka

Webuka टूल Alex Leca (MBA,MCS) द्वारा बनाया गया है हमारी Top 6 Best Website Worth Calculator Tools में ये सबसे नया टूल है इसे 2015 में बनाया गया है और इसमें सिर्फ आप किसी भी वेबसाइट की की Net Worth, daily revenue, monthly revenue और yearly revenue रिपोर्ट देखने को मिलेगा यदि आप इससे ज्यादा रिपोर्ट की इक्षा रखते है तो आपको इसी लिस्ट के अन्य टूल की मदद लेनी होगी

आप अपने Website Worth को Calculate करना चाहते है तो Https://webuka.com/ में जाकर देख सकते है |

5- Site Worth Traffic

Site worth traffic 2013 से आपकी सेवा में तत्पर है इसमें आप फ्री में किसी भी वेबसाइट का वर्थ डाटा देख सकते है साथ ही साथ अन्य निम्नलिखित रिपोर्ट्स भी देख सकते है :-

  1. Daily Estimations
    1. Unique Visitors
    2. Revenue (From Ads)
    3. Unique Pageviews
  2. Monthly Estimations
    1. Unique Visitors
    2. Revenue (From Ads)
    3. Unique Pageviews
  3. Yearly Estimations
    1. Unique Visitors
    2. Revenue (From Ads)
    3. Unique Pageviews
  4. Alexa Traffic Rank
  5. Alexa Page views

आप अपने Website Worth को Calculate करना चाहते है तो Https://siteworthtraffic.com/ में जाकर देख सकते है |

6- Website Out Look

यदि हम वेबसाइट आउटलुक टूल की बात करे तो यह Website Worth Calculator की बेस्ट लिस्ट में सबसे पुराना टूल है यह 2008 से अपनी सर्विसेज पूरी दुनिया में दे रहा है |

इसमें आपको निम्नलिखित रिपोर्ट्स देखने को मिलेगी :-

  1. Website Basic Information
  2. Website Information (Outlook)
  3. Backlinks Metrics
  4. Semrush Metrics
  5. DNS Report
  6. IP Address Information
  7. Domain Whois Record

आप अपने Website Worth को Calculate करना चाहते है तो Https://websiteoutlook.com/ में जाकर देख सकते है |

अपने वेबसाइट के वर्थ/अर्निंग को कैसे बढाए (How to increase your website worth/earnings)

यदि आप अपने वेबसाइट की वर्थ को बढ़ाना चाहते है तो आपको कुछ चीजे है जिसपे विशेष ध्यान देना होगा जिससे आपकी Website Worth बढ़ जाएगी चलिए देखते है वो क्या क्या पॉइंट जिनपे काम करने से उनको ध्यान में रखने से आपके वेबसाइट की वर्थ बढ़ेगी –

  1. सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट में कॉपीराईट फ्री, हाई क्वालिटी और यूनिक कंटेंट लिखना है जिससे आपकी सर्च इंजन पे ऊपर दिखे और उससे आपके वेबसाइट में विजिटर की बढ़ोत्री हो सके |
    1. High Quality Content कैसे लिखे इसपे आपके लिए मैंने पहले ही एक पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है जिसे आप पढ़कर अपने कंटेंट का क्वालिटी स्कोर कई गुना तक बढ़ा सकते है |
  2. आपको अपने वेबसाइट की Alexa Ranking को कम से कम करने की कोशिश करनी है क्युकी यह सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है किसी भी टूल और गूगल के लिए जिस वेबसाइट की जितनी कम Alexa Ranking होंगी उनकी वर्थ यानी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी |
    1. Alexa Ranking क्या है और कैसे इसे कम करे इसपे भी आप आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकते है और उसी के साथ आप ये भी सीख सकते है की कैसे अपनी वेबसाइट की Alexa Ranking कम करे |
  3. आपको अपने वेबसाइट की वर्थ बढ़ाने के लिए अर्निंग बढ़ाने की भी जरुरत है क्युकी Alexa Ranking के बाद वेबसाइट की अर्निंग को ही वर्थ चेकर पे सबसे बड़ा फैक्टर माना जाता है इसीलिए आपको अपने वेबसाइट की अर्निंग पे विशेष ध्यान देने की जरूरत है |
    1. Earning को बड़ा फैक्टर इसलिए भी माना जाता है क्युकी वर्थ का अर्थ है कीमत और जिस वेबसाइट में जितना ज्यादा कमाई हो रही होगी उसकी उतनी ही ज्यादा कीमत होगी |

Conclusion Of Website Worth Valuation

जितने भी Website Worth Calculator आपको इस आर्टिकल में देखने को मिले है सभी best टूल्स है लेकिन आपको सभी में इनकम रिपोर्ट अलग अलग देखने को मिलेगी क्युकी सभी टूल्स अलग अलग जगह से डाटा लेते है और अपने अपने मेथड से रिपोर्ट निकलते है | बहुत से टूल्स सिर्फ Ads की ही अर्निंग के आधार पर रिपोर्ट देते है, कुछ एड्स के साथ साथ एफिलिएट अर्निंग भी जोड़कर रिपोर्ट तयार करते है और कुछ ट्रैफिक के आधार पर इनकम की रिपोर्ट बनाते है |

आपको रिपोर्ट्स को देखकर खुद इस चीज का analyse करना है की किस वेबसाइट का एक्यूरेट revenue है और कितना पोटेंसिअल वेबसाइट में है जिससे उसका revenue कितना बढ़ सकता है |

आज आपने जाना की Website Worth क्या होती है कैसे हम अपनी वेबसाइट की वर्थ को देख सकते है साथ ही साथ आपने एक भी जाना किस तरह आप अपने वेबसाइट की वर्थ को बढ़ा सकते है उसी के साथ आपने Best 6 Website Worth Calculator को जाना उसके फीचर के बारे में जाना अब आप अपने वेबसाइट की वर्थ देखकर हमे कमेंट पे हमे भी बताए की आपकी Website Worth कितनी है साथ ही साथ यदि आपका कोई सवाल है या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है या हमे सुझाव देना चाहते है तो बेझिझक आप हमे कमेंट पे बता या पूछ सकते है |

Must Read :

FAQ Related to Website Worth Calculator

क्या वेबसाइट वर्थ टूल सही रिपोर्ट देते है?

100% सही रिपोर्ट तो नहीं देते लेकिन वह जो अनुमानित रिपोर्ट देते है वो काफी हद तक सही होती है सभी टूल्स अपने रिपोर्ट को अलग अलग डाटा के आधार पर तयार करते है तो यह देखना अहम् है की उन्होंने जो रिपोर्ट तयार की है वह किस डाटा के आधार पर की है|

दुनिया की सबसे महगी वेबसाइट कौनसी है?

दुनिया की सबसे महगी वेबसाइट Google.Com है जिसकी Alexa Rank, Global Rank भी 1 है|

क्या अपनी वेबसाइट बेच भी सकते है?

हां, बिलकुल आप अपनी वेबसाइट बेच सकते है ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जो वेबसाइट को खरीदने और बेचने का काम करते है वहा पर आप आसानी से बेच सकते है लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपकी वेबसाइट कम से कम 1 साल पुरानी होनी चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *