influencer

influencer meaning in hindi 2023

एक ऐसा सौख जिसमे पैसे जाए न बल्कि पैसे आपके पास आए इनकम का सोर्स बन जाए ये सिर्फ आजके डेट में पासिबल है

इस 2021 में एक आकड़े हिसाब से एक भारतीय लगभग 2.5 घंटे रोजाना अपना समय सोशल मीडिया में व्यतीत करता है

कुछ लोग अपना समय सिर्फ बर्बाद कर रहे है

और कुछ लोग इसी में से फायदा ले रहे है सोशल मीडिया से कमा रहे है
सोशल मीडिया से कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे नही चाहिए बहुत ज्यादा फालोविंग नही चाहिए कोई महगी कार ,कोई ज्यादा एक्स्पीरिंस नही चाहिए

आपको जरूरत है तो सिर्फ एक चीज की वो है डायरेक्शन

जो मै अपने एक्स्पिरिंस के दम पे आज आपको देने वाला हू

क्युकी आज मै आपको बताने वाला हू इस सुनहरे अवसर के बारे में जिसको कहते है इन्फ्लुएंस मार्केटिंग

बहुत उत्सुख हू आज अपनी नॉलेज और अपनी एक्स्पीरिएंस आपके साथ शेयर करने के लिए

आज मै बताउगा किसको ये करनी चाहिए और ये भी बताउगा किसको ये नही करनी चाहिए और आपको influencer बनके अपने सपने पुरे करने है

अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीना है तो कैसे वो सपने आपको जीने है

कैसे वो सपने पूरे करने है वो भी इस ब्लॉग में आपको पता चलेगा

सबसे पहले ये समझते है influencer मार्केटिंग होती क्या है

चाहे आपके 1 लाख फालोवर हो या चाहे आपके 1 हजार फालोवर हो या फिर आपके सिर्फ 100 फालोवर भी हो अगर आप सोशल मीडिया में एक्टिव हो तो आप एक influencer हो लेकिन influencer होने के बावजूद influencer मार्केटिंग से फायदा ले पाओगे की नही कमा पाओगे की नही ये आपको आगे क्लियर होगा

कंपनिया क्या कर रही है और एक कंपनी क्या चाहती है

कंपनी अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचाना चाहती है

और उसके लिए वो तरह तरह की मार्केटिंग करती है

advertisementकरती है TV पे , रेडियो पे ,अखबारों पे , सडको पे , बोर्ड लगाती है बड़े बड़े स्टार्स क्रिकेटर के पास जाती है उनसे बोलती है हमारे प्रोडक्ट को advertise करो इवेंट्स करती है घर घर जाती है

दो साल पहले कम्पनीज ने इस चीज को समझना शुरू किया

1 सेलेब्रिटी को लाखो – करोड़ो देते है और उसको इतना पैसा देने के जगह वही पैसा 1000 influencer में डिवाइड करदे जो लोग सोशल मीडिया में एक्टिव है उनमे बाट दे तो सलेब्रटी जितना पैसा ले रहा है उससे कम पैसा लगेगा एक तरह की ऐड की जगह हजारो तरह की ऐड मार्केट में चलेगी

एक तरह की audiance की जगह कई तरह की audiance तक हम पहुच पायगे अपने स्पीड के हिसाब से और अपने बजट के हिसाब से इसे कर सकते है कंपनी ने इसे करना शुरू किया लोगो की फालोविंग के हिसाब से उनके प्रोफाइल के हिसाब से उनको प्रोडक्ट दिया उनको पैसा दिया

आप हमारे प्रोडक्ट यूज़ करे अच्छा लगे तो फिर अपने पेज में बताये , मोबाइल इस्तेमाल करे और पसंद आए तो उसके बारे में अपने प्रोफाइल में लोगो को बताये उसके फीचर्स के बारे में अपना अनुभव लोगो के साथ बाटे अब आपको इसके लिए फ्री में मोबाइल भी मिला और साथ ही में पैसे मिले सो अलग आपका भी फायदा और जब कंपनी ने इसको try किया तो इसके रिजल्ट भी बहुत अच्छे आए कंपनी का खर्चा भी कम हुआ और फायदा भी ज्यादा हो गया

2019 में influncer मार्केटिंग की इंडस्ट्री 8 billion डॉलर थी और 2020 में 20 billion डॉलर हुई और 2021 में 25-30 billion डोलर होने वाली है

जब ब्रांड्स को पूछा गया तो 76 % marketers ने ये साफ़ -साफ़ कहा की इस साल वो influencer मार्केटिंग का बजट पिछले साल से ज्यादा करेंगे उनको ज्यादा रिजल्ट मिल रहे है उनको ज्यादा फायदे मिल रहे है

देखो सिंपल सा लाजिक है बहुत बेसिक सी बात है भारत में internet के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है

और ये आकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है

हर ब्रांड लोगो तक पहुचना चाहता है हर ब्रांड को ये बात साफ़ है अगर सोशल मीडिया influencer के माध्यम से किया जाता है तो उससे सस्ता भी पड़ता है और ज्यादा रिजल्ट भी आते है ज्यादा इफेक्टिव भी है

 ब्रांड को सेलेब्रिटी और influencer के बीच का अंतर पता है

1- किसी सेलेब्रिटी, फिल्मस्टार या क्रिकेटर को लाते है तो उनको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा और influencer पे कम पैसा खर्च करना पड़ेगा
2- एक सेलेब्रिटी अपने audiance के साथ अपने फैन्स से पर्सनली कनेक्टेड नही होता पर्सनल बांड नही होता क्यूकी उसकी audiance बहुत बड़ी है फैन्स बहुत ज्यादा है influencer की एक लिमिटेड audiance है इसलिए पर्सनल बांड होता है एक इमोसनल कनेक्शन होता है अपनी audiance के साथ
3- एक सेलेब्रिटी जरूरी नही है की प्रोडक्ट को यूज़ करे लेकिन influencer प्रोडक्ट यूज़ करता है लोगो को reviews देता है
4- प्रोडक्ट की रीच बड़ती है क्युकी एक सेलेब्रिटी एक ही तरीके से बतायगा और influencer क्युकी ज्यादा नंबर में होते है तो ज्यादा तरीके से प्रोडक्ट का massage लोगो तक पंहुचा पायगे

केटेगरी ऑफ़ influencer

1- वीडियो influencer
2- ब्लॉग influencer
3- सोशल मीडिया influencer
4- सेलेब्रिटी influencer

टाइप्स ऑफ़ influencer

1- मेगा influencer
2-मैक्रो influencer
3-माइक्रो influencer
4-नानो influencer

 मेगा influencer

एक मिलियन से ज्यादा फालोवर instagram में
एक मिलियन से ज्यादा subscriber youtube में

Disadvantage

बहुत तरह की audiance
बहुत ज्यादा पैसे लेते है एक पोस्ट के
लोगो के साथ ज्यादा जुडाव नही होता है
हर ब्रांड को influnce भी नही करते

2-मैक्रो influencer

एक लाख से 10 लाख फालोवर
एक  लाख से 10 लाख subscriber

3- माइक्रो influencer

10 हजार से 1 लाख फालोवर
10 हजार से 1 लाख subscriber

Advantage

1- अपने audiance से एक पर्सनल और मजबूत इंगेजमेंट होती है
2- बहुत चुनी हुई audiance होती है

4- नानो influencer

1000 से 10000 subscriber

Advantage

1- लिमिटेड audiance
2- ingaged audiance
3- पर्सनल बोन्डिंग होती है audiance के साथ
4- बहुत महगा नहीं होता
बहुत सी कंपनी इस तरीके को यूज़ कर रही है की एक मेगा influencer की जगह 100 या 500 नानो influencer को हायर करके लोगो तक पहुचती है

एक रिपोर्ट के अनुसार

नानो influencer जिसके 5000 से कम फालोवर है instagram में वो एक पोस्ट का 8000 तक ले सकता है

मैक्रो influencer जिसके 30000 या उससे ज्यादा फालोवर है वो एक पोस्ट का 18000 तक ले सकता है

जिसके 5 लाख से ज्यादा फालोवर है वो एक पोस्ट का 7 लाख तक ले सकता है

मुझे यहाँ पर उदाहरण देने की जरूरत नही है आप देखते हो youtube पे instagram पे facebook पे आम घरो से निकले हुए लोग मिडिल क्लास से निकले हुए लोग आज कोई फेमस youtuber है कोई फेमस instagram सेलेब्रिटी है ये कैसे संभव है ये डिजिटल की ताकत के साथ संभव है

अब किसी को जरूरत नही है की लाखो करोड़ो खर्च हो किसी प्रोडूसर के पास चक्कर लगाओ कोई अपना हुनर दिखा रहा है और फेमस हो रहा है कोई लोगो को सिखा रहा है और लोग उसके साथ जुड़ रहे है कोई वैल्यू दे रहा है कोई एजुकेशन दे रहा है और कोई टीचिंग दे रहा है कोई मनोरंजन कर रहा है हर कोई अपना अपना हुनर दिखा  रहा है ये आजके समय में संभव है

आप influencer बन सकते है या नही ?

1- अगर आपका उदेश्य सिर्फ और सिर्फ फेमस होना या फिर सिर्फ पैसे कमाना है

तो इसमें आप ज्यादा दिन नही चल पाओगे क्युकी इसमें सबसे पहले जरूरी है आपके अंदर जुनून होना जरूरी है
लोगो की मदद करने के बारे में सोचो उनको वैल्यू देनें के बारे में सोचो
अपने आप से सवाल करो क्या आप influencer बनने के लिए आपके अंदर जुनून है

अगर उत्तर न है तो फिर ये फील्ड आपके लिए नही है

कुछ लोग ये भी कहते है हमे influencer इस लिए बनना है क्युकी आराम की जिन्दगी होगी किसी की नौकरी नही करनी पड़ेगी तो मै आपको बता दू आराम की जिन्दगी से कुछ नही मिलता अगर कुछ पाना है तो तपना तो पड़ेगा

हर काम में मेहनत करनी पडती है अगर मेहनत करने के लिए तयार हो अगर आपको एक तारीख को सैलरी चाहिए तब इस फील्ड में मत आओ अपनी जगह वो ठीक है गलत नही है

अगर आप आराम से काम करना चाहते है तो आपको वो सूट करता है लेकिन अगर उतार चढाव से प्यार है सीखने से प्यार है लाइफ में एक्सपेरिमेंट करने से प्यार है

अगर कुछ अलग करने से प्यार है अगर चैलेन्ज के लिए तयार हो तो बहुत सारी लर्निंग इसमें मिलती है बहुत अलग फील्ड है बहुत क्रिएटिव फील्ड है

हर रोज एक नए चैलेंज है नई लर्निंग है सीखने की कोई लिमिट नही है तो अब आपको निर्णय करना है अगर आराम चाहिए एक तरीक की सैलरी चाहिए तो यहा मत आओ यहाँ पर कोई गारंटी नही है

और अगर learning चाहिए ग्रोथ चाहिए यहाँ पर जितनी मेहनत करोगे उतना रिजल्ट मिलेगा तो ये आपके लिए है

अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे हो तो इसका मतलब आप कुछ करना चाहते है और आपके अंदर पैशन है और ये पैशन बहुत कमाल की चीज होती है

अब मै आपको बताउगा क्या step – आपको फॉलो करने है या कौनसी चीजे आप कर सकते हो खुद को एक कामयाब influencer बनाने के लिए

step 1. सबसे पहले एक फील्ड चुनो की आप किस फील्ड के influencer बनना चाहते हो कोई आपमें intrusted नही है आप क्या दे रहे हो किस बारे में बोलने वाले हो बताने वाले हो लोग उसमे intrested है

step 2. अब आप प्लेट फॉर्म चुने

वीडियो-youtube
फोटो – instagram /facebook
text -twitter /blog
हर platfrom को एक साथ चुनकर काम करोगे तो बहुत परेशानिया आयगी एक प्लेटफार्म में जाना है शुरुआत एक प्लेटफार्म से करो
step 3. लोगो को वैल्यू दो कंटेंट देना है पोस्ट दिखाना है अब इसमें आपको सोचना होगा क्या आप अलग कर सकते हो ये सोच न रखे की एक पोस्ट डालते ही 1000फालोवर हो जायगे छोटे छोटे गोल्स बनाओ हमे नानो influencer से शुरुआत करनी है अगर आपका टॉपिक अलग होगा अगर आपकी केटेगरी अलग होगी तो नानो influencer बन के ही आपकी कमाई होगी शुरू हो जायगी
step 4. अपनी audiance के साथ कनेक्टेड रहो एक एक फालोवर एक एक subscriber की रिस्पेक्ट करो किसी ऐसी कंपनी के प्रोडक्ट को न दिखाओ जिससे आपके फालोवर का नुकसान हो
जिन लोगो के वजह से आप बने हो उन लोगो की रिस्पेक्ट करो और कनेक्टेड रहो
अगर आप influencer बनना चाहते हो तो शुरुआत आज ही करो

Also Read:

2 thoughts on “influencer meaning in hindi 2023”

  1. Pingback: Network Marketing Kya Hai नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे(Pro Tips) In Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग 2021 Best Guide

  2. Pingback: घर से काम करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | 10 easy ways 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *