Niche Selection

अपने नए ब्लॉग के लिए ब्लॉगिंग Niche कैसे चुनें?

यदि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग पहले से है और अब आप एक नए ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते है तो आपको सबसे एक बेहतर Niche की जरूरत पड़ेगी क्युकी किसी भी ब्लॉग को शुइरुअत करने से पहले जिस चीज की हमे सबसे पहले जरूरत पड़ती है वो Niche ही होती है क्युकी इसके चयन करने के बाद ही हम आगे की चीजो का निर्णय ले पाते है |

किसी भी वेबसाइट के सफलता और असफलता में सबसे प्रमुख कारण Niche को ही माना जाता रहा है यदि सही निच का चयन किया जाए और उसपर काम किया जाए तो बहुत ही कम समय में किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट को सफल बनाया जा सकता है और यदि निच के चयन करने में गलती हो जाए गलत निच का चुनाव कर लिया जाए तो इसके पूरे चांसेस होते है की जो भी वेबसाइट/ब्लॉग में पैसा, मेहनत और समय लगा है वो व्यर्थ हो जाएगा |

सही Niche का चयन करना बहुत जरूरी है लेकिन क्या आप जानते है इसका चयन कैसे लिया जाता है कैसे आप अपने नए ब्लॉग के लिए ब्लॉगिंग Niche चुनेंगे शायद आप नहीं जानते होंगे तभी तो आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो चलिए मै आपको पूरा विस्तार से एक एक करके बताता हू अपने नए ब्लॉग के लिए ब्लॉगिंग Niche कैसे चुनें

बहुत ही संछिप्त में जान लेते है की Niche क्या है उसके बाद फिर इसको कैसे चयनित करते है और आप कैसे इसे चुनेंगे इसके बारे में जानते है |

निच क्या है? (What is Niche?)

एक शब्द में निच को समझे तो Niche आपके ब्लॉग का टॉपिक होता है |

जिस भी विषय पे ब्लॉग लिखा जाता है वो उस ब्लॉग की निच कहलाती है | यह कोई बहुत जटिल शब्द नही है जिसे समझने में बहुत दिमाग लगाना पड़े| Niche एक साधारण सा नाम है जिसका अर्थ है एक विषय या टॉपिक जिसपे आप काम कर रहे है |

आपने एक नए ब्लॉग की शुरुआत की जिसपे आपने क्रिकेट से जुड़े लेख/आर्टिकल लिखे एक हफ्ते बाद आपने उसी ब्लॉग पे क्रिकेट की जगह टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन मनी से जुड़े आर्टिकल लिखने शुरू कर दिए दो तीन हफ्ते बाद उसमे कुछ ब्लॉग एजुकेशन या पॉलिटिक्स के लिख दिए अब आप अपने ब्लॉग के असफलता के जिम्मेंदार आप खुद होंगे क्युकी ऐसे में न तो यूजर आपकी वेबसाइट में भरोषा करेगा और न ही Search Engine |

निच चुनने से पहले की रिसर्च (Research before choosing a niche)

निच तय करते समय, आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात पर विचार करने की आवश्यकता है:

यदि आप लाभ के लिए ब्लॉगिंग कर रहे हैं, तो आप ऐसा विषय नहीं चुनना चाहते हैं, जिसमें बहुत अधिक ट्रैफ़िक हो, लेकिन पैसे न हों। जैसे – फ्री डाउनलोड, वॉलपेपर इमेज, शायरी आदि |

इस तरह की निच पे आपको ट्रैफिक तो बहुत अधिक मिलेगा लेकिन यदि हम पैसो की बात करे तो इस तरह की वेबसाइट में बहुत ज्यादा पैसे नही मिलते है | मेरे हिसाब से आप ऐसी भी निच पे काम नही करना चाहेंगे जो बहुत ही कठिन हो या जिसपे बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन हो |

यदि हम एक बेहतर Niche की बात करे तो एक बेहतर निच वही होती है जिसमे आपको दिलचस्पी हो, अच्छा ट्रैफिक हो, जिसपे पैसे भी सही साट मिल रहे हो और सबसे जरूरी बात आपके निच का भविष्य अच्छा होना चाहिए यानी आप 3G और 4G पे ब्लॉग क्यों बनाएगे आज आपको पता है आने वाले समय में 5G आने वाला है और उसके बाद 3G-4G की डिमांड ख़तम हो जाएगी |

Niche चयन करने से पहले चार चीजे देखनी जरूरी है –

  1. आपकी रूचि/दिलचस्पी (Your Interest)
  2. एक क्लिक पे कितने पैसे मिल रहे है (Business Value)
  3. मासिक/सालाना सर्च (Monthly/Yearly Searches)
  4. विषय का रुझान और भविष्य (Trend & future of the topic)

1- Your Interests

आपको निच का चयन करने से पहले ये देखना है की आपकी दिलचस्पी किस टॉपिक में है आप किस चीज में पैशनेट है | सर्व प्रथम आप इस चीज पे काम करे सोचे शोध करे की आपको किस विषय के बारे में अच्छी जानकारी है जिसपे आप अनेको आर्टिकल लिख सकते है साथ ही साथ आपको उस टॉपिक पे काम करने में मजा भी आना चाहिए ताकि लम्बे समय तक आप काम कर सके |

अधिकांश ब्लॉगर जो ब्लॉग्गिंग में फेल होते है वो सबसे बड़ी गलती यही करते है की वो ऐसी Niche पे काम करना शुरू कर देते है जिसपे सर्च भी अच्छा है पैसा भी ज्यादा है और उसका फ्यूचर भी है लेकिन इंटरेस्ट न होने के कारण वो लालच बस काम तो शुरू कर देते है लेकिन आगे वो अपना बेस्ट नही दे पाते और हार मानकर काम को छोड़ देते है |

2- Business Value (CPC)

95% लोग जो ब्लॉग्गिंग शुरू करते है उनका मुख्य उदेश्य पैसा कमाना होता है इसी लिए कभी भी सिर्फ Traffic देखकर ऐसी निच न चुने जिसपर ट्रैफिक तो बहुत ज्यादा हो लेकिन जब बात पैसे की आए तो पैसे उससे न के बराबर मिले |

High Traffic Low CPC वाले Niche पे काम करने से ज्यादा बेहतर है की हम ऐसे Niche को चुने जिसपे Low Traffic और High CPC हो |

3- Monthly/ Yearly Searches

आप अपने इंटरेस्ट को देख ले उसके बाद उसपे कितना CPC है ये देह ले फिर आप उसपे देखे की महीने में और साल में उस Niche के जुड़े लिखने सर्च है एक साल में लगभग कितने Searches Users द्वारा किए जाते है |

यदि CPC अच्छी है और सर्च वॉल्यूम कम भी है तो उस Niche पे काम किया जा सकता है लेकिन CPC भी कम है और ट्रैफिक भी कम है तो उस Niche का चयन न ही करे तो पह्तर रहेगा |

4- Trend & Future of the Topic

ये भी देखना बहुत अहम् है की जिस भी टॉपिक पे हम काम करने वाले है उसकी मांग भविष्य में होगी या नही मतलब आज जैसे काम किसी भी विषय पे काम कर रहे है तो ये भी देखे की इस काम की मांग, लोगो का रुझान भविष्य में होगा की नही |

इस चीज पे विशेष ध्यान दे आने वाले समय में डिमांड किसकी होने वाली है किस चीज के बारे में आगे लोग पढेंगे और किस चीज के बारे में लोग पढना बंद कर देंगे |

यदि आप अभी किसी ऐसी Niche पे काम कर रहे है और वो आपके लिए गलत है तो आप किसी नई Niche पे काम शुरू कर सकते है या फिर आप पुराने ब्लॉग में ही अपनी Niche को बदल सकते है |

चाहिए एक-एक करके देखते है कैसे आप बेहतर निच चुन पाएगे |

1- मंथन करे/विचार करे (Brainstorm)

सबसे पहले जिन भी विषयों में आपको दिलचस्पी हो -राजनीती, स्वास्थ, क्रिकेट, जीवनी आदि उन सबकी एक लिस्ट बनाए ये न सोचे की लिस्ट में 20 नाम है या 25 जितने भी विषयों में आपको दिक्चास्पी है और जो आपको आते है उन सबके नाम लिस्ट में नोट करे |

2- सुनिश्चित करे पैसे, पैशन या दोनों के लिए आप ये करना चाहते है (profit or Passion or Both)

लिस्ट बनाने के बाद ये भी सुनिश्चित करे की आप इस ब्लॉग को किस लिए शुरू करना चाहते है पैसे के लिए या फिर आपका पैशन है इस लिए या आप अपने पैशन से भी पैसा कमाने का निर्णय ले सकते है |

सिर्फ आप पैशन के लिए अगर ब्लॉग शुरू कर रहे है तो आपको उस जगह CPC और Traffic पे ज्यादा गौर न करे क्युकी आप ब्लॉग्गिंग को सिर्फ अपने सौख ले लिए शुरू कर रहे है आपको पैसे से ज्यादा मतलब ही नही है |

यदि आप इसे पैसे के लिए शुरू कर रहे है तब आपको CPC और Traffic दोनों देखना जरूरी है और कोशिश यही करे की ज्यादा से ज्यादा CPC वाली Niche चुने जिससे आप अधिक से अधिक पैसा बना सके |

यदि आप दोनों एक साथ करना चाहते है अपने पैशन को फालो करके उससे पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे इस्थिति में आप यदि अपने निच पे थोडा कम CPC भी पाते है तो आप संतुस्ट रहेंगे और ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएगे|

अपने जरूरत और रूचि के हिसाब से आप Niche चुने इसमें आपको CPC ही देना होगा लेकिन ब्लॉग्गिंग के नियम के अनुशार आपको उसी Niche पे काम करना चाहिए जिसपे आपकी दिलचस्पी हो |

3- कम्पटीशन (Competition)

आप अपनी लिस्ट में लिखे हुए टॉपिक्स को एक एक करके देखे उसमे कितना कॉम्पटीशन है |

जिब भी Niche पे जितना ज्यादा कम्पटीशन होगा ये मान के चाहिए की आपको उतनी ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ेगी| इसे एक उदाहरण से समझते है –

मान लीजिए लीजिए आप बाजार में कपडे की दुकान खोलना चाहते है और झा खोलना चाहते है वह पहले से 7-8 दुकाने खुली हुई है अब आपको अपनी दूकान चलाने के लिए उनसे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्युकी उनकी दूकान पुरानी है तो लोगो को उनपर भरोषा है | आपको अपनी दूकान चलाने के लिए सामान की क्वालिटी ज्यादा अच्छी रखनी पड़ेगी साथ ही साथ रेट भी कम करना पड़ेगा और फिर भी आजको काफ़ी मसक्कत करनी पड़ेगी अपनी दुकान चलने के लिए |

वही आप दुकान उस जगह खोले जहा आस-पास कोई दूकान न हो तो आप आपको वहा दुकान चलाने में आसानी होगी |

ठीक उसी प्राकर यदि आप ऐसी Niche पे काम करते है जिसपे कम्पटीशन ज्यादा है तो आपको उसे रैंक कराने में ज्यादा मेहनत और समय लगेगा |

4- दीर्घकालिक क्षमता (Long Term Potential)

जिब भी Niche पे आप काम करने का निर्णय लेने जा रहे है उसमे एक बार ये जरुर देखे की कितना पोटेंशियल है |

किसी ऐसी Niche का चयन न करे जिसपे ज्यादा पोटेंशियल न हो जैसे- MLA इलेक्शन 2022, आपने इसी का डोमेन भी ले लिए (WWW.MLAelection2022.com) आपका भी इलेक्शन के बाद किसी मतलब का नही बचेगा और आपका कंटेंट भी बेकार हो जाएगा |

आप फ्री में यदि ट्रेंड देखना चाहते है तो Google Trends से देख सकते है

हमेशा ऐसी Niche चुने जिसपे भविष्य में भी अच्छा पोटेंशियल हो |

5- लोग मेरी बात क्यों सुनेंगे? (Why would people listen to me?)

आपने ऊपर बताए गए क्राइटेरिया के हिसाब से अपनी लिस्ट को मिलाया होगा या मिला लेंगे और उसके उससे 3-4 टॉपिक अलग कर लेंगे जो आपको सभी चीजो में सबसे ज्यादा सूटेबल लगेंगे | इतना सब करने के बाद अब आपको यह सोचना होगा कि इनमें से कौन सा विषय आपको कुछ अनोखा और नया पेश करने की क्षमता प्रदान करता है।

आप किसी Niche को चुने उसपे अच्छे से तयारी करे और एक ब्लॉग को तयार करे |

शुरुआत में ही हमे चीजो को सीखने की जरूरत होती है उसके बाद थीरे-थीरे वो चीजे हमारी हैबिट में आ जाती है और काम आसान लगने लगता है बहुत से लोग इन सभी चीजो के बारे में सोचते ही नही है आपको मै मुबारकबाद देता हू आपने सोचा और आप उसके लिए आगे बढ़ रहे है अब आप अपने लिए सही Niche का चयन अपनी Success के तरफ एक कदम आगे बढाए |

Related Post:

FAQ Related to Niche Selection

सबसे ज्यादा पैसा किस तरह की Niche पे मिलता है?

Stock market, Gadget, & Finance में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है |

Niche कितने प्रकार की होती है ?

मुख्य तीन प्रकार की Niche होती है
1. Spatial Habital Niche
2. Tropical Niche
3. Multi Dimensional / Hyper volume Niche
अन्य दो प्रकार की Niche भी होती है
1. Fundamental Niche
2. realized Niche

Niche हिंदी ब्लॉग्गिंग और इंगिलश ब्लॉग्गिंग में एक ही रहती है या अलग-अलग?

हिंदी हो या इंग्लिश ब्लॉग निच आपकी एक ही रहती है फर्क सिर्फ इनता आ जाता है की हिंदी ब्लॉग में आप उसी हिंदी भाषा में कंटेंट पब्लिश करते है और इंग्लिश ब्लॉग में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग |

Conclusion of Niche Selection

किसी भी ब्लॉग को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है एक सही Niche का चयन| और हमेशा उसी Niche को चुने जिसपे आपकी दिलचस्पी हो साथ ही साथ उसी Niche पे पोटेंशियल भी अच्छा खासा होना चाहिए |

कुछ ऐसी ब्लॉग्गिंग Niche जिसपे पोटेंशियल भी है और पैसा भी |

  1. इलेक्ट्रिक कार
  2. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  3. बिट कॉइन
  4. शेयर मार्केट
  5. बिज़नस आइडियाज
  6. सरकारी नौकरी

2 thoughts on “अपने नए ब्लॉग के लिए ब्लॉगिंग Niche कैसे चुनें?”

  1. Pingback: फेसबुक से पैसे कमाने के 7 best तरीके facebook क्या है hindivindi.com

  2. Pingback: Future Of Hindi Blogging In India | Amazing facts in 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *