quora se paise kaise kamaye

Quora se paise kaise kamaye

जबसे भारत में jio आया है तबसे घर घर में स्मार्ट फ़ोन और टेक्नोलॉजी आ गयी है अब लोग टीवी की जगह youtube देखना ज्यादा पसंद करते है रेडियो की जगह लोग अलग अलग तरह के ऐप्स में गाने सुनना शुरु कर चुके है इसी को देखते हुए 1000 की संख्या में आज ऐप भी आ गये है और उससे नये नये कमाई के तरीके भी आ गये है

Quora क्या है? (What is Quora?)

ये एक question /answer करने  का प्लेटफोर्म है

इसमें आप अपने सवाल पूछ सकते है दूसरो के सवालों के जवाब दे सकते है

ये website और ऐप दोनों तरीके से काम सकता है

इसके बारे में (About Quora)

500 मिलियन से ज्यादा इसमें मासिक(monthly) उपभोक्ता है

75% उपभोक्ता इसे फ़ोन में चलाते है

65% उपभोक्ता के पास collage डिग्री है

अमूमन 4 मिनट 10 सेकंड का समय एक उपभोगता इसमें व्यतीत करता है एक बार में

पूरी दुनिया में 55% पुरुष और 45 % महिलाये इसकी उपभोक्ता है

सबसे ज्यादा इसका इस्तमाल तीन देशो में होता है

  1. अमेरिया -35%
  2. भारत -22%
  3. यूनाइटेड किंगडम – 5%

 मालिक कौन है?  (Who is founder of Quora?)

  • Adam p’Angelo
  • Charle Cheever

कब बना (Launch date of Quora)

जून 2009 में बना था

लेकिन इसे 21 जून 2010 को दुनिया के सामने लांच लिया गया

हेड ऑफिस (Headquater of Quora)

माउंटेन व्यू (Mountain views ),कैलिफ़ोर्निया (California), सयुक्त रास्स्ट(United State)

Quora से पैसे कैसे कमाए (How can earn money form Quora)

सबसे पहले कुछ बाते मै आपको बताना चाहता हू जिन्हें आपको जानना बहुत जरूरी है

  1. पहले दिन से ही यहा पैसे नही आयगे
  2. पहले आपको फ्री में काम करना होगा अपना टाइम देना होगा
  3. अगर आप इसकी गाइडलाइन के हिसाब से काम नही करते तो ये आपका अकाउंट बैन कर सकता है

तो तरह से पैसे कमाए जाते है

  1. सीधे (Direct)
  2. दूसरे जरिये से (Indirect)

Direct Mathod

डायरेक्ट तरीके का मतलब है जिसमे quora हमे पैसा देता है

इसमें भी 2 तरह से quora हमे पैसे देता है

1 -Quora Partner Program

  • सबसे पहले  quora पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करे
  • जब आपके सवालों में अच्छे खासे views आने लगेगे और उमने ज्यादा से ज्यादा उत्तर मिलने लगेंगे तो आपको वो आपको इस प्रोग्राम जोड़ लेगा
  • फिर आपको ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछने है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तर दे और उसे पढ़े
  • उसमे एड्स चलेंगे और उन एड्स का पैसा जो quora को मिलेगा उसमे से कुछ पैसा आपको भी देगा

2-Quora Space –

  • इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा कंटेंट शेयर करना होता है
  • अलग अलग विषय में लिखना होता है
  • नई नई जानकारी के बारे में पोस्ट करना होता है
  • और जब अच्छा खासा ट्रैफिक हो जाता है आपके पोस्टो में
  • तब आपको पैसे मिलते है

Indirect Mathod

ये तो तरीका होता है जिसमे आपको सीधे पैसा नही अत लेकिन किसी दूसरी जगह से पैसे कमाने में बहुत मदद करता है

1-Promote Yourself –

  • सबसे पहले quora में किसी niche से रिलेटेड आप अकाउंट बना ले
  • अब उससे जुड़े रोज सवालो से मिलते जुलते के जवाब दे
  • रोज रोज ऐसे अपने जवाबो से दूसरो की मदद करे
  • अब इसमें आप अपना नंबर दे सकते है
  • आप जिस भी niche से रिलेटेड हो उससे जब किसी को काम होगा तो आपसे वो संपर्क कर सकता है
  • आप इसके लिए बहुत आसानी से पैसा चार्ज कर सकते है

2-Affiliate Marketing –

  • आप किसी प्रोडक्ट based niche को चुन ले
  • उनके सवालों के अच्छे अच्छे उत्तर दे
  • जब उनकी आप मदद करेंगे तब आप बहुत आसानी से एफिलिएट कर सकते है
  • example से समझते है
  • किसी को समझ नही आ रहा कौन सा फ़ोन लेना चाहिए
  • आप उसको अच्छे से बताओ उसके जरूरत के हिसाब से कौन सा अच्छा रहेगा
  • आप उसे कोई दुकान भी बता सकते है की यहा से लेलो जाके और उस दुकान में आप अपना कमीशन सेट कर सकते है
  • या आप एक उसमे अमेज़न या किसी और दूसरी साईट का अपना एफिलिएट लिंक दे सकते है
  • अगर आपकी दी गयी जानकारी उनको पसंद आई होगी तो वो लिंक से खरीद लेगा

3-Generate Traffic –

  • अपने niche से रिलेटेड आप उत्तर दे
  • आप उसमे अपने ब्लॉग , youtube या और कोई हैंडल का लिंक दे सकते है
  • जब किसी को आपका उत्तर पसंद आयगा वो आपके लिंक में भी जाना पसंद करेगा
  • और उसमे जब आपके ट्रैफिक जायगा
  • तब आपको youtube या ब्लॉग जो भी आप बनाते है
  • उससे आपको पैसा मिलेगा

कुछ चीजे जिनका विशेष ध्यान रखे (Warning in Quora)

  • बहुत ज्यादा प्रमोशन न करे
  • ज्यादा लिंक न शेयर करे
  • कोई भी गलत या विवाद वाली जानकारी न दे
  • quora के नियमो को पालन करे
  • अगर आपको कोई वार्निंग आती है तो उसे दोबारा न दोहराए

Quora वेबसाइट क्यों बनाई गयी?

इसको बनाने का मुख्य उदेश्य यही था की इसमें कोई भी अपने प्रश्नों को पूछ सके और उसका जवाब सभी लोग अपने अपने हिसाब से दे सके बहुत कम समय में वेबसाइट बहुत में बहुत से विस्टर आने लगे और वेबसाइट के साथ साथ उसका ऐप भी कंपनी ने लांच कर दिया |

हमे आशा है आपको Quora से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे अभी भी कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पुच सकते है कोई सुझाव यदि आप देना चाहते है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है

2 thoughts on “Quora se paise kaise kamaye”

  1. Pingback: 5g नेटवर्क क्या है | कैसे काम करता है | 2021| इन हिंदी hindivindi.com

  2. Pingback: 100+ Top Essential Blogging Tools In Hindi 2022 (Free/Paid)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *