Online Paise Kaise Kamaye

online paise kaise kamaye

आज कल हर इंसान ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है लेकिन जब बात कमाने की होती है ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में ज्यादा किसी को नही पता इसी वजह से लोगो सिर्फ सोच क्र ही रह जाते है या फिर कुछ चंद लोग ही कमापाते है कैसे क्यू है पहले इसके बारे में बात कर लेते है क्युकी ये जानना बहुत जरूरी है उसके बाद हम बात करेंगे online paise kaise kamaye

लोग पैसा क्यू नही कमापाते (Why people not earn)

बहुत से लोग सोचते तो है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लेकिन कमा नही पाते इसके बहुत से कारण है जैसे –

  1. लोग सिर्फ सोचते है करते कुछ नही है
  2. एक महीना भी ढंग से नही करेंगे और पैसे के बारे में सोचेंगे
  3. उनके करने का तरीका गलत हो सकता है
  4. वो काम शुरू करके उसे छोड़ देते है की इससे तो पैसे नही आ रहा
  5. उनके अंदर इक्षा शक्ति नही होती
  6. सही दिशा नही मालूम होती
  7. वो निरंतर मेहनत नही करते
  8. और भी कुछ कारण है ऐसे ही

कुछ बारे जिन्हें जानना जरूरी है (Some Importent things)

  1. ये सोचना की ऑनलाइन पैसे नही आते ये बिलकुल गलत है क्युकी मै बहुत से लोगो को ऐसे जानता हू जो अच्छा खासा पैसा ऑनलाइन काम से कमारहे है और मै खुद भी कमाता हू
  2. ऑनलाइन पैसे एक दो दिन काम करके नही आते इसके लिए समय देना पड़ता है
  3. इसमें निरंतर मेहनत करनी पडती है और बहुत कम पैसे से शुरुआत होती है लेकिन लम्बे समय में अच्छा पैसा मिलता है
  4. आप अपनी मेहनत के हिसाब से यहा पैसे कमाते है
  5. ऑनलाइन काम में कई जरिए से पैसा आता है

ऑनलाइन पैसे कितने तरह से कमाते है (How many ways earn money online)

हम कोई भी काम करे उसके बारे में पहले हमे पूरी जानकारी होना जरूरी है उसके बाद ही हम चीजों को अच्छे से समझ पाएगे

ऑनलाइन में हम पैसे चार तरह से कमाते है

1-सर्विस देकर – आप किसी चीज में एक्सपर्ट है आप उस चीज की दूसरो को वो सर्विस दे सकते है और वो आपको उस चीज का पैसा देंगे इसमें फ्रीलांसिंग ऑनलाइन कोचिंग कंसल्टिंग जैसे काम कर सकते है | मैंने आपके लिए सर्विस कैसे दे सकते है क्या क्या होती है एक अलग से ब्लॉग बनाना है Freelancer क्या हैं  आप इसमें क्लिक करके पढ़ सकते है

2-एफिलिएट करके- इसमें आपको दूसरे के सामान को ऑनलाइन बिकवाना होता है और उसमे आपको कमीशन मिलती है

आप अपना खुदका भी प्रोडक्ट बना सकते है और दूसरो से उसको बिकवा सकते है| अगर आप एफिलिएट के बारे में नही जानते Affiliate Marketing क्या है  तो  यहा क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है

3-स्पोंसरशिप लेकर – इसमें अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया में अच्छे खासे फालोवर है तो आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट में किसी कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में बताने का पैसा मिलेगा | इसके बारे में कोई अलग से ब्लॉग नही लिखा है मैंने लेकिन आपको नीचे विस्तार से समझा दूंगा

4- Adsence से- आपका कोई ब्लॉग है youtube चैनल है या कोई ऐप है आप adsence से अपने अकाउंट में ऐड चलवाकर पैसे कमा सकते है| गूगल adsence क्या है approval कैसे मिलता है इसके बारे में आप Google Adsence क्या है  यह क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है

online paise kaise kamaye (11 तरीके)

पैसा सभी प्लेटफॉर्म में है बस किसी में कम और किसीमे ज्यादा कुछ तरीके बदल जाते है सबमे बाकी हर किसी में काम वही करना है

कुछ चीजे तो सबमे वही करनी है

  1. सबमे अकाउंट बनाना है
  2. अपनी Niche चुनना है अगर आपको Niche नही पता या आप अपनी नीस नही पहचान पा रहे तो मैंने आपके लिए एक अलग आर्टिकल लिखा है जिसको पढ़ कर आपको अपनी नीस पहचानने में बहुत मदद मिलेगी – Niche क्या है 
  3. आपको नीस से मिलता जुलता नाम रखना है प्रोफाइल पिक्चर लगानी है
  4. सबमे रेगुलर कंटेंट डालना है
  5. अपने फालोवर को वैल्यू देनी है
  6. अच्छे कंटेंट पोस्ट करने है
  7. हर जगह 4 तरह से ही पैसा आता है जिसके बारे में ऊपर बात कर चुके है

1- Facebook –

2- Youtube

3- Quara

4- Whatsapp

5- Instagram

  • आजके समय में लोगो की पहली पसंद सोशल मीडिया में instagram बनता जा रहा है
  • और वो पुरानी कहावत है जहा लोग वहा पैसा
  • आपके लिए Instagram से जुड़े सारे सवालों के हल मैंने अलग से एक ब्लॉग में दिए हुए है
  • Instagram क्या है? कैसे इससे अपना कैरियर बनाये
  • ऊपर वाली लाइन में क्लिक करके आप पढ़ सकते है

6- Telegram

7- Ebook

  • ebook के जरिये हम अपनी स्किल्स को बेच सकते है
  • साधारण भाषा से समझे तो ebook एक डिजिटल किताब है
  • इसमें भी आपको पूरी जानकारी मिल जायगी हमने बहुत बेसिक से समझाया है
  • एक एक स्पेट बताये है कैसे आप बना सकते है एबूक और कैसे उससे पैसे आयगे
  • Ebook क्या है? कैसे बनाई जाती है कैसे बेचते है 

8- Affiliate Marekting

  • एफिलिएट मार्केटिंग पुराने जवाने से हो रही है
  • बस अब उसको करने का तरीका बदल गया है
  • बहुत बड़ा topic है ये
  • इसमें पैसा उतना है जितना हम सोच नही सकते
  • हर जगह इसे किया जा सकता है
  • Affiliate Marketing क्या है? कैसे करे 

9- Influencer Marketing

  • ये एक ऐसी मार्केटिंग है जिसमे हम पैसे के साथ- साथ नाम भी बहुत कमाते है
  • इसमें समय जरुर लगता है लेकिन पैसा और नाम भी बहुत होता है
  • इसे कोई भी कर सकता है
  • influencer Marketing क्या है? कैसे की जाती है 

10- Blogging

  • ब्लॉग्गिंग को सीधे तरीके से बताऊ तो आप जो पढ़ रहे है वो ब्लॉग ही है
  • इसमें भी बहुत सी Niche है जिसमे बहुत अच्छा पैसा मिलता है
  • इसमें कुछ पैसे का भी खर्च आता है
  • Blog क्या है? ब्लॉग्गिंग कैसे करे 

11- Share Market

  • अगर आपके पास पैसे है और आप उससे अच्छा पैसा बनाना चाहते है
  • आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है
  • शेयर बाजार कोई जुआ नही है और अगर आपने बिना जानकारी या बिन समझे इसमें निवेश किया तो आपका पैसा डूब भी सकता है
  • शेयर बाजार क्या है? कैसे काम करता है और पहला शेयर कैसे खरीदे 

एक ब्लॉग में सब कुछ नही बता सकते इसी लिए अलग अलग ब्लॉग बनाने की जरूरत पड़ती है |

हमे आशा है (online paise kaise kamaye)आप अब ऑनलाइन पैसा कमा पाओगे अगर आप हमारे इस ब्लॉग में जितने भी तरीके बताये गये है सही से उपयोग करते है तो आप बहुत जल्द ही पैसे कमा पाओगे | आपको कोई दिक्कत आती है या आपको समझ नही आ रहा कहा से और कैसे शुरुआत करे तो आपको बिलकुल घबराना नही है आप हमे अपनी दिक्कत कमेंट में बता सकते है या फिर हमे मेल कर सकते है हमारी टीम आपका पूरा सपोट करेगी और हम किसी भी तरह की मदद का कोई भी पैसा नही लेते हमारी सभी सेवाए 100% मुफ्त है |

Online पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा क्या जरूरी है?

ऑनलाइन काम करने के ले आपके पास फ़ोन या लैपटॉप होना और उसमे इन्टरनेट होना सबसे जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी है आपका निरंतर काम करते रहना क्योकि ऑनलाइन पैसे कमाने में 95% लोग इसी लिए फ़ेल हो जाते है क्युकी वो थोड़े समय काम करते है फिर छोड़ देते है |