Instagram Followers : Instagram Per Followers kaise badhaye 2022 in Hindi, instagram ke followers badhane ki 100% working tricks, Boost Your Insta Follower in simple Steps, 2022 insta Tips in hindi, इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए.
आजके समय में लगभग हर इंसान रोजाना 2-3 घंटे का समय सोशल मीडिया पे व्यतीत कर रहा है और लगभग 70% इंटरनेट यूजर अपना अधिकाश समय Instagram को ही दे रहे है आजके समय में Instagram Reels लोगो की शोर्ट विडियो में पहली पसंद है यदि आपको ये नहीं पता की Instagram Reels कैसे बनाते है तो आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे हमने Step-By-Step सभी चीजो को विस्तार से समझाया है की कैसे आप Insta Reels बना सकते है |
हर इंसान आज अपने Instagram Followers ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहता है लेकिन Instagram Followers कैसे बढ़ते है इसका सही तरीका किसी को नहीं मालूम इसीलिए आज मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक-एक करके उन सभी स्टेप्स को बताउगा जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने Instagram Followers को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा पाएगे |
इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Instagram Followers बढ़ने की ट्रिक्स बताऊ उससे पहले मै आपको कुछ जरूरी चीजे बताना चाहता हू :-
- ऐसी कोई ट्रिक है ही नहीं है जिससे आपके Instagram Followers रातोरात एकदम से लाखो में पहुच जाए
- इस आर्टिकल में मै ऐसी कोई भी वेबसाइट के बारे में बात नहीं करूँगा जिससे आपको हजारो फेक instagram followers मिल जाए
- Instagram Followers बढ़ाने के सिर्फ दो सही तरीके है जिनके बारे में मैं इस आर्टिकल में बात करूँगा |
चलिए अब बिना किसी देरी के जानना शुरू करते की कैसे आप अपने Instagram Followers बढ़ा सकते है –
इंस्टाग्राम का उपयोग कौन करता है? (Who uses Instagram?)
अपने इंस्टाग्राम दर्शकों को समझने से आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि प्रभावी ढंग से कैसे पोस्ट किया जाए जिससे व्यवस्थित रूप से अधिक लाइक और इसलिए अधिक फॉलोअर्स मिलेंगे।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं (How To Increase Instagram Followers)
इस पोस्ट को लिखने से पहले हमने इंटरनेट पे इस विषय के बारे में बहुत अच्छे से रिसर्च की और साथ ही साथ जो भी हमे टॉप रिजल्ट्स मिले उनके कमेंट्स बॉक्स को हमे अच्छी तरह से पढ़ा और यह समझा की लोगो को किस तरह की दिक्कत अपने Instagram Followers को बढ़ाने में आ रही है और क्या क्या गलतिया लोग क्र रहे है जिससे उनके Instagram Followers नहीं बढ़ पा रहे :-
और इतनी सब रिसर्च के बाद हम आपको इस आर्टिकल में वो सभी स्टेप्स बताने जा रहे है जिससे आपके 100% Instagram Followers बढ़ेंगे और साथ ही साथ आपकी पोस्ट्स आपकी रील्स विडियो भी तेजी के साथ बूस्ट होंगी तो चाहिए उन स्टेप्स को जानते है
- अपने दर्शकों की पहचान करें
- सही हैशटैग का इस्तेमाल करें
- नियमित रूप से नई सामग्री अपडेट करें (पोस्ट + कहानियां + रील्स)
- समान ऑडियंस वाली कंपनियों के साथ क्रॉस-प्रमोशन
- प्रचार के लिए मुफ़्त उपहार ऑफ़र करें
- एक Instagram प्रतियोगिता चलाएं
- रचनात्मक सामग्री डालें
- एक Instagram टीम बनाएं
- अपने इंस्टाग्राम एनालिटिक्स की निगरानी करें
एक-एक करके स्टेप्स का पालन करें क्योंकि यदि आप शुरू में गलत कदम उठाते हैं तो इंस्टाग्राम मार्केटिंग में गलत होना तय है।
1. अपने दर्शकों की पहचान करें (Identify your audience.)
अपने दर्शकों को समझने की इस प्रक्रिया से गुजरना सर्वोपरि है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए और उन्हें एक दस्तावेज़ में लिखिए:
- आपके दर्शकों का आयु समूह(Age Group) क्या है?
- लक्षित लिंग क्या है (मुख्य रूप से पुरुष या महिला) या क्या यह दोनों को लक्षित करने के लिए पर्याप्त सामान्य है?
- उनकी जीवनशैली कैसी है और वे कौन से उत्पाद खरीदते हैं?
- ऐसे 8 से 10 ब्रांड कौन से हैं जो आपके जैसे दर्शकों के साथ इंटरैक्ट करते हैं?
- क्या आपकी ऑडियंस एक निश्चित स्थान पर केंद्रित है?
जब आप निम्नलिखित प्रश्नों की पहचान करते हैं, तो आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि किस प्रकार की सामग्री बनानी है, कितनी बार बनाना है, और आपकी पोस्ट में किस प्रकार की भाषा होनी चाहिए।
अन्य प्लेटफॉर्म्स में हैशटैग इतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं माने जाते लेकिन यदि हम Instagram की बात करे तो इसमें हैशटैग का अहम् किरदार होता है इंस्टाग्राम में हैशटैग का प्रभाव Instagram Followers, Post, Reels में अधिक होता है |
Hashtags दो तरह के होते है एक अच्छे और दूसरे बुरे|
खराब हैशटैग वे होते हैं जिन्हें लोग बस तेजी से फॉलो बढाने के लिए करते थे। “लाइक4लाइक” एक खराब हैशटैग का एक उदाहरण है जिसका उपयोग लोग तब करते हैं जब वे लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं। यह गलत फॉलोअर्स को आकर्षित करता है, इस तरह के हैशटैग से दूर रहने में ही समझदारी है।
अच्छे हैशटैग आपके व्यवसाय और आपके उत्पाद के गुणों की पहचान करते हैं, और वे आपके दर्शकों से भी संबंधित होते हैं।
Hashtag Tip :–
कुछ व्यवसाय अपने हैशटैग में सावधानी बरतते हैं। आप निम्न के लिए हैशटैग का एक ग्रुप बना सकते हैं:
- संपूर्ण रूप से आपके ब्रांड के लिए एक हैशटैग (यह आपके द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों के साथ आपके ब्रांड का नाम हो सकता है।)
- आपकी पोस्ट के लिए एक हैशटैग (आप अपनी पोस्ट को हैशटैग से समझा सकते हैं। यदि आपका कोई फ़ूड ब्रांड है और आपकी पोस्ट Colddrink के साथ पिज़्ज़ा है तो आपके हैशटैग उदारण :- #Pizzawithcoke या #Softdrinkand pizza)
- आपके स्थान के लिए एक हैशटैग (यदि आपका व्यवसाय किसी शहर के लिए विशिष्ट(Specific) है, तो आप उसे भी जोड़ सकते हैं। यह आपके दर्शकों को फ़िल्टर करने में मदद करता है।)
- आपका अपना हैशटैग टैगलाइन। आप अपनी खुद की कंपनी की हैशटैग टैगलाइन बना सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप इसका उपयोग अन्य चैनलों में और अपने ईमेल संचार में भी करते हैं। जब यह हैशटैग प्रमुखता प्राप्त करता है, तो आपके ब्रांड को सबसे अधिक दृश्यता मिलती है। EX: कोका-कोला “Open Happiness”, और BJP “Jai Shree Ram” है।
इसके अलावा, हैशटैग ट्रेंड कर रहे है जैसे :-
#MondayMotivation – यह वह जगह है जहाँ लोग हर सोमवार को प्रेरक संदेश पोस्ट करते हैं।
यह चीज हम और आप बखूबी जानते है की किसी भी चीज में हमे अच्छे और बेहतर रिजल्ट मिलते है जब हम उस काम को निरंतर करते रहे और ठीक उसी प्रकार जब हम insta पे भी निरंतर नए नए कंटेंट पोस्ट करते है और अपडेटेड रहते है तो अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते है क्युकी इसमें अन्य यूजर को रोजाना नया कंटेंट मिलता है जिससे एक पर्सनल अटैचमेंट बढती है साथ ही साथ Instagram के बोट्स भी इस चीज को बखूबी समझते है और ज्यादा से ज्यादा आपके कंटेंट को पुश करेगा जिससे आपको Instagram Followers बढ़ने के साथ साथ लाइक्स और ब्रांडिंग का भी लाभ मिलेगा |
आपको इस चीज का विशेष ध्यान रखना है की आपका कंटेंट क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए क्युकी आजके समय में सिर्फ लोग क्वालिटी चीजो को ही पसंद कर रहे है आपने ऐसा कही न कही सुना या पढ़ा ही होगा की “Content Is King” यानी की आपको सफल बनाने में सबसे अहम् भूमिका आपके कंटेंट की होती है. जितना बेहतर आपका कंटेंट होगा उतने जल्दी आप अपने insta चैनल को सफल बना सकते है |
पोस्ट समय और आवृत्ति (Post Timing and Frequency)
आम तौर पर ये पाया गया है की अधिकांश यूजर एक दिन में 6 से 7 बार Instagram का प्रयोग करता है और अह हर बार लगभग 10-15 मिनट का समय इसपर व्यतीत करता है बहुत से यूजर के साथ यह पाया गया है की वो तब तक Instagram को चलाते है जबतक उन्हें पुरानी पोस्ट्स दुबारा न दिखने लगे |
इसी लिए यदि आप समय-समय पर पोस्ट नहीं करेंगे तो आपको यूजर भूल जाएगा | हर दिन कम से कम 2 से 3 पोस्ट की योजना बनाएं और उन्हें मिलाएं। साथ ही, थोड़ा लचीला बनें और उन चीजों के बारे में पोस्ट करें जिनके बारे में आप सोच रहे हैं या अनुभव कर रहे हैं।
4. समान ऑडियंस वाली कंपनियों के साथ क्रॉस प्रमोशन करें (Cross promote with companies that have a similar audience)
सहयोग Instagram पर प्रमुख सामग्रियों में से एक है। हर टॉप ब्रांड, सैकड़ों छोटे ब्रांड लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। जैसा कि हर कोई आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है, यह केवल एक साथ बढ़ने के लिए समझ में आता है। कुछ छोटे ब्रांड की पहचान करें जो आपके दर्शकों को पूरा करते हैं और उन तक पहुंचते हैं। एक सहयोग या एक क्रॉस-पोस्टिंग पिच करें।
आप Instagram Followers के लिए उनके व्यवसाय का प्रचार करेंगे और वे आपके व्यवसाय का प्रचार करेंगे। मिलते-जुलते दर्शकों के सेट का आदान-प्रदान करने का यह एक अच्छा तरीका है।
5. प्रचार के लिए मुफ़्त उपहार ऑफ़र करें (Offer free goodies for promotion)
उत्पाद कंपनियों को आकर्षित करने का एक तरीका मुफ्त उपहारों के माध्यम से है।
मान लीजिए कि आपके पास एक Woolen Cloths कंपनी है और आप इसी तरह की एक सौ अन्य कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा(compete) कर रहे हैं। पहले कुछ मध्य-स्तर के प्रभावकों का निर्धारण करें। शीर्ष स्तर वाले नहीं, बल्कि दूसरे स्तर के लोग जो आसानी से पहुंच सकते हैं और त्वरित गठबंधन बनाने के इच्छुक हैं। उन्हें अपना मुफ्त सामान दें और उन्हें अपने बारे में प्रचार करने के लिए कहें।
6. एक Instagram प्रतियोगिता चलाएँ (Run an Instagram contest)
प्रतियोगिताएं! लोग ऐसी प्रतियोगिताओं का आनंद लेते हैं जिनमें भाग लेना आसान और आनंददायक होता है और साथ ही उन्हें मुफ्त पुरस्कार जीतने का अवसर भी मिलता है।
और भी बेहतर प्रतियोगिताएं हैं जिनमें प्रतिभागियों को पार्टिसिपेंट्स की आवश्यकता नहीं होती है। प्रतियोगिता बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- प्रतियोगिता की एक परिभाषित शुरुआत और समाप्ति तिथि होनी चाहिए।
- प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत आसान बनाएं।
- लोगों से अनुरोध करें कि वे कुछ सरल करें, अधिमानतः ऐसा कुछ जिससे वे अच्छे दिखें।
- यह बात साफ़ करे की उन्हें इससे क्या फायदा होगा
- लोगों को कमेंट छोड़ने के लिए कहकर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
7. अपनी सामग्री को ताज़ा बनाएं (Make your content fresh)
Instagram पर, आप बहुत स्पष्ट नहीं हो सकते हैं या अन्य सभी के समान कार्य नहीं कर सकते हैं।
मैंने इसे कई प्रोफाइल में देखा है: वे अपने ब्रांड से बहुत दूर भटकने से बचने के लिए अपनी सामग्री के साथ कठोर और अनुमानित हो जाते हैं।
अनुमानित मत बनो : आपके खाते का लक्ष्य नियमित रूप से अपने दर्शकों को अद्वितीय सामग्री प्रदान करना होना चाहिए।
कुछ सामग्री शैलियों का रुझान दूसरों की तुलना में अधिक होता है। उदाहरण के लिए, टेक्स्ट मैसेज और फेसबुक स्क्रीनशॉट आमतौर पर कुछ समय के लिए ट्रेंड में रहते हैं। वे आमतौर पर नकली होते हैं लेकिन वे लोगों को हंसाते हैं और वे बहुत अच्छी तरह से जुड़ते हैं।
अन्य चीजें जो अच्छी तरह से चलन में हैं:–
- Quotes with a Twist
- User-Generated Content
- Text Screenshots
- Behind the Scenes of your Business
- Video Posts
- Beautiful Product Shots
- Offers and Discounts
Quotes with a Twist :- Quotes लम्बे समय तक पॉपुलर रहते है लेकिन इस चीज का ध्यान रखे की ज्यादा कॉमन जैसे- “Hardwork is Key Of Success” इन्हें आप नए तरीके से पोस्ट करे जिससे यह लम्बे समय तक ट्रेंड करे और ज्यादा से ज्यादा बूस्ट करे |
User-Generated Content :- लोग ब्रांडों द्वारा कवर किया जाना पसंद करते हैं। आप अपने उत्पादों का उपयोग करने वाले लोगों की तस्वीरें दिखा सकते हैं या अपने प्रतिष्ठान की तस्वीरें ले सकते हैं या अपने उत्पाद के साथ कुछ भी कर सकते हैं। प्रतियोगिताओं में उपयोगकर्ता द्वारा निर्मित सामग्री भी शामिल है। सुनिश्चित करें कि उपयोगकर्ता-जनित सामग्री के लिए एक समर्पित हैशटैग है।
Text Screenshots :- मज़ेदार चैट करने के लिए टेक्स्ट स्नैपशॉट का उपयोग करें। टेक्स्ट स्क्रीनशॉट दो-व्यक्ति टेक्स्ट एक्सचेंज के स्नैपशॉट हैं। यह माता-पिता और बच्चे या कुत्ते और उसके मालिक के बीच का संवाद हो सकता है। आप इन चर्चाओं का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
Behind the Scenes of your Business :- आपकी फर्म में एक आंतरिक नज़र ब्रांड को मानवीय बनाती है और आपके दर्शकों को अंदरूनी पहुंच प्रदान करती है, जिससे उनके लिए आपके साथ जुड़ना आसान हो जाता है। क्योंकि उन्हें लगातार बाहर रखा जा रहा है,।
Video Posts :- वीडियो मार्केटिंग बड़ा है, बड़ा हो रहा है, और निकट भविष्य में सामग्री की खपत का सबसे बड़ा रूप होगा। वीडियो में बेहतर जुड़ाव होता है और वे कम समय में अधिक कह देते हैं।
Beautiful Product Shots :- आपको अपने दर्शकों के बीच वह आकांक्षात्मक भावना पैदा करनी होगी। उन्हें आपका उत्पाद चाहिए और आप अपने उत्पादों को सुंदर बनाकर उन्हें ऐसा महसूस करा सकते हैं।
Offers and Discounts :- लोग छूट के बारे में उत्साहित हैं, और अगर यह उनके पसंदीदा ब्रांड से है, अपनी छूट वाली पोस्ट का प्रचार करना सुनिश्चित करें और लोगों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक स्पष्ट कॉल टू एक्शन प्रदान करें।
एक अच्छी पोस्ट में क्या होना चाहिए इसकी एक चेकलिस्ट :-
- सुंदर फिल्टर के साथ एक उच्च गुणवत्ता वाली छवि(इमेज)।
- एक कॉल टू एक्शन जो लोगों को एंगेज करता है और उन्हें कोई भी कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करता है जो आप चाहते हैं।
- एक पोस्ट जो आपके दर्शकों से प्रतिक्रिया उत्पन्न करेगी।
- एक पोस्ट जो आपके दर्शकों के लिए प्रासंगिक है।
8. एक इंस्टाग्राम टीम बनाएं (Create an Instagram team)
Instagram को प्रबंधित करना आसान नहीं है. आपको ट्रेंडिंग हैशटैग से चिपके रहना चाहिए और यथासंभव लंबे समय तक लहर की सवारी करनी चाहिए। नई सामग्री के साथ आना मुश्किल हो सकता है यदि आपके पास अपने इनबॉक्स में वीडियो या मीम्स की निरंतर स्ट्रीम नहीं है|
यही कारण है कि आपको एक टीम की आवश्यकता है, या यहां तक कि अगर आपके पास एक टीम नहीं है, तो एक समर्पित समय केवल इंस्टाग्राम ड्यूटी के लिए अलग रखा गया है।
- मेम और वीडियो का भंडार बनाना सुनिश्चित करें। प्रासंगिकता के लिए इस सामग्री का परीक्षण करें।
- इस रिपॉजिटरी से 10 से 15 पोस्ट समय से पहले लिखना सुनिश्चित करें। एक सामग्री अनुसूची बनाएं। जानिए आप दो सप्ताह में क्या भेजने वाले हैं। इससे आपको आराम करने में मदद मिलेगी।
- हैशटैग के लिए हमेशा नजर रखें जो वर्तमान में ट्रेंड कर रहे हैं और आपके लिए बहुत अधिक ट्रैफिक लाएंगे। क्या आपने हाल की घटना के बारे में लोगों के ट्वीट वाले बज़फीड लेख देखे हैं? यदि आप किसी रुझान वाली घटना के बारे में पोस्ट करते हैं, जबकि वह रुझान में है, तो आप उनमें से किसी एक सूची पर समाप्त हो सकते हैं।
9. इंस्टाग्राम एनालिटिक्स की निगरानी करें (Monitor Instagram analytics)
इंस्टाग्राम एनालिटिक्स को मॉनिटर करना बहुत ही जरूरी है क्युकी इससे आपके अकाउंट की परफॉरमेंस पता चलेगी आप इस काम के लिए किसी टूल का भी इस्तमाल कर सकते है ऐसे बहुत से टूल्स मार्केट में है आप उनमे से किसी अच्छे टूल का प्रयोग कर सकते है, यदि आपको टूल्स के बारे में नहीं पता तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है |
Must Read :
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Reels Kaise Banaye
- YouTube Shorts Kya Hai? isse Paise Kaise Kamaye
FAQ Related to Instagram Followers कैसे कैसे बढाए in 2022
Instagram Followers कितने तरह से बढ़ाया जा सकता है
Instagram Followers बढ़ाने के सिर्फ दो ही तरीके है :-
1. Free
2. Paid
फ्री तरीके के बारे में हमने ऊपर विस्तार से एक एक पॉइंट को जाना और समझा है
पेड तरीके के बारे में हमने इस आर्टिकल में बात नहीं की है क्युकी उसमे आपको सिर्फ पैसे देने होते है और जिस भी आर्गेनाइजेशन को पैसे देंगे वो खुद सारा काम करेंगे और आपके Instagram Followers बढ़ाएगे |
Instagram पर पोस्ट लाइक कैसे बढाए?
आपको क्वालिटी कंटेंट डेली पोस्ट करना होगा साथ ही साथ उसमे सही Tags का प्रयोग करना होगा और आपको खुद दुसरो की पोस्ट्स पे लिखे और कमेंट्स करने होंगे |
Instagram पर Followers बढ़ाने का एप्प
ऐसे बहुत से एप्प है जो यह दावा करते है की आपके वो रातो रात हजारो followers बढ़ा देंगे लेकिन सभी फेक होते है और जिन एप्प से कुछ followers बढ़ भी जाते है तो उसका कोई मतलब नहीं होता क्युकी वह फेक होते है या फिर वो बेकार एकाउंट्स होते है |
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक
1. यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करे
2. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पे पोस्ट करे
3. रोजाना 2-3 पोस्ट जरुर करे
4. Fallow Back करे दूसरो की पोस्ट लाइक करे comments करे
5. लोगो को वैल्यू देने की कोशिश करे
Conclusion Of Instagram Followers कैसे बढाए in Hindi 2022
दोस्तों आज आपने जाना और सीखा उन 9 चीजो को जिनका प्रयोग करके आप अपने Instagram Follower बढ़ा सकते है जितने भी स्टेप्स आपको मैंने इस आर्टिकल में बताए है वो सभी लगभग फ्री हैं आपको इसमें एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है और जितने भी स्टेप्स है वो सभी सिंपल स्टेप्स है जिसको करने में आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं है |
आप अपने जरुरत और अपने Niche के हिसाब से थोड़े बहुत स्टेप्स पे बदलाव कर सकते है लेकिन आपको पैटर्न यही फालो करना पड़ेगा जिससे आपके चैनल को ग्रोथ मिलेगी और आपके Instagram Followers बढ़ेंगे |
हमे आशा है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आपको सही और पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल के माध्यम से दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरुरत ही न पड़े. यदि आपका कोई सावल है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सके है और यदि आप हमे कोई सुझाव या सलाह देना चाहते है तो बेझिझक आप हमे कमेंट बॉक्स पे दे सकते है |
Pingback: Instagram par reels kaise banaye 2022 Simple And Easy Steps 2022
I just like the helpful information you provide in your articles