जैसा की आप और हम बाखूबी जानते है, आजके समय में सभी चीजे डिजिटल हो रही है और इससे आम जन जीवन से लेकर बड़े-बड़े उद्योग, व्यापार, कारोबार तक में प्रभाव पड़ा है उनके काम करने के तरीके से लेखर हर एक चीज में बदलाव आया है और इसी बदलाव के चलते Search Engine Marketing के बारे में जानना सभी के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है क्युकी (Search Engine Marketing)SEM डिजिटल दुनिया की वो अहम् कड़ी है जिससे किसी भी चीज को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा तरक्की दिलाई जा सकती है |
आज हम इस लेख में इसी महत्वपूर्ण विषय में बात करेंगे की Search Engine Marketing क्या है? कैसे काम करती है? क्यों जरुरी है? और इससे किस-किस को फायदा मिल सकता है कैसे इस्तमाल कर सकते है साथ-ही-साथी आपके मन में SEM से जुड़े जितने भी सवाल है उनके जवाब भी आपको मिलेंगे और आप इस लेख में ये भी जानेगे की आपको Search Engine Marketing में आपको इस प्रकार फायदा हो सकता है या आपके लिए ये है भी या नही! इन्ही सब चीजो के बारे में विस्तार से बात करेंगे, जिन्हें अच्छे तरह से समझेंगे और जानेगे |
आज भी Search Engine Marketing के बारे में अधिकांश लोगो को सही और पूरी जानकारी नही है जिससे बहुत से लोग इससे लाभ लेने से वंचित रह जाते है और जिन्हें इसकी पूरी जानकारी नही है वो लोग सही तरह से इस्तमाल नही कर पाते जिससे उन्हें नुकशान भी होता है इसीलिए मेरा आपसे अनुरोध/निवेदन है आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको सही चीजे विस्तार से पता चल सके और साथ ही साथ आप भी इसकी मदद से अपने काम, कारोबार, व्यापर को बढ़ा सके या फिर किसी नए कार्य को शुरू कर सके तो चलिए शुरू करते है |
सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है? (What Is Search Engine Marketing?)
जो मार्केटिंग सर्च इंजन के जरिए की जाती है उसे Search Engine Marketing कहते है सरल भाषा में समझे तो सर्च इंजन मार्केटिंग इन्टरनेट में होने वाली खरीद और बेच को कहा जाता है इसे हमे ऑनलाइन विज्ञापन भी कह सकते है |
सर्च इंजन (Google, Yahoo!, Bing, Etc.) में जो भी मार्केटिंग (विज्ञापन, प्रचार, आदि) दिखाए जाते है उन्हें सर्च इंजन मार्केटिंग कहते है | उदाहरण से समझते है – जैसे अपने व्यापार/सामान का विज्ञापन अखबार, रेडियो, मैक्जीन, टेलीविज़न, पोस्टर, बैनर, होल्डिंग के जरिए दिखाया जाता है उसी तरह उस विज्ञापन को इन्टरनेट(Google, YouTube, Yahoo! Etc.) में दिखाने को ही Search Engine Marketing कहते है |
आपने देखा होगा जब आप YouTube में किसी विडियो को देखते है तो उसमे कुछ प्रचार आने लगते है जिन्हें 5 सेकंड के बाद स्किप किया जा सकता है साथ ही साथ आप गूगल या किसी अन्य सर्च में जब किसी चीज की जानकारी सर्च करते है तो उसमे भी कई तरह के प्रचार आने लगते है और बहुत से एप्लीकेशन में भी आपने देखा होगा जब उन्हें चलाते है तो उसमे भी प्रचार दीखते है वो सब Search Engine Marketing ही कहलाते है |
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है? (What Is Search Engine Optimization?)
कुछ नियम व दायरे सर्च इंजन द्वारा बनाए गए है जिसका विशेष ध्यान रखकर वेबसाइट/ ब्लॉग बनाई जाते है तथा उसके अनुकूल काम किया जाता है जिससे वेबसाइट व उसमे लिखे ब्लॉग सर्च इंजन के पहले रिजल्ट पेज में दिखाया जा सके सरल भाषा में कहे तो गूगल द्वारा 200 से अधिक पैरामीटर/अल्गोरिथम बनाए गए है जिसका वेबसाइट/ब्लॉग में ध्यान रखना पड़ता है जिससे गूगल आपकी वेबसाइट को पहले रिजल्ट पेज पे दिखा सके |
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में हमने आपके लिए पहले से लेख लिखा हुआ है आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते है –
- Search Engine Optimization क्या है? ब्लॉग/वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है?
- On-Page SEO क्या है? कैसे किया जाता है?
- Off-Page SEO क्या है? इससे वेबसाइट/ब्लॉग को क्या फायदे है?
सर्च इंजन मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में अंतर क्या है (What is the difference between Search Engine Marketing and Search Engine Optimization)
SEM (Search Engine Marketing) | SEO (Search Engine Optimization) | |
1 | रैंकिंग के लिए इसमें हमे पैसे देने होते है | रैंकिंग के लिए इसमें हमे कोई पैसा नही देना होगा |
2 | इसमें On-Page & Off-Page SEO जरुरी नहीं है | इसमें On-Page & Off-Page SEO की जरुरत पड़ती है |
3 | क्वेरी से पोजीशन की रैंकिंग में फर्क नही पड़ता | क्वेरी के हिसाब से SERP में पोजीशन व रैंकिंग ऊपर नीचे होती है |
4 | हाई क्वालिटी कंटेंट जरुरी नही है | हाई क्वालिटी कंटेंट जरूरती है |
5 | प्रत्येक क्लिक का हमे पैसा देना पड़ता है | ट्रैफिक व क्लिक का कोई भी पैसा नही देना पड़ता |
6 | तुरंत रिजल्ट मिलने लगते है | रिजल्ट मिलने में 4-5 महीने का समय लगता है |
SEM और SEO में ज्यादा बेहतर कौन है? (Which is better in SEM and SEO?)
यदि दोनों में से एक को बेहतर के लिए चयन किया जाए तो ये बता पता बहुत ही मुश्किल है की दोनों में ज्यादा बेहतर कौन है क्युकी दोनों के के अलग अलग कार्य है और वो अपने-अपने कार्य में बेहतर है लेकिन यदि किसी एक व्यक्ति या एक संस्था के इस्तमाल के लिए दोनों में से एक का चयन किया जाए तो आसानी से बताया जा सकता है की किसके लिए कौनसा बेहतर रहेगा| चलिए देखते है किसके किये SEM (Search Engine Marketing) और किसके लिए SEO (Search Engine Optimization) ज्यादा बेहतर और फायदेमंद रहेगा –
जिन्हें ऑनलाइन सेल करनी है उनका ई-कॉमर्स बिज़नस है अपने ब्रांड को प्रमोट करना है कम समय में अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना है या फिर अपने कम्पटीटर ज्यादा अपने बिज़नस को ग्रो करना चाहते है तो भी आपके SEM (Search Engine Marketing) ही बेस्ट है क्युकी इसमें तुरंत रिजल्ट मिलता है और आप अपने हिसाब से जिसे जाहे अपना ऐड दिखा सकते है किसी खास अवसर पे आप ऐड चला कर ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते है |
लेकिन यदि आप अपने ब्लॉग के जरिए सिर्फ जानकारी देना चाहते है लम्बे समय के लिए किसी चीज की तयारी कर रहे है अपने ब्रांड के बारे में आर्गेनिक तरीके से लोगो को बताना चाहते है जब कोई आपके या आपके प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहे सिर्फ तभी उसे आपकी जानकारी दिखे ऐसे में आप SEO(Search Engine Optimization) का चयन करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा यह पूरी तरह फ्री है और इसके फायदे लम्बे समय में बेहतर मिलते है |
सर्च इंजन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म कौन-कौनसे है? (What are Search Engine Marketing Platforms?)
Search Engine Marketing के एड्स जहा से चलाए जाते है उन्हें सर्च इंजन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म कहते है आइए देखते है कौन-कौनसे प्लेटफॉर्म है जहा आप अपने बिज़नस के लिए पेड मार्केटिंग कर सकते है |
- Google Ads – अधिक्तर लोग Search Engine Marketing में गूगल एड्स का ही इस्तमाल करते है|
- यदि आप गूगल एड्स को अच्छे से समझना चाहते है सीखना चाहते है तो हमारा गूगल एड्स पे भी एक लेख है उसे पढ़कर उससे सीखकर आप गूगल एड्स से बेहतर परिणाम ला सकते है –
- Google Ads क्या है? कैसे काम करता है?
- Bing Ads– माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन बिंग है और उसका Search Engine Marketing प्लेटफॉर्म Bing Ads है गूगल एड्स के मुकाबले बिंग एड्स थोडा महगा पड़ता है |
- Yaaho! ads- गूगल और बिंग से पुराना सर्च इंजन याहू है लेकिन आजके समय में याहू की मांग कम होती जा रही है याहू कुछ चुनिन्दा देशो में ऐड चलाने के लिए सबसे असरदार है जैसे – जापान आदि |
कुछ अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म भी है जिसके जरिए सर्च इंजन मार्केटिंग किया जा सकता है –
- Facebook Ads– बाकी एड्स के मुकाबले फेसबुक एड्स सस्ता है और इसमें ज्यादा लीड्स अच्छी मिलती है जैसे गूगल एड्स की प्रक्रिया है ठीक उसी तरह की प्रक्रिया फेसबुक एड्स की भी है |
- Linked In Ads– यह अभी नया ऐड नेटवर्क है कुछ सुधार इसमें किये जा रहे है |
- इनके अलावा भी बहुत से ऐड नेटवर्क जो Search Engine Marketing के प्लेटफॉर्म है |
सर्च इंजन मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है? (What are the types of Search Engine Marketing?)
मुख्य रूप से Search Engine Marketing दो तरह की होती है |
- Manual Search Engine Marketing
- Auto Search Engine Marketing
1. Manual Search Engine Marketing
इसमें सभी तरह की सेटिंग, बिडिंग आदि का कंट्रोल आपके हाथ में रहता है आप अपने मर्जी के मुताबिक कभी भी सेटिंग को बदल सकते है किसी भी चीज में बदलाव व सुधार कर सकते है साथ ही साथ चलते हुए ऐड्स पे भी कोई भी बदलाव व सुधार आप अपने हिसाब से करेंगे |
2. Auto Search Engine Marketing
इसमें कुछ चीजे आप अपने हिसाब से नही बदल सकते क्युकी इसमें अधिक्तर बदलाव व सुधार Search Engine Marketing का प्लेटफॉर्म का A.I (Artificial Intelligence) सिस्टम समय-समय पर जरुरत के हिसाब से बदलाव व सुधार कर देना है लेकिन मैन्युअल सर्च इंजन मार्केटिंग में इसके अपेक्षा पैसे कम लगते है |
सर्च इंजन मार्केटिंग की कैटेगरी कौन-कौनसी है? (What is the category of Search Engine Marketing?)
Search Engine Marketing की मुख्य 6 कैटेगरी होती है जिसमे एड्स चलाए जाते है |
सर्च इंजन मार्केटिंग किन मॉडल्स पे काम करते है (What models does search engine marketing work on?)
मुख्य 4 मॉडल्स पे Search Engine Marketing कार्य करती है –
1- CPC (Cost Per Click)
इसमें एडवरटाइजर को प्रत्येक क्लिक के हिसाब से पैसे देने होते है |
2- CPV (Cost Per View)
इसमें एडवरटाइजर को प्रत्येक व्यू के हिसाब से पैसे देने होते है |
3- CPM (Cost Per 1000 Impression)
इसमें एडवरटाइजर को 1000 इम्प्रैशन के हिसाब से पैसे देने होते है |
CPC, CPV & CPM तीनो मैन्युअल सर्च मार्केटिंग में ही आते है और इसमें मैक्सिमम बिड भी खुद ही सेट करनी पड़ती है |
4- Maximum Conversion
इसमें ऐड नेटवर्क अपने हिसाब से पैसे तय करता है इसमें ज्यादा से ज्यादा रिजल्ट दिलाने में फोकस किया जाता है इसे ऑटो सर्च इंजन मार्केटिंग में रखा जाता है |
सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे काम करती है? (How does Search Engine Marketing work?)
जैसे किसी भी ब्रांड, प्रोडक्ट, व्यापार, सर्विस या अन्य किसी चीज का प्रचार कराना होता है तो हम अखबारों में इश्तिहार देते है, रेडियो में विज्ञापन देते है बैनर, पोस्टर, होल्डिंग के जरिए प्रचार करते है और वो सब प्रचार ऑफलाइन है लेकिन Search Engine Marketing में उन्ही सब प्रचार को ऑनलाइन दिखाया जाता है इसमें फ़ोन लैपटॉप और कंप्यूटर में उन्ही विज्ञापन को दिखाया जाता है |
Step-By-Step समझते है Search Engine Marketing की कार्य प्रणाली क्या है –
Step- 1
- सबसे पहले एडवरटाइजर अपना ऐड किसी ऐड नेटवर्क को देना है |
- अपनी सभी जरूरते बताता है की किस तरह के लोगो को दिखे एक दिन में कितने बार दिखे आदि
- साथ ही साथ बिडिंग बताता है की वो रोजाना कितना पैसा दे सकता है या कुल कितना पैसा देगा
Step- 2
- ऐड नेटवर्क सभी जानकारी लेने के बाद उस ऐड पे शोध करता है
- फिर उसकी मांग के अनुशार सिर्फ उन्ही लोगो को उस ऐड को दिखाता है वो उस तरह के एड्स में दिखाए जा रहे सामान को पसंद करते हो |
- इस ऐड को सर्च नेटवर्क अपने प्लेटफॉर्म पार्टनर प्लेटफॉर्म सभी में चलाता/दिखाता है |
- ऐड नेटवर्क के बाद यूजर्स का बहुत बड़ा डाटा होता है जिससे वो एडवरटाइजर के ऐड को उसकी डिमांड के लोगो को ही ऐड दिखाता है |
सर्च इंजन मार्केटिंग क्यों जरुरी है? (Why is Search Engine Marketing Important?)
आजके समय में सभी चीजे डिजिटल की तरह शिफ्ट हो रही है पहले लोग अखबार पड़ते थे और आप लोग ब्लॉग पढने लगे है, पहले टीवी बहुत देखते थे लोग अब YouTube का चलन बहुत बढ़ गया है, पहले ऑफलाइन को महत्त्व दिया जाता था आपके समय ऑनलाइन का महत्त्व बढता जा रहा है |
घर-घर में आजके समय में स्मार्ट फ़ोन है और एक दिन में अमूमन हर इंसान 5-6 घंटे सिर्फ अपने फ़ोन को देता है जहा अधिकाश लोग इसका दुर उपयोग करते है वही बहुत से लोग इसका फायदा भी ले रहे है आजके समय में ऑफलाइन से बहुत ज्यादा और बहुत बेहतर रिजल्ट ऑनलाइन एड्स पे मिल रहे है और ऑफलाइन से कम पैसा भी लगते है |
भविष्य में बहुत ज्यादा फायदा और मुनाफा देने वाली इंडस्ट्री ऑनलाइन मार्केटिंग होने वाली है इसे बहुत से एक्सपर्ट्स ने भी अपने-अपने बयान और आकड़ो के जरिए बताया है, आजके समय में जो अपने बिज़नस को Search Engine Marketing के जरिए ग्रो करेगा उसे आने वाले समय में बहुत ज्यादा तरक्की मिल सकती है |
FAQ Related to Search Engine Marketing
SEM Full Form क्या है?
Search Engine Marketing
Search Engine Marketing कैसे सीख सकते है?
सर्च इंजन मार्केटिंग आप दो तरह से सीख सकते है
1- Free Method
2- Paid Method
फ्री मेथड में आप YouTube, फ्री ईबुक, ब्लॉग आदि चीजो से सीख सकते है |
पेड मेथड में आप ऑनलाइन/ऑफलाइन कोर्स कर सकते है, SEM की बुक्स ले सकते है, पर्सनल कोच हायर कर सकते है |
क्या ब्लॉग में SEM की जरुरत होती है?
अधिकांश ब्लॉग में SEM की कोई जरुरत नही होती लेकिन यदि कोई ऐसा ब्लॉग है जिसमे किसी प्रोडक्ट को सेल किया जा रहा है या फिर किसी ब्रांड को प्रमोट किया जा रहा है तो ऐसे में ब्लॉग में सर्च इंजन मार्केटिंग के जरिए ट्रैफिक लाया जा सकता है |
सर्च इंजन मार्केटिंग के लिए सबसे अधिक जरुरी क्या है?
सर्च इंजन मार्केटिंग में सबसे अधिक जरुरी है एक बेहतरीन ऐड जिससे यूजर को प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में बेहतर से बेहतर जानकारी मिल सके और फिर सही कीवर्ड का चयन जिससे ऐड सही लोगो तक पहुच सके |
Pingback: Amazon affiliate kaise kare | Best | 2021|