Guest Post Kya Hai

Guest Post Kya Hai? SEO के लिए क्यों जरुरी है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ब्लॉग्गिंग सीरीज के एक और शानदार ब्लॉग में जिसमे हम बात करेंगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे में जिससे किसी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाया जा सकता है साथ ही साथ उसकी रीच और ब्रांडिंग में भी काफी मददगार शाबित होता है | जैसा की ऊपर हैडिंग में आपने पढ़ा ही होगा हम आज बात करेंगे Guest Post के बारे में, Guest Post एक ऐसा विषय है जिसके बारे में जानना हर एक ब्लॉगर को जरूरी है खासकर जो नए ब्लॉगर है उसके लिए तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है |

Contents show

Guest Post के नाम से ही पता चल रहा है की एक ऐसी पोस्ट जो किसी दूसरे को भेट की जाए या फिर किसी दूसरे के लिए लिखी गयी पोस्ट| यह पोस्ट हमेशा अपने से बड़े ब्लॉगर के लिए लिखी जाती है जिनकी Domain Authority अच्छी हो जिससे हमे बेहतर Backlinks मिल सके, हम सब ये बाखूबी जानते है की हमारे वेबसाइट के लिए Backlinks कितनी ज्यादा आवश्यक है एक अच्छी Backlink हमारी वेबसाइट को सफल बनाने में कितनी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है |

आपकी जानकारी के लिए बता दू अधिकांश गेस्ट पोस्ट सिर्फ इसी लिए की जाती है जिससे उन्हें एक अच्छी और बेहतर Backlink मिल सके ब्लॉग्गिंग के फील्ड में Guest Post का काफ़ी ज्यादा महत्त्व है और Guest Post लिखने का सही तरीका और उसके फायदे आज भी बहुत से ब्लॉगर को नही पता जिससे वो गेस्ट पोस्ट नही करते और यदि करते भी है तो गलत तरीके से कर देते है जिससे उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से ज्यादा फायदा नही हो पाता इसी लिए आज इस लेख में Guest Post के बारे में बहुत विस्तार से बताउगा जिसको आप पूरा पढ़कर समझकर Guest Post kya hai और कैसे इसे करते है सीख जाएगे |

चाहिए बिना किसी देरी के सबसे पहले ये जान लेते है की Guest Post क्या है

गेस्ट पोस्ट क्या है? (What is Guest Post?)

एक ऐसी पोस्ट जो आपके किसी एक ब्लॉगर द्वारा किसी दूसरे ब्लॉगर के वेबसाइट के लिए लिखी जाए उसे Guest Post कहते है इसमें ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले ब्लॉगर को ब्लॉग लिखने का कोई भी पैसा नही मिलता साथ ही साथ जिस ब्लॉगर के लिए पोस्ट लिखी गयी है सिर्फ वाही अपने वेबसाइट में उसे पब्लिश कर सकता है |

सरल शब्दों में यदि समझे तो आप किसी बड़ी वेबसाइट के लिए फ्री में पोस्ट लिखते है जिससे उस वेबसाइट का मालिक आपका और आपकी वेबसाइट का नाम उस पोस्ट के नीचे डाले और वहा से आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आए |

गेस्ट पोस्ट के आम पोस्ट ही होती है लेकिन वो आप किसी अन्य ब्लॉगर के लिए लिखते है लेकिन उससे पहले आप जिस भी ब्लॉगर के लिए पोस्ट लिखते है उससे आपको संपर्क करना होगा और जिस भी पोस्ट के लिए वो राजी होगा आपको वही पोस्ट लिखकर देनी होगी साथ में वो आपसे उस पोस्ट के लिए कुछ कंडीशन भी रख सकता है |

एक रिपोर्ट के अनुशार लगभग 60% ब्लॉग वेबसाइट ऐसी है जो प्रत्येक महीने 1-5 गेस्ट पोस्ट करती है और लगभग 3% ब्लॉग वेबसाइट ऐसी है जो 100 से अधिक Guest Post लिखती है |

आम तौर पर एक नये ब्लॉग वेबसाइट को 9-10 महीने उसे अच्छे से स्टैंड करने व उसमे ट्रैफिक लाने में लग जाते है लेकिन यदि शुरुआत में ही किसी वेबसाइट से अच्छी अच्छी Guest Post की जाए तो जो रिजल्ट उसे 9-10 महीने में मिलने वाले थे वो उसे 4-5 महीने के अन्दर ही मिलने लगेंगे| किसी भी वेबसाइट में जितने ज्यादा अच्छे Backlinks होंगे वो वेबसाइट उतनी जल्दी ही ग्रो करेगी और उसकी Domain Authority भी उतनी ही बढ़ेगी |

गेस्ट पोस्ट एस.ई.ओ के लिए क्यों जरूरी है? (Why Guest Post is Important for SEO?)

जैसा की हम सब जानते ही है गूगल द्वारा बनाए गए कुछ अल्गोरिथेम है जिसपे उसका AI (artificial intelligence) काम करता है और किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग वेबसाइट द्वारा अल्गोरिथेम के पालन करने के अनुशार निर्धारित करता है| गूगल द्वारा बनाए गये अल्गोरिथेम को ही हम SEO (Search Engine Optimization) के नाम से जानते है |

Guest Post Off-Page SEO में अहम् किरदार अदा करता है क्युकी Off-Page SEO में Quality Backlinks को बहुत ज्यादा मानता दी गयी है जिससे किसी भी वेबसाइट की Domain Authority बढ़ सके और सर्च इंजन के रिजल्ट पेज में उसकी रैंकिंग ऊपर हो सके| और Quality Backlinks लाने का सबसे बेहतर तरीका Guest Post ही है इसी लिए एस.ई.ओ के लिए Guest Post को जरूरी माना जाता है |

गेस्ट पोस्ट करने के क्या फायदे है? (What are the benefits of guest posting?)

हमने इससे पहले जाना Guest Post क्या है और एस.ई.ओ के लिए क्यों जरूरी है लेकिन किसी भी काम को करने से पहले हमे उससे होने वाले फायदे भी जान लेना चाहिए क्युकी हमे ये मालूम होना चाहिए की जिस भी काम में हम मेहतन कर रहे है उससे हमे कितना फायदा होने वाला है या कितना फायदा हमे उससे हो सकता है –

तो चाहिए फटा-फट से ये भी जान लेते है की यदि हम किसी दूसरे के लिए Guest Post लिखते है तो हमे क्या-क्या फायदे हो सकते है –

1- हाई क्वालिटी बैकलिंक्स मिलेगी (Get high quality backlinks)

किसी भी अन्य ब्लॉगर के लिए यदि हम Guest Post लिखते है तो हमे सबसे बड़ा फायदा यही होता है की हमे backlinks मिलती है जिससे हमारे वेबसाइट में ट्रैफिक आता है साथ ही साथ हमारा हमारे वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी भी बढती है | जितनी बड़ी वेबसाइट के लिए हम गेस्ट पोस्ट लिखेंगे उतनी ही अच्छी हमे बैकलिंक मिलेगी |

यदि आप बैकलिंक के बारे में नही जानते तो मै आपको बता दू यह आपके वेबसाइट का लिंक होता है जो अन्य ब्लॉगर द्वारा अपनी वेबसाइट में डाला जाता है जिससे उसके वेबसाइट में आ रहा ट्रैफिक हमारी वेबसाइट में भी लिंक के जरिए आ सके |

2- अन्य ब्लॉगर से रिश्ता मजबूत होता है (Strengthens the relationship with other bloggers)

आप जिस भी फील्ड में है अगर आपके संबंद अपने फील्ड में काम कर रहे अन्य लोगो से संबंद मजबूत होते है तो आपको अपने काम में काफ़ी मदद मिल सकती है साथ ही साथ आपके प्रतियोगी (अन्य ब्लॉगर) जब आपके मित्र बन जाएगे तब आपको हर प्रकार की काम से जुडी मदद मिलती रहेगी उसी के साथ जो लोग उस इंडस्ट्री में आपसे पहले से काम कर रहे है उनके पास आपसे ज्यादा अनुभव होगा यदि आप उनसे अपने संबंद मधुर कर लेते है तो वो अपना अनुभव आपके साथ साझा कर सकते है |

अपने ही फील्ड के लोगो के साथ मजबूत रिश्ता बनाने से आपको काफ़ी मदद व ज्ञान मिलेगा साथ ही साथ जब कभी आप अपने काम में आई मुसीबत में फसे होंगे तो आपकी वो मदद भी करेंगे |

3- ट्रैफिक बढेगा (traffic will increase)

जब आप किसी दूसरे के लिए Guest Post करेंगे जिसकी वेबसाइट आपसे पुरानी हो और उसकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी अच्छी हो तो उसके वेबसाइट में आ रहा ट्रैफिक आपके वेबसाइट में भी आएगा क्युकी Guest Post के बदले आपको उस वेबसाइट से बैकलिंक मिलेगी |

जब किसी बड़ी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आता है तो आपका CTR बढता है और आपके वेबसाइट की भी डोमेन अथॉरिटी अच्छी होती है जिससे सर्च इंजन अपने SERP (Search Engine Result Page) पे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग ऊपर होने लगती है जिससे बैकलिंक के साथ साथ आपको डायरेक्ट आर्गेनिक ट्रैफिक भी आने लगता है |

4- ब्लॉग की पर्सनल ब्रांडिंग होगी (Personal branding of blog)

किसी भी फील्ड के एक्सपर्ट या पहले से फेमस लोग जब किसी नए इंसान के बारे में अपनी बातो में जिक्र करते है तो नये इंसान को भी लोग जानने लगते है ठीक उसी तरह जब किसी बड़ी वेबसाइट द्वारा आपकी वेबसाइट के बारे में जिक्र होगा लोग लोग आपकी वेबसाइट को भी जानने लगेंगे साथ ही साथ आपके भी फेमस होने के चांस बढ़ जाएगे |

5- आपकी राइटिंग स्किल्स सुधरेगी (your writing skills will improve)

जब आप किसी दूसरे के लिए पोस्ट लिखेंगे तब आप बहुत ध्यान से और बिना किसी गलती किए पोस्ट लिखने की पूरी कोशिश करेंगे क्युकी आप जानते है यदि आपने किसी भी प्रकार की गलती की तो आपकी Guest Post को वो रिजेक्ट भी कर सकते है और आप इसी तरह से बेहतर पोस्ट लिखना सीख जाएगे और जो छोटी छोटी गलतियाँ आपसे पोस्ट लिखने में होंगी वो सामने वाला ब्लॉगर आपको बताएगा जिससे दोबारा आप ऐसी गलती न करे |

Guest Post लिखने का एक ये भी फायदा है की आपकी राइटिंग स्किल्स भी मजबूत होती है |

परफेक्ट गेस्ट पोस्ट कैसे लिखे (How to write the perfect guest post)

एक परफेक्ट गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा जिससे आप एक बेहतर गेस्ट पोस्ट लिख सके जैसे –

1- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे (write high quality content)

  • आप जिस भी विषय में पोस्ट लिखे वो 1000-1200 शब्दों की होनी चाहिए
  • ऐसी भाषा का प्रयोग करे जो सबको आसानी से समझ में आए
  • पावरफुल शब्दों का प्रयोग करे
  • बहुत बड़े पैराग्राफ न लिखे
  • स्पेलिंग और ग्रामर की गलती न हो
  • ऐसे पॉइंट्स लिखे जिससे पढने वाला बोर न हो

2- गेस्ट पोस्ट के लिए बेहतर हेडलाइंस का प्रयोग करे (Use better headlines for guest posts)

एक बेहतर Guest Post में अच्छी हेडलाइंस होनी बहुत जरूरी है क्युकी कोई भी विजिटर आपके टॉपिक को तभी पढता है जब आपकी हैडलाइन उसे अच्छी लगेगी

कुछ शब्दों की लिस्ट देख लेते है जिससे अधिकांश हैडिंग शुरू होती है –

no.In HindiIn English
1.क्या है?What Is
2.क्या है?Why
3.कैसेHow to
4.के लाभBenefits of
5.के फायदेAdvantages of
6.के नुकसानdisadvantages of
7.कैसे इस्तमाल करे How to Use
8.के बेहतरीन उदाहरण Best Example of
9.5/10 सबसे ज्यादा Top 5/10

3- फोटो व विडियो लगाए (post photos and videos)

एक बेहतर पोस्ट को तयार करने में विडियो और फोटोज का बहुत अहम् किरदार होता है क्युकी लिखी हुई बाते हम भूल सकते है लेकिन जो चीजे हम फोटो या विडियो के माध्यम से सीखते है उन्हें कभी नही भूलते इसी लिए कुछ चीजे जिन्हें हम शब्दों से सही तरह से बया नही कर पाते उन्हें हम विडियो या फोटो के जरिए भी दिखा सकते सकते है |

4- एस.ई.ओ फ्रेंडली पोस्ट लिखे (Write SEO friendly post)

यदि किसी पोस्ट में आपको आर्गेनिक ट्रैफिक लाना है तो आप उस पोस्ट को एस.ई.ओ फ्रेंडली बनाना होगा और यह बहुत ही जरूरी है की आपके द्वारा जो भी पोस्ट या Guest Post लिखी जाए वो एस.ई.ओ फ्रेंडली होनी चाहिए चलिए कुछ पॉइंट्स देखते है कैसे आप अपने पोस्ट को एस.ई.ओ फ्रेंडली बना सकते है |

  • आपकी पोस्ट कीवर्ड का प्रयोग होना चाहिए
  • TOC (Table of Content) और FAQ होना चाहिए
  • on-page SEO के सभी पैरामीटर अच्छी तरह फॉलो करे
  • जीती भी Guest Post हो सभी वेबसाइट ओनर के रेलेवेंट होनी चाहिए |

पोस्ट कॉपी न करे (Do No Copy Others Post)

जो भी Guest Post आप करे उसमे पूरा कंटेंट आप खुदसे लिखे यूनिक कंटेंट लिखे किसी का कंटेंट कॉपी न करे | जो भी लिखे अपने से लिखे जिससे विजिटर को नई चीजे सीखने का मौका मिले साथ ही साथ कोई भी उसपे कॉपीराइट न दे सके | यदि आप किसी दूसरे की पोस्ट को कॉपी करते है तो आपको काफ़ी दिक्कते आ सकती है हो सकता है आपकी वेबसाइट को सस्पेंड कर दिया जाए जिससे आपका ब्लॉग्गिंग करियर ख़त्म हो सकता है |

गेस्ट पोस्ट कैसे करे (How To Do Guest Post)

आपको एक बेहतर बैकलिंक पाने के लिए किसी अच्छी डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट के लिए शानदार Guest Post करनी पड़ेगी| यदि आप ब्लॉग्गिंग में नये है तो आपको इसका सही तरीका नही मालूम होगा की कैसे आप एक बेहतर Guest Post कर सकते है लेकिन आप बिलकुल भी परेशान न हो क्युकी मै आपको पूरा प्रोसेस बताउगा कैसे आप एक बेहतर वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट कर सकते है – चाहिए फटा-फट से ये भी जान लेते है की Guest Post कैसे करेंगे

  • सबसे पहले आपको अपनी Niche से जुडी टॉप 50 वेबसाइट की लिस्ट निकालनी है बहुत आसानी से Google की मदद से आप निकाल लेंगे |
  • उसके बाद आपको अपनी Niche से जुड़े 20 टॉपिक की लिस्ट बनानी है जिसपे आप Guest Post लिखना चाहते हो |
  • एक एक करके सभी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी देखनी है जिन भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी अच्छी है उनके About Us /Contect Us में जाना है और उन्हें मेल करना करना है या फिर कोई अन्य कांटेक्ट मैथोड है तो उससे उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश करनी है |
  • उन्हें अपने वेबसाइट के बारे में बताना है और पूछना है 20 टॉपिक्स में किस टॉपिक में वो Guest Post लिखवाना चाहते है |
  • आपको उन्ही के ब्लॉग पे पोस्ट लिखनी है एक हाई क्वालिटी Guest Post लिखने की कोशिश करे जिससे विजिटर आपकी वेबसाइट में विजिट होने के लिए मजबूर हो जाए |
  • वेबसाइट ओनर द्वारा बताए गए विषय पर Guest Post लिखने के बाद अपना नाम और वेबसाइट का लिंक डालने के बाद उसे वेबसाइट ओनर को सौप दे |
  • वेबसाइट ओनर अपने हिसाब से कुछ बदलाव करेगा और उसके बाद वो उसे पब्लिश कर देगा साथ ही साथ ऑथर में वो आपका नाम और आपकी वेबसाइट के बारे में लिख देगा |
  • इसी तरह अच्छी-अच्छी साइट्स के लिए जिनका DA ज्यादा हो उनके लिए Guest Post लिखते रहे |
  • Check Domain Authority of Any Blog

फ्री और पेड गेस्ट पोस्ट में क्या अंतर है? (What is the difference between free and paid guest post?)

जो वेबसाइट ओनर बिना पैसे लिए अपने वेबसाइट में किसी की Guest Post पब्लिश कर बैकलिंक दे देते है उन्हें उन पोस्ट्स को Free Guest Post कहते है और जो वेबसाइट ओनर किसी भी वेबसाइट से Guest Post लेने के लिए पैसे भी लेते है वो फ्री में किसी गेस्ट पोस्ट को एक्सेप्ट नही करते ऐसे पोस्ट को Paid Guest Post कहते है |

Conclusion of Guest Post

Guest Post किसी दूसरे वेबसाइट के लिए लिखी गई पोस्ट को कहा जाता है |

Guest Post में ध्यान देने वाली कुछ बाते –

  • Niche से रिलेटेड ब्लॉग खोजे
  • हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे
  • वेबसाइट का DA और PA जरुर देखे
  • किसी पोस्ट से कंटेंट कॉपी न करे
  • यूनिक टॉपिक का ही चयन करे
  • SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखे

FAQ Related to Guest Post

एक महीने में कितनी गेस्ट पोस्ट करनी चाहिए?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितनी गेस्ट पोस्ट एक महीने में लिख सकते है| किसी भी चीज को एक औसत में किया जाए तभी अच्छा रहता है ठीक उसी तरह बहुत ज्यादा गेस्ट पोस्ट लिखने का भी कोई मतलब नही है यदि आपके साईट में अच्छा कंटेंट नही है इसी लिए सबसे पहले आप अपने वेबसाइट पे काम करे उसमे बेस्ट से बेस्ट आर्टिकल पब्लिश करे साथ ही साथ समय निकाल कर Guest Post भी करे |
यदि आपकी साईट 8 महीने से कम की है तो आप 4-5 Guest Post महीने में लिख सकते है और यदि इससे पुरानी है तो आप 2-3 Guest Post एक महीने में लिखे |

क्या एक ही वेबसाइट के लिए 3-4 गेस्ट पोस्ट लिख सकते है

हां बिलकुल लिख सकते है लेकिन यदि उस वेबसाइट की DA बहुत अच्छी हो तभी लिखे वर्ना आप अलग अलग वेबसाइट में एक-एक या दो-दो Guest Post करे जिससे आपको अलग अलग वेबसाइट से बैकलिंक्स मिल सके |

कितनी Domain Authority वाले वेबसाइट में Guest Post करे?

जिन वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी 18-20 से अधिक हो उन्ही वेबसाइट पे Guest Post करे जितनी ज्यादा DA वाली वेबसाइट के लिए आप Guest Post करेंगे उतनी ही आची आपको बैकलिंक मिलेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *