Search Console क्या है?

Google Search Console Kya Hai? Kaise kaam krta hai.

Google Search Console वेबसाइट और ब्लॉग के लिए एक तरह का वरदान है जिसकी मदद से किसी साईट को गूगल में इंडेक्स कराया जा सकता है. और साथ ही साथ साईट को अलग अलग तरह से मॉनिटर किया जा सकता है परफॉरमेंस देखी जा सकती है. जैसा की हम सब जानते ही है सर्च कंसोल गूगल वेबमास्टर का टूल है और इसमें अपनी बनानी पड़ती है उसमे अपनी वेबसाइट का URL link करना पड़ता है उसके बाद डैशबोर्ड खुलता है कुछ सेटिंग्स करने के बाद साईट की परफॉरमेंस दिखती है तो आगे एक एक करके सभी चीजो के बारे में विस्तार से बात करेंगे |

Contents show

सर्च कंसोल क्या है? (What is Search Console?)

Search Console गूगल वेबमास्टर का एक टूल है जिसका प्रयोग वेबसाइट की रैंकिंग उसकी परफॉरमेंस, जैसी चीजो को देखने ले लिए किया जाता है उसी के साथ अगर अपनी वेबसाइट को गूगल में इंडेक्स करवानी है या फिर पेज या पोस्ट क्रॉल करवाने है तो आसानी से कराया जा सकता है | यह पूर्ण रूप से फ्री है और इसे गूगल वेबमास्टर टूल के नाम से भी जाना जाता है|

सर्च कंसोल क्यों जरूरी है? (Why is Search Console necessary?)

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का मुख्य उदेश्य यही होता है की ज्यादा से ज्यादा उसमे ट्रैफिक वेबसाइट में आए और जो भी पाठक साईट में आए वो ज्यादा से ज्यादा साईट में समय व्यतीत कर सके अब इसके लिए वेबसाइट/ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली बनाना होगा जिससे किसी भी यूजर को आपके वेबसाइट को खोलने में उसमे लिखे कंटेंट पढने में और समझने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो सके| साथ ही साथ वेबसाइट को गूगल में क्रॉल और इंडेक्स कराना भी जरूरी है जिससे हमारी वेबसाइट को गूगल अपने रिजल्ट पेज पर रैंक करा सके,

इनसब के लिए हमे एक टूल की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से हम सभी चीजो को देख सके और पर्फोर्मांस के हिसाब से बदलाव करके अपडेट कर सके, Search Console की मदद से वेबसाइट को गूगल में क्रॉल और इंडेक्स कराया जा सकता है और साईटमैप भी अपडेट कराया जा सकता है साथ ही साथ वेबसाइट को यूजर और गूगल फ्रेंडली भी बना सकते है |

सर्च कंसोल का प्रयोग कैसे करे? (How to use Search Console?)

आप अपने वेबसाइट में यदि Search Console का प्रयोग करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है तो चलिए Step By Step समझते है कैसे Google Search Console का प्रयोग कर सकते है |

Step 1

सबसे पहले गूगल में सर्च करे Google Search Console या फिर Google Search Console में क्लिक करके भी खोल सकते है |

Search Console Home Page
Search Console में जाने पर इस तरह का पेज दिखेगा

Step 2

आपको अब Start Now पे क्लिक करना है आप ऊपर फोटो में देख सकते है किस तरह की स्क्रीन आएगी आपके सामने खुलकर |

Search Console URL Property type
Search Console Start Page

Step 3

आप ऊपर देख सकते है इसी तरह आपके सामने पेज खुल जाएगा अब देखते है आपको दोनों में कौनसा चुनना है और किसको चुनने में आपको ज्यादा फायदा मिलेगा –

Domain

डोमेन में आपको सिर्फ अपना मेन डोमेन डालना है और ये आपकी सभी सब डोमेन आपके HTTP/HTTPS सब वो गूगल में इंडेक्स करवा देगा |

URL Prefix

आप पूरी साईट को इंडेक्स न करवाके, सिर्फ किसी सब डोमेन को इंडेक्स करवाना चाहते है तो इसे चुने |

95% लोग डोमेन चुनते है क्युकी पूरी साईट को गूगल में इंडेक्स करवाने से बेहतर रिजल्ट्स मिलते है आपको सिंपल अपना डोमेन नाम डालना है और Continue में क्लिक करना है | और अगर आप किसी खास Sub Domain को इंडेक्स करवाना चाहते है तो URL Prefix में उस सब डोमेन डालना है Continue में क्लिक करना है |

Search Console Domain Verification
Verification Page

Step 4

आपने जिस भी कंपनी से डोमेन नाम लिया है आपको उसमे लॉग इन करना है फिर डोमेन में जाना है उसके बाद DNS Zone Editor में जाना है और उसके बाद आपको ऊपर वाली इमेज में दिख रहे 2 पॉइंट के नीचे वाले टेक्स्ट को कॉपी करना है और Add Record के अंदर पेस्ट करना है |

Step 5

अब आपकी वेबसाइट Google Search Console से कनेक्ट हो चुकी है दो तीन दिन के अन्दर आपकी साईट गूगल में इंडेक्स को जाएगी उसके बाद सर्च कंसोल के डैशबोर्ड में अपनी साईट की परफॉरमेंस दिखने लगेगी | कुछ सेटिंग से जो डैशबोर्ड में होती है वो सब मै आपको नीचे बता हूँगा |

सर्च कंसोल डैशबोर्ड क्या है? (What is Search Console Dashboard?)

जब किसी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट कर देते उसके बाद जिस पेज में सभी तरह की रिपोर्ट सर्च कंसोल दिखाता है उसे Search Console Dashboard कहते है| सरल भाषा में बोले तो आपकी वेबसाइट सर्च कंसोल में लॉग इन होने के बाद जिस पेज में खुलती है उसे सर्च कंसोल कहते है |

Google Search Console Dashboard
Search Console Dashboard Overview

ऊपर इमेज में आप देख सकते है कुछ इस तरह सर्च कंसोल डैशबोर्ड दिखता है इसमें आपको दाई तरफ सभी जरुरी चीजो की लिस्ट मिलती है नीचे हम एक-एक करके बात करेंगे सबसे जरूरी चीजे क्या है क्या-क्या सेटिंग जरूरी है कैसे उन सेटिंग को किया जाएगा| तो चाहिए बिना किसी देरी के सभी चीजो को विस्तार से समझते है|

गूगल सर्च कंसोल के फीचर (Features of Google Search Console)

  1. Overview
  2. Performance
  3. URL Inspection
  4. Index
  5. Experience
  6. Enhancements
  7. Security & Manual Actions
  8. Legacy Tools & Reports
  9. Links
  10. Settings

1. गूगल सर्च कंसोल ओवरव्यू क्या है? (What is Google Search Console Overview?)

सर्च कंसोल का सबसे पहला फीचर ओवरव्यू होता है जिसमे आप सभी फ़ीचर्स का एक साथ ओवरव्यू ग्राफ में देख सकते है इसमें आपको चार फ़ीचर्स के ग्राफ दीखते है

  1. Performance Graph
  2. Coverage Graph
  3. Experience Graph
  4. Enhancement Graph

2. गूगल सर्च कंसोल में परफॉरमेंस क्या है? (What is the performance in Google Search Console?)

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है परफॉरमेंस (प्रदर्शन). इसमें आपकी साईट के प्रदर्शन को दिखाता है इसमें आप बहुत सी चीजे देख सकते है जैसे-

  1. Total Clicks (इसमें ये दिखता है कुल कितने क्लिक आपके वेबसाइट की पोस्ट और पेज में हुए)
  2. Total Impression (कुल कितनी बार आपकी पोस्ट या पेज को गूगल के सर्च रिजल्ट पेज में दिखाई गयी)
  3. Average CTR (इसमें ये दर्शाया गया है की कितने प्रतिशत विजिटर SERP में आपके पोस्ट पर क्लिक किया है)
  4. Average Position (इसमें ये दर्शाया गया है की किस कीवर्ड के सर्च पर आपकी पोस्ट किस रिजल्ट पेज में दिखाई जा रही है)

साथ-ही-साथ आप इसमें कुछ एडवांस तरह से भी अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस देख सकते है जैसे-

  1. Queries (इसमें आप ये देख सकते है की यूजर की किस क्वेरी में आपके किस पोस्ट को गूगल में अपने रिजल्ट पेज में दिखाया)
  2. Pages (इसमें ये देख सकते है किस पेज में कितने क्लिक मिले कितने इम्प्रैशन आए कितना CTR मिला और किस पोजीशन में है)
  3. Countries (जैसे देशो के हिसाब से देख सकते है किस देश से कितने क्लिक्स, इम्प्रैशन, CTR, पोजीशन क्या-क्या है)
  4. Devices (फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट, डेस्कटॉप किस डिवाइस में कितनी बार आपका पोस्ट दिखाई व पढ़ी गयी ये भी इसमें देख सकते है)
  5. Search Appearance (AMP आर्टिकल, Non AMP आर्टिकल, Web Light रिजल्ट की परफॉरमेंस इससे देख सकते है)
  6. Dates (दिनों के हिसाब से भी परफॉरमेंस देख सकते है किस दिन कितने क्लिक्स, इम्प्रैशन, CTR, और पोजीशन आई)

3. गूगल सर्च कंसोल में यूआरएल निरीक्षण क्या है? (What is URL Inspection in Google Search Console?)

इसमें आपको अपनी साईट का यूआरएल डालना होता है और आपके यूआरएल का अच्छी तरह निरीक्षण करने के बाद आपको आपकी वेबसाइट की रिपोर्ट मिलती है जिसमे आप देख सकते है आपका URL गूगल में है या नही वेबसाइट को आखरी बार गूगल ने कब क्रॉल किया था ये भी देख सकते है साथ ही साथ अपनी साईट को इंडेक्स और क्रॉल कराने के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते है |

4. गूगल सर्च कंसोल में सूचकांक क्या है? (What is index in google search console?)

इंडेक्स का अर्थ होता है सुचनांक अगर इसे सरल और आसान भाषा में समझे तो किसी चीज की लिस्ट को इंडेक्स कहते है और उसमे अपनी वेबसाइट को दर्ज करवाना ही इंडेक्सिंग कहलाता है| Google Search Console Dashboard में इंडेक्स तीन कैटेगरी में बाटा गया है –

A. कवरेज (Coverage)

इसमें क्रॉल और इंडेक्स की रिपोर्ट्स देख सकते है इंडेक्सिंग में कितनी एरर(Error) है किन किन चीजो को गूगल में इंडेक्स नही किया गया है क्या क्या वार्निंग्स है ये सब चीजे आप सरलता से देख सकते है |

गूगल खोज कंसोल में, कवरेज रिपोर्ट आपके सभी अनुक्रमित पेज और उन सभी पेज को भी प्रदर्शित करता है जो आपके साइटमैप में शामिल नहीं हैं

B. साईटमैप (Sitemap)

आपको अपने वेबसाइट का साईटमैप का URL डालना होता है और गूगल में आपके साईट का साईटमैप इंडेक्स हो जाता है फिर जैसे-जैसे आप अपनी साईट में नए-नए कंटेंट ऐड करते है आपका साईटमैप आटोमेटिक अपडेट हो जाता है |

साईटमैप किसी भी वेबसाइट का नक्सा होता है जिससे पूरी साईट को देखा जा सकता है सभी चीजो को समझा जा सकता है| साईटमैप होना इस लिए जरूरी होता है जिससे गूगल का A.I सिस्टम पूरी वेबसाइट को अच्छे तरह से समझ सके साथ ही साथ किसी यूजर को भी अगर आपकी साईट का ओवरव्यू चाहिए तो आसानी से साईटमैप के माध्यम से समझ सकता है |

C. रिमूवल (Removals)

यदि वेबसाइट की किसी भी चीज को गूगल सर्च से हटाना चाहते है तो आसानी से रिमूवल की मदद से हटा सकते है इसमें आपको दो आप्शन मिलते है किसकी भी चीज को गूगल सर्च से कुछ समय के लिए हटा सकते है फिर कुछ समय बाद दोबारा गूगल में इंडेक्स करवा सकते है या फिर आप हमेशा के लिए किसी चीज को गूगल से हटा सकते है |

5. गूगल सर्च कंसोल में अनुभव क्या मतलब है? (What is Experience in Google Search Console?)

गूगल सर्च कंसोल में एक्सपीरियंस का मतलब है की कैसे अनुभव हुआ या हो रहा है तीन तरह के अनुभव की बाद इसमें की गयी गई और गूगल भी इन्हीं तीन अनुभवों को बहुत गंभीरता से लेता है चलिए देखते है वो तीन कौनसे अनुभव है वो यूजर के अच्छे होने चाहिए जब भी आपके वेबसाइट में वो आए –

A. Page Experience

इसमें आप देख सकते है आपके वेबसाइट के पेज का एक्सपीरियंस कैसा है सभी पेज आसानी से खुल रहे है या नही पेज से साड़ी चीजे यूजर को सही से समझ में आ रही है या नही, पेज में बहुत ज्यादा KB/MB की इमेज तो नही है ऐसे बहुत से चीजो को गूगल देखता है जिससे उसके यूजर को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो सके |

B. Core Web Vitals

इसमें मोबाइल फ़ोन में और डेस्कटॉप में दोनों में अलग अलग वेबसाइट का एक्सपीरियंस देख सकते है साथ ही ये भी देख सकते है की वेबसाइट का आपकी वेबसाइट कितने देर में यूजर के डिवाइस में खुल रही कितनी इमेज का साइज़ सही है कितनी इमेज में सुधार करने की जरूरत है, थीम की डिजाईन में यूजर एक्सपीरियंस कैसा है और भी बहुत सी चीजे आप यूजर के एक्सपीरियंस को बेस्ट करने के लिए देख सकते है और सुधार कर सकते है |

C. Mobile Usability

इसमें ये देख सकते है जैसे वेबसाइट डेस्कटॉप में चल रही है ठीक उसी तरह से मोबाइल में भी चल रही है या नही क्युकी बहुत बार ऐसा होता है हमारी साईट डेस्कटॉप में सही से दिख रही होती है लेकिन जब उसे मोबाइल में खोला जाता है तो चीजे सही से नही दिख करी होती तो यही सब चीजे हम इसमें देख सकते है और जो इशू या एरर आते है उन्हें सही कर सकते है |

6. गूगल सर्च कंसोल में संवर्द्धन क्या है? (What is Enhancements in Google Search Console?)

इसमें चार कैटेगरी गूगल द्वारा बनाई गयी है चलिए एक-एक करके देखते है वो क्या है और कैसे हम उनकी मदद से साईट को और बेहतर बना सकते है |

A. AMP

गूगल के नए अपडेट में साफ़ बताया गया है की डेस्कटॉप से ज्यादा लोग मोबाइल का प्रयोग कर रहे है और साथ ही साथ ये भी बताया गया की अगर किसी वेबसाइट को खुलने में ज्यादा समय लग रहा है तो यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब होता है इस वजह से गूगल ऐसी वेबसाइट को रैंकिंग से हटा देगा इसी वजह से वेबसाइट में AMP होना बहुत जरूरी है | साईट की AMP रिपोर्ट आप देख सके है साथ ही साथ जो भी एरर आ रही है उन्हें आप देख सकते है और उनपर सुधर कर सकते है |

आप अपनी वेबसाइट का AMP टेस्ट नीचे क्लिक करके उसपर अपनी साईट का यूआरएल (URL) डालकर आसानी से कर सकते है

B. Breadcrumbs

ब्रेडक्रंब वेबसाइट लिंक हैं जोयूजर को यह ट्रैक करने की अनुमति देते हैं कि वे वेबसाइट पर कहां हैं और वे होमपेज से कितनी दूर हैं इसका प्रयोग यूजर और गूगल दोनों को ज्यादा बेहतर अनुभव देने के लिए किया जाता है साथ ही साथ इससे क्रॉलबिलिटी में सुधार होता है| उदहारण से समझते है जैसे किसी वेबसाइट में आप किसी सब कैटेगरी की है तो आपको ऊपर कुछ इस तरह से सिग्नल दिखेगा (Google >Search Console >Breadcrumbs) |

C. FAQ

गूगल के नए अपडेट में एक अपडेट ये भी था की पोस्ट में FAQ होने चाहिए. अगर आपको FAQ नही मालूम तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नही है FAQ में आपको बस कुछ सवाल और उनके जवाब लिखने होते है जिससे यूजर के हर सवाल का जवाब उन्हें मिल सके | Search Console Dashboard में FAQ में जाकर ये भी देख सकते है की आपके कितने FAQ गूगल में इंडेक्स हो रहे है और किसी FAQ में एरर तो नहीं है यदि कोई एरर मिलती है तो उसपर सुधार कर सकते है |

साइटलिंक खोज बॉक्स लोगों के लिए सर्च रिजल्ट पेज पर तुरंत आपकी साइट या एप्लिकेशन को खोजने का एक त्वरित तरीका है किसी भी साईट के यूआरएल से उसके साईट के होम पेज में सीधे पंहुचा जा सकता है| Read More About Sitelinks Searchbox.

7. गूगल सर्च कंसोल की सुरक्षा और मैन्युअल कार्रवाइयां क्या है? (What is the Security & Manual Actions of Google Search Console?)

A. security issues

यदि आपकी साईट हैक हो जाती है या फिर आपके वेबसाइट के डाटा से कुछ बग डालने की कोसिस होती है तो आपको उसकी पूरी रिपोर्ट इस भाग में मिल जाएगी लेकिन किसी तरह का कोई इशू इसपर न दिखे यही साईट के लिए अच्छा है | कुछ इस तरह के आपको इसमें देखने को मिल सकते है जैसे – Hacked: URL Injection, Malware, Harmful Downloads, Uncommon Downloads, ETC.

B. Manual Actions

यदि आप गूगल के Guideline का उल्लंघन करते है तो आपको उन सभी चीजो के notification Manual Actions Reports में प्राप्त होंगे| यदि आपको किसी तरह की कोई notification दिखती है तो उसे तुरंत सही करे गूगल Guideline को अच्छी तरह पढ़े और उसका पालन करे इससे आपको किसी भी तरह की Guideline से जुड़ी notification न आए |

No Issues Detected
यदि आपके स्कीन में (Security Issues & Manual Actions) ये लिखकर आ रहा है तो आपकी साईट Guideline का पालन हो रहा है साथ ही साथ साईट में किसी तरह की हैकिंग नही हुई है

8. गूगल सर्च कंसोल में विरासती उपकरण और रिपोर्ट क्या है? (What is Legacy Tools & Reports in Google Search Console?)

कुछ पुराने उपकरण और रिपोर्टें हैं जिनके लिए गूगल ने अभी तक replacement की घोषणा नहीं की है देखते है वो कौन कौनसी रिपोर्ट्स है –

Legacy Tools And Reports
यहां रिपोर्ट्स का विश्लेषण है

A. International Targeting

यदि आपकी वेबसाइट में एक से अधिक भाषाएं हैं या किसी विशेष देश को लक्षित करती हैं, तो आप hreflang टैग रख सकते है

B. Massages

यह गूगल के साथ आपका मुख्य संचार चैनल है। यह Google Search Console में आपके ईमेल इनबॉक्स की तरह है जिसमे गूगल आपको सर्च कंसोल से जुड़े आपकी साईट में हुए अपडेट और जिन चीजो को आपने अभी तक नही किया है उनके Massages भेजता है |

C. URL Parameters

इसमें यह पता लगता है की आपके साईट में कितने डुप्लीकेट कंटेंट है इससे बहुत ज्यादा कोई नुकशान नही होता और डुप्लीकेट कंटेंट आसानी से साईट से हटाए भी जा सकते है |

D. Web Tools

वेब टूल्स रिपोर्ट में निम्नलिखित शामिल हैं

  1. विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट (Ad Experience Report)
  2. अपमानजनक अनुभव (Abusive Experiences)
  3. परीक्षण उपकरण (Testing Tools)
  • संरचित डेटा परीक्षण उपकरण (Structured Data Testing Tool)
  • संरचित डेटा मार्कअप सहायक (Structured Data Markup Helper)
  • ईमेल मार्कअप परीक्षक (Email Markup Tester)

4. अन्य संसाधन (Other Resources)

  • गूगल मेरा व्यवसाय (Google My Business)
  • गूगल मर्चेंट सेंटर (Google Merchant Center)
  • पेजस्पीड इनसाइट्स (Pagespeed Insights)
  • आदतन खोज (Custom Search)
  • गूगल डोमेन (Google Domains)
  • वेबमास्टर अकादमी (Webmaster Academy)
  • गूगल विज्ञापन (Google Ads)
  • गूगल विश्लेषिकी (Google Analytics)

Link Reports में आप देख सकते है आपके साईट का लिंक्स कितने लोगो ने अपनी साईट में दिया है साथ ही साथ इसमें इंटरनल लिंक्स की रिपोर्ट्स देख सकते है इसका मुख्य यह है की आपको बता सके आपके साईट के लिंक्स किस-किस साईट ने दिए है कुछ साइट्स ऐसी भी होती है जिसमे लिंक देने से वेबसाइट पे बुरा असर पड़ता है तो इसके लिए उन साईट से अपने लिंक्स को आप हटवा भी सकते है |

10. गूगल सर्च कंसोल में सेटिंग क्या क्या है? (What are the settings in Google Search Console?)

Google Search Console की सेटिंग में कई आप्शन दिए गये है जिन्हें आप सेट कर सकते है –

A. Users & Permissions

जितने भी लोग वेबसाइट पे काम करते है उनसब की प्रोफाइल सेट कर सकते है साथ ही साथ उनका काम भी बता सकते है और उसी के हिसाब से उनके लिए अनुमति भी सेट कर सकते है |

B. Change Of Address

यदि आप अपना डोमेन नाम बदलना चाहते है तो सेटिंग के इस आप्शन से पुराने डोमेन को हटाकर नया डोमेन डाल सकते है

C. Email Notifications

Google Search Console वेबसाइट के मालिक को यह सुविधा देता है की वो Search Console द्वारा दी गई सभी सूचनाएं ईमेल के जरिए प्राप्त कर सके |

D. Crawl Stats

इसमें आप यह देख सकते है की आपकी साईट को गूगल ने कब-कब और कितनी बार क्रॉल किया. वेबसाइट के क्रलिंग से जुडी सभी तरह की रिपोर्ट साथ ही साथ क्रॉल का लाइव स्टेटस भी यहा देख सकते है |

E. Associations

Google Search Console में Associations की मदद से अपनी वेबसाइट को गूगल के अन्य प्लेटफॉर्म से भी जोड़ सकते है जैसे –

  • Google Analytics
  • Actions Console project
  • YouTube channel
  • Chrome Web Store account
  • Google Ads

गूगल सर्च कंसोल में साईटमैप कैसे इंडेक्स करे?

Step By Step समझते है –
1. सबसे पहले आपको अपना Google Search Console अकाउंट में जाना है
2. उसके बाद Index के अंदर जाकर Sitemap के आप्शन में जाना है
3. Add New Sitemap में जाकर sitemap.xml लिखना है और submit कर देना है
4. कुछ समय लेने के बाद गूगल आपका sitemap इंडेक्स कर लेगा

वेबसाइट का साईटमैप कैसे चेक करे?

किसी भी वेबसाइट के URL में /sitemap.xml डालकर इंटर करने से उसका साईटमैप खुल जाएगा यदि उस वेबसाइट में साईटमैप बना होगा |
उदाहरण : https://hindivindi.com/sitemap.xml

गूगल सर्च कंसोल किसका टूल है

गूगल सर्च कंसोल Google Webmaster का टूल है |

क्या सर्च कंसोल का कोई Paid Version है?

नही, गूगल सर्च कंसोल पूरी तरह से फ्री टूल है लेकिन फ्री होने के बावजूद उसमे गूगल ऐसे फीचर्स देता है जो पेड टूल में भी नही देते |

Also Read:

2 thoughts on “Google Search Console Kya Hai? Kaise kaam krta hai.”

  1. Pingback: Web Indexing Kya Hai | इंडेक्सिंग Best Guide In Hindi 2022 |

  2. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *