इन्स्टाग्राम

Instagram से पैसे कैसे कमाए

इन्स्टाग्राम क्या है ?(What is Instagram ?)

ये एक वीडियो व फोटों को शेयर करने वाला सोशल नेटवर्किंग सर्विस देने वाला ऐप है

इसमें फोटो वीडियो को शेयर कर सकते है ऑनलाइन वीडियो कॉल , चैटिंग ,लाइव वीडियो कर सकते है

छोटे वीडियो रील्स (reels) बना सकते है स्टेटस लगा सकते है

मालिक कौन है ? (Founder Of Instagram)

  1. केविन सिस्टम (Kevin Systom)
  2. माइक क्रिएगर (Mike Krieger)

इन दो लोगो ने मिलकर इन्स्टाग्राम को बनाया लेकिन इन्होने बाद में फेसबुक को बेच दिया इसलिए आज फेसबुक के आधीन ही ये काम करता है

Instagram कब बना (Launch Date of Instagram)

6 अक्टूबर 2010 को ये रिलीज़ हुआ

12 अप्रैल 2012 को फेसबुक ने इसे खरीद लिया

Instagram कितने में बिका (In How Much Instagram Sell)

1 बिलियन डॉलर में फेसबुक ने इसे खरीद लिया

पैसा कैश, ऑनलाइन, शेयर सब मिलाकर एक बिलियन दिया गया था

Instagram किस देश का ऐप है (From Which Country Instagram App Belongs)

ये यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (USA) की कंपनी है और इसका संचार भी अमेरिका से ही होता है

इन्स्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते है (How Much Money Can Earn From Instagram)

बहुत से लोगो का ये सवाल रहता है की कितना पैसा हम कमा सकते है और कितने समय काम करने के बाद हम पैसा कमाने लगेंगे तो मै आपको बता दू कोई फिक्स नही है की  इसमें इतना ही आप कमा सकते है या इतना मिलेगा की ये सब आपके काम पे निर्भर करता है की कितना समय दे रहे है आप के काम करने का तरीका क्या है वैसे अमूमन अगर आपको मई बताऊ

अगर आपके पास किसी अच्छी  Niche के 5000 फालोवर है तो 10-15 हजार आप महीने का आसानी से कमा सकते है

और इसी तरह लोग लाखो रुपय इन्स्टाग्राम से महीने का कमाते है आगे आपको समझ में आ जायगा कितने तरीके से कितना पैसा कमाया जा सकता है

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?(How to Earn From Instagram)

  • इन्स्टाग्राम किसी को खुद पैसे नही देता है और न ही अपने अकाउंट को monatize करने का कोई  सीधा तरीका है
  • लेकिन इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है
  • हमे पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना होगा चलिए पहले इस्पे बात करते है फिर तरीको के बारे में बात सकते है
  1. सबसे पहले हमे Niche चुननी होगी
  2. जितनी अच्छी और प्रॉफिटेबल Niche होगी उतने ही जल्दी और अच्छा पैसा हम कमा पायगे
  3. इन्स्टाग्राम में अकाउंट बना ले फ्री में बना जाता है
  4. उस नीस के वीडियो या फोटो या कोई पोस्ट रोजाना डालते रहे
  5. ज्यादा से ज्यादा फालोवर इक्कठा करे
  6. और एक एक फालोवर की इज्जत करे

इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के 6 तरीके (6 Ways to Earn Money From Instagram)

1- Affiliate Marketing

  • आप अपने नीस के प्रोडक्ट या सर्विस को एफिलिएट कर सकते है
  • आप किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक ले लेंगे
  • उसको अपने बायो में दाल देंगे
  • अपने स्टेटस में आप Swip Up  में लिंक दे सकते है (10000 फालोवर के बाद ही आपको ये option मिलेगा)
  •  ग्रुप्स बना कर उसमे लिंक दे सकते है
  • जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस खरीदेगा तो आपको उसमे से कुछ कमीशन मिलेगा

2-Sponsership

  • जब आपके पास अच्छे खासे फालोवर हो जायगे
  • आप किसी नीस में काम कर रहे होगे
  • उस नीस की कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए आपको पैसा देगी
  • आपको सिर्फ उनके प्रोडक्ट को अपने इन्स्टाग्राम में लगाना है और आपको पैसे मिल जायगे

3-Paid Promotion

  • दूसरे लोगो के अकाउंट को प्रमोटे करने का पैसा ले सकते है
  • किसी का पेज प्रमोटे करने का पैसा ले सकते है
  • फोटो, पोस्ट , रील्स प्रमोटे करने का पैसा ले सकते है

4- Account Sell

  • जब आपके ज्यादा फालोवर हो जायगे तब आप अपना अकाउंट भी बेच सकते है
  • अगर आपके पास किसी नीस के अच्छे खासे फालोवर है तो आप लाखो में भी अपने अकाउंट को बेच सकते है

5-self Sale

  • आपका कोई प्रोडक्ट या सर्विस है
  • आप उसे अपने चैनल के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है
  • ऑनलाइन भी उसे बेच सकते है
  • नये नये क्लाइंट ला सकते है

6-Business Page

  • एक पेज बना ले
  • उसमे अपने Niche के पोस्ट करते रहे
  • अगर आपका कोई youtube चैनल है या कोई ब्लॉग है तो उसमे भी आप अच्छा खासा ट्रैफिक ले जा सकते है
  • और उस ट्रैफिक से आपको अपने चैनल को बढ़ाने में मदद मिलेगी

तरीके बहुत है पैसे कमाने के बस इंसान के अंदर कुछ करने का जनून होना चाहिए | बहुत से लोगो को मै जानता हू जिनके पास न तो बहुत अच्छा स्मार्ट फ़ोन था और न ही इतना ज्यादा अच्छी उनको सुविधा मिली फिर भी आज वो अच्छा खासा पैसा कमा रहे है

आजसे ही शुरुआत करे एक दिन में नही होगा धीरे धीरे आप मेहनत करते रहेंगे और एक दिन सफलता आपके चौखट में जरुर खड़ी होगी

हमे आशा है आपको अब इन्स्टाग्राम से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गये होंगे | हमारा यही प्रयास रहता है की आपको पूरी जानकारी दी जा सकते जिससे आपको खी और जाने की जरूरत न पड़े अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है

  1. क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है?

    Instagram, आपको कभी पैसा नहीं देता।
    अगर आपके Instagram पर Followers अधिक हैं तो आपसे Brands संपर्क करेंगे। वे अपने Brand के प्रमोशन के लिए आपको Pay करेंगे जिसके बदले में आपको उनके ब्रांड से जुडी कोई वीडियो या इमेज(जैसे ब्रांड वाले कहेंगे) बनाकर अपने प्रोफाइल पर लगा कर अपने Bio में उसका लिंक देना होता है।

  2. मालिक कौन है ? (Founder Of Instagram)

    केविन सिस्टम (Kevin Systom)
    माइक क्रिएगर (Mike Krieger)

  3. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

    1 अपने Product को बेच कर
    2 इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर
    3 किसी के अकाउंट को प्रमोट करके 
    4 Brand को Promote करके
    5 Photos को बेचकर
    6 Affiliate Marketing करके

2 thoughts on “Instagram से पैसे कैसे कमाए”

  1. Pingback: Instagram par reels kaise banaye | In Hindi | 2021 | hindivindi.com

  2. Pingback: Web Mention Kya Hai | क्यों जरूरी है | Best Guide 2022|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *