mobile se blogging

Mobile Se blogging Kaise kare

जी हा दोस्तों ठीक पढ़ा है आपने आज मै आपको बताने वाला हू  Mobile Se blogging कैसे करे? किस तरह आप अपनी ब्लॉग्गिंग मोबाइल से शुरू कर सकते है बहुत से लोग ये सोचते है की उनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है तो वो ब्लॉग्गिंग नही कर सकते अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो बिलकुल गलत सोचते है क्युकी जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्लॉग्गिंग की जाती है ठीक उसी तरह फ़ोन पे भी होगी है बीएस स्क्रीन का फर्क होता है बाकी और कोई अंतर नही रहता

मै अपनी बात करू तो मैंने भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत फ़ोन से ही की थी फिर बाद में लैपटॉप से करना शुरू किया अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और आपके पास लैपटॉप नही हैं तो मेरे हिसाब से ये कोई बड़ा विषय नही है| चलिए जानते है हम कैसे अपने फ़ोन से ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है

लेकिन उससे पहले शायद हमे ये जानना भी जरूरी है की ब्लॉग क्या है कहा पर बनाये जाते है हमारे ब्लॉग लोग कैसे पढ़ पायगे किन-किन चीजों की जरूरत होती है कितने तरह के ब्लॉग होते है जब हमारे पास पूरी जानकारी होगी तभी हम समझ पायगे की उसका सही मतलब और काम तो पहले ये सब जान लेते है फिर जानेगे Mobile Se blogging कैसे करे |

ब्लॉग क्या है? (What is Blog?)

पहले हम पेपर में किताबों में मैगज़ीन में किस्से कहानिया जानकारी कविता आदि चीजे लिखते थे

अब उन्ही सब चीजों को डिजिटल तरीके से लिखते है और इसे ब्लॉग कहते है

इसपर एक अलग से ब्लॉग लिखा हुआ है मैंने आप ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ सकते है

ब्लॉग के प्रकार (Types)

मुख्य रूप से ब्लॉग्गिंग दो तरह की होती है

  1. Personal Blogging
  2. Professional Blogging

जो हम अपने लिए करते है उसे पर्सनल ब्लॉग्गिंग कहते है

और जो किसी दूसरे के लिए करते है उसे प्रोफेशनल कहते है

इसके बारे में गहराई से जानने के लिए आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते है

ब्लॉग्गिंग करने के लिए क्या क्या चाहिए (What do you need for blogging?)

  1. सबसे पहले आपकी मानसिकता(Mindset) ब्लॉग्गिंग करने के लिए होनी चाहिए
  2. आपकी एक Niche पता होनी जिसपे आप ब्लॉग्गिंग करेंगे
  3. उसके बाद आपको एक Domain Name चाहिए
  4. और फिर Hosting जहा पर आपका डाटा इंटरनेट पे स्टोर होगा
  5. फिर आपको एक डिवाइस चाहिए जिसपे आप काम कर सके (Mobile)
  6. और उस डिवाइस में इंटरनेट या wifi

होस्टिंग डोमेन और नीस इन तीनो विषयों में अलग से आर्टिकल लिखे हुए है यदि आप नही जानते तो उस आर्टिकल को पढ़ सकते है उसपर आपको पूरी जानकारी मिल जायगी नीचे क्लिक करके आप आसानी से उसे पढ़ सकेंगे –

अगर आप होस्टिंग और डोमेन नही खरीदना चाहते तो आप इन्हें फ्री में भी ले सकते है अब आपके मन में आ रहा होगा अगर फ्री में मिलती है तो फिर लोग पैसे देकर क्यू लेते है तो जाहिर सी बात है  फ्री की चीजे फ्री जैसी ही रहती है उसमे इतने ज्यादा फीचर्स नही होते लेकिन शुरुआत में काम किया और सीखा जा सकता है मेहनत दोनों में उतनी ही करनी पड़ती है लेकिन फ्री में रिजल्ट बहुत ज्यादा अच्छे न मिल पाते इसीलिए लोग पेड में काम करते है

अगर आप फ्री में भी करना चाहते है तो कर सकते है कोई दिक्कत नही है उसमे भी मैंने एक आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसे पढ़ कर और स्टेप्स को फालो करके फ्री में भी शुरू कर सकते है

Mobile Se blogging कैसे करे (how to do blogging from phone)

आप दो जगह ब्लॉग्गिंग कर सकते है

  1. WordPress (वर्डप्रेस)
  2. Blogger (ब्लॉगर)

WordPress में Mobile Se blogging कैसे करे

  1. सबसे पहले www.wordpress.com को गूगल पे सर्च करे
  2. Start Your Site पे क्लिक करे
  3. अपनी email id लिखे और एक पासवर्ड बनाये
  4. Create Your Account पर क्लिक करे
  5. आपसे आपका डोमेन नाम मागेगा
  6. आपको फ्री डोमेन प्लान में सेलेक्ट करे अगर फ्री डोमेन चाहिए
  7. अगर आपने पहले से कोई डोमेन लिया हुआ है तो उसे डाले
  8. या आप तुरंत डोमेन खरीद भी सकते है
  9. wordpress से चाहे तो यह से नही और भी बहुत कंपनी है जो डोमेन देती है वह से ले ले
  10. अब थीम सेलेक्ट करे
  11. अब continue करके आपकी website बन जायगी
  12. अपने हिसाब से आप अपनी साईट डिजाईन करले
  13. अपनी website में ब्लॉग पोस्ट कर सकते है
  14. फ़ोन और लैपटॉप दोनों में website इसी तरह से बनती है (Same Process)

Blogger में Mobile Se blogging कैसे करे

  1. सबसे पहले www.blogger.com आपको गूगल में सर्च करना है
  2. Create Your Blog पर क्लिक करना है
  3. sign in करना है (अपनी ईमेल id डालनी है)
  4. Continue To Blogger पे क्लिक करना है
  5. उसके बाद Create New Blog पर क्लिक करना है
  6. आपको Tittle भरना होगा जों आप अपनी website का नाम रखना चाहे रख सकते है
  7. फिर आपसे Address मांगेगा इसमें आप अपने घर का पता न दाल देना इसमें आपको अपनी website का URL बनाना होगा
  8. अब आप अपनी website की Theme सेलेक्ट करेंगे और फिर Create Blog में Click कर देंगे
  9. आपकी website बनकर तयार हो गयी है अब आप इसमें ब्लॉग्गिंग कर सकते है
  10. बाद में सेटिंग में जाकर डोमेन ऐड कर देना है अगर पेड डोमेन से id बनाना चाहते है तो
  11. फ़ोन और लैपटॉप दोनों में यही process है

ब्लॉग को लोग कैसे पढेंगे (how people will read the blog)

आपने ब्लॉग लिखने शुरू कर दिए अब आपको सबसे ज्यादा जरूरत है ब्लॉग पढ़े वालो की तो आइये जानते है ब्लॉग में ट्रैफिक कैसे आयगा

ट्रैफिक तीन तरह से आता है

  1. organic जो लोग गूगल में सर्च करके आपके ब्लॉग तक पहुचते है
  2. Paid आप पैसे देकर ट्रैफिक लाते है
  3. प्रमोशन आपने अपना लिंक शेयर किया वह से लोग आए आपके कंटेंट में क्वालिटी होगी  होगा तो वो लोग भी शेयर करेंगे

हमारे और भी आर्टिकल है जैसे –

आप इन्हें भी पढ़ सकते है आपको अपने ब्लॉग्गिंग में बहुत मदद मिलेगी इससे आप जल्द से जल्द पैसा कमाना शुरू कर पाओगे

  1. क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करी जा सकती है?

    हां, बिलकुल मोबाइल से ब्लॉग्गिंग की जा सकती है लैपटॉप और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने में बस इतना ही फर्क है की लैपटॉप में स्क्रीन बड़ी होती है और फ़ोन में स्क्रीन छोटी होती है| लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन होने के कारण सेटिंग करने में थोडा आराम रहता है क्युकी चीजे दूर दूर दिखती है वही फ़ोन में चीजे पास पास होने के कारण थोडा सेटिंग में टाइम लगता है |

  2. मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने में क्या पैसे कम मिलते है?

    नही ऐसा कुछ भी नही है मोबाइल और लैपटॉप किसी से भी ब्लॉग्गिंग करे रिजल्ट दोनों से एक तरह के ही आते है| पैसे दोनों में से किसी से भी ब्लॉग्गिंग करे जितनी आप ब्लॉग में मेहनत करेंगे उसी हिसाब से मिलेंगे |

हमे आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी अब आप Mobile Se blogging शुरू कर पाओगे हमारा हमेशा से यही प्रयाश रहता है की आपको पूरी जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े आपका अगर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *