Rahul Mannan :- Rahul Mannan Course, Rahul Mannan Net Worth, Rahul Mannan Biography, Rahul Mannan Income, Rahul mannan University, Rahul mannan Contact Number/ WhatsApp Number, Rahul Mannan Review, Rahul Mannan Course Review.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग रिव्यु में जहां हम आज ऐसे लड़के के बारे पे बात करने वाले है जिसने महज दो सालो के भीतर जीरो से होरी बन गया, रोडपती से करोडपती बन गया उसने सिर्फ 21 साल की उम्र में न सिर्फ अपने सपनो को पूरा किया बकली अपने माँ बाप और भाई बहन की जिंदगी सवार दी, आज हम एक भारतीय युवा करोपती Rahul Mannan की बात करने वाले है राहुल मनन कौन है? क्या-क्या काम करता है? किस कोर्स की वजह से वो इतना प्रसिद्ध हुआ? उसके आय के क्या-क्या स्रोत है? इन्ही जब चीजो के बारे में आज हम विस्तार से बात करने वाले है|
आज मैं राहुल मनन की बायोग्राफी आपको सिर्फ इसी लिए बताना चाहता हू जिससे आपको कुछ प्रेणना मिल सके और आप भी अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा कर सके जिससे आपके बारे में भी लोग पढना पसंद करे और आपको अपना प्रेरणा माने, मेरा आपसे अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको राहुल मनन के बारे में सही जानकारी मिल सके साथ ही साथ आपको उसके परिश्रम से कुछ सीखने को मिल सके |
बहुत से लोग राहुल मनन को एक धोखेबाज, स्कैमर, झूठा बताते है वहीं कुछ लोग तो उसे महा पुरुष तक मान बैठे है आपने भी YouTube में बहुत से रिव्यु देखे होंगे जिसमे राहुल मनन को बहुत ही गलत इंसान बताया गया है कुछ लोगो ने विडियो के माध्यम से बताया की राहुल मनन उनके लिए एक वरदान के रूप में साबित हुए, लेकिन मैं आपको न तो राहुल मनन को एक भगवान् बताने वाला हू और न ही एक राकछास हमेशा की तरह मैं आपको एक सही और निष्पक्ष रिव्यु देने वाला हू, राहुल मनन की अच्छाई और बुराई दोनों के बारे में मैं आपको बताउगा |
बहुत से लोग मेरे से ये सवाल कर रहे थे की Rahul Mannan Course हमे लेना चाहिए या नहीं तो इसी आर्टिकल के नत में आपको मैं राहुल मनन के कोर्स की सच्चाई भी बताउगा जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा की आपको कोर्स लेना चाहिए या नहीं तो चाहिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है :-
राहुल मनन कौन है? (Who is Rahul Mannan?)
Rahul Mannan उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर में 23 साल पहले जन्मा एक लड़का है जो आज कई ऑनलाइन कंपनी व डिजिटल स्टोर्स का फाउंडर है, वो एक एफिलिएट मार्केटर, YouTuber, Influencer & Content Creator है उपलब्धियों की बात करे तो खुदका ऑफिस, फ्लैट, बाइक, कार, एप्पल का लैपटॉप व फ़ोन है | राहुल मनन के घर की आर्थिक इस्थिति अच्छी न हो पाने के कारण पूरी पढाई सरकारी स्कूल से ही हुई.
राहुल मनन ने ऐसा बताया है की आज से 3 साल पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा ख़राब थी वो एक अपने परिवार के संग एक किराय के घर में रहते थे जो बहुत छोटा था और वो उन्होंने उसी छोटे से घर से अपनी जर्नी की शुरुआत की और धीरे-धीरे उपलब्धिया मिलती गयी और पैसो का आभाव ख़तम होने लगा | उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा बाटे गए फ्री HP लैपटॉप को उन्होंने सेकंड हैंड 6 हजार में खरीदा और उससे अपनी ऑनलाइन जर्नी की शुरुआत की |
राहुल मनन ने कई तरह के बिज़नस किए जिनमे वो बुरी तरह फेल हुए जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे, ऐसा नहीं है की वो इंसान बहुत की किस्मत वाला था जो आज इतना सफल है उसकी सफलता का बस एक ही राज है की उसने कभी हार नहीं मानी और वह निरंतर मेहनत करता रहा, उसने काई बार असफल हुआ लेकिन उसने हार नहीं मानी और निरंतर काम करता रहा और आज परिणाम आपके सामने है की आप उसके बारे में पढ़ रहे है |
Name- | Rahul Mannan |
Age- | 23+ |
City- | Noida UP India |
Education- | Graduate |
Founder- | Rmannan marketing private Ltd. Rahul Mannan LLC (US) Affiliate Secrets Course |
Net Worth- | 3 Crore |
Income Source- | Course, AdSense, Affiliate Marketing |
Course- | Affiliate Secrets |
YouTube Subscriber- | 132K + |
Instagram Follower- | 26K+ |
राहुल मनन आय के श्रोत (Rahul Mannan Sources of Income)
Rahul Mannan के आए के श्रोत की बात की जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग और कोर्स उनके मुख्य आए के श्रोत है उसके साथ साथ इन्वेस्टमेंट और इंटरेस्ट से भी पैसे उन्हें आते है साथ ही साथ डिजिटल स्टोर्स से भी उनको पैसे आते है YouTube चैनल में Google AdSense से भी कमाई होती है | एफिलिएट मार्केटिंग प्रमुख आय के श्रोतो में से एक है जिससे महीने में लाखो के हिसाब से उन्हें फायदा होता है और अधिकाश वो विदेशो में ही एफिलिएट करते है जिससे उन्हें डॉलर में पैसे मिल सकते |
राहुल मनन की असफलताए (Rahul Mannan’s failures in Hindi)
राहुल मनन ने अपने घर से पैसे चुरा कर Redmi note 3 फ़ोन खरीदा और उससे My Dream Store से T-Shirts Design का ऑनलाइन बिज़नस शुरू किया जो फ़ैल हो गया उसके बाद उन्होंने घर से लड़ झगड़ के 20 हजार रूपए लिए और उससे T-shirts प्रिंट करवाई Delhi के चांदनीचौक मार्केट में उसे फुटपाथ में सेल करने गए बड़ी मुश्किल से एक दो बिकी बैरहाल वो बिज़नस भी पूरी तरह फेल हुआ फिर YouTube में अलग-अलग निच पे चैनल्स बनाए लेकिन वो भी सब फेल शाबित हुए उसके बाद Fiverr में Online T-Shirt डिजाईन का काम शुरू किया Fiverr से 1-2 महीने के अंदर 1 लाख से ऊपर रूपए कमाए लेकिन उसके बाद उसमे भी असफल रहे |
Fiverr से कमाए पैसो से दातो में ब्रिसेल लगवाए और एक Dell का एक लैपटॉप खरीदा उसके बाद द्रोशिप्पिंग का काम शुरू किया जिसमे एक बार फिर फेल हुए उसके बाद मोमोस का स्टाल लगाया जो एक महीने के भीतर ही बंद हो गया और उसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नस की शुरुआत की और आज इसी की वजह से सब उन्हें जानते है |
राहुल मनन की उपलब्धिया (Achievements of Rahul Mannan)
Rahul Mannan की सबसे पहली उपलब्धि की उन्होंने अपने दातो में खुदके पैसे से ब्रिसेल लगवाए यह उनका सबसे पहला Goal था जो उन्होंने पूरा किया उसके बाद एक Dell का लैपटॉप लिया फिर बुलेट बाइक एक बड़ा ऑफिस लिया और उसके बाद एक एक करके अपने सपने पूरे करते गए फिर अपने पापा को ब्रिज्ज़ा कार गिफ्ट की खुदके लिए ऑडी कार ली एक स्पोर्ट बाइक ली एप्पल का फ़ोन, लैपटॉप शूट के लिए महगे कैमरा एक और बड़ा ऑफिस, रहने के लिए घर व फ्लैट|
आप ये कह सकते है की जितने भी सपने है वो सभी Rahul Mannan ने पूरी कर लिए है आजके समय में आप उन्हें एक सफल इंसान कह सकते है और यदि आप उनसे कुछ सीखना चाहते है तो उनसे काफी कुछ सीख भी सकते है यदि वो इतने कम समय में ये सब कर सकते है तो आप भी बिलकुल कर सकते है बस आपको भी उनकी तरह हार नहीं माननी है और निरंतर मेहनत करते रहना है |
ये तो हुई बाते Rahul Mannan के बारे में चलिए अब ये भी जान लेते है की Rahul Mannan का जो कोर्स है वो क्या है और उसमे कितनी दम है क्या आपको उनका कोर्स लेना चाहिए या नहीं, राहुल मनन के पॉपुलर होने के पीछे उनके कोर्स का एक बहुत बड़ा हाथ है तो चाहिए ये जान लेते है –
एफिलिएट सीक्रेट्स क्या है? (What is Affiliate Secrets?)
