Google Web Stories Kya Hai

Google Web Stories Kya hai? वेब स्टोरीज कैसे बनाए Best WordPress Web Stories Plugins

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका बिलकुल नए और शानदार टॉपिक के साथ जिसकी मदद से आप रातो रात अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक को कई गुना तक बढ़ा सकते है वो भी बिना किसी Black Hat Technique का प्रयोग किए बिना, शायद आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन मै आपको लाइव प्रूव भी दे सकता हू, कैसे लोगो ने इस तरीके को फालो करके अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को कई गुना तक बढाया है और आप भी उसी तरीके का इस्तमाल करके अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को कई गुना तक बढ़ा सकते है |

बिना किसी देरी के आइए जानते है आखिर ऐसा वो कौनसा टॉपिक है जिससे आप रातो रात इतना ट्रैफिक ला सकते है, उस टॉपिक का नाम है Google Web Stories जी है सही पढ़ रहे है Google का ये एक नया अपडेट आया है जिससे वो Web Stories को बहुत ही तेजी में Push और Promote कर रहा है और इससे बहुत से लोगो को अच्छा फायदा मिल रहा है जिन लोगो ने इस अपडेट के आते ही इसपे काम करना शुरू कर दिया उन्होंने अपनी earning को कई गुना तक बढ़ा लिया है

हलाकि यह फीचर बहुत ही नया है इस वजह से ज्यादा लोगो को Google Web Stories के बारे में पता नहीं है इसी वजह से इसपे अभी बहुत ही कम या ये कहे न के बराबर कम्पटीशन है और गूगल के पास बहुत कम डाटा होने के कारण कोई भी पब्लिशर कैसी भी Web Stories डाल दे उसे गूगल बहुत तेजी से प्रमोट कर रहा है यदि आप भी एक ब्लॉग या वेबसाइट ओनर है और आप अपने वेबसाइट में इंस्टेंट अनलिमिटेड ट्रैफिक पाना चाहते है तो आपको Google Web Stories पे जरुर काम करना चाहिए |

आज हम इस आर्टिकल में सिर्फ और सिर्फ Google Web Stories के बारे में ही बात करेंगे Google Web Stories क्या है से लेकर कैसे काम करती है इसे google ने क्यों बनाया और भी बहुत सी चीजे जिससे आपको Google Web Stories से जुडी एक एक चीजे बहुत ही विस्तार से समझ आ सके और आपभी अपने वेबसाइट को सक्सेस वेबसाइट बना सके |

चलिए बिना किसी देरी के सबसे पहले हम जानते है की गूगल का ये New Feature Google Web Stories क्या है?

गूगल वेब स्टोरीज क्या है? (What is Google Web Stories)

Google Web Stories (AMP Stories) गूगल द्वारा लाया हुआ नया फीचर है जिसपे गूगल अपने वेब सर्च पेज (Google Discover) पे वेबसाइट की स्टोरीज को दिखाना/दर्शाना शुरू किया है पहले भी गूगल वहा रिजल्ट दिखाया करता था लेकिन अधिकांश न्यूज़ साइट्स का डाटा या फिर कुछ पोपुलर पोस्ट को दिखाया करता था लेकिन इस नए (Google Web Stories) फीचर के आने के बाद Google Discover में गूगल ने Web Stories (वेब स्टोरीज) को दिखाना शुरू कर दिया है |

सरल शब्दों में यदि इसे समझे तो जैसे हम Facebook, WhatsApp, Instagram, Telegram, YouTube आदि में Stories देखते है ठीक उसी प्रकार आप हमे गूगल में भी ऐसा फीचर देखने को मिल रहा है, जैसे YouTube पे हम विडियो के शॉर्ट्स स्टोरीज पे डालते है ठीक उसी तरह अब हम वेबसाइट के पोस्ट की स्टोरीज बनाकर Google Web Stories पे डाल सकते है |

Google Web Stories सिर्फ गूगल का एक नया फीचर है ठीक उसी तरह जैसे अन्य बहुत से प्लेटफॉर्म्स स्टोरीज फीचर देते है इससे पब्लिशर्स को बहुत फायदा मिलेगा क्युकी उनके पास एक नया ट्रैफिक सोर्स मिल गया है जिससे वो अपने वेबसाइट पे ट्रैफिक ला सकते है | अभी यह फीचर बहुत पुराना नहीं हुआ है इस वजह से अभी इसके ज्यादा ड्राबैक नहीं है |

नोट:-

Google Web Stories गूगल द्वारा 2018 में AMP Stories के नाम से लांच किया उसके बाद में गूगल ने इसका नाम बदलकर Web Stories By Google रख दिया लेकिन हाल फिलहाल में ही गूगल ने इसे जोरो सोरो से प्रमोट करना शुरू किया है |

इस वजह से भले ही यह 2 साल पहले का फीचर हो लेकिन इसे बिलकुल नया मानकर चला जा रहा है

गूगल वेब स्टोरीज गूगल ने क्यों लांच किया? (Why did Google launch Google Web Stories?)

जैसा हम और आप दोनों ही जानते है गूगल कुछ न कुछ नया हमेशा लाता रहता है वो हमेशा अपने Features को अपडेट करता है समय-समय पे उनपे इम्प्लीमेंट करता रहता है साथ ही साथ गूगल हमेशा यूजर की इंटेंट पे काम करता है और जैसा आपने देखा ही है आपके समय में स्टोरीज की डिमांड बहुत ही तेजी है बढ़ रही है इसी वजह से गूगल ने यह Google Web Stories के फीचर को लांच किया |

यह तो हुआ एक कॉमन रीज़न किस वजह से गूगल ने Google Web Stories को लांच किया अब जानते है टेक्निकल रीज़न किस वजह से गूगल ने Google Web Stories लांच किया –

जब कोई User / Searcher गूगल पे कुछ सर्च करता है तो गूगल उससे रिलेटेड रिजल्ट दिखाता है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है गूगल खुद कंफ्यूज हो जाता है की इस सर्च पे कौनसा रिजल्ट दिखाया जाए साथ ही साथ बहुत सी वेबसाइट ऐसी है जिसमे सही से Link Juice नहीं बन पाता जिसकी वजह से भी गूगल कंटेंट को अच्छी तरह क्रॉल नहीं कर पता और बादमे कभी-कभी यूजर के सर्च के हिसाब से उसे सही जानकारी नहीं मिल पाती इन्ही सब दिक्कतों को सही करने के लिए Google Web Stories नया फीचर लांच किया |

शायद आपको टेक्निकल रीज़न सही से न समझ आया हो इसी लिए आइए हम इसके एक दो उदाहरण देख लेते है –

  1. जैसे किसी यूजर ने सर्च किया लड्डू बनाने की विधि, अब गूगल आसानी से बहुत सारे रिजल्ट दिखा देगा फिर किसी ने सर्च किया बर्फी बनाने की विधि अभी भी गूगल को रिजल्ट दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि किसी यूजर ने सर्च किया मिठाई बनाने की विधि अब गूगल कंफ्यूज हो जाता है की कौनसी मिठाई की विधि यूजर पूछना चाहता है |
  2. जैसे मान लीजिए यूजर ने सर्च किया Sad Songs In Hindi गूगल रिजल्ट्स दिखाएगा, यूजर ने सर्च किया Party Songs In Punjabi गूगल रिजल्ट्स शो करेगा लेकिन जब कोई यूजर सर्च करता है Songs तब Google कंफ्यूज हो जाता है की किस तरह के Song की डिमांड यूजर कर रहा है |
    1. इन्ही सब Confusion और दिक्कतों को दूर करने के लिए गूगल ने इस नए फीचर Google Web Stories को लांच किया है |
    2. Google Web Stories से यह फायदा होगी की वेबसाइट में सभी पेजेज आपस में अच्छी तरह interlinked हो जाएगे साथ ही साथ वेबसाइट का अच्छी तरह link Juice भी बन जाएगा |
    3. इससे गूगल को यह फायदा होगा की अब कोई मीठा बनाने की विधि खोजेगा तो उसे पूरी लिस्ट दिखेगी जिसपे सभी तरह की मिठाई बनाने की विधि होंगी |
    4. ठीक इसी प्रकार Songs को सर्च करने पे भी सभी तरह के सोंग्स की लिस्ट दिखेगी |

गूगल वेब स्टोरीज के फायदे क्या है? (What are the advantages of Google Web Stories)

इससे तीन तरह के लोगो को फायदे होंगे तो आइए हम एक एक करके तीनो तरह के लोगो को जानते है और देखते है उन्हें क्या-क्या फायदा होंगे :-

Google Web Stories से Google को होने वाले फायदे

  1. गूगल को यह फायदा होगा की वो ज्यादा बेहतर और रेलेवेंट कंटेंट अपने Users को दे पाएगा
  2. इससे उसे वेबसाइट क्रॉल करने में बहुत आसानी हो जाएगी
  3. गूगल पे यूजर ज्यादा टाइम बिताएगा
  4. Google बाकी Search Engine से एक कदम आगे रहेगा
  5. Google और भी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा
  6. Google का AI System ज्यादा बेहतर रिजल्ट दे पाएगा

Google Web Stories से Publisher को होने वाले फायदे

  1. एक नया ट्रैफिक सोर्स बन जाएगा
  2. वेबसाइट पे ज्यादा ट्रैफिक आएगा
  3. Earning बढ़ जाएगी
  4. Earning Source बढ़ जाएगे
  5. साईट और पेजेज गूगल पे index जल्दी होंगे
  6. ट्रैफिक अन्य जगह भी ड्राइव कर सकेंगे

Google Web Stories से Users को होने वाले फायदे

  1. अच्छा और ज्यादा बेहतर Content मिलेगा
  2. सर्च से रेलेवेंट रिजल्ट मिलेंगे
  3. एक नया फीचर मिलेगा जिससे वो कुछ नया सीख सकेंगे

अभी तक हमने जाना Google Web Stories क्या है? गूगल ने इसे क्यों लांच किया और उसके बाद हमने जाना इसके फायदे क्या क्या है लेकिन क्या आप जानते है Google Web Stories कैसे बनाई जाती है शायद आप नहीं जानते होंगे तभी आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो चलिए फटा-फट से येभी जान लेते है की आप Google Web Stories कैसे बनाएगे |

गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाए (how to Create Google Web Stories)

Blogger Users के लिए :-

यदि आपकी साईट ब्लॉगर पे है तो आपको अपने फ़ोन या laptop पे Web Stories एक Application Download करना होगा और उसपे आप बहुत ही आसानी से स्टोरीज बना लेंगे और उन्हें publish करने के बाद आप उसका Short Code/ Zip Code अपने Blogger डैशबोर्ड पे आके Coding वाले सेक्शन पे जाके पेस्ट कर देंगे |

वैसे तो बहुत से Web Stories Builder है मार्केट पे लेकिन आप Google का खुदका बिल्डर – Web Stories नामका बिल्डर यूज़ कर सकते है या फिर आप MakeStories नामक बिल्डर को भी यूज़ कर सकते है |

WordPress Users के लिए :-

सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पे जाना है और उसके बाद आपको Web Stories का एक plugin Install करके Activate करना है उसके बाद जो भी plugin आप इनस्टॉल करेंगे उसके सेटिंग पे जाके आपको सेटिंग करना है और फिर उसके बाद आपको स्टोरीज बनानी है साथ ही साथ उनका SEO करना करना है आप उसपे AdSense या अन्य किसी ऐड नेटवर्क के ऐड भी लगा सकते है |

आपको Web Stories बनाने के लिए बहुत सारे plugins मिल जाएगे लेकिन मेरी आपको राय है की आप गूगल का ही प्लगइन यूज़ करे क्युकी यह आपकी वेबसाइट की स्पीड को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा | Google Web Stories plugin आप नीचे दिए link से इनस्टॉल कर सकते है

गूगल वेब स्टोरीज काम कैसे करती है (How Google Web Stories Works)

जब भी कोई यूजर गूगल पे कुछ सर्च करने के लिए आता है तो यूजर बहुत सारे पोस्ट, न्यूज़, स्टोरीज दिखती है इसपे गूगल का AI System हर यूजर के इंटेंट, सर्च और इंटरेस्ट के हिसाब से अलग-अलग रिजल्ट दिखाता है |

जैसे Google SERP पे रिजल्ट शो करता है ठीक उसी मेथड से वो स्टोरीज को भी दिखाता है आपको अपनी Stories भी SEO Friendly बनानी होंगी, गूगल स्टोरीज भी पोस्ट की तरह की क्रॉल करता है, उन्हें इंडेक्स करके रैंकिंग देता है |

गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमाए (how to make money from google web stories)

आप Google Web Stories से एक नहीं बल्कि कई तरह से पैसे कमा सकते है :-

Affiliate Links :- आप अपने Google Web Stories पे बहुत आसानी से एफिलिएट लिंक्स लगा सकते है और जब कोई यूजर आपकी स्टोरी पे आपके उस लिंक के जरिए कुछ खरीदेगा तो आपको एफिलिएट अर्निंग होगी |

Article Promotion :- आप Google Web Stories की मदद से अपने वेबसाइट पे ट्रैफिक डाइवर्ट कर सकते है और बहुत ही आसानी से अपने आर्टिकल से पैसे कमा सकते है |

Stories Ads :- Google Web Stories पे ही आप एड्स चला सकते है और उससे पैसे कमा सकते है |

Must Read :-

Conclusion of Google Web Stories

आज आपने Google Web Stories के बारे में विस्तार से जाना और समझा अब हमे उम्मीद है आपभी अपने वेबसाइट पे Google Web Stories (AMP Stories) का प्रयोग कर पाएगे और इसका लाभ उठा पाएगे |

आप यहाँ तक हमारा आर्टिकल पढ़ रहे है इससे यह पता चलता है की आप अपने काम को लेकर सिरियस है और आप अपने काम से बहुत जल्द सफलता पाना चाहते है |

हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आपको पूरी और सही जानकारी दी जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत ही न पढ़े यदि ऐसी कोई चीज है जो आपको अभी भी समझ नहीं आई है या फिर आप कोई सवाल हमसे पूछना चाहते है या आपका कोई सुझाव है जो आप हमे देना चाहते है तो आप हमे निसंकोच कमेंट पे पूछ सकते है |

FAQ Related to Google Web Stories

Best Web Stories Plugin

Web Stories By Google

Web Story कितनी बड़ी होनी चाहिए ?

आपकी Web Story 500-800 Words की होनी चाहिए साथ ही साथ 5-8 Slide उसपे होने चाहिए |

Web Stories कितने समय में ख़त्म होती है ?

Web Stories जब तक आप खुद न डिलीट करे, या फिर किसी वजह से गूगल न डिलीट करे तब तक यह ख़त्म नहीं होती है
यह अन्य सोशल मीडिया स्टोरी के जैसे 24 घंटे में ख़त्म नहीं होती है |
शरल शब्दों में समझे तो इसके ख़तम होने की कोई भी स्थिति निर्धारित नहीं है |

Web Stories कहा दिखाई देती है?

आपको Google Web Stories कई जगह देखने को ली जाएगी –
1. अपनी वेबसाइट पे आप Google Web Stories देख सकते है |
2. Search Results पे आप Google Web Stories देख सकते है|
3. Google Discover पे आप वेब स्टोरीज देख सकते है |

Web Story SEO कैसे करे?

आपको अपनी Google Web Story पे SEO (Search Engine Optimization) करने के लिए आपको बस कुछ चीजे ध्यान में रखनी होगी –
1. Image पे Alt Tag जरुर लिखे
2. Story Tittle सही और छोटा लिखे
3. मेटा डिस्क्रिप्शन जरुर लिखे
4. Copy Right Free Image का प्रयोग करे
5. Image Quality और Size सही होना चाहिए |
6. 500-800 वर्ड का टेक्स्ट लिखा होना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *