आज हम जानेगे keyword research kaise kare किस तरह से हम एक अच्छे keyword से अपने ब्लॉग वीडियो पोस्ट आर्टिकल वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है | लेकिन उससे पहले कुछ सवाल आपसे मै पूछना चाहूगा क्या आपको पता है कीवर्ड्स होते क्या काम कैसे करते है इसके फायदे और नुक्सान क्या-क्या है क्यू ये एक अहम् हिस्सा माने जाते है ब्लॉग या फिर वीडियो में अगर आपको इन प्रश्नों के उत्तर नही पता तो घबराए नही क्युकी पहले मै आपको इस सब चीजों के बारे में बताउगा फिर कीवर्ड्स रिसर्च करना बताउगा तो चलिए फटा-फट शुरू करते है |
कीवर्ड्स क्या होते है?(What are the Keywords?)
- कोई भी यूजर जो सर्च इंजन में टाइप करता है या search करता है उसे कीवर्ड कहते है
- हम किसी भी चीज की जानकारी पाने के लिए जो कुछ लिखकर सर्च करते है वही कीवर्ड होते है
- उदाहरण :
- हमे पनीर बनानी नही आती तो सर्च करते है “पनीर कैसे बनाये” ये जो हम सर्च करते है यही कीवर्ड होता है
- हमे जूते लेने या उनकी जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन सर्च करते है “Online Shoes” या फिर “best shoes”
- हम कोई वीडियो के माध्यम से जब जानकारी लेने जाते है तो उससे रिलेटेड सर्च करते है जो लिखते है उसे कीवर्ड कहते है
Also Read:
कीवर्ड के प्रकार (Types of Keywords)
कीवर्ड दो प्रकार के होते है
- Short Tail Keywords
- LongTail Keywords
Short Tail Keywords-
- जो keyword एक से तीन वर्ड के होते है उन्हें शार्ट टेल कीवर्ड कहते है
- ये सबसे ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड होते है
- ज्यादा सर्च होने के वजह से इसमें कंटेंट भी बहुत ज्यादा होता है तो इसमे High Comptition होता है
- इसमें ट्रैफिक बहुत रहता के होते है इस लिए बड़े blogger और Youtuber कंटेंट डालते है और उनके पास पहले से ट्रैफिक रहता है तो वो सबसे ऊपर rank कर जाते है
- अगर आपके पास भी आपके ब्लॉग या youtube पे अच्छा ट्रैफिक रहता है तो आप इसपर काम कर सकते है
- नए लोग जिनके पास बहुत कम ट्रैफिक आता है या फिर ट्रैफिक अभी नही आता वो इसे न ही शुरू करे तो बेहतर रहेगा पहले वो लॉन्ग टेल कीवर्ड पे कंटेंट डाले फिर जब उनके पास ट्रैफिक आने लगे तब इसपर काम करे
- इसके उदाहरण : छोटे छोटे कीवर्ड जैसे “Songs” “best shoes” “Laptop Review” “Best Sport Car” आदि
Long Tail Keywords-
- जिसमे तीन से अधिक वर्ड्स होते है उसे लॉन्ग टेल कीवर्ड कहते है
- ये बहुत कम सर्च किये जाते है
- सर्च कम होने के वजह से इसमें Low Comptition रहता है
- इसमें rank करना आसान है
- जो लोग नए है या फिर किसी एक टॉपिक पे काम कर रहे है उनसे लिए सबसे बेस्ट आप्शन है
- इसके उदाहरण: “Arjit Singh new sad song” “Best Nike Shoes under 3000” “Dell Laptop 11 Generation Review ” “Best Tata Sport Car under 50 Lakh”
कीवर्ड रिसर्च के फायदे (Benefits of keyword research)
- हम जिस भी चीज में कंटेंट बनाते है तो हम जान सकते है लोग इस चीज की जानकारी के लिए क्या सर्च करते है
- अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है
- जब कोई उससे रिलेटेड चीज सर्च करता है हमारे कंटेंट के रैंक करने के chances बढ़ जाते है
- सबसे ज्यादा क्या क्या सर्च हो रहा है हमे उसकी जानकारी मिलती है
- ज्यादा बेहतर कंटेंट हम लिख पाते है
- हमे ये मालूम चलता है की किसी कीवर्ड को rank कराना कितना आसान है या मुस्किल
- अपने comptiters के बारे में हमे पता चलता है
- नये-नये जो टॉपिक्स सर्च होते उनकी जानकारी मिल जाती है जिससे हम भी उसपर कंटेंट बना सके
keyword research kaise kare (How to do keyword research)
बहुत से पेड और फ्री टूल है जिसमे आप keyword रिसर्च कर सकते है
हम कीवर्ड रिसर्च तीन चीजों के लिए करते है –
- Youtube के लिए
- Blog के लिए
- Google Ads के लिए
हम step by step समझते है एक अच्छा कीवर्ड कैसे रिसर्च करे –
- हम सबसे पहले उस topic को चुने जिसमे हम काम करेंगे (Niche)
- फिर उससे बाद देखे आपकी audiance कौन है किस उम्र की है किस फील्ड की नही वो सबसे ज्यादा इन्ट्रेस्ट किस्मे रखती है
- उस टॉपिक में लोग क्या search करते है इसके लिए किसी टूल की मदद ले सकते है
- बाकी लोग जब आपकी ही niche में काम कर रहे है उन्हें नोटिस करे वो कैसे keywords यूज़ करते है
- youtube के लिए किसी पेड टूल की आपको जरूरत ही नही है क्युकी youtube खुद suggest करता है
- Google Ads का भी खुदका फ्री टूल है जो आपको keyword रिसर्च में बहुत मदद करता है
- ब्लॉग के लिए कोई seo फ्रेंडली टूल का यूज़ कर सकते है बहुत से फ्री टूल है उसपे काम कर सकते है अगर आप पैसे खर्च कर सकते है तो पेड टूल ले ले वो और भी बेस्ट रहेगा
Importent
- बहुत सी जगहों से keyword के लिए रिसर्च कर सकते है जैसे-
- आप डेली न्यूज़ से, अपने दोस्तों से राये ले सकते है, अपने किसी सोशल मीडिया में वोटिंग करवा सकते है आदि
- keyword में आप किसी ब्रांड का नाम यूज़ कर सकते है
- keyword question वर्ड से शुरू कर सकते है
- year डेट या फिर किसी place का नाम लिख सकते है
हमे आशा है आपको keyword research kaise kare अब पता चल गया होगा और आप अब एक अच्छा कीवर्ड ढूढ़ पायगे | अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है हमारी हमेशा से यही प्रयास रहता है आपको पूरी जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े |
Also Read :
Pingback: 8+ Best Keyword Research Tools For SEO In Hindi 2022
Pingback: Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे |15 Best Tips |
Pingback: YouTube SEO Kya Hai | 9 Steps to Boost YouTube Channel Hindi
Pingback: Future Of Hindi Blogging In India | Amazing facts in 2022