Affiliate Secrets Rahul Mannan द्वारा बनाया गया है एक कोर्स है जिसे आजसे करीब 2 साल पहले बनाया गया था और तब इसकी कीमत 997रूपए थी उसके कुछ समय बाद कोर्स को अपग्रेड कर दिया गया और इसको नाम दिया गया Affiliate Secrets 2.o जिसका मूल्य 1497रूपए कर दिया गया अभी फिलहाल में Affiliate Secrets 3.o चल रहा है जिसे आप 1997रूपए में खरीद सकते है |
एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में क्या-क्या दिया गया है क्या आपको यह कोर्स लेना चाहिए या फिर नहीं यही शायद आपके मन में चल रहा होगा चलिए मैं आपको बताता हू की आपको क्या क्या कोर्स में मिलेगा इसके बाद आप खुद फैसला करिएगा की आपको कोर्स लेना चाहिए या फिर नहीं!
एफिलिएट सीक्रेट्स रिव्यु (Affiliate Secrets Honest Review in Hindi)
आपको पूरा कोर्स विडियो के फॉर्म में मिलेगा जिसमे कुछ सेक्शन होंगे और एक सेक्शन में एक टॉपिक से रिलेटेड कई वीडियोस होंगी जैसे:-
पहला सेक्शन है Mindset अब इस सेक्शन में 5 विडियो होंगी जिनमे एक एक करके बताया जाएगा आपका एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कैसा Mindset होना चाहिए फिर दूसरा सेक्शन आपको Niche मिल सकता है जिसमे आपको कई विडियो की प्लेलिस्ट मिल जाएगी और ऐसे ही Step-By-Step सेक्शन आते जाएगे और उन सेक्शन के अंदर विडियो के फॉर्म में पूरी जानकारी मिल जाएगी |
ये तो रही बात कोर्स का पैटर्न कैसे होगा अब ये भी देख लेते है की विडियो में कंटेंट की क्वालिटी किस तरह की आपको मिलेगी और विडियो कितनी जानकारीपूर्ण होगी :-
अगर विडियो क्वालिटी की बात की जाए तो आपको बेहतर क्वालिटी देखने को मिलेगी और ऑडियो साउंड भी क्लियर मिलेगा जिससे आपको चीजे सही से समझ आए लेकिन यदि हम कंटेंट क्वालिटी की बात करे तो बहुत से विडियो आपको Rahul Mannan के YouTube के ही मिल जाएगे और ऐसा आपको कोई बहुत एडवांस या स्पेशल कंटेंट देखने को नहीं मिलेगा जैसा आप कोर्स लेने से पहले सोच रहे होंगे |
ओवर आल अगर इसे कम और सरल शब्दों में समझे तो कोर्स में आपको ऑडियो और विडियो क्वालिटी बेहतर मिलेगी लेकिन उसी के साथ साथ आपको बहुत सा कंटेंट ऐसा भी कोर्स में देखने को मिलेगा जिसे आप YouTube में फ्री में भी देख सकते है जो की एक कोर्स को थोडा कमजोर बनाता है साथ ही साथ आपको ये भी देखने को मिलेगा की कुछ विडियो में बताई हुई बाते पुरानी है जिन्हें अब अपडेट करने की जरुरत है |
अभी तक आपने Rahul Mannan के बारे में जाना ये जाना की कैसे-कैसे उन्होंने अपनी जिन्दगी में बिना रुके कई बात बुरी तरह फेल होने के बाद भी निरंतर मेहनत करते रहे और आज खुदको आर्थिक रूप से खुदको स्वतंत्र बनाया, फिर हमने उनके कोर्स के बारे में जाना की क्या है उनका कोर्स और किस पैटर्न में वो अपने कोर्स में जानकारी देते है लेकिन अभी तक मैंने आपको ये नहीं बताया की क्या वो कोर्स आपके लिए है या नहीं क्या आपको उनका कोर्स लेना चाहिए या नहीं तो चलिए फिर देर किस बात की, अभी के अभी ये भी जान लेते है की क्या आपको Rahul Mannan कोर्स लेना चाहिए या नहीं !
क्या आपको राहुल मनन का कोर्स लेना चाहिए (Should you take Rahul Manan’s course- Affiliate Secrets)
Rahul Mannan का कोर्स लेनें से पहले आपको खुदसे एक सवाल करना होगा की आप कितना पैसा Affiliate Marketing में निवेश कर सकते है क्युकी राहुल मनन ने अपने कोर्स में अधिकांश पेड एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात की है जिससे आपको भी यदि कोर्स को सीखना है और बताए गए तरीके पे काम करना है तो आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी क्युकी Google Ads और Facebook Ads के जरिए उन्होंने एफिलिएट मार्केटिंग करना कोर्स पे सिखाया है साथ ही साथ उन्होंने लैंडिंग पेज के लिए Click Funnel बिल्डर का प्रयोग किया है जो की एक मह्गा टूल है|
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग में नए है और आपको एफिलिएट मार्केटिंग सीखनी है या फिर पेड एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करनी है तो आपको यह कोर्स लेना चाहिए लेकिन यदि आप पहले से एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है या फिर आपको एफिलिएट मार्केटिंग का अच्छा नॉलेज है और आप बहुत ही एडवांस लेवल की एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको इस कोर्स से ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा |
इस कोर्स में एफिलिएट मार्केटिंग के बेसिक्स पे ज्यादा ध्यान दिया गया है या फिर हम ये कहे की यह एक एफिलिएट मार्केटिंग का बेसिक कोर्स है जो beginner के लिए बेहतर विकल्प है |
Must Read
- SEO Specialist Pawan Agrawal’s Biography in Hindi
- Google AdSense Alternative क्या है? 21+ Alternative List
- landing page kya hai? कितने प्रकार के लैंडिंग पेजेज होते है
Conclusion of Rahul Mannan Biography & Course
आज आपने Affiliate Marketer Rahul Mannan के बारे में जाना और साथ ही साथ आपने Affiliate Secrets के बारे में भी जाना अब आपको भी राहुल मनन से कुछ सीखना चाहिए वो इतने बिज़नस में फेल होने के बाद भी बिना हार माने वो काम करता रहा और आज परिणाम आपके सामने है आपको भी आजसे ही एक नई शुरुआत करनी चाहिए|
हमारा हमेशा से यही प्रयाश रहता है की आपको सही और पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल में दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरुरत ही न पड़े आपका कोई सवाल है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे कमेंट में दे सकते है |
FAQ Related To Rahul Mannan Biography & Course
Rahul Mannan University क्या है?
यह एक ऑनलाइन Sub Domain है जिसपर जाकर आपको लॉग इन करने पर राहुल मनन का कोर्स Affiliate Secrets. 3.o का एक्सेस मिलता है |
राहुल मनन कांटेक्ट नंबर/ व्हात्साप नंबर
+91 7683054578
Rahul Mannan 30 Days Money Back Guarantee क्या है?
जब आप Affiliate Secrets को खरीदते है तो आपको 30 दिन तक कोर्स को वापस कर अपना पैसा लेने का अधिकार दिया जाता है लेकिन ऐसा करना बहुत ही मुश्किल है क्युकी आपको कोर्स को समझते समझते ही 30 दिन निकल जाते है |
Rahul Mannan Email ID
hello@rahulmannan.com
Rahul Mannan ऑफिस एड्रेस
Office No. 307, 3rd Floor, Vikas Suraya Building, Rohini Sector 9 M2k, New Delhi, India, 110086.
Hey sir please aap se baat karna hai
jii Bilkul bataye