Personal Blog

Personal Blog kya hota hai in hindi

Personal Blog इसके बारे में पहले इतना लोगो को नही पता था लेकिन जबसे 4G नेटवर्क आया है उसके बाद से इसका चलन बढ़ता जा रहा है आज लगभग हर इंसान जो इंटरनेट से जुड़ा है वो कही न कही या तो ब्लॉग बना रहा होता है या फिर वो ब्लॉग बढ़ता होगा लेकिन मसला ये है की आज भी 95% लोग जो इंटरनेट से जुड़े है वो सिर्फ ब्लॉग पढ़ते है आज भी ब्लॉग बनाने वाले लोग 5% से भी कम है |

Contents show

हम सबसे पहले संछिप्त में जानेगे की ब्लॉग क्या होता है कितने प्रकार के ब्लॉग होते है और फिर हम विस्तार से बात करेंगे की पर्सनल ब्लॉग क्या है कैसे बनाया जा सकता है पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जा सकते है चलिए शुरू से शुरू करते है

ब्लॉग क्या है? (What is Blog?)

  • जैसे हम अखबारों में खबरे पढ़ते है या फिर मैगज़ीन में पढ़ते है बस उन्ही सब चीजों का डिजिटल रूप ब्लॉग है
  • इसमें हम किसी भी चीज की जानकारी ऑनलाइन लिखते है और पब्लिश करते है उसे लोग ऑनलाइन पढ़ लेते है
  • इसमें कोई राकेट साइंस नही है जिसको आपको समझने में दिक्कत हो
  • साधारण सा मतलब है जैसे किसी जानकारी के लिए हम किताब, अखबार या फिर मैगज़ीन में पढ़ते है उसी तरह उस जानकारी को हम अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में पढ़ते है तो उसे ब्लॉग कहते है
  • जो आप अभी पढ़ रहे है वो एक ब्लॉग ही है जो मैंने आपको पर्सनल ब्लॉग की जानकारी देने के लिए लिखा है
  • आप ब्लॉग की पूरी जानकी के लिए हमारे और दुशरे ब्लॉग पढ़ सकते है मै नीचे लिंक दाल दूंगा आज आसानी से क्लिक करते पढ़ सकते है

Also Read 

 पर्सनल ब्लॉग क्या है? (What is Personal Blog?)

  • जिस ब्लॉग में आप अपना खुदका अनुभव बाटते है उसे पर्सनल ब्लॉग कहते है
  • इसे कोई भी बना सकता है और अकेले ही काम कर सकता है इसमें किसी दूसरे इंसान की बहुत ज्यादा जरूरत नही पड़ती
  • जादातर पर्सनल ब्लॉग को बनाने का उदेश्य सिर्फ कुछ भी जानकारी देकर पैसा कमाना होता है
  • ये बात सुनने में जरुर बुरी है लेकिन यही सच्चाई है
  •  सरल भाषा में समझते तो पर्सनल ब्लॉग का मतलब अपनी जानकारी ब्लॉग में लिखना होता है
  • आगे इसे विस्तार से समझते है –

पर्सनल ब्लॉग के फायदे (Benefits)

  1. हम किसी के आधीन नही रहते
  2. जब चाहे जहा से चाहे काम कर सकते है समय की पाबन्दी नही रहती
  3. पर्सनल ब्लॉग में हमे लिखने की आजादी होती है किसी भी विषय में हम लिख सकते है
  4. हमे हमारे काम के हिसाब से पैसा मिलता है जितना अच्छा हम काम करते है उतना अच्छा हमे पैसा मिलता है
  5. काम खुदका है इसलिए ये कोई नौकरी नही है और किसी की नौकरी न करना ये भी एक फायदा ही है
  6. आपकी पर्सनल ब्रांडिंग भी बनती हैं अगर आप अच्छे ब्लॉग लिखते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें पढेंगे और दुनिया के अलग अलग कोने में आपको लोग जानेगे

पर्सनल और प्रोफेशनल ब्लॉग में अंतर (Difference Btw Personal & Professional Blog)

Personal Blog-

  1. आप खुद के मालिक होते है
  2. किसी भी टॉपिक पे ब्लॉग लिख सकते है
  3. आप किसी की नौकरी नही करते अपनी जानकारी ब्लॉग में लिखते हैं
  4. इसमें आपको कोई सैलरी नही मिलती
  5. मुख्य उदेश्य पैसा कमाना होता है
  6. multiple niche पे काम कर सकते है

Professional Blog-

  1. आप किसी के लिए लिखते है
  2. किसी एक टॉपिक पे ही लिख सकते है
  3. आप जॉब करते थे जिसमे आपको उस कंपनी के लिए ब्लॉग लिखने होते है
  4. आपको सैलरी मिलती है
  5. मुख्य उदेश्य प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना होता है
  6. specialised niche पे ही काम कर सकते है

पर्सनल ब्लॉग में क्या क्या कर सकते है (What can I do in a personal blog?)

बहुत से टॉपिक्स है निशेस है जिनपे हम काम कर सकते है जैसे –

1 Review Blogs- आप प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के रिविएव में ब्लॉग बना  सकते है

  • फ़ोन, लेपटोप, कंप्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पे आप रिविएव लिखना शुरू कर सकते है
  • आप होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस का भी रिविएव दे सकते है
  • खाने के प्रोडक्ट जैसे की चिप्स, कुकीस आदि चीजों का रिविएव दे सकते है
  • पीने प्रोडक्ट है जैसे कोल्ड्रिंक्स, जूस, और भी बहुत से पीने के products है उसपर आप काम कर सकते है
  • बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट है उसपर आप ब्लॉग लिख सकते हो

2 Personal Beliefs- आप अपने ideas शेयर कर सकते है जो जानकारी आपके पास है उसे ब्लॉग में लिख सकते है अच्छी अच्छी टिप्स दे सकते है जिससे दूसरो की मदद मिल सके

3 Spending Free Time – अपने फ्री समय में आप कही बहार घूमने जा सकते है और आप उसपर ब्लॉग लिख सकते है इसके साथ साथ आप और  भी कोई काम कर सकते है

4 Hobbies – आपकी जो hobby है आप उसपर ब्लॉग लिख सकते है

5 Personal Stories – अपनी खुदकी दिनचर्या लिख सकते है या फिर अगर आपके जिन्दगी में कोई दिलचस्पी किस्से हुए है आप उन्हें भी लिख सकते है

पर्सनल ब्लॉग का मतलब ही है की किसी भी niche पे आप ब्लॉग लिख सकते हो

पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाये (how to make personal blog)

step by step समझते है कैसे एक पर्सनल ब्लॉग बना सकते है

दो तरह से पर्सनल ब्लॉग बना सकते है

 फ्री (Free) 

  1. फ्री में पर्सनल ब्लॉग website कैसे बनाये इसके बारे में मैंने पूरा अलग से ब्लॉग लिखा हुआ है
  2. नीचे क्लिक करके फ्री में ब्लॉग बनाश्कते है
  3. Free me Blog Kaise banaye Step By Step

पेड (Paid)

  1. सबसे पहले आपको एक होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा
  2. अगर आप नही जानते होस्टिंग डोमेन क्या है या कौनसा डोमेन या होस्टिंग ले तो आपके लिए मैंने इसकी पूरी जानकारी एक अलग ब्लॉग में दी है
  3. Hosting क्या है? कैसे खरीदे एक सस्ती और अच्छी होस्टिंग 
  4. Domain क्या है ? कितने तरह के होते है  
  5. उसके बाद आप वर्ड प्रेस या फिर blogger में  id बना लेंगे
  6. और अपना डोमेन होस्टिंग उसपर ऐड कर दे
  7. आप वहा ब्लॉग लिख सकते है

पर्सनल ब्लॉग से कमाई कैसे कर सकते है (how to earn from personal blog)

बहुत से तरीको से आप अपने Personal Blog के जरिए पैसे कमा सकते है उनमेसे कुछ तरीके ऐसे है जिनसे हमे सीधे पैसे आते है यानी डायरेक्ट और ऐसे है जिनसे हमे सीधे ब्लॉग से तो पैसे नहीं आते लेकिन ब्लॉग की मदद से आप किसी और जगह से पैसे जरुर कमा सकते है तो चलिए फिर देर किस बात की जानते है आप अपने Personal Blog से किस तरह पैसे कमाएगे:-

1. Google AdSense के जरिए Personal Blog से पैसे कमा सकते है 

आपने अपना एक Personal Blog बनाया अब आपके ब्लॉग में traffic भी आएगा लोग आपके ब्लॉग में आकर पढेंगे भी और उन्हें आपका ब्लॉग अच्छा लगा तो शेयर भी करेंगे तो आप अपने Personal Blog की पोस्ट्स पर एड्स भी चला सकते है जिससे आपके ब्लॉग लोग जब पढेंगे तो उन्हें कंटेंट के साथ एड्स दिखेंगी और उन्ही एड्स का आपको पैसा मिलेगा |

आपके मन में होगा की आप अब अपने ब्लॉग में एड्स कहा से लेकर आएगे तो आपको कही नहीं जाना किसी से एड्स नहीं मांगने आपको सिंपल गूगल से मदद लेनी है और अपने Personal ब्लॉग पर Google AdSense का अप्रूवल लेना है और आपके ब्लॉग पर एड्स आने लग जाएगी और उसका आपको गूगल पैसा देगा |

Google AdSense का अप्रूवल लेना बहुत कठिन नहीं है कुछ स्टेप्स को आपको फालो करना है और आपका ब्लॉग एडसेंस अप्प्रोव हो जाएगा, हमारे दूसरे आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है की Google AdSense क्या है और कैसे आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट का अप्रूवल ले सकते है|  

2. Affiliate Marketing के जरिए Personal Blog से पैसे कमा सकते है 

एफिलिएट मार्केटिंग आजके समय में ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे प्रमुख माना जाता है आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन यदि आपको नहीं मालूम तो मई आपको बता दू किसी प्रोडक्ट को अपने यूनिक लिखे के जरिए बिकवाना ही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है| 

आपको अब अपने निच से जुड़े एफिलिएट नेटवर्क्स को ज्वाइन करना है और वहा से आपको अपना यूनिक लिंक जनरेट करना है और अपने Personal Blog की पोस्ट्स में लगा देना है जब भी कोई यूजर/विस्टर उस लिंक से जाकर कुछ भी खरीदेगा तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलेगा |

एफिलिएट मर्क्व्टिंग पे भी हमने बहुत ही विस्तार में अपने आर्टिकल्स के जरिए जानकारी दी है और एक एक स्टेप्स बताई है जिससे आप बहुत आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग को सीखकर उससे पैसे कमा पाए, आप चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कमाए यह हमारे अन्य आर्टिकल से सीख सकते है |  

3. Sponsorship के जरिए Personal Blog से पैसे कमा सकते है 

जिस भी Niche में आपका Personal Blog होगा उससे जुड़े ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए आपसे कंटेंट करेंगे या फिर आप भी उनसे कांटेक्ट कर सकते है और उनके प्रोडक्ट/सर्विस को अपने ब्लॉग के जरिए प्रमोट कर सकते है आपको इसके लिए वह ब्रांड कुछ पैसा देना| आप हर ब्लॉग में अलग अलग स्पोंसोर्शिप ले सकते है |

उदहारण :- आपको खाना बनाना बहुत पसंद है और आप नए-नए रेसिपी को ट्राई करते रहते है आपने अपने पैशन को Niche बनाकर एक Personal Blog की शुरुआत की जिसमे आप खाना बनाने की तरह तरह रेसिपी को शेयर करते है अच्छी अच्छी टिप्स देते है| अब आपको बहुत से स्पोंसर ऑफर मिलने लगेंगे यदि लोगो को आपका ब्लॉग पसंद आ रहा है जैसे – मसाले के ब्रांड्स, किचेन में इस्तमाल होने वाले अलग-अलग सामानों के प्रन्ड्स, दूध या दूध से बने प्रोडक्ट की कंपनी आदि |       

4. Google AdSense Alternative के जरिए Personal Blog से पैसे कमा सकते है 

Google AdSense के आलावा भी ऐसे बहुत से एड्स नेटवर्क्स है जिससे आप Google के एड्स से ज्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन आजभी बहुत से लोगो को उन लोगो को उन एड्स नेटवर्क के बारे में जानकारी नहीं है जिससे वो उनके फायदे नहीं ले पाते यदि आप भी उन्ही में से एक है जिन्हें Google AdSense Alternavite के बारे में नहीं पता तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्युकी मैंने पहले ही इसपर एक बहुत उत्तम आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे मैंने 21+ Google Adsense Adternative Ads Networks के बारे में बताया है आप उस आर्टिकल से बहुत आसानी से जान सकते है | 

5. Guest Post के जरिए Personal Blog से पैसे कमा सकते है 

एक समय में आपके ब्लॉग की एक अथोरिटी बन जाती है और आपकी साईट सर्च इंजन में रैंक करने लगती है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लगता है और तब बहुत से नए व प्रोफेशनल ब्लॉगर आपसे संपर्क करते है और आपसे रिक्वेस्ट करते है की आप उनके वेबसाइट को Backlink दे और इसके लिए वो आपको पैसे देते है | 

Guest Post क्या है? और कैसे करते है   

FAQ Related to Personal Blog kya hota hai in hindi

  1. पर्सनल ब्लॉग बनाने का मुख्य उदेश्य क्या होता है?

    90% लोग पर्सनल ब्लॉग्गिंग सिर्फ पैसे कमाने के लिए करते है 4-5 % लोगो की ये हॉबी होती है 4-5% लोग इसे दूसरो की मदद के लिए करते है और 1-2% लोग ऐसे भी है अन्य किसी वजह से पर्सनल ब्लॉग्गिंग शुरू करते है |

  2. Personal Blog को हिंदी में क्या कहा जाता है?

    व्यक्तिगत ब्लॉग (पर्सनल ब्लॉग) हिंदी में कहा जाता है

Conclusion of Personal Blog kya hota hai in hindi

आज आपने जाना की Personal Blog Kya Hota Hai. और कैसे आप अपना पर्सनल ब्लॉग शुरू कर सकते है साथ ही साथ आपने Personal Blog से जुडी और भी चीजो के बारे में जाना की आप पर्सनल ब्लॉग में क्या क्या कर सकते है किन-किन तरह का पर्सनल ब्लॉग बना सकते है, और आपको पर्सनल ब्लॉग बनाने में किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी साथ ही साथ आपने कुछ ऐसी चीजे भी जानी जिससे आप अपने Personal Blog से अपने पैशन को तो फालो करेंगे ही साथ ही साथ इससे पैसे भी कमा पएगे|

आप कमेंट में हमे ये जरुर बताए की आपको हमारा ये Personal Blog पर आर्टिकल कैसा लगा और आपका कौनसा पैशन है जिसपर आपने अपना Personal Blog शुरू करने की सोच रहे है या शुरू कर रहे है, यदि आपका कोई सवाल Personal Blog या इससे जुड़े टॉपिक्स पे है तो आप हमे कमेंट के जरिए पूछ सकते है साथ ही साथ यदि आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो बेझिझक कमेंट में दे सकते है |

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद!

2 thoughts on “Personal Blog kya hota hai in hindi”

  1. Pingback: Mobile se Blogging karne ki best guide in Hindi 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *