Network

Network kya hai

हम सब Network का प्रयोग रोजाना करते है लेकिन क्या आप जानते है आप किस नेटवर्क का प्रयोग करते है बहुत से लोग नेटवर्क को सिग्नल समझते है या फिर टावर को ही नेटवर्क मानते है लेकिन ये सिर्फ नेटवर्क का एक हिस्सा है आईए विस्तार से जानते हैं

नेटवर्क क्या है? (What is Network?)

दो या दो से अधिक डिवाइस आपस में जोड़ना ही नेटवर्क कहलाता है दो या उससे ज्यादा कंप्यूटर, लैपटॉप, फ़ोन को  एक साथ जिस माध्यम से जोड़ा जाता है उसे नेटवर्क कहते है

>must read 

नेटवर्क के कम्पोनेन्ट(Component of Network)

  1. Sender
  2. Receiver
  3. Massage
  4. Protocal
  5. Medium

विस्तार से समझते है

  • नेटवर्क इन पाच चीजों से मिलकर बना है
  • सबसे पहले आता है सेन्डर
  • वो जिसको भेजता है उसे रिसीवर कहते है
  • कुछ न कुछ तो भेजता ही होगा जाहिर सी बात है
  • जो कुछ भी भेजा जाता है उसे Massage कहते है
  • ऐसी भाषा जिसको दोनों तरफ समझा जा सके उसे प्रोटोकॉल से संबोधित किया जाता है
  • किसी के माध्यम से ही मैसेज भेजा जाता होगा दो तहर के माध्यम से भेजा जाता है
  • 1- वायर(Wire) यानी तार के माध्यम से
  • 2- वायरलेस (Wireless) यानी बिना तार के

नेटवर्क के प्रकार (Types of Network)

वैसे तो नेटवर्क बहुत तरह के होते है लेकिन हम पहले प्रमुख तीन नेटवर्क के बारे में बात करेंगे फिर अन्य प्रकारों के बारे में जानेगे अन्य जो प्रकार है वो इन्ही प्रकारों से बनाये गये है

1-Local Area नेटवर्क(LAN)

घर(House), बिल्डिंग(Building), ऑफिस(Office), स्कूल(School) इससे बहार या फिर 1000 मीटर से दूर इसका उपयोग नही कर सकते |

2-Matropolitan Area नेटवर्क(MAN)

एक से ज्यादा बिल्डिंग(Building) तक नेटवर्क पहुचाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है 50किलो मीटर तक इससे नेटवर्क पहुचाया जा सकता है

3-Wide Area नेटवर्क(WAN)

एक शहर से दूसरे शहर और एक देश से कई देशो को आपस में जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है 1 लाख किलो मीटर तक इससे नेटवर्क को जोड़ा जा सकता है

अन्य नेटवर्क के प्रकार  (Other Types)

  1. Personal Area नेटवर्क
  2. Campus Area नेटवर्क
  3. Wireless Local Area नेटवर्क
  4. System Area नेटवर्क
  5. Strong Area नेटवर्क

>must read 

LAN, MAN और WAN में क्या अंतर है (Differences)

  • तीनो के का उपयोग अलग अलग जगहों के लिए होता है
  • Lan – 10 मीटर से 1000 मीटर तक ही नेटवर्क पहुचाता है
  • Man -5 किलो मीटर से 50 किलो मीटर तक ही नेटवर्क पहुचता है
  • Wan- 1 लाख किलो मीटर तक नेटवर्क पहुचाता है
  • Lan- घर, बिल्डिंग, ऑफिस, स्कूल के अंदर ही इसका उपयोग होता है
  • Man- एक से दूसरी बिल्डिंग तक नेटवर्क पहुचाने के लिए या फिर पूरे शहर में नेटवर्क पहुचाने के लिए प्रयोग किया जाता है
  • Wan- शहरो को और देशो को नेटवर्क पहुचाता है

हमे आशा है आपको नेटवर्क क्या है कितने प्रकार के होते है समझ में आ गया होगा अगर आपका कोई सवाल है या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट में बता सकते है

  • Lan उदाहरण – Ethernet और Wifi
  • Man उदाहरण-  Cable Tv network
  • Wan उदाहरण- internet

5G नेटवर्क क्या है? कैसे काम करता है

  1. नेटवर्क की जनरेशन

    1G – एनालॉग सिग्नल पे बात होती थी
    2G – डिजिटल voice और SMS ( CDMA/GSM)
    3G – डिजिटल voice +डाटा
    4G – MMO और LTE टेक्नोलॉजी + स्पीड डाटा
    5G – 4g की तरह लेकिन उससे बहुत एडवांस

  2. नेटवर्क की पीढ़िय

    1980 के दशक में नेटवर्क की पहली पीढ़ी आई तब फ़ोन की जगह landline का उपयोग होता था
    1990 के दशक में नेटवर्क की दूसरी पीढ़ी आई तब फ़ोन आए लेकिन उसमे इंटरनेट नही था
    सन  2001 के बाद तीसरी पीढ़ी आई जिसमे हम फ़ोन कर सकते थे SMS/mms भेज सकते थे इंटरनेट चला सकते थे लेकिन इसकी स्पीड बहुत धीमी थी
    सन 2011 -12 में चौथी पीढ़ी आई जिसमे वीडियो कॉल अच्छी स्पीड में इंटरनेट मिलने लगा
    2020 में दुनिया के बहुत से देशो में पाचवी पीढ़ी आ गयी है जिसमे बहुत ज्यादा स्पीड और उसके साथ सात और भी नई नई तकनीक भी आई है

2 thoughts on “Network kya hai”

  1. Pingback: Google kya hai | गूगल क्या है | Best and updated Knowledge

  2. Pingback: end to end encripted क्या है? | Simple and Easy Explanation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *