आज सभी बिज़नेस ऑनलाइन हो रहे है और लेकिन इसमें एक समस्या ये थी की किसके बिज़नेस को ऊपर दिखाए किसके बिज़नेस को नीचे इस सब चीजों को मैनेज करने के लिए Local Seo को लाया गया | आगे हम विस्तार से बात करेंगे local seo काम कैसे करता है और कैसे आप अपने बिज़नेस को गूगल के रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर दिखा सकते है
लोकल एस.ई.ओ के बारे में जानने के साथ साथ हमे कुछ और बाते भी जननी जरूरी है जैसे की इसके फायदे क्या है क्यू करे कैसे काम करता है ये सारी चीजे क्युकी जब हमे किसी चीज की पूरी जानकारी होती है तो उसे ज्यादा अच्छे से कर सकते है
लोकल एस.ई.ओ क्या है? (What is Local Seo?)
जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है लोकल एरिया में अपने प्रोडक्ट या सर्विस को दिखने के लिए किया जाता है
जैसे On Page और Off Page seo काम करते है उसी तरह ये भी करता है
on पेज-ऑफ पेज seo में समय लगता है लेकिन local seo में बहुत ज्यादा समय नही लगता
Also Read:
लोकल एस.ई.ओ क्यू करे? (Why do Local SEO?)
हर इंसान चाहता है उसका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा बढे और हर बिज़नेस में कस्टमर चाहिए होता है तभी उसकी विक्री हो पाएगी और आज के समय में कस्टमर दुकान चलकर आने की जगह ऑनलाइन अपने फ़ोन में देखता है आजकल लोग बाजार में जाने के बाद ये search करते है की यहा सबसे अच्छी दुकान कौन सी है और गूगल के रिजल्ट में जो दुकान ऊपर होती है उसमे से सामान ले लेते है
- अपने दुकान को local एरिया में प्रमोट करने के लिए
- ज्यादा से ज्यादा कस्टमर लाने के लिए
- अपने competitor से एक कदम आगे रहने के लिए
- local एरिया में अपनी दुकान की फ्री में मार्केटिंग करने के लिए
लोकल एस.ई.ओ के फैक्टर (Factors of Local Seo)
1 Location –
सर्च करने वाले व्यक्ति की लोकेशन क्या है किस जगह से और किस जगह के लिए सर्च किया है लोकल seo में ये इसका बड़ा महत्व दिया जाता जाता है
2 Location of Business –
आपका बिज़नेस कहा पर है आपने अपने बिज़नेस की लोकेशन क्या डालरखी है लोकल seo में ये भी महत्वपूर्ण है
3 Keyword –
सही कीवर्ड को डालने से रैंकिंग काफी बढ़ जाती है जैसे – (in kanpur, in delhi etc)
किसी खास या फेमस जगह आपके बिज़नेस के आस -पास है तो उसे जरुर डाले
4 Category –
गूगल my बिज़नेस में य फिर कोई आपके बिज़नेस की website है तो उसमे आप कटेगरी जरुर सेलेक्ट करे जैसे (Hotel, Restorent, dhaba etc)
5 Rating & Reviews –
अगर आपके बिज़नेस को गूगल my बिज़नेस में ज्यादा अच्छी रेटिंग मिलती है तो आपके ऊपर rank होने के चांसेस बढ़ जाते है
लोकल एस.ई.ओ कैसे करे (How to do Local SEO)
- बिज़नेस से जुड़ी वेबसाइट बनाये
- बिज़नेस को Google Map Business में Submit करें
- गूगल माय बिज़नेस में अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करे
- अपने कारोबार से संबंधित Post Publish करें
- Quality Product या Service देकर रिव्यु प्राप्त करें
- Google में Sitemap को Register करें
- अपने Business को Social Media के जरिए Share करें
बहुत से तरीके है अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए और अब आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन सामान ही खरीदेंगे क्युकी एक तो लोगो के पास टाइम नही है की वो बाजार जाए वहा सामान ढूढे पसंद करे फिर खरीदे और फिर खरीद कर लाये इसकी जगह वो दो मिनट में अपने फ़ोन से सामान बुक कर देंगे घर मे डिलेवरी होगी और सबसे बढ़िया बात न पसंद आए तो उसे घर से ही वापस कर सकते है और अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है |
आपके अगर आपका कोई व्यापार है और अभी तक आपने उसे ऑनलाइन ले जाने के बारे में नही सोचा है तो आप जितनी जल्दी इसके बारे में सोचे और इसमें काम करे उतना आपके लिए ही फायदेमंद होगा बहुत आसान है अपने व्यापार को ऑनलाइन ले जाना इसमें बहुत कोई ज्यादा टेक्निकल चीज जैसा कुछ भी नही है आने वाला समय डिजिटल का ही है जितना ज्यादा आपका व्यापार डिजिटल होगा उतना ज्यादा आप फायदे में रहेंगे
गूगल माय बिज़नेस क्या है? इसमें ID कैसे बनाए (What is Google My Business? how to create id in it)
गूगल माय बिज़नेस गूगल के द्वारा लांच किया गया एक बेहतरीन टूल है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते है इससे जब कोई भी यूजर गूगल में आपके लोकेशन में या फिर आपके बिज़नेस से रिलेटेड जब कोई सर्च करेगा तब रिजल्ट में आपका बिज़नेस भी शो होगा
Step by Step समझते है आप गूगल माय बिज़नेस में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे
- सबसे पहले गूगल माय बिज़नेस गूगल प्ले स्टोर से download करना है
- या आप गूगल में जाकर भी गूगल माय बिज़नेस website खोल सकते है
- website में पहुचने के बाद आप Start Now में क्लिक करेंगे
- अपने बिज़नेस का नाम लिखे (जो भी आप रखना चाहते हो) next में क्लिक करे
- उसके बाद आपको लोकेशन डालनी है अपनी यदि आप अपने सामान की डिलेवरी भी करवाते है तो नीचे टिक करना है
- आप अपनी सर्विस कितनी दूरी तक पंहुचा सकते है इसकी जानकारी दे pin कोड डाले
- नये पेज में अपने बिज़नेस की कटेगरी सेलेक्ट करनी है (जैसे- हेल्थ , होटल आदि)
- आपको अपना मोबाइल नंबर और website का URL डालना है
- जरूरी नही है website का url दो ही फिर आपको next पे क्लिक करना है
- finish के option में क्लिक करना है और और आपका बिज़नेस गूगल के search में रजिस्टर हो जायगा
- आपको वेरिफिकेशन कर लेना है 10-12 दिन में एक कोड आएगा आपके मेल पे उसे वेरीफाई करना है
Also Read:
हमे आशा है आपको Local Seo समझ में आया होगा आप अपने बिज़नेस को local लेवल में इसकी मदद से बढा सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पुच सकते है |