Web Mention kya hai

Web Mention Kya Hai? वेब मेंशन इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग में जिसपे आज हम बात करेंगे एक नए और बहुत महत्वपूर्ण विषय के बारे में जिससे बहुत से ब्लॉगर को फायदा मिल रहा है और यह आजके समझ में वेबसाइट के लिए एक वरदान जैसा साबित हो रहा है सही समझ रहे है आप आज हम बात करने वाले है Web Mention के बारे में Web Mention Kya Hai इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में हम आज बिलकुल शुरुआत से लेकर पूरा विस्तार से जानेगे की आखिर ये Web Mention है क्या? क्यों आजके समय में सभी तरह की वेबसाइट के लिए ये जरूरी होता जा रहा है |

आजके समय में शायदा ही ऐसा कोई होगा जिसके पास ऐसा फ़ोन हो जिसपे इन्टरनेट की सुविधा न हो और इसी वजह से आज झा अधिकांश लोग सिर्फ टाइम पास के लिए इन्टरनेट का प्रयोग करते है वही बहुत से लोग इससे पैसे भी कमा रहे है और यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आप आप हमारे ब्लॉग की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना सीख सकते है यदि आप पैसे कमाने में इच्छुक है तो मै उन ब्लॉग के लिंक्स नीचे दे दूंगा जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाना सीख सकेंगे |

आज भी बहुत कम ब्लॉगर ऐसे है जो Web Mention का प्रयोग करते है क्युकी अधिकांश ब्लॉगर अभी भीं इसके बारे में नही जानते और कुछ लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन इसे कैसे करना है उसका सही तरीका नही जान पाते जिससे वो इसका लाभ लेनें से वंचित रह जाते है यदि आप भी उन्ही में से है जो Web Mention का लाभ लेने से वंचित है तो आप अब बिलकुल भी परेशान न हो क्युकी इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपको Web Mention जुडी सभी चीजे पता हो जाएगी और आप भी अपने ब्लॉग/वेबसाइट में Web Mention से लाभ उठा पाएगे |

चाहिए बिना किसी देरी के सबसे पहले जानते है Web Mention Kya Hai

वेब मेंशन क्या है? (What is Web Mention?)

किसी भी वेबसाइट/ब्लॉग के बारे में लोगो को उसका URL दिए बिन बताना ही Web Mention कहलाता है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वेबसाइट का URL न देकर सर उसकी पोस्ट दिखाकर या फिर उसके बारे में थोडा सा बताकर उस वेबसाइट के बारे में बताना ही वेब मेंशन कहलाता है |

सरल शब्दों में समझे तो जब किसी वेबसाइट के बारे में बताया जाता है जिससे लोग वेबसाइट को Search Engine में सर्च करे उसे हम Web Mention कहते है इससे वेबसाइट में डायरेक्ट सर्च से ट्रैफिक आने लगता है जिससे सर्च इंजन के बोट्स को लगता है वेबसाइट का कंटेंट अच्छा इसी वजह से लोग इसे सर्च करते है और वो वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ा देता है जिससे आर्गेनिक ट्रैफिक भी आने लगता है |

उदाहरण से समझते है

मान लिगिए आपका नाम Shiv है और आपकी एक वेबसाइट है जिसपे आप शायरी, गजल लिखते है और उससे जुडी फोटो शार्ट विडियो डालते है अब आपका एक YouTube चैनल भी है, अब आप अपनी YouTube Video में बताएगे की यदि आपको गजल पढने का सौख है तो आप इस नाम की वेबसाइट में जाकर अच्छी अछि गजल फ्री में पढ़ सकते है | या आप विडियो में थोड़ी सी झलक वेबसाइट की दिखा सकते है इसमें आपको डिस्क्रिप्शन में वेबसाइट का URL नहीं देना होता जिससे यूजर खुद Google पे जाकर सर्च करे |

अभी हमने जाना Web Mention kya hai लेकिन क्या आप ये जानते है की ये वेबसाइट के लिए जरूरी क्यों है नही! तो चलिए ये भी फटा-फट जान लेते है |

वेबसाइट के लिए वेब मेंशन क्यों जरूरी है? (Why is Web Mention necessary for a website?)

Google हमेशा अपने यूजर को बेहतर से बेहतर देने की कोशिश और इसी लिए वो हमेशा यूजर की इंटेंट पे काम करता है जैसा यूजर सर्च करता है जैसी चीजे उसे पसंद है वैसी ही चीजे Google यूजर को पहले दिखाता है | Web Mention को Google का Crawler भी crawl नही कर पाता जिससे इसे सबसे बेहतर Backlink माना जाता है | जब बहुत से यूजर किसी वेबसाइट के बारे में सर्च इंजन में सर्च करेंगे तो पहली चीज तो उन यूजर को हमारे ब्लॉग ऊपर दिखने लगेंगे क्युकी गूगल ऐसा समझेगा यूजर को आपकी वेबसाइट को पसंद करता है |जब बहुत से लोग आपकी वेबसाइट को डायरेक्ट सर्च करते है तो गूगल वेबसाइट रैंकिंग बढ़ा देना है |

Web Mention को अच्छी और बेहतर Backlink माना जाता है इसमें वेबसाइट में ट्रैफिक के साथ साथ रैंकिंग भी बढती है और यूजर का ट्रस्ट, बोन्डिंग भी बढती है इसी वजह से आजके समय में वेबसाइट के लिए Web Mention बहुत जरूरी है |

वेब मेंशन के लाभ-हानि क्या क्या है? (What are the advantages and disadvantages of Web Mention?)

किसी भी चीज के कुछ लाभ होते है तो कुछ उससे हानि भी होते है ठीक उसी प्रकार Web Mention से भी यदि हमे कुछ लाभ होते है तो कुछ हानि भी हमे हो सकते है चाहिए देखते है क्या-क्या लाभ और हानि हमे देखने को मिल सकते है –

वेब मेंशन से होने वाले लाभ (Benefits of Web Mention)

  1. इससे आपको एक अच्छी बैकलिंक मिल सकती है जो कई बैकलिंक के बराबर है |
  2. Google के नजर में वेबसाइट की इमेज अच्छी होती है |
  3. वेबसाइट का बाउंस रेट कम होता है जिससे CTR बढ़ता है और उससे रैंकिंग अच्छी होती है |
  4. Web Mention के जरिए आए हुए ट्रैफिक से हमारा organic ट्रैफिक भी बढ़ने लगता है |
  5. Guest Post के जरिए मिली Backlink से Web Mention द्वारा मिली Backlink ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है |
  6. जब किसी वेबसाइट को Web Mention से ट्रैफिक आने लगता है और ज्यादा लोग उसके बारे में सर्च करते है तो वो एक ब्रांड बनने लगती है |
  7. New Website के लिए अपने कंटेंट को जल्दी जल्दी इंडेक्स करना जरूरी होता है और ऐसे में यदि आपके पास क्वालिटी बैकलिंक्स होंगी तो आपको उससे काफ़ी फायदा मिलेगा |
  8. आपका यूजर से एक पर्सनल रिलेशन बनने लगता है जिससे आपके रीडर आपके फालोवर बन जाते है और बाद में वही फालोवर आपके प्रमोटर बन जाते है |
  9. Web Mention से आपकी वेबसाइट के टॉप में रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते है |
  10. आपका नेटवर्क मज़बूत होता है और अलग अलग जगह से ट्रैफिक आता है |

वेब मेंशन से होने वाली हानि (Disadvantages of Web Mention)

  1. आपके वेबसाइट को सर्च करने वाला कभी कभी आपकी सिमिलर वेबसाइट में विजिट कर सकता है जिससे आपकी मेहनत का फल किसी और को मिलने लगेगा |
  2. Web Mention में कोई भी वेबसाइट का नही दिया जाता जिससे बहुत से आलसी लोग वेबसाइट को सर्च ही नही करेंगे |
  3. यदि वेबसाइट में कंटेंट अच्छा नही है तो इससे यूजर वेबसाइट तुरंत छोड़ देगा जिससे बाउंस रेट बढेगा और वेबसाइट की रैंकिंग नीचे गिर जाएगी |
  4. वेबसाइट के बारे में गलत जानकारी देने से यूजर का ट्रस्ट टूटेगा जिससे वो वेबसाइट में रिपोर्ट भी कर सकता है |

वेब मेंशन काम कैसे करता है? (How does Web Mention work?)

इसे हम Step By Step समझते है की कैसे Web Mention काम करता है |

  1. आपकी कोई वेबसाइट है और आपने YouTube, Instagram, या किसी अन्य जगह उसके बारे में बताया, उसका नाम, ऑथर, वेबसाइट की पोस्ट या फिर वेबसाइट की किसी अन्य चीज के बारे में बताते है जिससे Google में उसे सर्च करके वह तक वो आसानी से पहुच सके |
  2. अब जब इसी तरह बहुत से लोग Google में सर्च करते है और उसके खोलते और पढ़ते है तो इस चीज को Google नोटिस करता है |
  3. Google देखता है कही ये किसी Backlink के जरिए तो इस वेबसाइट में नही आ रहे लेकिन इसे गूगल का क्रॉलर नही पकड़ पता है |
  4. अब गूगल ये सोचता है की इस वेबसाइट में अगर लोग सर्च करके आ रहे है तो हो सकता है वाकई इस वेबसाइट में अच्छा कंटेंट होगा |
  5. अब भी वेबसाइट के पोस्ट्स को आगे की तरफ पुश करेगा |
  6. ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट का सपोर्ट करेगा जिससे उसके बाकी यूजर को भी अच्छे से अच्छे कंटेंट पढने को मिल सके |
  7. और ऐसे ही आपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ जाती है जिससे आपका ट्रैफिक इनक्रीस हो जाता है

वेब मेंशन को बेहतर कैसे बनाए? (How to make Web Mention better?)

यदि आप अपनी वेबसाइट में बेहतर Web Mention करना चाहते है तो आपको कुछ चीजो को ध्यान में रखना होगा जिनके बारे में हम एक एक करके नीचे बात करेंगे |

  • आपको अपनी वेबसाइट को SEO Friendly बनान होगा |
  • वेबसाइट का Home Page बहुत आकर्षक होना चाहिए, जिससे यूजर को एक अच्छा अनुभव मिल सके |
  • High Quality Content लिखे जिससे बेहतर से बेहतर जानकारी दे सके |
  • आपका About Us पेज बना होना चाहिए और उसमे आप अपने बारे में विस्तार से जानकारी दे जिससे यूजर आपके बारे में जान सके |
  • लोगो के कमेंट का जवाब जरुर दे |
  • जिस भी सोशल नेटवर्क में आप अपने वेबसाइट का Web Mention कर रहे है उस नेटवर्क में फालोवर/सब्सक्राइबर अच्छे खासे होने चाहिए |
  • अपने Niche से जुड़े ही चैनल में Web Mentions करे जिससे रेलेवेंट विजिटर आए |

वेब मेंशन का उपयोग कैसे करे?(How to use Web Mention?)

वेब मेंशन का उपयोग दो तरह से किया जा सकता है |

  1. आप अपने सोशल मीडिया चैनल का उपयोग करके Web Mention कर सकते है |
  2. आप दूसरे के चैनेल की मदद लेकर उनसे अपने वेबसाइट के लिए Web Mention करवा सकते है|
  • YouTube विडियो से’ वेब मेंशन करवा सकते है
  • Telegram चैनल बना कर उसमे वेबसाइट के बारे में बता सकते है |
  • Facebook की मदद से भी Web Mention कर सकते है |
  • आज कल Instagram पे बहुत लोग एक्टिव रहते है उसपे भी Web Mention किया जा सकता है |
  • Quara भी एक अच्छा विकल्प वेब मेंशन के लिए है |
  • इसके आलावा भी अब यदि मौखित तौर से कहकर ज्यादा संख्या में google में सर्च करवाते है तो वो भी Web Mention ही कहलाएगा |

Conclusion of Web Mention

आजके समय में Web Mention को सबसे बेहतर Backlink माना जाता है जितना आपको कई बैकलिंक से लाभ नही होगा उतना लाभ आपको एक अकेली अच्छी Web Mention बैकलिंक दे सकती है अभी इसका प्रयोग बहुत कम वेबसाइट ओनर कर रहे है यदि आप इसका प्रयोग अभी से करने लगते है तो आपको बहुत कम समय में इसके परिणाम देखने को मिल जाएगे |

क्या Web Mention में पैसे लगते है?

अधिकांश Web Mention फ्री में ही होते है लेकिन यदि आप किसी ऐसे चैनेल में अपने वेबसाइट के लिए वेब मेंशन करवाना चाहते है जिसके फालोवर/सब्सक्राइबर ज्यादा है तो वो आपसे पैसे भी ले सकता है |

एक महीने में कितने वेब मेंशन कर सकते है

ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने वेब मेंशन करना चाहते है लेकिन आप क्वांटिटी से ज्यादा यदि क्वालिटी पे ध्यान देंगे तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *