Telegram से पैसे कैसे कमाए

Telegram से पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम क्या है (What is Telegram?)

यह एक चैटिंग ऐप है जैसे whatsapp 

लेकिन whatsapp से ये अलग है

बहुत से फीचर इसे अलग बनाते है

बिलकुल फ्री है किसी तरह का कोई पैसा नही लेता

जनक कौन है? -(Founder of Telegram)

दो भाइयो नही मिलकर इसको बनाया है

  • निकोलोई दुरोव (Nikoloi Durov)
  • पेवेल दुरोव (Pevel Durov)
  • Ceo- Pevel Durov

 Telegram किस देश का ऐप है (In Which Country Founded)

ऐप का ragistation लन्दन(London), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में हुआ है

और headoffice जहा से काम होता है वो  दुबई(Dubai), यूनाइटेड अरब (United Arab) में है

Telegram कब बना (When was Founded)

मार्च 2013 में ये बना

14 अगस्त 2013 को ये ios(एप्पल सॉफ्टवेर) के लिए लांच हुआ

अक्टूबर 2013 को ये एंड्राइड के लिए लांच हुआ

19 भाषाओ में ये ऐप काम करता है

500 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके है

टेलीग्राम चैनल क्या है (What is Telegram ?)

एक तरह का यह ग्रुप होता है जिसमे आप लोगो को जोड़ते है और उसके जरिये आप सूचना, जानकारी, वीडियो, इमेज, ऑडियो, पहुचाते है

लेकिन इसमें कोई लिमिट नही है की कितने लोग जुड़ सकते है

इसमें लोग youtube की तरह सब्सक्राइब करते है

दो तरह के चैनल होते है

  1. पब्लिक(Public)  चैनल(Channel)
  2. प्राइवेट (Private)  चैनल(Channel)

पैसे कैसे कमाए (How can earn money from Telegram)

कोई भी सीधा तरीका नही है जिससे Telegramआपको पैसे दे लेकिन ऐसे बहुत से तरीके है जिससे महीने का लाखो रुपये कमाया जा सकता है और बहुत से लोगो को मै जानता हू जो कमा भी रहे है

1-Public Channel-

  • आप कोई niche चुन ले
  • उस नीस के नाम से अपना चैनल बना ले
  • अब उससे जुडी जानकारी आप रोजाना उस चैनल में डाले
  • इसमें आप कई तरह से पैसे सकते है एक एक करके सबकी बात करते है
  1.  एफिलिएट करके आप कम सकते है नीस के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक आप चैनल में डाले वह से जब कोई खरीदेगा आपको पैसा आयगा
  2. पेड प्रमोशन से आप कमा सकते है जब आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जायगे तब आप दूसरो का चैनल प्रमोटे कर सकते है
  3. sponsership से लेके भी अच्छा खासा पैसा कम सकते है
  4. सर्विस देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है

कुछ कटेगरी जिनमे पैसा आसानी से कम कमा सकते है

  • एजुकेशन पे आपका चैनल है तो आप नोट्स, बुक्स. pdf, etc बेच सकते है
  • डील्स में चैनल है तो अमेज़न etc की डील्स बता कर आप पैसे बना सकते है
  • मूवी या webseries का चैनल है तो movie वगैरा के लिंक देकर भी पैसे कमा सकते है
  • बहुत सी sites है जिनके मूवी के लिंक शेयर करने का पैसा मिलता है
  • गेम का चैंनल है तो उसमे गेम के लिंक या फिर उसका सब्सक्रिप्शन सेल कर सकते है
  • हेल्थ का है तो बहुत से तरीके है जैसे किसी हॉस्पिटल या gym का प्रमोशन कर सकते है
  • हेल्थ में एफिलिएट भी करने के बहुत से option है

2-Private Channel –

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है ये निजी चैनल होते है जिसमे आप सिर्फ जिन्हें जोड़ना चाहते है वही लोग जुड़ सकते है और अगर आपका कोई ऐसा चैनल है जिसमे आप दूसरो को गाइड करते है तो आप इसमें लोगो से monthly चार्जेज भी ले सकते है

कुछ और तरीके पैसे कमाने के (Some More  ways to earn from Telegram)

  1. अगर आपके पास ठीक ठाक subscriber है तो आप अपना चैनल बेच भी सकते है
  2. आप ऐप्स भी रेफ़र कर सकते है जिससे आपको रेफरल का पैसा आता है
  3. और भी कई तरीके है जब आप काम करने लगते है तो धीरे धीरे आपको नये नये तरीके पता चलते रहते है

पहले जब बच्चा फ़ोन में लगा रहता था तब घर वाले कहते थे की ये फ़ोन तुम्हे कमा कर नही देगा लेकिन आज ये भीमुमकिन है तरीके बहुत है पैसे कमाने के बस आपके अन्दर जज्बा और जुनून होना चाहिए |

  1. Telegram बनाने का मुख्य उदेश्य?

    Telegram को बनाने का जो सबसे पहला उदेश्य इसके मालिक का था वो पैसे कमाना था साथ ही वो एक ऐसा ऐप बनाना चाहते थे जिससे पूरी दुनिया को बहुत साधारण तरीके से सिर्फ उनके फ़ोन नंबर से या फिर उनके नाम से भी खोजा जा सके | सभी सोशल मीडिया की के फीचर वो एक सोशल मीडिया ऐप में देना चाहते थे |

  2. Telegram क्या चैनल में सब्सक्राइबर का पैसा देता है?

    नही Telegram खुद कोई पैसा नही देता है लेकिन बहुत से अन्य तरीको से पैसा टेलीग्राम से कमाया जाता है | टेलीग्राम की लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा अनुभव लगाया जा सकता है की आने वाले समय में Youtube और फेसबुक की तरह टेलीग्राम भी पैसे देगा |

आशा है आपको टेलीग्राम से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट में बता सकते है या फिर कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *