Google Webmaster Tools गूगल ने उन लोगो के लिए बनाया है जिन लोगो की वेबसाइट या ब्लॉग है जिससे उन्हें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बेहतर से बेहतर बनाने में मदद मिल सके. ये टूल्स पूरी तरह मुफ्त है गूगल कोई भी पैसा इन टूल्स को यूज़ करने का चार्ज नही करता| हम Google Webmaster को एक अन्य नाम Search Console से भी जानते है | इस आर्टिकल में इन्ही सब चीजो के बारे में बात करेंगे Google webmaster की मदद से कैसे अपनी वेबसाइट को बेहतर बना सकते है Search Console से कैसे अपनी वेबसाइट को जोड़ सकते है |
गूगल वेबमास्टर क्या है? (What is Google Webmaster?)
गूगल वेबमास्टर एक तरह का टूल है जो गूगल द्वारा बनाया गया है जिसमे उन लोगो को मदद मिलती है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च रिजल्ट पेज में रैंक कराना चाहते है और SEO का सही तरीके से अपने वेबसाइट में प्रयोग करना चाहते है. इस टूल में गूगल वेबसाइट रैंकिंग के लिए एक एक करके सभी बाते बताई गई है जिसको फालो करके वेबसाइट को पहले रिजल्ट पेज में इंडेक्स करवाया जा सकता है |
गूगल वेबमास्टर को कैसे खोल सकते है? (How to open google webmaster?)
गूगल वेबमास्टर को खोलना बहुत आसान है आप अपने फ़ोन क्या लैपटॉप से किसी भी Search Engine (Google, Yahoo, Bing Etc.) Google Webmaster सर्च करना है या फिर आप https://developers.google.com/search इस link को टच करके भी सीधे वेबमास्टर खोल सकते है |
गूगल वेबमास्टर का प्रयोग कैसे करे (How to Use Google Webmaster)
आप जैसे ही गूगल वेबमास्टर की साईट खोलते है आपके स्क्रीन पर Google Search Central नाम से पेज खुल जाएगा आपको Get Start पे click करना है. जैसे ही आप click करते है आप अलग पेज में पहुच जाते है| वहा आपको कुछ इस पेज देखने को मिलेगा आप नीचे इमेज में देख सकते है |
1. परिचय (Introduction)
सबसे पहले आपको Introduction का आप्शन दिखेगा इसमें आपको ओवरव्यू मिलेगा की आगे क्या क्या आपको पढने और सीखने को मिलेगा मेरे हिसाब से जिसे पढने की हमे जरूरत नही है क्युकी जो कुछ भी इसमें लिखा है वो आगे हमे पढने को मिल ही जाएगा |
2. मूल बातें (Just The Basics)
इसमें सभी तरह की बेसिक बाते बताई गयी है जिन्हें आपको वेबसाइट बनाने के समय ध्यान में रखना चाहिए. कुल 6 बिंदु(point) इसमें बताये गये है. चाहिए फटा-फट से जान लेते है उन बिन्दुओ में क्या-क्या बताया गया है |
A. गूगल सर्च कैसे काम करता है? (How does Google Search Work?)
सबसे पहले बिंदु में आपको बताया गया है गूगल काम कैसे करता है क्युकी यदि आपको यही बता नही होगा की गूगल काम कैसे करता है तो आप कभी भी एक सही तरीके को फालो ही नही कर सकते |
B. गूगल पर अपनी वेबसाइट प्राप्त करें (Get your Website On Google)
दूसरे बिंदु में आपको बताया गया है कैसे आप अपने वेबसाइट के हिसाब से गूगल के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स में अपने बिज़नस को इंडेक्स करवा सकते है और समय-समय पर वेबसाइट की जाच भी कर सकते है |
C. खोज इंजन के लिए अपनी साइट को अनुकूलित करें (Optimize Your Site For Search Engines)
तीसरे बिंदु में आपको बताया गया है की गूगल वेबसाइट रैंक करने का कोई शुल्क नहीं लेता है आपको कुछ कलन विधि (Algorithm) है जिनका अपनी वेबसाइट में ध्यान रखना होगा जिससे आपके वेबसाइट को गूगल के पहले सर्च पेज में रैंक कराया जा सके |
D. गूगल पर अपना प्रदर्शन मापे (Measuring your performance on Google)
चौथे बिंदु में बताया गया है की आप गूगल में अपनी वेबसाइट का प्रदर्शन देखते रहे ये देखे की यूजर को आपकी साईट में किसी तरह की कोई दिक्कत तो नही हो रही है जितने भी ब्लॉग या पेज आपके वेबसाइट में है वो सब सही तरह से गूगल में क्रॉल हुए है की नही, यदि कोई इशू नजर आता है तो उसे सही करे जिससे यूजर को श्रेष्ठ अनुभव मिल सके|
E. क्या और मदद चाहिये? (Need More Help?)
पाँचवे बिंदु में बताया गया है की यदि आपको आपके वेबसाइट में अन्य किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसे कैसे सही कर सकते है जैसे JavaScript, error pages Etc. यह बिंदु थोडा बड़ा है इसमें आपको ये भी बताया गया हैकी आपको अपने वेबसाइट के लिए किसी एक्सपर्ट को रखने की जरूरत है या नही |
F. आरंभकर्ता के लिए वीडियो श्रृंखला (Video Series For Beginners)
छठे और आखरी बिंदु में 13 विडियो दी गयी है जिन्हें देखकर अगर कोई पहली बार वेबसाइट या ब्लॉग को संचालित कर रहा है वो अपने वेबसाइट को (Search Engine Result Page)SERP में रैंक करा सकता है साथ ही साथ जो दिक्कते उसकी साईट में है उन्हें भी सही कर सकता है |
3. शुरुआती एस.ई.ओ (Beginner SEO)
इसमें उन लोगो के लिए Search Engine Optimization (SEO) बताया गया है, जिन्होंने अपनी वेबसाइट को हाल ही में आरंभ किया है इसमें 7 बिंदु(Points) बताए गए है जिसमे सहायता से अपनी में SEO कर सकते सकते है या फिर पुरानी गलतियों को सुधार सकते है. देखे है उन सात बिन्दुओ में आप क्या-क्या सीखेंगे|
A. सर्च कंसोल के लिए साइन अप करें (Sign up for Search Console)
Google Webmaster के शुरुआती एस.ई.ओ में सबसे पहले Google Webmaster टूल (सर्च कंसोल) में साइन अप करना जरूरी है यदि आपकी वेबसाइट है और आपको Search Console में साइन अप करना नहीं आता या फिर अपनी वेबसाइट को सर्च कंसोल से लिंक करना नही आता तो आप बिलकुल न घबराए नीचे मैंने बहुत विस्तार से बताया है कैसे आप अपना सर्च कंसोल अकाउंट सेटअप कर सकते है |
B. अपनी साइट पर अपना स्वामित्व जोड़ें और सत्यापित करें (Add and Verify Your Ownership Of Your Site)
इसमें आपको बताया गया है आप अपने Google Webmaster Tool Search Console में अपनी वेबसाइट लिंक करे और अकाउंट को सेटअप करे. आप निश्चिंत रहे नीचे बहुत आसान स्टेप्स आपको बता दूंगा आप 5 मिनट में उन स्टेप्स को फालो करके अकाउंट सेटअप कर लेंगे |
C. सर्च कंसोल के बुनियादी उपयोग के लिए मार्गदर्शिका पढ़ें (Read Guide to Basic Search Console Usage)
इस बिंदु में बताया गया है किन चीजो को आपको रोजाना करनी है क्या-क्या आपको महीने में करना है किन चीजो को आपको समय-समय पर अपडेट करना है जिससे आपके साईट में कुछ भी नया कंटेंट आए तो गूगल उसे तुरंत जान सके, इस बिंदु में और भी बाते बताई गयी है जैसे आपको अपने साईट से समय-समय पे डिलीट करके या उसे वहा से हटाने की जरूरत होती है वो सब कैसे करे |
D. गूगल खोज कैसे काम करता है, इसकी मूल बातें जानें (Learn the basics of how Google Search works)
इसमें आपको गूगल सर्च कैसे काम करता है जिसके बाते में विस्तार से जानने को मिलेगा. Crawling, Indexing, Serving and Ranking क्या है कैसे ये काम करती है SERP कैसे गूगल का A.I सिस्टम बनाता है इन सब चीजो को बहुत विस्तार से बताया गया है |
E. एस.ई.ओ स्टार्टर गाइड पढ़ें (Read SEO Starter Guide)
इस बिंदु में बहुत विस्तार से बताया गया है आपको किस चीज को करना चाहिए किस चीज को नही करना चाहिए हर चीज इन्होने उदाहरण देकर समझाई है ये बिंदु लम्बा जरुर है परंतु इसमें बहुत अच्छे से एक एक चीजे विस्तार से उदाहरण के साथ समझाई गयी है |
F. तय करें कि क्या आप एक एस.ई.ओ विशेषज्ञ को नियुक्त करना चाहते हैं (Decide whether you want to hire an SEO expert)
इसमें कुछ नया नही बताया गया जो मूल बातें (Just The Basics) के E बिंदु में जो बताया गया है उन्ही बातो को आप दोबारा पढेंगे |
G. एस.ई.ओ में अधिक उन्नत विषय जानें (Learn More Advanced Topics in SEO)
इसमें आपको बताया गया है की अगर आपने शुरुआती एस.ई.ओ पूरा कर लिया है तो आप अब उन्नत एस.ई.ओ (Advanced SEO) भी सीख सकते है
4. उन्नत एस.ई.ओ (Advanced SEO)
उन्नत एस.ई.ओ (Advanced SEO) उन लोगो के लिए है जिन्होंने शुरुआती एस.ई.ओ (Beginner SEO) पूरी तरह पढ़ा समझा और बताए गए तरीको पर अमल किया है वो अब इसे भी सीख सकते है और अपनी वेबसाइट में अमल कर सकते है एडवांस एस.ई.ओ उन वेबसाइट के लिए है जिन्हें 1-2 महीने से ज्यादा हो गया है अगर कोई इसे सही तरीके से सीख लेता है तो उसे वेबसाइट रैंक करने के लिए अन्य किसी कोर्स को करने की कोई जरूरत नहीं है, चाहिए शोर्ट में समझते है क्या-क्या आप इसमें सीखेंगे |
A. नियंत्रित करें कि गूगल आपकी साइट को कैसे क्रॉल और अनुक्रमित करता है (Control how Google crawls and indexes your site)
- डुप्लिकेट सामग्री (Duplicate content)
- साधन (Resources)
- रोबोट्स.txt (Robots.txt)
- साइटमैप (Sitemaps)
B. किसी पृष्ठ या साइट को माइग्रेट करना (Migrating a page or a site)
- एकल URL माइग्रेट करना (Migrating a single URL)
- साइट माइग्रेट करना (Migrating a site)
c. क्रॉलिंग और अनुक्रमण सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करें (Follow crawling and indexing best practices)
- अपने लिंक को क्रॉल करने योग्य बनाएं (Make your links crawlable)
- सशुल्क लिंक के लिए rel=nofollow का उपयोग करें (Use rel=nofollow for paid links)
- अपना क्रॉल बजट प्रबंधित करना (Managing your crawl budget)
- जावास्क्रिप्ट उपयोग (JavaScript usage)
- बहु पृष्ठ लेख (Multi-page articles)
- अनंत स्क्रॉल पेज (Infinite scroll pages)
- स्थिति बदलने वाले URL तक पहुंच को अवरुद्ध करें (Block access to URLs that change state)
D. सामग्री-विशिष्ट दिशानिर्देश (Content-specific guidelines)
- वीडियो (Video)
- पॉडकास्टिंग (Podcasting)
- तस्वीरें (Images)
- बच्चों के लिए (For children)
- वयस्क साइटें (Adult sites)
- ब्लॉगर (Bloggers)
- समाचार (News)
- अन्य साइटें (Other sites)
सभी प्रकार की वेबसाइट के लिए अलग अलग तरह की सेटिंग और प्रोसेस बताए गए है, अगर कोई भी इंसान इन्हें सही से सीख लेता है और अपनी साईट में अमल करता है तो आपको अपनी साईट को रैंक करने के लिए किसी भी अन्य कोर्स या फिर किसी एक्सपर्ट की जरूरत नही पड़ेगी| अभी तक हमने जाना Google Webmaster क्या है क्या क्या आप इसमें सीख सकते है, अब जानते है Google Webmaster Tools क्या है और कौन-कौनसे है |
गूगल वेबमास्टर टूल्स क्या है? (What is Google Webmaster Tools?)
Google Webmaster Tools का अर्थ इसके नाम में साफ़ पता चल रहा है वेबमास्टर का हिंदी अर्थ होता है वेबसाइट का गुरु या शिक्षक और टूल का हिंदी अर्थ है साधन या उपकरण. Google Webmaster Tools गूगल द्वारा बनाए गये उपकरण है जिसमे किसी भी वेबसाइट को link करके उससे जुडी सभी जानकारी ले सकते है खामिया जान सकते है |
गूगल वेबमास्टर टूल्स कौन-कौनसे है (What are Google Webmaster Tools)
गूगल द्वारा 5 Google Webmaster उपकरण बनाए गए है जिनके नाम है –
- सर्च कंसोल (Search Console)
- मोबाइल के अनुकूल परीक्षण (Mobile-Friendly Test)
- समृद्ध परिणाम परीक्षण (Rich Results Test)
- पेजस्पीड इनसाइट्स (PageSpeed Insights)
- एएमपी टेस्ट (AMP Test)
1. सर्च कंसोल (Search Console)
सर्च कंसोल गूगल द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन टूल है जिसकी मदद से वेबसाइट में परफॉरमेंस और पेज की रैंकिंग देख सकते है वेबसाइट गूगल में क्रॉल और इंडेक्स करवा सकते है साथ ही साथ साईट मैप भी अपडेट कर सकते है| यह टूल पूरी तरह से फ्री है, यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो आप इसके (Site Kit) plugin से बहुत आसानी से इसे मॉनिटर कर सकते है|
2. मोबाइल के अनुकूल परीक्षण (Mobile-Friendly Test)
Google Webmaster का यह भी एक बहुत शानदार टूल है जिसमे आप बहुत आसानी से सिर्फ अपने वेबसाइट का URL डालकर फ्री में देख सकते है की आपकी वेबसाइट सभी तरह के मोबाइल में अच्छी तरह से खुल रही है या नही साथ ही अगर कोई error या issue आपके साईट में है तो उसे भी बहुत आसानी से वहा देख सकते है और सही कर सकते है | अगर आप अपनी साईट का Mobile-Friendly Test करना चाहते है तो नीचे दिए गये link से आसानी से फ्री में कर सकते है
3. समृद्ध परिणाम परीक्षण (Rich Results Test)
Google Webmaster द्वारा बनाया गया ये भी एक फ्री टूल है इसे भी चलाना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ अपनी वेबसाइट का URL डालना है और आपको तुरन रिजल्ट दिखने लगेंगे. इस जॉच में आप जानते है की पेज पर किस तरह ज्यादा बेहतर रिजल्ट आ रहे है साथ ही साथ आप स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी गड़बड़ी की जानकारी या सूचना प्राप्त करते है |
4. पेजस्पीड इनसाइट्स (PageSpeed Insights)
Google Webmaster का पेजस्पीड इनसाइट्स भी एक टूल है इसे भी बाकी टूल्स के जैसे वेबसाइट URL डालकर चलाया जाता है इसमें आप जानते है आपकी वेबसाइट सभी अलग अलग तरह की डिवाइस में कैसे खुल रही है साथ ही साथ आपको ये भी पता चलता है यदि आपकी साईट देर में खुल रही है तो उसका कारण क्या है, साथ ही साथ यदि आपकी वेबसाइट डिजाईन में कोई दिक्कत है तो वोभी आपको यहा पता चलेगा |
5. एएमपी टेस्ट (AMP Test)
Google Webmaster का यह टूल मोबाइल डिवाइस में आपकी वेबसाइट स्टैण्डर्ड HTML में तेज़ी से खुल रही है क्या नही ये बताता है इसको बनाने का मुख्य उदेश्य यह था की जितनी बेहतर तरीके से वेबसाइट सिस्टम (लैपटॉप, डेस्कटॉप) में खुलती है उसी तरह से वेबसाइट मोबाइल में भी खुलनी चाहिए |
गूगल वेबमास्टर दिशानिर्देश क्या है? (What is Google Webmaster Guideline?)
Google Webmaster द्वारा कुछ दिशानिर्देश बताए गए है उन्हें ही Google Webmaster Guideline कहते है चलिए जानते है कुछ अहम् Google Webmaster की दिशानिर्देश जिन्हें आपको वेबसाइट में ध्यान रखना चाहिए| गूगल वेबमास्टर दिशानिर्देश को भागो में बाटा गया है और उन प्रकार के अंदर भी कुछ प्रकार बनाए गए है जिससे आसानी से कोई भी समझ सके |
मुख्य रूप से दो प्रकार में Google Webmaster की गाइडलाइन को बाटा गया है
- सामान्य दिशानिर्देश (General Guidelines)
- गुणवत्ता दिशानिर्देश (Quality Guidelines)
1 . गूगल वेबमास्टर के सामान्य दिशानिर्देश (General Guidelines of Google Webmaster)
इसमें आपको सामान्य दिशानिर्देश बताए गए है जिससे वेबसाइट को बेहतर बनाया जा सकता है इसमें तीन तरह के दिशानिर्देश बताए गए है
A. आपके पृष्ठ खोजने में गूगल की सहायता करें (Help Google find your pages)
- Create Sitemap
- Images alt
- Web server
- Links limit
- Robots.txt file
- 404 Page
B. अपने पृष्ठों को समझने में गूगल की सहायता करें (Help Google understand your pages)
- सही डिस्क्रिप्शन लिखे जिससे गूगल आसानी से समझ पाए |
- पोस्ट में उन शब्दों का प्रयोग करे जो गूगल में ज्यादा सर्च किए जाते हो |
- अपनी साईट में साधारण और साफ़ डिजाईन रखे |
- यदि CMS का प्रयोग करते है तो यह जान ले आपकी साईट गूगल में इंडेक्स हो रही है या नही |
- अपनी साईट को उन्ही साईट से कनेक्ट करे जो गूगल फ्रेंडली हो और आपकी साईट से रेलेवेंट हो |
- सही तरह से पेज और कैटेगरी बनाए जिससे आसानी से पोस्ट्स को समझा जा सके |
C. आगंतुकों को अपने पृष्ठों का उपयोग करने में सहायता करें (Help visitors use your pages)
- पोस्ट में तस्वीरे और विडियो भी दे जिससे आसानी से बात समझ में आए |
- ये जरुर देखे आपके पुरानी पोस्ट में ब्रोकन लिंक न हो |
- HTTPS सिक्यूरिटी का प्रयोग करे |
- आपके समझाने और बताने का तरीका अच्छा और सही होना चाहिए |
- आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत तेज होनी चाहिए |
- सभी तरह की डिवाइस में आपकी साईट सही तरह से खुलनी और चलनी चाहिए |
इसमें जितने भी दिशानिर्देश Google Webmaster द्वारा दिए गए है वो सब क्वालिटी को लेकर है जैसा इसके हैडिंग में भी साफ़ समझमें आ रहा है| चलिए फटा-फट से जानते है क्या-क्या दिशानिर्देश इसमें बताए गये है |
- आपका कंटेंट डुप्लीकेट नही हिना चाहिए |
- कही से कॉपी नही होना नहीं होना चाहिए (डुप्लीकेट और कॉपी दोनों अलग-अलग चीजे है) |
- आपके कंटेंट में किसी भी तरह के अभद्र शब्द का प्रयोग नही होना चाहिए |
- आपका कंटेंट किसी और की साईट में कॉपी नही होना चाहिए ऐसा होने पर DMCA में शिकायत करे |
FAQ Related Google Webmaster Tools And Search Console
गूगल वेबमास्ट और गूगल वेबमास्टर टूल में अंतर?
गूगल वेबमास्टर और वेबमास्टर टूल दोनों ही गूगल के द्वारा बनाए गए प्लेटफॉर्म है दोनों का काम वेबसाइट की रिपोर्ट देना गाइड करना और बेहतर बनाना. वेबमास्टर में सिर्फ वेबसाइट को कैसे बेहतर बनाए उसके दिशानिर्देश दिए गए है जबकी टूल्स में लाइव देख सकते है क्या क्या सुधार अभी भी आपको करने की जरूरत है और जो सुधार पहले किए गए है उससे क्या फायदा हो रहा है |
क्या 100% गूगल वेबमास्टर के दिशानिर्देशो का पालन करने से साईट रैंक करेगी?
इसकी 100% गारेंटी नही है परन्तु अगर साईट में 100% गूगल वेबमास्टर के दिशानिर्देशो का पालन किया जाए तो साईट में रैंक करने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाते है | साथ ही आपकी साईट हर तरह से बेहतर बन जाती है |
क्या गूगल सर्च कंसोल का प्रयोग जरूरी है?
यदि वेबसाइट को गूगल में इंडेक्स करवानी है और निरंतर अपनी साईट को गूगल की नजर में रखना है तो गूगल सर्च कंसोल का प्रयोग काफी जरूरी हो गया है |
गूगल वेबमास्टर के अनुसार किन तकनीकों से बचें
निम्नलिखित तकनीकों से बचें
1. स्वचालित(Automatically) रूप से उत्पन्न(Generated) सामग्री(Content)
2. लिंक योजनाओं में भाग लेना
3. क्लोकिंग
4. छिपा हुआ पाठ(Text) या लिंक
5. बहुत कम या बिना मूल सामग्री(Content) वाले पेज बनाना
6. गूगल को स्वचालित(automated) क्वेरी भेजना
Pingback: Google Search Console Kya Hai? | Step By Step Best Guide 2021