Search Engine

Search Engine kya hai

हम सबके मन में Search Engine को लेकर कोई न कोई सवाल रहता ही है कुछ जानकारी हमारे पास गलत भी है जैसे सर्च इंजन का मतलब गूगल है या फिर हम कुछ भी सर्च करते है उसका जवाब बिलकुल मिलता जुलता कैसे आता है या फिर हमेशा लोग ये सोचते है हम जो सर्च करते है तो उसके ऐड हमे हर जगह कैसे दिखने लगते है आज हम इन्ही सब सवालों में बात करेंगे और आपके मन में चल रहे हर सवाल का उत्तर देंगे तो चलिए शुरू करते है

सर्च इंजन क्या है?(What is Search Engine?)

सर्च इंजन एक वेब आधारित सॉफ्टवेर है जिसे इंटरनेट के द्वारा चलाया जाता है इसमें हम किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना की खोज कर सकते है सर्च इंजन में रिजल्ट पूरी तरह ऑटोमेटिक algorithm से आते है इसमें किसी इंसान का हस्ताछेप नही रहता

must read 


सर्च इंजन काम कैसे करता है (How does Search Engine Work)

सबसे पहले हमे चार चीजों के बारे में जानना होगा उसके बाद हमे समझ में आयगा की सर्च इंजन काम कैसे करता है तो चलिए देर क्यू करे जानते है क्या है वो चार चीजे क्या है

  1. Web Crawling
  2. Sequencing or Indexing
  3. Searching
  4. Ranking

Web Crawling

  • ये एक ऑटोमेटिक algorithms का सॉफ्टवेर  है जो सभी सर्च इंजन में काम करता है इसमें किसी इंसान की जरूरत नही होती
  • इसका काम होता है वेबसाइट को देखना
  • छोटे बड़े बहुत से algorithms को देखता है
  • जैसे कीवर्ड का विशेष ध्यान देता है
  • देखता है tittle, description और कंटेंट में keyword है की नही
  • image, vedio है या नही उसमे keyword है या नही
  • कितने साईट के लिंक है उसी keyword से मिलते जुलते और कितने पेज के लिंक है
  • ऐसे करके बहुत से बहुत सी चीजे वो हर website और web page में खोजता है

Indexing

  • इंडेक्सिंग जितना नाम से कठिन लग रहा है असल में उतना कठिन ये है नही तो चलिए बिलकुल आसान भाषा में समझते है
  • जब crawl सभी वेबसाइट में छानबीन करता है तब उन वेबसाइट की ये एक लिस्ट तयार करता है
  • जैसे एक उदाहरण से समझते है
  • आप कई सारे अलग अलग अखबार ले आओ
  • crawl उसमे अंदर खोज करेगा किस किस बारे में खबर है
  • इंडेक्सिंग उसकी एक लिस्ट बनाता जायगा इस नाम के अखबार में ये-ये खबर है

Searching

  • अब हम जब किसी कीवर्ड को सर्च इंजन में सर्च करते है
  • उसे ही सर्चिंग कहते है

Ranking

  • वैसे तो ये लास्ट स्टेप है सर्च इंजन का लेकिन सबसे यही स्टेप सबसे ज्यादा complicated होता है
  • सर्च इंजन को सबसे बढ़िया और रेलेवेंट आर्टिकल सबसे पहले दिखाना होता है
  • उसका A.I System algorithm के हिसाब से उस keyword में जो हजारो के संख्या में आर्टिकल है उसमे से सबसे बेहतर को ऊपर रखता है
  • बहुत सी छोटी बड़ी चीजों में गौर करता है
  • एक एक चीजों को बारीकी से देखता है औरो से उनकी तुलना करता है
  • और फिर लास्ट में जिस साईट का जितना अच्छा और मिलता जुलता कंटेंट होता है यूज़ उतना उपर रखता है और फिर इसी तरह वो रैंकिंग के हिसाब से रिजल्ट दिखाता चला आता है

अब संचिप्त में समझते है सर्च इंजन काम कैसे करता है

  1. सबसे पहले internet में जितना भी publicly डाटा है उसे crawl अच्छे से read करता है
  2. उसमे अपने algorithms को चेक करता है
  3. ये सब काम होने के बाद उसकी इंडेक्सिंग होती है
  4. इन्देक्स्टिंग में सिंपल एक लिस्ट बना लेता है की कौनसी वेबसाइट किस बारे में है
  5. किस पेज में किस कीवर्ड के बारे में लिखा है
  6. अब जब कोई सर्च इंजन में कुछ कीवर्ड डालकर उसकी जानकारी लेता है
  7. तब सर्च इंजन इंडेक्सिंग में उस कीवर्ड की सभी वेबसाइट और pages को दिखा देता है
  8. अब सर्च इंजन का A.I सिस्टम देखता है सब website और pages में सबसे बेहतर कौन सी website या पेज है
  9. उसी क्रम में जो सबसे बेस्ट है उसे सबसे ऊपर फिर उससे कम वाला उससे नीचे फिर उससे कम उससे नीचे
  10. इसी क्रम में वो रिजल्ट दिखाता है

    must read 

सर्च इंजन कितने प्रकार के होते है(Types of Search Engine)

मुख्यतः सर्च इंजन चार तरह के होते है

  1. Crawler Based Search Engine(क्रॉलर आधारित सर्च इंजन)
  2. Directory Based Search Engine(निर्देशिका आधारित सर्च इंजन)
  3. Hybrid Search Engine(हाइब्रिड सर्च इंजन)
  4. Meta Search Engine (मेटा सर्च इंजन)

कौन-कौन से सर्च इंजन है (Search Engines)

सबसे ज्यादा लोकप्रिय सर्च इंजन इस समय धरती के अंदर Google है आज 90-95% लोग गूगल का ही प्रयोग करते है

लेकिन और भी सर्च इंजन है जिसका प्रयोग किया जाता है चलिए बात करते है कुछ और सर्च इंजन की

  1. अलिवेब  (Aliweb)
  2. बिंग  (Bing)
  3. याहू  (yahoo!)
  4. आस्क.कॉम   (Aks.com)
  5. ए ओ ल.कॉम  (Aol.com)
  6. गूगल  (Google)
  7. बैदु  (Baidu)
  8. वोल्फ्रामाल्फा  (Wolframalpha)

Top 5 Search Engine

Top Search Engine

सर्च इंजन रिजल्ट पेज क्या है (What is SERP)

जब हम किसी कीवर्ड को सर्च इंजन में टाइप करते है और search करते है जो पेज हमारे सामने खुलकर आता है यूज़ सर्च इंजन रिजल्ट पेज कहते है

हमे एड्स क्यू दिखते है (Why Ads show in Search Engine)

  • सर्च इंजन में हम सर्च करने का कोई पैसा नही देते है
  • सर्च इंजन को चलाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है
  • एड्स दिखाने का वो पैसा लेते है
  • और फिर जब कोई कुछ सर्च करता है उसे एड्स दिखते है
  • हमे एड्स इसी लिए दिखते है क्युकी इसको दिखाने का उन्हें पैसा मिलता है और यही उनकी कमाई का मुख्य जरिया है

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन कौनसा है?

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है वर्तमान समय में 95% से ज्यादा लोग सर्च इंजन में गूगल का प्रयोग करते है |

हमे आशा है आपको Search Engine क्या है और कैसे काम करता है समझ में आ गया होगा हमारा हमेशा से यही प्रयाश रहता है की आपको पूरी जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े अगर आपका कोई सवाल है जिसका संतोष जनक जवाब आपको नही मिल रहा या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे कमेंट में दे सकते है

1 thought on “Search Engine kya hai”

  1. Pingback: Google Question Hub Kya Hai | Exclusive Benefits In Hindi 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *