landing page kya hai

landing page kya hai? कितने प्रकार के लैंडिंग पेजेज होते है

हम सभी वेबसाइट और ब्लॉग के बारे में तो अच्छे से जानते है लेकिन जब बात Landing Page की आती है, हम कंफ्यूज हो जाते है की वेबसाइट ही लैंडिंग पेज है या फिर ये दोनों अलग-अलग है क्युकी देखने में तो सब एक से ही लगते है. और कही बात Funnels की होने लगे तो हमे बिलकुल समझ ही नही आता अब इसमें क्या अंतर होगा. लेकिन आपको बताना चाहता हूं ये चारो चीजे (Blog, Website, Landing Page and Funnels) अलग है और इनके काम भी अलग-अलग ही है|

Contents show

यदि आपको Landing Page के बारे में नही पता तो आप इस लेख/आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्युकी इसमें मैंने आपके लिए ही बिलकुल बेसिक से लैंडिंग पेज के बारे में बताया है इसमें टाइप्स को बहुत विस्तार से बताया है साथ ही साथ कुछ अंतर भी बताए है और कुछ ऐसी साइट्स के बारे में बताया है जिससे आप फ्री में लैंडिंग पेजेज बना सकते है उसी के साथ आप एक अच्छा लैंडिंग पेज कैसे बना सकते है उसके बारे में भी मैंने इसमें बताया है जिसको आप फालो करके बहुत बेहतरीन लैंडिंग पेज बना सकते है |

लैंडिंग पेज क्या है? (What is landing page?)

सिंगल वेब पेज जिसमे सिर्फ एक तरह का ही विजिटर से एक्शन करवाया जाए उसे Landing Page कहते है| सरल भाषा में समझे तो लैंडिंग पेज उन पेज को कहते है जिसपे विजिटर लैंड होने के बाद उसका फोकस एक चीज में ही खीचा जाता है साथ ही साथ उससे Call To Action वर्ड के जरिए उसकी पर्सनल इनफार्मेशन ली जाती है या फिर प्रोडक्ट या सर्विस की सेल की जाती है |

कई प्रकार के लैंडिंग पेजेज होते है जिसका अलग-अग्ग काम होता है लेकिन यदि सभी प्रकारों के मुख्य कार्य की बात करे तो उन सबका मुख्य कार्य लीड लेना और सेल करना होता है सभी लैंडिंग पेज सिंगल वेब पेज होते है जिससे विजिटर का ध्यान अपने पेज केन्द्रित किया जा सके जिससे एक अपने और विजिटर के बीच एक भरोषा बनाया जा सके और वो पेज बनाने का मोटिव है वो एक्शन करवाया जा सके |

Landing Page अधिक्तर Affiliate Marketing, Email Marketing, Course sell, जैसे कामो के लिए बनाए जाते है. इन्हें जादातर कॉपी राइटिंग पैटर्न में लिखा जाता है |

लैंडिंग पेज के फायदे क्या है? (What are the advantages of landing page?)

ऐसे तो लैंडिंग पेज के अनेको तरह के फायदे है लेकिन हम मुख्य 6 तरह के फायदों के बारे में बात करेंगे जिसमे लगभग-लगभग सभी तरह के फायदे शामिल होंगे –

  1. लैंडिंग पेज में किसी एक चीज पे फोकस किया जाता है जिससे Conversion Rate बहुत बढ़ जाता है |
  2. इन्हें किसी खास पर्पस(Purpose) के लिए बनाया जाता है जिससे इसमें सिर्फ उन्ही चीजो के बारे में बात होती है जो इसके Purpose से जुडी हो |
  3. इसमें विजिटर को किसी प्रकार का Distraction नही होता क्युकी यह सिंगल वेब पेज होता है |
  4. लैंडिंग पेज बहुत कम समय में बनकर तयार हो जाते है, साथ ही साथ एक ही प्रोडक्ट से जुड़े आप कई लैंडिंग पेज जल्दी-जल्दी बना सकते है |
  5. लैंडिंग पेज बहुत साधारण होते है जिससे इन्हें समझने में आसान रहता है साथ ही साथ इन्हें बनाने में भी परेशानी नही आती |
  6. इसमें Call To Action का प्रयोग होता है जिससे पेज पे आने वाले ट्रैफिक से लीड और सेल बहुत ज्यादा मिलती है |

लैंडिंग पेज के प्रकार (Landing page types)

आपने जाना लैंडिंग पेज क्या है फायदे क्या है अब जानते है कितने प्रकार के लैंडिंग पेज होते है –

कुल 13 प्रकार के लैंडिंग पेज होते है| चलिए एक-एक करके उनके बारे में जानते है |

1. Squeeze Landing Page
2. Splash Landing Page
3. Lead Capture Landing Page
4. Video Landing Page
5. Click Through Landing Page
6. Sales Landing Page
7. Advertorial Landing Page
8. Lead Magnet Landing Page
9. Prelaunch Landing Page
10. Thank You Pages
11. Unsubscribe Landing Page
12. Referral Landing Page
13. 404 Landing Page

1. Squeeze Landing Page

जिन लैंडिंग पेजेज में आप विजिटर से फॉर्म के जरिए उनका नाम और ईमेल लेकर उनसे सब्सक्राइब करवाते है उन्हें स्क़ुईज़ लैंडिंग पेज कहते है| इनका प्रमुख उदेश्य विसिटर की जानकारी लेना होता है जिससे यदि वो प्रोडक्ट या सर्विस नही लेते है तो उन्हें बाद में भी उससे जुड़ी मेल भेजी जा सके |

2. Splash Landing Page

यह बिलकुल Squeeze Page के जैसा ही बनाया जाता है लेकिन इसका मुख्य उदेश्य लीड लेना नही बल्कि विजिटर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रति ज्यादा जानकारी देना जागरूक करना, साथ-ही-साथ जो भी नए फ़ीचर्स प्रोडक्ट/सर्विस में आए है उनकी अनाउंसमेंट करना होता है |

3. Lead Capture Landing Page

ये भी Squeeze Page के जैसा ही होता है लेकिन इसमें विजिटर से ज्यादा जानकारी ली जाती है जैसे- Name, Phone Number, Email, Age, Study, Income. इससे क्वालिटी लीड और जो सच में प्रोडक्ट/सर्विस को लेने की इक्षा रखते है सिर्फ उन्ही का डाटा मिलता है जिससे एक अच्छी ईमेल लिस्ट बनती है और conversion बहुत ज्यादा होता है |

4. Video Landing Page

इस तरह के लंगिंग पेजेज में सिर्फ एक विडियो होता है जिसमे किसी तरह की कोई Play/Pause button नही दी जाती जिससे विजिटर को ज्यादा अच्छे से अपने प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में बता सकते है उसका पूरा फोकस विडियो पे ला सकते है और विडियो के बीच में किसी भी समय एक बटन देकर उनसे एक्शन करवा सकते है |

5. Click Through Landing Page

इसमें बहुत विस्तार से ऑफर के बारे में जानकारी दी जाती है उससे होने वाले फायदे नुकशान बताए जाते है और भरोषा बनाने की कोशिश की जाती है जिससे एक क्वालिटी ट्रैफिक आ सके, अधिक्तर ये सेल्स पेज होते है जिसके अंत पे एक बटन दी गई होती है| और उस बटन में क्लिक करके सीधे उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है

6. Sales Landing Page

जो वेबसाइट के विजिटर है उन्हें कस्टमर में बदलने के लिए ऐसे पेज बनाए जाते है| इसे हम उदाहरण से समझते है –

मान लिगिए आपकी कोई वेबसाइट है जिसमे आप SEO और Digital Marketing से जुडी जानकारी देते है साथ ही आपका कोई पेड कोर्स है जिसमे आप SEO सिखाते है अब आप सेल्स लैंडिंग पेज बनाकर अपनी वेबसाइट में लगा देंगे जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट में जानकारी लेने आएगा तो सामने सेल्स लैंडिंग पेज भी आएगा जिसमे उसे बताया गया होगा की आपका एक कोर्स भी है अगर आप चाहे तो ले सकते है| ये हमेशा बीच पेज में या वेबसाइट में विजिट करने के कुछ सेकंड बाद आते है |

7. Advertorial Landing Page

इन्हें इस तरह से डिजाईन किया जाता है जैसे ये आर्गेनिक न्यूज़ स्टोरी हो, जो कोल्ड ट्रैफिक है (यानी जिन्हें आपके ब्रांड के बारे में ज्यादा जानकारी नही है) उन्हें वार्म ट्रैफिक (यानी जिन्हें आपके ब्रांड के बारे में जानकारी है) में बदलने के लिए बनाए जाते है साथ ही साथ इसमें रीडर्स को वैल्यू दी जाती है ब्रांड की अच्छाई के बारे में बताया जाता है इसमें किसी तरह की सेलिंग या लीड जनरेशन नही किया जाता सिर्फ और सिर्फ ब्रांड की अवेयरनेस बढ़ाने के लिए प्रचार दिखाया जाता है |

8. Lead Magnet Landing Page

प्रोस्पेक्ट को कुछ ऑफर्स दिए जाते है जिससे वो अपनी ईमेल देकर Sign-Up कर सके जैसे फ्री E-book, फ्री वेबिनर, कूपन आदि इस तरह के पेज सिर्फ लीड्स जनरेट करने के लिए बनाए जाते है जिससे उन्हें Funnels के जरिए बादमे अपना कोर्स/प्रोडक्ट/सर्विस सेल किया जा सके |

9. Prelaunch Landing Page

ऐसे लैंडिंग पेजेज तुरंत Sign Up करवाने के लिए बनाए जाते है जिससे बाद में उनसे मार्केटिंग की जा सके| अधिक्तर इन्हें आप वेबसाइट में Push Notification के रूप में इन्हें देख सकते है |

10. Thank you Pages

जब कोई विजिटर पहली बार Sign-Up करता है या फिर कोई प्रोडक्ट/सर्विस/कोर्स खरीदता है तो उसे Thank You Page के जरिए शुक्रिया अदा किया जाता है साथ ही साथ आगे की स्टेप्स के बारे में बताया जाता है |

11. Unsubscribe Landing Page

मुख्य रूप से इन्हें ईमेल मार्केटिंग के लिए बनाया जाता है. जिन लोगो ने आपको Unsubscribe कर दिया है उनसे आप सर्वे करवा सकते है जिसमे आप वजह पूछ सकते है उनके Unsubscribe करने की, इसमें आप उन लोगो को भी टारगेट कर सकते है जिन्हें आपके प्रोडक्ट में ज्यादा दिलचस्पी नही है जिससे आपको एक बेहतर और हाई क्वालिटी ईमेल लिस्ट मिलेगी |

12. Referral Landing Page

ये पेजेज अधिक्तर एफिलिएट मार्केटर के लिए बनाए जाते है जिसमे उन्हें बताया जाता है आपको उनके ब्रांड को क्यों प्रमोट करना चाहिए क्या फायदा आपको होगा साथ ही साथ वो अपने ब्रांड से जुड़ी जानकारी भी वो इसमें साझा करते है| रेफ़रल मार्केटिंग में भी इसी लैंडिंग पेज का प्रयोग किया जाता है जो लोग किसी लिंक से रेफर किए जाते है उनका इस पेज अच्छी तरह से Welcome किया जाता है |

13. 404 Landing Page

इस पेज को हम सभी बहुत अच्छे से जानते है यह पेज इमरजेंसी पेज के नाम से भी जाना जाता है जब साईट में कोई एरर आती है या उनका URL नही खुलता उस जगह 404 पेज खुलकर आता है |

होम पेज और लैंडिंग पेज में अंतर क्या है? (What is the difference between home page and landing page?)

होम पेज किसी वेबसाइट का पहला पेज होता है जहा से पूरी वेबसाइट का ओवरव्यू दिकता है साथ ही साथ होम पेज से ही वेबसाइट के अलग-अलग पेजेज में पहुच सकते है लेकिन अगर लैंडिंग पेज की बात करे तो वो सिंगल वेब पेज होता है किसी खास पर्पस के लिए बनाया गया होता है और इसमें सिर्फ किसी एक विषय की जानकारी या चर्चा की जाती है |

Home Page Landing Page
1. वेबसाइट का पहला पेज होता है 1. अकेला पेज होता है इससे अन्य पेज नही जुड़े होते
2. इसे वेबसाइट का ओवरव्यू देने के लिए बनाया जाता है 2. इसे किसी खास पर्पस के लिए बनाया जाता है
3. इसमें वेबसाइट से जुड़ी जानकारी दी जाती है 3. इसमें किसी एक प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है
4. इसमें ट्रैफिक आता है 4. इसमें विजिटर आते है
5. एक वेबसाइट में एक होम पेज ही हो सकता है 5. किसी प्रोडक्ट से जुड़े कितने भी लैंडिंग पेज बना सकते है

वेबसाइट और लैंडिंग पेज में क्या अंतर है? (What is the difference between website and landing page?)

वेबसाइट बहुत से वेब-पेज को मिलकर बनती है और लैंडिंग पेज एक अकेला वेब पेज होता है, एक वेबसाइट को बहुत से पर्पस के लिए प्रयोग कर सकते है लेकिन अगर हम लैंडिंग पेज की बात करे तो उसे एक खास पर्पस से बनाया जाता है जिससे उसे दूसरे पर्पस में प्रयोग नही कर सकते इसी तरह के कुछ अंतर हम टेबल से समझने की कोशिश करते है |

Website Landing Page
1. बहुत से वेब पेजेज को मिलकर बनती है 1. अकेला वेब पेज होता है
2. वेबसाइट बनाने में समय लगता है 2. लैंडिंग पेज बहुत कम समय में बन जाते है
3. वेबसाइट लम्बे समय के लिए बनती है 3. लैंडिंग पेजेज कम समय के लिए बनाए जाते है
4. ट्राफिक को कस्टमर में कन्वर्ट करना बहुत मुश्किल है 4. ट्रैफिक को कन्वर्ट करना आसान है
5. लीड लेना मुश्किल है 5. लीड लेना आसान है
6. विजिटर distract बोते है 6. विजिटर distract नही होते
7. Multiple pages डिजाईन कर सकते है 7. वेबसाइट से ज्यादा बेहतर डिजाईन इसपर बना सकते है
8. जादातर वेबसाइट कंटेंट राइटिंग से लिखी जाती है 8. जादातर लैंडिंग पेज कॉपी राइटिंग से लिखी जाती है

फ़नल और लैंडिंग पेज में क्या अंतर है? (What is the difference between a funnel and a landing page?)

आपने और हमने Landing Page के बारे में तो बहुत अच्छे से अभी तक जान लिया है लेकिन Funnels के बारे में अभी तक हमने कुछ नही जाना है जिससे हम सही से दोनों में अंतर नही कर सकते इसलिए पहले हमे Funnels के बारे में जानना होगा जिससे हम ज्यादा बेहतर तरीके से दोनों में अंतर ढूढ़ सके और समझ सके –

फ़नल क्या है? (What is funnel?)

Funnels बिलकुल लैंडिंग पेजेज के जैसे ही दिखने में लगते है लेकिन उनका पर्पस और उन्हें लिखने का तरीका अलग होता है| Funnels को Up-sale/Down-sale के लिए बनाया जाता है इसमें हम कस्टमर के दिमाग और उनके चाल-चलन के साथ खेलते है इसे एक उदाहरण से समझते है जिससे आपको ज्यादा बेहतर Funnels समझ में आएगा –

मान लीजिए आपका कोई कोर्स है या जो आपको किसी को बेचना है और वो आपके कोर्स के बारे में जानता तो है लेकिन लेना नही चाहता अब आप उसे कुछ इस तरह से funnels के जरिए कोर्स दे सकते है –

  1. आप उसे एक funnel भेजेंगे जिसमे आप बताएगे की आपके कोर्स में 5000 या 10000 Students है और आप अपने कोर्स की एक E-book फ्री दे रहे है जिसका प्राइज Rs. 999 है आप सिर्फ अपना नाम और ईमेल डालकर उस E-book को डाउनलोड कर सकते है |
  2. जैसे ही वो फ्री E-book के लालच में अपनी ईमेल देना अब आप उसके ईमेल में E-book भेज देंगे साथ ही साथ एक नया मेल Funnel भेजेंगे जिसमे आप बतायगे आपका कोर्स 4999 या 7999 है और अगर वो अभी खरीदते है तो उन्हें 40% या 60% discount मिलेगा
  3. उनके मन में आएगा खरीद लेते है लेकिन फिर पैसे के बारे में सोचेंगे तभी आप उनके नीचे अच्छे-अच्छे दिखाएगे और बताएगे इसे कोर्स को लेने से कैसे बहुत से लोगो की जिन्दगी बदल गयी है और आपकी भी बदल सकती है
  4. उसके बाद किसी-किसी के मन में आएगा अगर ये कोर्स ख़राब हुआ तो
  5. लोगो की इस संका को ख़तम करने के लिए आप नीचे लिखेंगे 30/60 Day Money Back Guarantee
  6. 80-85% लोग इस Funnel ट्रिक से तुरंत कोर्स खरीद लेते है |

अब देखते है Funnels और Landing Page में अंतर

FunnelsLanding Pages
1. इसमें Up-sale/Down-sale करते है 1. इसमें Call To Action करते है
2. Mind को डाइवर्ट करते है 2. Trust बनाते है
3. बहुत ज्यादा इनफार्मेशन नही देते है 3. ज्यादा इनफार्मेशन देते है
4. conversion rate बहुत अधिक है 5. Funnels के अपेक्षा कम है
5. Digital Products के लिए ज्यादा काम करता है 6. दोनों तरह के प्रोडक्ट के लिए असरदार है

सेल्स और लीड में क्या अंतर है (What is the difference between Sales and Lead)

जब हमसे कोई प्रोडक्ट खरीदता है उसे सेल कहते है लेकिन अगर लीड की बात करे तो लीड का अर्थ होता है हमने किसी को अपना प्रोडक्ट दिखाया उसने प्रोडक्ट देखा लेकिन किसी कारण से उसने खरीदा नही पर अपनी ईमेल या फ़ोन नंबर हमे दे दिया तो ये लीड कहलाएगी जिससे हम बाद में उनसे संपर्क करके पूछ सकते है की उन्हें प्रोडक्ट चाहिए तो ले सकते है |

SalesLead
1. प्रोडक्ट/सर्विस को बेचना ही सेल्स है 1. किसी से उसकी जानकारी ले लेना जिससे बाद में संपर्क करना लीड है
2. सेल्स करते समय लीड ले सकते है 2. लीड लेने के बाद सेल्स करने की कोशिश कर सकते है
3. सेल्स कठिन है 3. सेल्स की अपेक्षा लीड लेना सरल है

फ्री लैंडिंग पेज कहा बना सकते है (Where can I make a free landing page?)

बहुत से अच्छे और बड़े प्लेटफॉर्म है जिनपर हम फ्री में लैंडिंग पेज बना सकते है जैसे-

Google Sites – ये गूगल का ही प्लेटफॉर्म है इसमें आप आसानी से एक अच्छा और प्रोफेशनल लैंडिंग पेज बना सकते है साथ-ही-साथ आपको फ्री में यह से custom डोमेन भी मिल जाता है जिससे आपको डोमेन लेने की भी जरूरत नही पड़ेगी |

आप गूगल में Google Sites डालकर सर्च कर सकते है या फिर आप Build Landing Page With Google Sites पे भी क्लिक करके सीधा लैंडिंग पेज बनाना शुरू कर सकते है |

Google sites page
इस तरह का आपको गूगल साइट्स का पेज देखने को मिलेगा आप Blank में क्लिक करके बहुत आसानी से Landing Page बना सकते है|

LinkTr.ee – इसमें भी आप आसानी से लैंडिंग पेज बना सकते है लेकिन हाल ही में Instagram और Printerest ने इसे अपने प्लेटफॉर्म में बैन कर दिया है

अगर आप linkTr.ee से अपना लैंडिंग पेज बनाना चाहते है तो गूगल में LinkTree सर्च कर सकते है या फिर आप नीचे बटन में क्लिक करके आसानी से linktree अकाउंट बना सकते है

LinkTree Home Page
आपको कुछ इस तरह से linkTree का पेज दिखेगा Get Start For Free पे आपको क्लिक करना है|
linkTree Registration
जैसे ही आप Get Start For Free पे क्लिक करेंगे आपको ऐसा फॉर्म दिखेगा जिसे आप भरके आसानी से linkTree में अकाउंट बना लेंगे |

बहुत से ऐसे भी लैंडिंग पेज बिल्डर है जो कुछ समय के लिए या फिर कुछ लैंडिंग पेज फ्री में बनाने की अनुमति देते है बाद में फिर वो महीने का या सालाना पैसा लेते है |

लैंडिंग पेज पे ट्राफिक कैसे लाते है? (How to bring traffic to landing page?)

दो तरह से हम लैंडिंग पेज में ट्रैफिक ला सकते है

  1. Organic Traffic
  2. Paid Traffic

1. Organic Traffic

जो ट्रैफिक हम बिना पैसे खर्च करे अपने Landing Page पे लाते है उसे Organic Traffic कहते है| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आप आसानी से अपनी साईट पे आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है. कुछ प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनसे आप आसानी से लैंडिंग पेज पे ट्रैफिक भेज सकते है –

  1. Facebook Group & Facebook Page
  2. WhatsApp Groups
  3. Telegram Channels
  4. Quora Site
  5. Instagram
  6. Personal Email List

2. Paid Traffic

जो ट्रैफिक हम अपने Landing Page पे बिना पैसे खर्च करे लाते है उन्हें Paid Traffic कहते है| बहुत से ऐसे पेड एड्स नेटवर्क है जिनमे अपने लैंडिंग पेज का ऐड बनाकर उन्हें चला सकते है और ऐड नेटवर्क ट्रैफिक के बदले आपसे कुछ पैसे चार्ज करेंगे. कुछ मुख्य ऐड नेटवर्क के बारे में देखते है जिससे आप आसानी से पेड ऐड चला सकेंगे और लैंडिंग पेज में ट्रैफिक ला सकेंगे –

  1. Google ads
  2. Facebook ads
  3. Linked in ads
  4. Ezoic ads
  5. Taboola ads

FAQ Related To Landing Page

लैंडिंग पेज बनाने का मुख्य उदेश्य क्या होता है?

अपने प्रोडक्ट/सर्विस को बेचना उसके प्रति लोगो को जागरूक करना उनसे लीड्स लेना

लैंडिंग पेज बनाने के कितना समय लगता है

यदि आप नये है तो आपको 3-4 दिन का समय लग सकते है लेकिन एक एक्सपर्ट ज्यादा से ज्यादा 2 दिन में बेहतर से बेहतर Landing Page बनाकर तयार कर देगा |

क्या वर्डप्रेस में लैंडिंग पेज बनाया जा सकता है ?

हां, आप Landing Page Builder की मदद से आसानी से वर्डप्रेस में Landing Page बना सकते है |

क्या ईमेल के जरिये किसी को अपने लैंडिंग पेज तक भेजा जा सकता है?

जी बिलकुल आप ईमेल के जरिए किसी को भी अपने Landing Page तक भेज सकते है और ये सबसे बेहतर तरीका माना जाता है इसे Email Marketing कहते है|

Also Read:

1 thought on “landing page kya hai? कितने प्रकार के लैंडिंग पेजेज होते है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *