Off Page Seo

Off Page Seo kya hai कैसे करते है 2023

आखिर ये Off Page Seo होता क्या है हम क्यू करे इससे हमारा लेना देना क्या है पहले ब्लॉग बनाने में टाइम लगा फिर उसमे On-Page Seo करना पड़ता है अब ये एक नया काम ऑफ पेज seo करना पड़ता है शायद आपके मन में ऐसे ही सवाल चल रहे होंगे अगर आपके मन में ऐसा कुछ चल रहा है तो बिलकुल घबराए नही क्युकी मै आपके सभी सवालों के जवाब देने वाला हू और साथ ही साथ कुछ ऐसे तरीके भी बताउगा जिससे आप बहुत आसानी से ऑफ-पेज seo कर पाओगे चलिए शुरू करते है

ऑफ-पेज seo की बात करे उससे पहले फटा-फट ये जान लेते है की एस.ई.ओ क्या होता है

एस.ई.ओ. क्या है? (What is SEO?)

  • Seo  (Search Engine optimization)
  • ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के पहले पेज के रिजल्ट में दिखाने के लिए इसका उपयोग होता है
  • ऐसे 200+ फैक्टर है जिसको गूगल देखता है किसी भी वेबसाइट को रैंक करने से पहले
  • और उन्ही सब factors के हिसाब से काम करना ही seo कहलाता है
  • आपके लिए मैंने SEO क्या है? कैसे काम करता है अपने ब्लॉग में seo कैसे करे  एक पूरा आर्टिकल लिख रखा है
  • On-Page क्या है कैसे करते है इसे भी आप पढ़ सकते है अगर आपको नही आता

ऑफ पेज एस.ई.ओ क्या है? (What is Off Page Seo?)

  • जो Seo ब्लॉग के बाहर किया जाता है उसे Off-Page Seo कहते है
  • जो action हम अपने पोस्ट के बाहर करते है जिससे हमारी साईट गूगल के पहले रिजल्ट पेज में आ सकते
  • ऑफ पेज seo पोस्ट या आर्टिकल के पब्लिश होने के बाद क्या किया जाता है

ऑफ पेज एस.ई.ओ क्यू जरूरी है (Why is Off Page Seo necessary?)

हर इंसान अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए ही ब्लॉग पब्लिश करता है और अगर उसका ब्लॉग कोई पढ़े ही न तो फिर उस ब्लॉग को पब्लिश करने का कोई फायदा ही नही रहेगा

आपका सामान कितना भी अच्छा हो अगर उसका कोई खरीददार नही है तो उस सामान की कोई कीमत नही रहती ठीक उसी तरह आप कितना भी अच्छा क्यू न लिखते हो अगर कोई उसको पढने वाला नही है तो वो बेकार है

अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए SEO का प्रय्पोग किया जाता है

ऑफ पेज से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक हमारे ब्लॉग पे आता है इसका काम ही है अलग-अलग जगह से लोगो को लाना और अपने ब्लॉग को दिखाना

आपने सुना होगा “Content is King” वो बात बिलकुल सही है अगर आपके कंटेंट में दम है तो लोग बार बार पढेंगे लेकिन उससे पहले ऑफ पेज का काम होता है अगर कोई website में आयगा ही नही तो वो पढ़ेगा कैसे

शायद अब आपको समझ आ गया होगा ऑफ पेज seo क्यू जरूरी है

ऑफ पेज Seo के जरूरी फैक्टर (Off Page Seo Importent Factors)

  1. Backlinks
  2. Social & Directory Sharing
  3. Search Engine Submission
  4. Guest Blogging/Posting
  5. Other Methods
  • Question/Answer Site Submission
  • Forum Site submission
  • Leaving Comment On Others Sites with Your Site Link

ऑफ पेज seo के फायदे (Benefits)

  1. ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक आने लगता है
  2. गूगल की नजर में आपके साईट की इज्जत बढ़ जाती है
  3. search engine के पहले पेज में rank होने के चांस बढ़ जाते है
  4. आपके सोशल मीडिया में भी अच्छी खासी पकड़ बन्ने लगती है
  5. आपके इंडस्ट्री के लोगो को आपके बारे में पता चलता है

ब्लॉग में ऑफ पेज एस.ई.ओ कैसे करे (How to do Off page seo in blog)

बहुत से तरीके है ब्लॉग में ऑफ पेज seo करने के लिए चाहिए एक एक करके देखते है –

  1. Quality कंटेंट लिखे जिससे लोग आपके पोस्ट को खुद-बा-खुद शेयर करे
  2. सोशल मीडिया में अपने लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
  3. अपनी इंडस्ट्री के Influencers से आप मेल से कांटेक्ट कर सकते है और उनका  आप एक रिविएव पोस्ट लिख सकते है और उनसे रिक्वेस्ट कर सकते है की अपने चैनल में आपका लिंक डाले (backlinking)
  4. guest ब्लॉग्गिंग करे जो आपके इंडस्ट्री की वेबसाइट को उनकी पोस्ट में जाकर आप आसानी से guest ब्लॉग्गिंग कर सकते है
  5. आप दूसरो की मदद कर सकते है और फिर बदले में उनसे backlinks ले सकते है
  6. Quara में आप काम कर सकते है रोज 30 मिनट आप उसमे अपने topic से रिलेटेड सवालों के जवाब दे और उसके बाद उसमे आप अपने साईट का लिंक दे सकते है जिसको आपका जवाब अच्छा लगेगा वो आपकी साईट में भी आ सकता है
  7. printest में आप अपने ब्लॉग की images दाल सकते है जिसे वो image अच्छी लगेगी image पैर क्लिक करके आपकी साईट पे आ जायगा

Backlinks क्या होती हैं (What are backlinks)

एक website दूसरी वेबसाइट को जब लिंक देती है उस लिंक को backlink कहते है और इस प्रक्रिया को backlinking कहते है

Backlinks में गूगल क्या क्या नोटिस करता है

  1. बैकलिंक कहाँ से आता है वो साईट कैसी है
  2. साइट स्वामी ने आपकी वेबसाइट को लिंक करने के लिए क्या किया
  3. लिंक की क्वालिटी क्या है
  4. साईट की डोमेन अथोर्टी कितनी है
  5. नया लिंक कैसा है
  6. नेचुरल लिंक कैसे आता है

Also Read:

  1. Off Page Seo ब्लॉग में क्यों जरूरी है?

    ब्लॉग्गिंग एक तरह का बिज़नस है और Off Page Seo उस बिज़नस का एक नियम है| अब अगर किसीको बिज़नस में ग्रोथ चाहिए तो उसे उस बिज़नस के नियम फालो करने पड़ेंगे. अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए और गूगल के पहले रिजल्ट पेज में रैंक कराने के लिए ऑफ पेज एस.ई.ओ ब्लॉग में जरूरी है |

  2. On-Page और Off Page SEO में सबसे अधिक कौनसा जरूरी है?

    On-Page और Off-Page दोनों ही SEO ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी है लेकिन अगर Off Page Seo आपके ब्लॉग में कम भी है तो उतना आपका नुक्सान नही होगा जितना On-Page SEO कम होने पे होगा |

हमे आशा है आपको Off Page Seo समझ में आया होगा अब आप अपने ब्लॉग में भी यही काम करके ट्रैफिक ला सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो

2 thoughts on “Off Page Seo kya hai कैसे करते है 2023”

  1. Pingback: Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे |15 Best Tips |

  2. Pingback: Web Indexing Kya Hai | इंडेक्सिंग Best Guide In Hindi 2022 |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *