Instagram par reels

Instagram par reels kaise banaye 2023

टेक्नोलॉजी ने देखते ही देखते घर घर में अपनी पकड़ बना ली है भारत में 2016 में जब JIO आया उससे पहले टेक्नोलॉजी के मामले बाकी देशो से बहुत पीछे था लेकिन आज की बात करे तो हर घर में 3-4 स्मार्ट फ़ोन है 4-5 सालो के अंदर देखते ही भारत ने टेक्नोलॉजी के मामले में अपनी अच्छी खाशी पकड़ बना ली है आज नये नये लोग अपना हुनर ऑनलाइन दिखा रहे है और पूरी दुनिया में अपना नाम बना रहे है  वैसे तो इस आर्टिकल में Instagram par reels कैसे बनाये इसी विषय को समझाने और बताने के लिए लिखना शुरू किया था लेकिन मुझे ऐसे लगा की इससे जुडी कुछ बाते आपको जननी जरूरी है उनके बारे में भी मै बताता चलूँगा आप पूरा पढ़े कुछ जानकारी ही मिलेगी वर्ना आप वही पढ़ के जितना आपके जरूरी है

रील्स का नाम लिया जाए और TikTok की बात न हो ऐसा हो ही नही सकता क्युकी भारत में रील्स को इतना ज्यादा पापुलर करने में इसका सबसे बड़ा हाथ है तो आए इसके बारे में भी बात करेंगे इसका क्या योगदान रहा रील्स की दुनिया में इससे लोगो को क्या फायदे-नुकसान हुए क्यू इसको बन कर दिया गया इसके बन हो जाने से किसका फायदा हुआ आज रील्स को लेकर पूरी जानकारी आपको देने वाला हू हर एक पहलु पे बात करने वाला हू आप इस लेख को पूरा पढ़े आपको बहुत सी नई जानकारियाँ मिलेगी

पहले कुछ जरुरी चीजे जान लेते है जैसे की रील्स है क्या कैसे इसका चलन शुरू हुआ किस तरह रील्स काम करती है वायरल होती है इन सब चीजों को भी जानना बहुत जरूरी है तो पहले चीजों को जान लेते है फिर जानेगे की कैसे हम Instagram पर रील्स बना सकते है |

Instagram क्या है? (What is Instagram?)

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे लोग अकाउंट बनाकर अपने पसंद के एकाउंट्स को फॉलो करते है instagram में मौजूद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फॉलो करते है और उनसे Instagram की मदद से चैटिंग, इमेज व फोटो शेयरिंग के साथ-साथ  लाइव वीडियो/ऑडियो कॉल कर सकते है| साथ ही वो अपने अकाउंट पे Reels वीडियो, फोटोज, टेक्स्ट, स्टोरीज के रूप में कंटेंट पब्लिश कर सकते है |

यह आर्टिकल में हम Instagram Reels पर विस्तार से बात करेंगे तो यदि आप Instagram का इतिहास जानना चाहते है उसके मालिक के बारे में जानना चाहते है या फिर यह जानना चाहते है की instagram कैसे काम करता है तो आप हमारा दूसरा आर्टिकल Instagram Kya Hai? और इससे पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते है|

यदि आप Instagram में अपने Followers बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए भी हमने एक अलग आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे हमने बहुत रिसर्च के बाद आपको बताया है की Instragram में Followers कैसे बढाए        

  रील्स क्या है? (What is Reels?)

  • इसका बहुत ही साधारण सा मतलब है जो वीडियो 15-30 सेकंड के होते है उन्हें रील्स कहते है
  • इसे Short वीडियो भी बोला जाता है
  • किसी चीजों का लच्छा बनाने को रील करते है सरलता से समझे तो किसी भी चीज को एक के बाद एक रखने को ही रील कहते है
  • इसमें छोटी छोटी वीडियो का ग्रुप होता है एक वीडियो के बाद तुरंत दूसरी वीडियो इसी लिए इसको रील्स कहते है
  • अगर अभी भी आपके समझ में ये नही आया तो आप इसे इस तरह से समझो
  • जब एक तरह की चीजे एक के बाद एक क्रम से लगी होती है उसे रील कहते है
  • ठीक उसी प्रकार यहा एक के बाद एक वीडियो क्रम से आती है इसलिए इसका नाम भी रील्स ही रखा गया

भारत में रील्स की शुरुआत (reels launch in India)

जैसा की आप और हम सभी जानते है की इंटरनेट के मामले में हमारा देश भारत 2016 से पहले बहुत पीछे था क्युकी यह इंटरनेट बहुत धीरे मिलती थी और विदेशी कंपनियां इंटरनेट प्रयोग करने का बहुत ज्यादा पैसा लेती थी जिसकी वजह से हर किसी के बस में नहीं था की वो इंटरनेट को रोजाना यूज़ कर सके,लेकिन 2016 में हमारे देश के सबसे रहीश इंसान ने बहुत ही बेहतरीन प्रोजेक्ट लांच किया और Jio की शुरुआत की जिससे एक छोटे से गाव में भी बहुत बेहतर स्पीड का नेट फ्री में पहुचाया और कुछ समय बाद उसे पैसे में देने लगे लेकिन वो विदेशी कंपनी की अपेक्षा बहुत सस्ता था जिससे भारत में इंटरनेट यूजर बहुत तेजी में बढ़ने लगे |

Jio के साथ ही एक Application(App) भी लांच हुआ था जिसे एक चाइना की कंपनी द्वारा लांच किया गया था जिसका नाम है TIk-Tok शायद आपने भी इसका इस्तमाल किया होगा, Tik-Tok वो पहला एप्लीकेशन था जिसने भारत में सबसे पहले इतने बड़े इस्तर ,में रील्स वीडियो को लांच किया था और देखते ही देखते पूरे भारत में Reels का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया था,

कोरोना काल में भारत सरकार में किन्ही कारणों से Tik-Tok पर बैन लगा दिया, लेकिन भारत में करोडो की संक्या में Tik-Tok यूजर थे जिन्हें रील्स बनाने और देखने की लत सी लग चुकी थी और इसी का फायदा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने उठाया और YouTube, Instagram, Moz, Max Taka Tak जैसे बहुत से प्लेटफार्म में रील्स का फीचर आ गया जिसका सबसे ज्यादा फायदा instagram को मिला |

आजके समय में टिक-टाक से भी ज्यादा यूजर Instagram में रील्स विडियो को बना रहे है और देख रहे है |   

Instagram par reels कैसे बनाए (How to make reels video in Instagram)

Step By Step समझते है Instagram par reels विडियो कैसे बना सकते है

  1. INSTAGRAM APP install करे
  2. उसमे Email या Facebook id से अकाउंट बना ले
  3. पहले से अकाउंट है तो फिर नया अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नही है
  4. Top Left Corner में कैमरा का option होगा उसे टच करना है
  5. अगर आप I phone यूज़ कर रहे है तो आपको कैमरा की जगह + का icon दिखेगा
  6. फिर आपको Left Swipe करना है
  7. Get Start में टच करना है
  8. अब आपके मोबाइल का कैमरा open हो जायगा
  9. आपको नीचे तीन option दिखेंगे (Live Story Reels)
  10. हमे रील्स बनाना है तो हम reels में क्लिक करेंगे
  11. रील्स के टूल सामने दिखने लगेंगे जैसे –
  • Setting (Top Right Corner)
  • Flash
  • Duration
  • Audio
  • Speed
  • Effects
  • Timer And Count Down
  • Video Record Button
  • Front and Back Camera Manage
  • Mobile Gallery Video add option

12. अब आप अपना वीडियो शूट कर सकते है या फिर कोई वीडियो गैलरी से भी डाल सकते है

Short में समझते है –

  1. open “INSTAGRAM APP”
  2. tab on “CAMERA ICON and Left Swipe”
  3. press on “GET STARTED” ( Live, Story and Reels)
  4. press on “REELS”
  5. add “Music” in Instagram Reels Video
  6.  Fast and Slow Motion you can add
  7. Add Special Effects in Video
  8. Use Timer & Countdown Before Start Recording
  9. Trim Recorded Video
  10. Use Stickers, Text, etc. before Publishing
  11. Write Title, #hastags & Share

Instagram per reels टूल्स क्या क्या है? (What are the Instagram Reels Tools?)

Setting (Top Right Corner)

  1. आपको जिससे भी अपनी Stories, Reels, Live videos को hide करना चाहते यहां उनको फिल्टर कर सकते हैं
  2. Message Reply आप अपने Followers, Everyone से प्राप्त करना या फिर OFF भी कर सकते है
  3. आपकी Stories, Reels कोई और अपनी Instagram Profile पर Share न कर सकें यह Set कर सकते हैं

Flash

आप वीडियो बनाने में लाइट on या ऑफ कर सकते है

Duration

इसे Tab करके अपने वीडियो की Timing सेट कर सकते है (15 सेकंड या 30 सेकंड)

Audio

यहाँ से आप Reels Short Video बनाने के लिए Instagram Music Library से अपनी वीडियो के लिए Music Set कर सकते है या फिर आप अपनी खुद की आवाज भी Video में उसे कर सकते है

Speed

ये वीडियो में फ़ास्ट और स्लो इफ़ेक्ट डालता है आप अपने वीडियो को fast या slow कर सकते है

Effects

इसकी हेल्प से आप अपनी वीडियो को ज्यादा इफेक्टिव व इम्प्रेसिव बना सकते है

Timer And Count Down

इसको लगाने के बाद आपकी वीडियो में पहले countdown चलेगा (3,2,1) फिर वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू होगी

Video Record Button

ये बटन वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए होता है

Front and Back Camera Manage

इससे आप कैमरा एंगल बदल सकते है

Mobile Gallery videos add option

अगर गैलरी से आप वीडियो डालना चाहते है तो वो भी दाल सकते है गैलरी से वीडियो डालने के लिए ये option दिया जाता है

Also read:

आप इन स्टेप्स का यूज़ करके Instagram par reels बना सकते है अगर आपको कोई दिक्कत आती है वीडियो बनाने में तो आप हमे कमेंट में बता सकते है

Instagram reels Viral कैसे करे

Instagram reels को एक दम से वायरल करने का कोई शॉर्टकट नही है लेकिन कुछ तरीको को अगर फालो करके ध्यान में रख कर काम किया जाए तो बहुत कम समय में अपनी Instagram reels वायरल क्र सकते है
1. आपकी विडियो क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए
2. बैकग्राउंड यूनिक होना चाहिए
3. ऑडियो और विडिओ मिसमैच नही होने चाहिए
4. यूनिक और ट्रेंडिंग कंटेंट पे रील्स बनाए
5. रील का टाइटल डिस्क्रिप्शन कंटेंट से मिलता जुलता होना चाहिए
6. टैगिंग सही से करे और एक एक कमेंट का रिप्लाई जरुर दे
7. डेली 2-3 रील जरुर डाले अपनी नई-नई फोटोज भी डालते रहे

Instagram reels से पैसे कैसे कमाए

Instagram आपको रील्स का कोई पैसा नही देता है लेकिन रील्स से पैसे कई तरह से कमाए जाए सकते है –
1. Sponsorship जब रील्स वायरल होने लगती है तो कंपनी अपने ब्रांड का रील्स पर जिक्र करने का पैसा देती है
2. Affiliate किसी भी प्रोडक्ट की रील्स के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है
3. Promotions किसी दूसरे के Instagram चैनल को प्रमोट कर सकते है
4. Self Promotion अगर आपका खुदका कोई प्रोडक्ट का तो आप उसे भी रील्स में प्रमोट कर सकते है या रील्स के जरिए सेल कर सकते है

4 thoughts on “Instagram par reels kaise banaye 2023”

  1. Pingback: Instagram Followers Kaise Badhaye | 9 Steps in Hindi 2022

  2. Pingback: influencer marketing क्या है | Complete knowledge 2022

  3. काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *