Web Indexing Kya Hai

Web Indexing Kya Hai? वेब इंडेक्सिंग इन हिंदी

दोस्तों उम्मीद है आप स्वस्थ होंगे और अपने सपनो का तेजी से पीछा कर रहे होंगे और आप अपने सपनो को जल्द से जल्द पूरा कर सके इसीलिए मै ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन मनी, एस.ई.ओ से जुडी नई-नई जानकारी से भरे आर्टिकल लेके आता रहता हू और हमेशा की तरह आज भी हम बहुत खास विषय में बारे में जानेगे जिसका नाम है Web Indexing , जी हां सही समझे है आप जानेंगे Web Indexing Kya Hai क्यों ये किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी मानी जाती है और कैसे हम इसे और बेहतर बना सकते है |

वैसे तो आजका विषय जिपर हम बात करने वाले है वो बहुत ही कॉमन विषय है जिसके बारे में शायद ही कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर होगा जिसे नही मालूम होगा लेकिन इस विषय पे बात करना बहुत जरूरी है क्युकी किसी भी Website को किसी भी Search Engine में दिखाने के लिए एक Web Indexing अत्यंत जरूरी है आप ये समझ ले गाडी के लिए जितना जरूरी पेट्रोल/डीजल होता है उतना ही जरूरी किसी भी वेबसाइट के लिए Web Indexing होता है |

आप इस आर्टिकल को अंत तक अच्छी तरह जरूरी पढ़े जिससे आपको Web Indexing बेहतर तरह से समझ आ सके और यदि आप अपनी वेबसाइट में कोई गलती कर रहे, तो उस लगती को सुधार सके और अपनी वेबसाइट को और भी अच्छे से सर्च इंजन में इंडेक्स करवा सके |

बिना किसी देरी के सबसे पहले जान लेते है की आखिर Web Indexing क्या है

वेब इंडेक्सिंग क्या है? (What is Web Indexing?)

किसी भी वेबसाइट के डाटा को सर्च इंजन के क्रॉलर द्वारा क्रॉल से लेकर उसे सर्च इंजन के डाटा बेस में रैंक कराने के बीच में जितना भी प्रोसेस होता है उसे Web Indexing कहते है | वेबसाइट को क्रॉल करके उसके डाटा को सर्च इंजन के बोट्स द्वारा एनालाइज करना और डाटा बेस सर्वर में सेव करना का प्रोसेस ही Web Indexing है |

सरल शब्दों में समझे तो गूगल के बोट्स आपकी वेबसाइट को क्रॉल करते है पूरे वेबसाइट के कंटेंट को अच्छे से एनालाइज करते है और उसके बाद उस वेबसाइट को पूरे कंटेंट के साथ गूगल के डाटा बेस में सेव कर देते है जिससे जो कोई भी यूजर उससे जुडी क्वेरी करे तो कंटेंट की क्वालिटी के हिसाब से उसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंकिंग दे सके तो जो भी गूगल के बोट्स Crawling के बाद और Ranking से पहले जो भी Processing होती है उसे Web Indexing कहते है |

Web Indexing को उदाहरण से समझते है – जैसे हम किसी किताब को खरीदते है तो उसमे सबसे आगे पेजेज में Index दिया होता है जिससे हम ये पता कर सकते है की पूरी किताब में कौन-कौनसे चैप्टर है और क्या क्या इस किस पेज नंबर में पढने को मिलेगा ठीक उसी तरह गूगल के बोट्स भी इंडेक्सिंग में पूरी वेबसाइट के अंदर कंटेंट का एक इंडेक्स बनाकर उसे डाटा बेस में सेव कर देते है जिससे उन्हें पूरी वेबसाइट का जिससे यूजर के जरूरत के हिसाब से सभी इंडेक्स से गूगल देख सके की कौन कौनसी वेबसाइट में यूजर की क्वेरी से मिलता हुआ कंटेंट है |

वेबसाइट के लिए वेब इंडेक्सिंग क्यों जरूरी है? (Why is web indexing necessary for a website?)

बहुत ही साधारण तरीके से समझते है की किसी भी वेबसाइट के लिए इंडेक्सिंग को क्यों जरूरी माना गया है –

जब कोई भी यूजर गूगल में कुछ भी सर्च करता है तो सबसे पहले उसका सिस्टम अपने डाटा बेस को चेक करता है और उसमे सभी वेबसाइट के इंडेक्स में देखता है की यूजर के सर्च के हिसाब से किस किस वेबसाइट में कंटेंट पड़ा हुआ है और फिर उन्ही वेबसाइट को उनके परफार्मेंस और Domain Authority के हिसाब से रैंकिंग देके उसे अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज में यूजर को दिखा देता है |

यदि आप अपनी वेबसाइट को गूगल पे इंडेक्स नही करवाते है तो आपकी वेबसाइट कभी भी किसी कीवर्ड के सर्च पे गूगल के रिजल्ट पेज पे नही दिखेगी जिससे आपकी वेबसाइट में कभी भी Organic Traffic नही आएगा |

वेबसाइट में Organic Search से ट्रैफिक लाने के लिए Web Indexing जरूरी है क्युकी गूगल किसी भी वेबसाइट को तभी अपने SERP पे दिखाता है जब उस us वेबसाइट के कंटेंट के इंडेक्स को गूगल के डाटा सर्वर पे सेव हो |

यदि आप सही तरह से वेबसाइट के कंटेंट की Web Indexing करवाते है औरसाथ ही साथ आप SEO का भी सही तरह से प्रयोग करते है तो आपको अपनी वेबसाइट को गूगल के सबसे पहले पेज में रैंक करवाने से कोई भी नही रोक सकता |

वेबसाइट की वेब इंडेक्सिंग कैसे कराए (How to get web indexing of website)

किसी भी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से आप गूगल पे इंडेक्स करवा सकते है इसके लिए आप google का ही टूल Google Search Console से अपने वेबसाइट को या फिर किसी एक कंटेंट को इंडेक्स करवाने के लिए क्रॉलर को रिक्वेस्ट भेज सकते है |

Step By Step समझते है –

1- सबसे पहले आपको गूगल या किसी भी सर्च इंजन पे Google Search Console टाइप करना है और फिर सर्च करना है | उसके बाद साईट पे जाना है और उसपे अपनी वेबसाइट का डोमेन डालकर अकाउंट बनाना होगा |

2- आपको Account बनाने के बाद URL Inspection पे जाना है और उसपे अपने वेबसाइट के उस URL को डालना है जिसे आप इंडेक्स करवाना चाहते है या फिर आप पूरी वेबसाइट का भी URL डाल सकते है

3- यदि आपका URL पहले से गूगल पे इंडेक्स होता तो वो बता देगा और नही इंडेक्स होगा तो वो भी बता देगा | अब आपको अपनी वेबसाइट या फिर URL को इंडेक्स करवाने के लिए रिक्वेस्ट भेज देंगे |

4- गूगल आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेगा कभी कभी हो सकता है वो आपकी रिक्वेस्ट रेगेक्ट भी कर दे तो आपको उस जगह में फिरसे रिक्वेस्ट भेजनी है, कुछ समय बाद गूगल के बोट्स आपकी रिक्वेस्ट पे काम करेंगे और आपके URL को अच्छे तरह Crawl करने के बाद उसे इंडेक्स कर देंगे |

यदि आप इसे और बेहतर तरीके से समझना चाहते है तो आप मेरा दूसरा लेख भी पढ़ सकते है जो Google Search Console पे लिखा गया है |

वेब इंडेक्सिंग को कैसे सुधारे (how to improve web indexing)

अभी तक हमने जाना Web Indexing Kya Hai, कैसे काम करती है, क्यों जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते है यदि आपकी वेबसाइट देर में इंडेक्स होती है तो उसके क्या कारण हो सकते है और कैसे उन दिक्कतों को दूर कर सकते है आप नही जानते तो मै आपको बताता हू कैसे आप अपनी वेबसाइट की Web Indexing को सुधार सकते है |

1- Right SEO Friendly Post

Web Indexing के नजरिये से किसी भी वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी है की उसमे जिसति भी पोस्ट लिखी हुई है वो सभी SEO Friendly होनी चाहिए | यदि आपको एस.ई.ओ फ्रेंडली का मतलब नही पता तो मै आपको बता दू गूगल द्वारा बनाए गये नियमो का पालन करना और उसके बताए हुए दिशा निर्देशों के हिसाब से काम करना उसी के अनुकूल पोस्ट लिखना ही SEO Friendly Post कहलाता है |

आपको एस.ई.ओ फ्रेंडली पोस्ट लिखने के On-Page SEO और Off Page SEO का जानना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से आप एक बेहतर ओर अच्छी पोस्ट लिख सके |

2- Use Vedio & Audio in content

आपको अपनी वेबसाइट में फोटो और विडियो का प्रयोग करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट के कंटेंट को ज्यादा अच्छी तरीके से यूजर समझ सके और इससे गूगल को एक ही कंटेंट में ज्यादा URL मिलते है साथ ही साथ एक ही कंटेंट कई जगह दीखते है जैसे – SERP में एक ही पोस्ट तीन जगह इंडेक्स हो जाएगी पहली सर्च रिजल्ट पे दूसरी इमेज में और तीसरी विडियो की जगह में |

आपको अपनी विडियो और इमेज में Alt Text लिखना बहुत ही जरूरी है जिससे वो सही से Optimize हो सके और इससे इंडेक्सिंग में भी काफ़ी मदद मिलती है |

Web Indexing के लिए आपकी वेबसाइट में अच्छी तरह से Hyperlink का प्रयोग होना जरूरी है इससे एक साथ कई फायदे होते है जैसे – यूजर का अनुभव अच्छा होता है, पुरानी पोस्टो में भी ट्रैफिक जाने लगता है उसी के साथ जब पुरानी पोस्टो के लिंक नई पोस्ट में लगे होते है तो नई पोस्ट भी जल ही इंडेक्स हो जाती है |

4- URL Structure & Location

यदि आप चाहते है की आपके वेबसाइट की इंडेक्सिंग जल्द से जल्द हो जाए तो उसके लिए आपको अपने वेबसाइट के URL को अच्छे तरह से लिखना होगा जिसमे फोकस कीवर्ड का प्रयोग करना होगा |

एक सही URL विसिटर को भी एक अच्छा अनुभव दिलाता है साथ ही साथ गूगल पे भी उसका प्रभाव पड़ता है जिससे Web Indexing जल्दी और बेहतर हो जाती है |

यदि आपकी ऐसी कोई वेबसाइट है जिसपे आप लोकेशन का इस्तमाल कर सकते है तो जरूरी करे उससे भी आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग में मदद मिलेगी |

Related Post

Web Indexing के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

वैसे तो जितनी भी चीजे Web Indexing के अंतर्गत आती है सभी महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण इसमें High Quality Content लिखना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्युकी इससे वेबसाइट की इंडेक्सिंग की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है |

Google Web Stories को index कैसे कराए?

जिस तरह आप अपनी बाकी पोस्टो को index करवाते है उसी तरह आप अपनी Web Stories भी बहुत आसानी से index करवा पएगे |
कुछ चीजो का आप विशेष ध्यान रखे जैसे:-
1. यदि आप किसी SEO Plugin का प्रयोग कर रहे है तो उसकी सेटिंग से Stories indexing on रखे |
2. आपकी स्टोरीज Sitemap बना होना चाहिए |
3. Sitemap आपका search console में भी लगा होना चाहिए |

Conclusion of Web Indexing

जब Google के Bots किसी भी वेबसाइट को क्रॉल करते है उसे analyse करते है और उसे अपने डाटा बेस के सर्वर पे सेव करते है तो उस प्रोसेस को Web Indexing कहते है और जो डाटा सेव होता है उसे Data Index कहते है |

सभी तरह के वेबसाइट के लिए इंडेक्सिंग बहुत जरूरी है क्युकी यह एक ऐसी चीज है जिससे गूगल देखता है की किस वेबसाइट में कितना डाटा है जिससे वो सही यूजर को उसकी जरूरत के हिसाब से दिखा सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *