Google Question Hub

Google Question Hub Kya Hai? ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है

जैसा की हम सभी जानते हैं इस समय गूगल दुनिया का सबसे Search Engine है और निरंतर गूगल अपने विस्टर को बेहतर से बेहतर जानकारी व अनुभव देने की कोशिश करता है| सभी तरह के प्रोडक्ट्स को यदि मिलाया जाए तो गूगल के पास 250 से अधिक प्रोडक्ट है और उन्ही में से एक प्रोडक्ट है Google Question Hub. जो गूगल के यूजर को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लांच किया गया और आज गूगल को बहुत अछे रिजल्ट्स उससे मिल रहे है |

Contents show

Google Question Hub विस्टर व पब्लिशर दोनों के लिए बनाया गया 100% फ्री प्लेटफॉर्म है जिसमे यदि सर्च इंजन में किसी भी सवाल का सही व सटीक जवाब न मिले वो विस्टर उस सवाल को Google Question Hub में पूछ सकता है वही कोई भी पब्लिशर उसका जवाब भी दे सकता है साथ ही साथ अपने वेबसाइट में उस विषय में ब्लॉग लिखकर उसकी ब्लॉग का लिंक भी दे सकता है जिससे उस विषय की पूरी जानकारी सभी को मिल सके |

यदि आप एक ब्लॉग या वेबसाइट ओनर है और आप Google Question Hub के बारे में नही जानते है तो शायद आप इससे अपना बहुत बड़ा नुकशान कर सकते है क्युकी आजके समय में G.Q.H एक बहुत बड़ा और फायदेमंद प्लेटफॉर्म है जिससे अपने ब्लॉग के लिए नए, यूनिक व हाई सर्च वाले कंटेंट के टॉपिक्स ढूढ़ सकते है व उनमे ब्लॉग लिख सकते है जिससे ज्यादा-से-ज्यादा कन्वर्शन मिल सके |

आप भी अगर Google Question Hub के बारे में सीखना चाहते है जानना चाहते है की G.Q.H क्या है? कैसे काम करता है? क्या-क्या फायदे है? कैसे इसमें अकाउंट सेटअप होता है कैसे ये काम करता है इन सभी चीजो को जानकार अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते है तो आपको इधर-उधर कही भी जाने की जरुरत नही है, क्युकी आपको मैं इस लेख में G.Q.H से जुडी सभी चीजों को विस्तार से बताने वाला हूं | इस लेख को पूरा पढने के बाद आपके मन में Google Question Hub जुड़े चल रहे सभी सवालों के जवाब मिल जाएगे |

आप इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको कही और से इससे जुडी जानकारी ढूढने की जरुरत न पड़े | चाहिए शुरू से एक एक करके देखते है-

गूगल क्वेश्चन हब क्या है? (What Is Google Question Hub?)

14 दिसम्बर 2018 को गूगल द्वारा लांच किया गया Google Question Hub, गूगल का ही प्रोडक्ट है जो कंटेंट राइटर (ब्लॉगर) के लिए बनाया गया जिससे नए व यूनिक कंटेंट के लिए उन्हें टॉपिक्स मिल सके यह पूर्ण रूपसे मुफ्त(फ्री) है |

जो कीवर्ड/क्वेश्चन यूजर/विस्टर गूगल सर्च इंजन में सेर्च करते है उमने से बहुत से ऐसे भी सवाल होते है जिसके बारे में गूगल के पास जानकारी ही नही है जिससे विस्टर का अनुभव ख़राब होता है उन सभी सवालों को जिनके जवाब अभी भी इन्टरनेट पे नही है गूगल अपने Google Question Hub के प्लेटफॉर्म में डाल देता है जिससे जितने भी कंटेंट राइटर/ब्लॉगर है उन्हें पता चल सके की किस तरह के टॉपिक्स के बारे में लोग जानना चाहते है और कौनसी चीजे अभी भी इन्टरनेट में नही है जिससे उस टॉपिक पे वो ब्लॉग लिख सके |

जब इसे शुरुआत में लांच किया गया तो यह पूरी तरह विकसित नही था धीरे-धीरे कुछ नये फ़ीचर जोड़े गये कुछ बदलाव किए गये और मुमकिन है आने वाले समय में भी कुछ बदलाव इसमें किए जाए क्यों रोज कुछ न कुछ नई तकनीक देखने को मिल रही है और नई तकनीक के अनुकूल पुरानी चीजो को भी बनना पड़ता है जिससे बेहतर परिणाम दिखने को मिल सके |

मुख्य रूप से Google Question Hub ब्लॉगर/ कंटेंट राइटर के लिए बनाया गया था क्युकी भारत में सबसे अधिक हिंदी भाषा का प्रचलन है जिससे भारत में, गूगल पर सबसे अधिक हिंदी में सर्च ही होता है लेकिन सर्च के हिसाब से गूगल के पास डाटा बहुत ही कम है प्रतिशत में देखे तो सर्च के हिसाब से 2018 में 0.1% था और उसके बाद इसमें काफी तेजी में बढ़ोतरी हुई लेकिन आज भी सर्च के हिसाब से बहुत कम डाटा गूगल के पास मौजूद है | अभी भी गूगल ज्यादा से ज्यादा जोर कंटेंट दे ही दे रहा है जिससे उसके पास ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी कंटेंट हो सके और विस्टर को बेहतर से बेहतर अनुभव मिल सके |

यदि सरल भाषा और कम शब्दों में Google Question Hub को समझे तो यह गूगल का फ्री प्रोडक्ट है जिसे कंटेंट राइटर /क्रिएटर / पब्लिशर /ब्लॉगर के लिए बनाया गया है इसमें गूगल उन कीवर्ड/ क्वेश्चन को रखता है जिसके बारे में इन्टरनेट पे जानकारी न हो और विस्टर/यूजर सर्च करता हो या फिर जिसपे सर्च ज्यादा हो और जानकारी बहुत कम हो | इससे कंटेंट क्रिएटर को पता चलता है किस टॉपिक की डिमांड ज्यादा है और किस कंटेंट की जानकारी इन्टरनेट पे नही है जिससे वो आसानी से उन बेहतर और सही टॉपिक का चयन करके उसपर आर्टिकल/लेख लिख सके |

गूगल क्वेश्चन हब काम कैसे करता है? (How does Google Question Hub work In Hindi?)

Google Question Hub की कार्य प्रणाली को गूगल ने तीन स्टेप्स में बाटकर बताया है तो चलिए हम भी तीन स्टेप में समझते है G.Q.H काम कैसे करता है –

Step- 1 Find Unanswered Questions

इसमें दो तरह के प्रश्न होते है

  1. जिस प्रश्न का सही उत्तर उसे सर्च इंजन में नही मिलता वो सीधे Feedback में पूछ सकता है और कोई भी कंटेंट क्रिएटर उसका उत्तर वही दे सकता है | जो भी फीडबैक में पूछे गये सवाल होते है वो भी G.Q.H में ही भेजे जाते है |
  2. गूगल का A.I (Artificial Intelligence) सिस्टम उन सभी प्रश्नों को छाटकर अलग करता है जिनके उत्तर इन्टरनेट पे मौजूद नही है या फिर उनके बारे में पूरी व सही जानकारी नहीं है | ऐसे जितने भी सवाल होते है उनसब को उनकी कैटेगरी के हिसाब से अलग अलग लिस्ट में रख देता है |

आपने भी इस चीज पर गौर किया ही होगा की कभी-कभी गूगल में जो चीज सर्च करो उसका सही उत्तर नहीं मिल पाता क्युकी किसी भी कंटेंट क्रिएटर ने उस टॉपिक में कोई भी लेख लिखा ही नही होता जिसकी वजह से हमे उससे जुडी जानकारी नही मिल पाती | इसी समस्या को दूर करने के लिए गूगल ने Question Hub को लांच किया | पहले स्टेप में गूगल सिर्फ उन प्रश्नों की लिस्ट बनाता है जिनके उत्तर इन्टरनेट पे मौजूद नही है |

पहले स्टेप में गूगल ने उन सभी सवालों की कैटेगरी के हिसाब से लिस्ट बनाई थी जिनके उत्तर इन्टरनेट में नही है और फिर उन्हें Google Question Hub में डाल दिया जाता है उसके बाद सेकंड स्टेप पे कंटेंट राइटर Google Question Hub से अपने Niche के हिसाब से टॉपिक चुनते है और उसपे कंटेंट/आर्टिकल/लेख लिखते है और फिर उन्हें इन्टरनेट पे पब्लिश करते है |

सेकंड स्टेप में गूगल का खास कोई रोल नही होता इस स्टेप पे कंटेंट क्रिएटर अपने Niche से अनुकूल Google Question Hub से टॉपिक/प्रश्न/कीवर्ड को खोजकर उसपर आर्टिकल/लेख लिखकर पब्लिश करते है |

Step- 3 Track Your Impact

पहले स्टेप में गूगल ने उन प्रश्नों को खोजा जिनके उत्तर इन्टरनेट पे नही है, दूसरे स्टेप में पब्लिशर/कंटेंट क्रिएटर ने उन टॉपिक्स पे लेख/आर्टिकल लिखकर पब्लिश किया अब तीसरे स्टेप में गूगल का A.I सिस्टम उन सभी लेखो की Crawling करेगा सभी को इनके कंटेंट के क्वालिटी के हिसाब से इंडेक्स करेगा और जब उस टॉपिक के बारे में कोई भी सर्च करेगा तो SERP पे सभी आर्टिकल दिखाएगा |

Google का A.I सिस्टम कंटेंट की क्वालिटी और वेबसाइट के बिहेवियर के हिसाब से ही SERP (Search Engine Result Page) पे दिखाता है |

प्रकाशक के लिए गूगल प्रश्न हब क्यों आवश्यक है? (Why Google Question Hub is Necessary For Publisher?)

हम ये जाने की Google Question Hub पब्लिशर के लिए क्यों जरुरी है उससे पहले हमे पब्लिशर क्या है और काम क्या होता है ये जान लेना जरूरी है क्युकी अगर आपको पब्लिशर ही नही मालूम होगा तो आप आगे की चीजे सही से समझ नही पाओगे तो चाहिए फटा-फट पहले पब्लिशर के बारे में जान लेते है –

जो लोग ब्लॉग लिखते है, और इन्टरनेट पे पब्लिश करते है उनलोगों को पब्लिशर कहते है सरल भाषा में समझे तो ब्लॉगर को ही पब्लिशर कहते है और इनका काम कंटेंट/आर्टिकल पब्लिश करना होता है |

हमने जाना पब्लिशर क्या है और इनके कार्य क्या है अब जानते है Google Question Hub पब्लिशर के लिए क्यों जरूरी है

पब्लिशर का काम ही है नए-नए आर्टिकल लिखना और उन्हें पब्लिश करना लेकिन उन आर्टिकल को लिखने में कोई खास फायदा नही होता जिन्हें यूजर सर्च ही न करते हो या फिर न के बराबर सर्च हो इस लिए वो अलग अलग टूल का इस्तमाल करते है जिससे उन्हें पता चल सके किस टॉपिक पे कितना सर्च है और कितना ज्यादा उसमे कॉम्पटीशन है लेकिन उसमे एक दिक्कत ये भी है की 95% टूल ये आकडे अंदाजे से बताते है यानी वो सिर्फ एक अनुमान बताते है की इतना सर्च हो सकता है या इतनी कॉम्पटीशन इस कीवर्ड पे आपको फेस करना पड़ेगा |

Google Question Hub से पब्लिशर उन टॉपिक्स को खोज सकता है जिनपे आजतक इन्टरनेट पे किसी ने आर्टिकल लिखकर पब्लिश ही न किया हो और यूजर/विस्टर उनके बारे में गूगल पे सर्च कर रहे हो साथ ही साथ Question Hub से यदि कोई टॉपिक लेकर उसपर अच्छा और क्वालिटी लेख लिखा जाए तो गूगल उस लेख को बहुत कम समय में अपने SERP पे सबसे ऊपर उसे दिखाएगा जिससे पब्लिशर की साईट पे ज्यादा-से-ज्यादा ट्रैफिक आएगा |

Question Hub पब्लिशर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है जिसकी मदद से वो यूनिक आर्टिकल खोज सकते है इसमें गूगल सिर्फ उन्ही टॉपिक्स को बताता है जो गूगल में सर्च हो रहे है लेकिन उसके बारे में ज्यादा जानकारी गूगल में नही है जिससे यदि उन विषयों पे कोई भी पब्लिशर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करता है तो उसके रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते है |

क्वेश्चन हब को इस्तमाल करने के फायेदे (Benefits of using Question Hub)

Google Question Hub को इस्तमाल करने के बहुत से फायेदे है जैसे –

1- Real Search टॉपिक मिलते है

इसको इस्तमाल करने से हमे वो टॉपिक्स मिलते है जिन्हें गूगल पे सर्च किया जा रहा है और उसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी इन्टरनेट पे मौजूद नही है |

2- टॉपिक्स पे आईडिया मिल जाता है

इसमें हमे टॉपिक्स के बारे में बहुत अच्छा आईडिया मिल जाता है की किस तरह के टॉपिक्स को यूजर ज्यादा सर्च करते है व उनकी जानकारी चाहते है |

3- यूजर जो प्रश्न पूछते है उनके उत्तर दे सकते है

यूजर के किसी भी सवाल का हम उन्हें व्ही उत्तर दे सकते है साथ ही साथ यदि हमारा कोई ब्लॉग/आर्टिकल उस सवाल से जुड़ा हुआ है तो उसका लिंक भी दे सकते है |

4- क्वालिटी कंटेंट लिख सकते है

Question Hub से सही टॉपिक को चुनकर उसपे अगर सभी पॉइंट्स को सही से बताकर कंटेंट लिख सकते है जिससे कंटेंट की क्वालिटी बढ़ जायेगी |

5- आर्टिकल की गूगल पे रैंकिंग बढ़ा सकते है

यदि आप Question Hub से टॉपिक्स लेकर उसपर आर्टिकल लिखते है तो आपके आर्टिकल के रैंक होने के चांसेस बहुत बढ़ जाते है क्युकी इसमें वही टॉपिक्स होते है जिसकी इन्टरनेट पे ज्यादा जानकारी न हो और जब आप उसपर आर्टिकल लिख देंगे तो गूगल बहुत जल्द आपके आर्टिकल को रैंक करा देगा क्युकी आपके ब्लॉग का कोई कम्पटीटर ब्लॉग नही होगा |

6- आपको लॉयल विस्टर मिलेंगे

जब आप यूनिक टॉपिक्स पे आर्टिकल लिखेंगे, यूजर के सवालों के वजब देंगे तो आपके आर्टिकल को यूजर पढ़ेगा शेयर करेगा और साथ ही साथ उसे अगर आपके बताए हुए जवाब से फायदा होगा तो वो आपके वेबसाइट को Subscribe भी करेगा जिससे आपके आने वाले टॉपिक्स की जानकारी उसे मिल सके |

7- वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ जाएगा

जब आप यूनिक आर्टिकल लिखेंगे तो गूगल भी आपकी साईट को ऊपर रैंक कराएगा जिससे साईट में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगा और साथ ही साथ जब यूजर को आपके आर्टिकल से वैल्यू मिलेगी उन्हें कुछ न्य सीखने को मिलेगा तथा उन्हें ऐसे कंटेंट और कहीं नही तो वो खुद तो पढेंगे ही साथ ही साथ आर्टिकल को शेयर भी करेंगे जिससे वहा से भी अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा|

गूगल क्वेश्चन हब में अकाउंट कैसे बनाए (How to Create Account in Google Question Hub)

जब गूगल ने इसे 14 दिसम्बर 2018 को लांच किया तब Google Question Hub में अकाउंट बनाने का प्रोसेस अगल था लेकिन फिर कुछ अपडेट के बाद अब उसके प्रोसेस में थोड़े बदलाव किए गये है| Google Question Hub में अकाउंट बनाना इतना भी इतना भी मुश्किल नही है जितना आप सोच रहे है तो चाहिए देखते है कैसे आप आसानी से इसमें अकाउंट बना सकते है –

Step-1

सबसे पहले आप गूगल में जाकर सर्च करे Google Question Hub सबसे पहली वेबसाइट ही आपको मिल आएगी जिसपर आपको क्लिक करना है या फिर आप इस लिंक पे क्लिसिक करके भी सीधे खोल सकते है – Start Google Question Hub

Google Question Hub Home Page
Google Question Hub Home Page

आप ऊपर इमेज को देख सकते है ठीक इसी तरह की आपको भी इमेज दिखाई देगी अब आपको राईट कार्नर में दिख रहा Sign Up पे क्लिक करना है

Step- 2

जैसे ही आप Sign Up में क्लिक करेंगे आपसे तुरंत ईमेल मागेगा और आपको वाही ईमेल डालनी है जिससे आपका Google Search Console(Google Webmaster Tool) बना हो और आपकी साईट सर्च कंसोल में वेरीफाई होनी चाहिए | यदि आपकी साईट सर्च कंसोल में वेरीफाई होगी तो आपको S.C में ये लिखकर आएगा (You are Verified User)

आपको अपनी Email ID डालनी है फिर उसका पासवर्ड मगेंगा आप अपने ईमेल का पासवर्ड डाल देंगे |

Google Question Hub Account Setup
Google Question Hub Account Setup

आप ऊपर इमेज में देख सकते है कुछ इस तरह का पेज आपके सामने ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद दिखेगा आप ईमेल शेयर करना चाहे तो Allow पे क्लिक करना है नही तो No Thanks पे लिक्क करके आगे बढ़ जाना है | अदि आपकी साईट Search Console से वेरीफाई होगी तो आपके सामने सेटिंग का आप्शन खुल जाएगा नही तो फिर आपको वो पहले सर्च कंसोल से साईट को लिंक करने के लिए पेज खोल देगा |

Step- 3

अब आपको सेटिंग करने के लिए बोलेगा जैसे-

  1. Add Website
  2. Display language
  3. Question languages
  4. Location
Question Hub Dashboad
Google Question Hub Dashboard

इस तरह का आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा और जब आपको Question Hub से Approval मिल जाएगा तो इसमें और भी आप्शन आपको मिल जायेग जैसे Question आदि |

क्वेश्चन हब पर उत्तर कैसे दे (How to Answer on Google Question Hub)

क्वेश्चन हब में सीधे कोई भी उत्तर देने का आप्शन नही मिलता है लेकिन आप वेबसाइट पे उस चीज का उत्तर लिख कर क्वेश्चन हब पे उसका लिंक सबमिट कर सकते है| चलिए स्टेप-बाई-स्टेप समझते है कैसे आप अपने उत्तर को Question Hub में सबमिट कर सकते है –

  1. सबसे पहले Google Question Hub पे आपको Sign Up करना है (ऊपर Step-By-step मैंने बताया है यदि आपका अकाउंट नही है तो आप आसानी से Account बना सकते है|
  2. आपको क्वेश्चन हब के डैशबोर्ड में जाकर सर्च पे कोई भी कीवर्ड सर्च करना है उसके जितने भी टॉपिक्स/प्रश्न आपके सामने आए उसमे एक ब्लॉग पोस्ट/आर्टिकल लिखना है और पब्लिश करना है|
  3. आपको Question Hub के डैशबोर्ड पे जाकर उसी टॉपिक पे जाना है जिसमे आपने आर्टिकल लिखा है और उसके नीचे Submit के आप्शन में क्लिक करना है वहा आर्टिकल का लिंक मांगेगा, आपको link देकर सबमिट कर देना है |
  4. आपके आर्टिकल को गूगल देखेगा और जब कोई उस टॉपिक के बारे में सर्च करेगा तो आपका आर्टिकल उसे दिखा देगा |

क्वेश्चन हब को लेकर हमारी राए (Our Opinion about Question Hub)

यदि मै अपनी बात करू तो मुझे इस टूल से काफी कुछ कीवर्ड के बारे में सीखने को मिला है और यह टूल वाकई एक बहतरीन टूल है मुझे यह टूल कुछ वजहों से बहुत बेहतर लगा –

  1. सबसे पहली चीज यह टूल पूरी तरह फ्री है जिससे अगर किसी के पास पैसे का आभाव है तोभी वह आसानी से इस टूल का उपयोग कर सकता है |
  2. अगर कोई बिगिनर है तो उसके लिए इस टूल से अच्छा कोई टूल हो ही नही सकता क्युकी उसको यहाँ वो टॉपिक्स मिलेंगे जिनपे सर्च तो है लेकिन कम्पटीशन नही है और वो इन्ही टॉपिक की मदद से अपनी साईट पे ट्रैफिक लाना शुरू कर सकता है और अपने साईट की गूगल के नजर में गुड विल बना लेगा |
  3. इसमें आप यूजर का रियल इंटेंट समझ सकते है आखिर यूजर पढना और जानना क्या चाहता है
  4. इसमें क्या लिखना है और क्या यूजर डिमांड कर रहे है उसका बहुत अच्छा आईडिया मिलता है |

अगर कोई ब्लॉग्गिंग में नए है तो उसे Google Question Hub को अच्छे से समझना चाहिए उसके बाद इससे अपने Niche के अनुकूल टॉपिक्स चुनने चाहिए और फिर उसपर अच्छे से रिसर्च करके ब्लॉग पोस्ट लिखर उसे Google Question Hub पे Submit करता है तो बहुत कम समय में उसे अच्छे व्यूज आने लगेंगे | इसी तरह की अगर कोई पुराना ब्लॉगर भी है और अभी तक उसे ब्लॉग्गिंग में सिर्फ फेलियर ही मिले है तो वो फिर से यह से एक नई शुरुआत कर सकता है |

कंटेंट लिखना कोई बड़ी चीज नही है लेकिन एक सही विषय का चयन करना और उसे कंटेंट लिखना बड़ी सही कीवर्ड से ही कंटेंट पापुलर होते है और सही कीवर्ड वही होते है जिन्हें यूजर सर्च करते है उनके बारे में जानकारी लेते है और Question Hub का काम ही यही है यूजर जो भी सर्च करता है और और उसे उसका सही उसे सही जवाब नही मिल पाता उन्ही सवालों को Question Hub में पब्लिशर को बताता है जिससे वो उसके बारे में लिखे |

Question Hub Contest क्या है?

14 दिसम्बर 2018 को गूगल द्वारा दिल्ली के Pullman Hotel Aerocity में Question Hub Contest आयोजित किया गया था जिसमे लगभग 300 ब्लॉगर से भाग लिया था और यह एक प्रतियोगिता थी जिसमे चार पोजीशन है और सभी उमने पोजीशन के हिसाब से पुरुष्कार निर्धारित था |
Platinum, Gold, Silver and Bronze यह चार पोजीशन थी जो पहला यहाँ उसे प्लैटिनम, दूसरे को गोल्ड, तीसरे को सिल्वर व चौथे को ब्रोंज पोजीशन मिली |
यह कांटेस्ट ब्लॉगर को प्रोत्शाहित करने के लिए रखा गया है 2018 में हिंदी कंटेंट सर्च के हिसाब से 0.1 % डाटा गूगल पे था जिसको ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए गूगल ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था |

Question Hub से गूगल का क्या फायेदा?

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और महीने में लगभग 75-76 बिलियन सर्च गूगल पे होती है और बहित सी सर्च का डाटा गूगल के पास अभी भी नही है जिससे यूजर किसी और जगह से अपने सवालों के जवाब ढूढता है और अगर यूजर को उनके सवालों के जवाब नही मिलेंगे तो वो किसी दूसरे सर्च इंजन का प्रयोग करना शुरू कर देंगे |
गूगल अपने पास सभी तरह का डाटा रखना चाहता है जिससे उसका कोई भी यूजर बिना जवाब के वापस न जाए |

क्या Google Question Hub कंटेंट लिखने का पैसा देता है?

यह एक टूल है जो सिर्फ आपको बताता है की किस टॉपिक पे कम डाटा है और क्या क्या यूजर सर्च करता है और इसके बताए हुए टॉपिक पे अगर कोई पोस्ट लिखता है तो इसमें सुब्मित५ कर सकता है लेकिन Google Question Hub किसी भी ब्लॉगर को कोई भी पैसा नही देता |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *