High Quality Content

High Quality Content Kaise Likhe In Hindi

जो कंटेंट SEO फ्रेंडली यूजर फ्रेंडली होता है जिस कंटेंट को अच्छे से डिजाईन किया गया होता है उसमे हैडिंग, कीवर्ड, आसान भाषा का प्रयोग किया गया होता है उसे High Quality Content कहते है | इसे लिखने के लिए हमे बहुत जी बातो का ध्यान रखना होता है जैसे – सही जगह में keyword का प्रयोग, एक अच्छे tittle का चयन, On-Page Seo का सही से उपयोग जैसी बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है

जितने भी लोग ब्लॉग्गिंग करते है या फ़िर करने की सोच रहे है उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण विषय है क्युकी ब्लॉग में सबसे जरूरी चीज है Quality Content आज जितनी मर्जी मेहनत करले कुछ भी करले अगर आपका कंटेंट क्वालिटी वाला नही है तो वो कभी गूगल में रैंक ही नही हो सकते क्युकी ब्लॉग में लोग जानकारी लेने आते है और वो जानकारी कंटेंट के फॉर्म में लिखी होती है अगर आपके कंटेंट में दम नही है जो जानकारी आप दे रहे है वो सही नही है या फिर जानकारी तो आप सही दे रहे लेकिन आपने सही तरीके से नही दी हुई है सब उल्टा सुलटा बताया हुआ है तो कोई भी उसे पढना पसंद नही करेगा और गूगल उस चीज को कभी नही दिखाता जिसे उसके यूजर पसंद न करे |

बहुत से लोग जो ब्लॉग्गिंग करते है वो High Quality Content लिखना तो चाहते है लेकिन उन्हें पता नही होता की कैसे लिखे और न ही कोई सही से बताता है जब मैंने भी ब्लॉग्गिंग शुरू की थी तो ये दिक्कत मेरे सामने आई थी क्युकी पैसे लेकर तो सब बता रहे थे लेकिन फ्री में जल्दी कोई नही बताना चाहता था और जो लोग बता भी रहे थे जो पूरी जानकारी नही दे रहे थे इसी लिए आज मै आपको बताउगा –

Overview-

इस ब्लॉग में मैआपको बताउगा की कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट लिख पाओगे जैसे उसपर On-Page Seo कर पाओगे किस तरह एक अच्छा और seo फ्रेंडली keyword की रिसर्च कर पाओगे| आप आपको पूरी जानकारी मै दूंगा step by step बताउगा कैसे एक अच्छा हाई क्वालिटी कंटेंट आप लिख सकते है चलिए शुरू करते है

हाई क्वालिटी कंटेंट क्या है? (What is High Quality Content?)

  • हाई का मतलब बहुत ज्यादा क्वालिटी का मतलब गुणवत्ता और कंटेंट का मतलब लेख
  • इसका मतलब ऐसा लेख जिसकी गुणवत्ता बहुत ज्यादा अच्छी हो
  • बहुत से फैक्टर को ध्यान रख कर उनकी अनुकूल जब कोई कंटेंट बनाते है उसे हाई क्वालिटी कंटेंट कहते है
  • मुख्य रूप से ब्लॉग लिखने में ही High Quality Content की जरूरत पढ़ती है

हाई क्वालिटी कंटेंट के फायदे? (Benifits)

Benifit 1-(Increase Ranking)

  • जब हम हाई क्वालिटी कंटेंट लिखते है
  • यूजर पूरी जानकारी पढता है क्युकी उसको सही और अच्छी जानकारी मिलती है
  • और ये चीज गूगल नोटिस करता है की इसका कंटेंट अच्छा है
  • क्युकी मेरा यूजर इसकी Website में ज्यादा समय दे रहा है
  • और वो फिर आपके उस Blog को जब कोई दूसरा search करता है आपका ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाता है
  • पहला फायदा यही है आपकी Google में रैंकिंग अच्छी होती है

Benifit 2 -(More Views)

  • हर जगह काम की कीतम होती है शायद ये कहावत आपने पहले सुनी हो
  • blogger का काम होता है ब्लॉग के जरिये जानकारी देना
  • जब कोई हाई क्वालिटी कंटेंट लिख कर लोगो तक अच्छी से अच्छी जानकरी देगा
  • तो जाहिर सी बात है उसके काम की तारीफ होगा
  • लोगो को अच्छी जानकरी मिलेगी तो वो शेयर करेंगे
  • और जब लोग शेयर करेंगे तो Views मिलेंगे

Benifit 3 -(Organic Traffic)

  • अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए हम क्या कुछ नही करना पड़ता
  • हम अपने सोशल मीडिया में अपने ब्लॉग को शेयर करते है
  • whatsapp और Telegram के ग्रुप में जुड़ते है वहा लोगो से कहते है हमारा ब्लॉग पढो
  • हम Backlinks बनाते है और गेस्ट पोस्टिंग करते है
  • कभी कभी पैसा भी खर्च करते है जिससे हमारे ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आए
  • लेकिन सब में मेहनत करने की जगह अगर हम क्वालिटी कंटेंट लिखने में मेहनत करे
  • तो हमे बहुत ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा उसकी वजह यह है की
  • जब लोगो को अच्छी नॉलेज मिलती है तो वो खुद बा खुद अपने दोस्तों को शेयर करते है
  • और फिर गूगल भी आपके वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में मदद करता है

Benifit 4 -(Personal Branding)

  • आपके गाव या शहर में जितने भी लोग अपने काम में एक्सपर्ट होंगे उन्हें आप जानते जरुर होंगे
  • जैसे कोई बहुत अच्छी मिठाई बनाता है तो आपके शहर में ज्यादा से ज्यादा लोग उसे जानते होंगे
  • कोई बहुत अच्छा डॉक्टर है कोई बहुत अच्छा टेलर है कोई गाडी बनाने में उस्ताज है
  • इसी तरह जब आप High Quality Content बनाते है
  • लोग उसे पढ़ते है और उनको जानकरी अच्छी लगती है
  • अब वो लोग जब किसी दूसरी जानकारी के बारे में ब्लॉग पढेंगे तब एक बार आपकी वेबसाइट में जरुर देखेंगे की आपने इस विषय में ब्लॉग लिखा है या नही
  • और धीरे धीर लोग आपके पर्सनली जुड़ जाते है और आप जब कोई और काम शुरू करते हो तो वो काम आपका जल्दी से चल जाता है क्युकी लोगो को आपके बारे में पहले से पता होता है की आप बहुत अच्छी जानकरी देते है
  • पर्सनल ब्रांडिंग का बहुत ज्यादा फायदा मिलता है इस लिए ज्यादा से ज्यादा खुद को एक ब्रांड बनाने के लिए करना चाहिए

हाई क्वालिटी कंटेंट में क्या क्या होना चाहिये (What should be in a High Quality Content)

कुछ चीजे जिनका हमे ध्यान रखना होता है एक क्वालिटी कंटेंट लिखने में चलिए उन्हें फटा फट जान लेते है –

1- Simple

  • आपका कंटेंट सिंपल होना चाहिए
  • सिंपल का मतलब बहुत ज्यादा उसमे सजावट न हो
  • फ़ालतू की कोई फोटो या वीडियो न लगी हो

2- SEO Friendly

  • आपके कंटेंट को गूगल का crawl समझ सके
  • प्रॉपर आपके कंटेंट में seo किया गया हो
  • ऐसी कोई चीज न लिखे जो Seo फ्रेंडली न हो
  • जैसे- आपको प्रॉपर on पेज seo करना चाहिए
  • इसके बारे में आगे विस्तार से बात करेंगे

3- Keyword

  • सबसे जरूरी चीजों में कीवर्ड को रखा जाता है
  • सही जगह कीवर्ड का प्रयोग करना बहुत जरूरी है
  • कीवर्ड डेंसिटी सही होनी चाहिए
  • ओवर कीवर्ड नही होने चाहिए

4- Language

  • जिस भी भाषा में आप ब्लॉग लिखते है (हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, तमिल, मराठी आदि)
  • वो भाषा सरल होनी चाहिए
  • ऐसे शब्दों का प्रयोग करे जिससे यूजर आसानी से समझ पाए
  • सरल भाषा में लिखने का प्रयाश करे जिससे हर किसी को आसानी से समझ आए

5- Unique Content

  • आपका कंटेंट कही से कॉपी न किया गया हो
  • आपने अपनी भाषा में लिखा हो
  • किसी से मिलता जुलता न हो
  • कुछ नई जानकारी हो जो और किसी ने न दी हो

6- Solution or Informative

  • जिस भी विषय में आपने कंटेंट लिखा है उसकी पूरी जानकारी लिखे
  • अगर किसी की कोई परेशानी है और आपने उस परेशानी के बारे में आर्टिकल लिखा है तो आपका आर्टिकल पढ़ कर यूज़ परेशानी का हल मिलना चाहिए
  • जिस भी चीज की आप जानकारी अपने कंटेंट में लिख रहे है तो सही और पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे यूजर को वो जानकारी शे से मिल सकते
  • अपने topic से रिलेटेड ही लिखे बाहर की चीजे उसमे न लिखे जिसका topic से कोई लेना देना न हो

हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे (How to write High Quality Content)

1- Research

  • सबसे पहले अच्छे से रिसर्च करे
  • आपके कीवर्ड को कितना सर्च किया जा रहा है
  • आपके comptitors ने क्या-क्या लिखा है उस keyword पे
  • सर्च इंजन के पहले रिजल्ट पेज में टॉप 10 blogs के क्या क्या मिला है
  • आप कैसे उन सब से अलग और अच्छा लिख सकते है
  • उस keyword से रिलेटेड और क्या क्या लोग search करते है
  • पहले पूरी जानकारी इक्कठा करे जिस भी topic या keyword में आप लिखने जा रहे हो
  • सब रिसर्च के बाद आपको आगे क्या करना है वो देखते है

2- Seo Friendly Tittle

  • आपने रिसर्च करली keyword ढूढ़ लिया
  • अब आपको tittle लिखना है
  • आपका tittle seo फ्रेंडली होना चाहिए
  • tittle में keyword का यूज़ करना जरूरी है
  • action लिख सकते है
  • unique वर्ड्स का यूज़ कर कर सकते है
  • नंबर्स का यूज़ कर सकते है

3- Writing Format

keyword ढूढ़ लिया seo फ्रेंडली tittle लिख दिया अब आपको कंटेंट लिखना है

आपको स्टैंडर फॉर्मेट में अपने कंटेंट को लिखना है मई पैटर्न बता देता हू कैसे लिखे जिससे आपको आसानी होगी समझने में और लिखने में

  1. सबसे पहले हम h1 tag की heading लिखते है
  2. उसके बाद हम Introduction लिखते है
  3. फिर पूरे आर्टिकल का  शोर्ट ओवर व्यू देते है
  4. उसके बाद h2 tag की heading लिखते है
  5. अब कंटेंट को विस्तार से लिखना है और topic को समझाना है (In Depth Detail)
  6. उसके बाद आप कुछ और  heading लिखते है जैसे –
  7. क्यू और कैसे (Why and How) पे बना कर लिख सकते है
  8. बेनिफिट्स पे लिख सकते है
  9. प्रोडक्ट या सर्विस है तो फीचर लिख सकते है
  10. उसका इतिहास लिख सकते है
  11. अपना पर्सनल व्यू लिख सकते है
  12. लास्ट में आप conclusion से ख़तम कर सकते है

keyword का प्रयोग सही जगह करे heading जरुर बनाये

लॉन्ग टेल keyword को लेने की कोशिस करे

4- Do On Page Seo

इसके लिए आप कोई plugin का इस्तमाल करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा

इसमें आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे –

  1. introduction में keyword होना चाहिए
  2. keyword की लेंथ सही हो
  3. keyword density अच्छी हो (2%-3%)
  4. meta description की लेंथ सही को और उसमे keyword का यूज़ किया गया हो (120-156 वर्ड )
  5. image alt या थंबनेल में keyword का यूज़ होना चाहिए
  6. permalink में keyword होना चाहिए
  7. कंटेंट 300 वर्ड्स से ज्यादा हों चाहिए
  8. action वर्ड्स का यूज़ होना चाहिए

हो सकता है आपको शुरुआत में दिक्कत आए लेकिन धीरे धीरे आपकी आदत बन जायगी और आप फिर आसानी से High Quality Content लिख पाओगे और उसे रैंक करा पाओगे एक दिन में आप एक्सपर्ट नही बन जाओगे लेकिन अगर निरंतर काम करते रहे तो एक दिन एक्सपर्ट जरुर बन जाओगे

Also Read:

>Personal Blog kya hai? kaise shuru kare

  1. हाई क्वालिटी कंटेंट में सबसे ज्यादा ध्यान रखी जाने वाली बाते

    1. कंटेंट में स्पेलिंग और मत्राए गलत न हो
    2. ऐसी भाषा में लिखा हो जिससे आसानी से समझा जा सके
    3. जितना भी लिखे उससे टॉपिक से जुडी बात लिखे
    4. ऐसा लिखे जिससे पढने वाला पूरा पढने में मजबूर हो जाए

  2. Blog में हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे

    ब्लॉग में हाई क्वालिटी कंटेंट लिखने का सबसे बेस्ट तरीका है On-Page SEO का 100% प्रयोग करे और किसी का कॉपी न करे खुदका यूनिक कंटेंट लिखे अपने शब्दों में लिखे |

हमे आशा है आपको हमने जो जानकारी दी है उससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा हमारा हमेशा यही प्रयाश रहता है की आपको पूरी जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े | अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है

2 thoughts on “High Quality Content Kaise Likhe In Hindi”

  1. Pingback: Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे |15 Best Tips |

  2. Pingback: Future Of Hindi Blogging In India | Amazing facts in 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *