Google kya hai

Google kya hai

हम सब रोजाना कई-कई बार इसका उपयोग करते है लेकिन क्या आप जानते है Google kya hai कैसे कम करता है हमसे कोई पैसा नही लेता लेकिन इसको पैसे कहा से आते है कितने प्रोडक्ट है गूगल इतने कम सालो में इतना तरक्की कैसे कर पाया  सभी सवालों के जवाब आज मै आपको देने वाला हू बहुत रिसर्च के बाद ये जानकारी आपको देने वाला हू पूरा आर्टिकल जरुर पढियेगा चाहिए बिना किसी विलंभ के शुरू करते है

Contents show

Google kya hai (What is Google?)

सबसे पहले जानते है Google kya hai

वास्तविक रूप से गूगल एक मल्टी नेशनल कंपनी है जो इंटरनेट सम्बन्धी प्रोडक्ट और सर्विसेज लोगो को प्रदान करती है इसके सर्विस के अंतरगत ऑनलाइन प्रचार, टेक्नोलॉजी सर्च क्लाउड, कंप्यूटिंग सॉफ्टवेर व हार्डवेयर आते है

गूगल को लगभग हर देश में उपयोग किया जाता है 95% से ज्यादा लोग search engine में गूगल का ही उपयोग करते है

गूगल का मालिक कौन है (Founder of Google)

  1. Sergey Brin
  2. Larry Page

किस देश की कंपनी है (Headquarter)

ये एक अमेरिका की कंपनी है इसका headquarter Mountain view, California United States में स्थित है

must read

सीईओ कौन है? (CEO of Google)

Sundar Pichai गूगल के मौजूदा सीईओ है

10 अगस्त 2015 को इन्हें सीईओ चुना गया 24 अक्टूबर 2015 से इन्होने सीईओ पद सभाला और काम करना शुरू किया

आपकी जानकारी के लिए बता दू Sundar Pichai भारतीय है और इनकी कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा है

गूगल का फुल फॉर्म (Full Form)

Global Organization of Oriented Group Language of Earth

G – Global

O – Organization of

O – Oriented

G – Group

L – Language of

E – Earth

 गूगल का मिशन स्टेटमेंट क्या है (Mission Statement of Google)

Our mission is to organize the world’s information and make it universally accessible and useful

हमारा मकसद दुनिया की सभी जानकारियों को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौतिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना है

सुन्दर पिचाई का स्टेटमेंट (Statement of Sundar Pichai)

We make products at google which will save time

हम गूगल में ऐसे प्रोडक्ट का निर्माण करेंगे जिससे समय की बचत होगी

गूगल का इतिहास (History of Google)

गूगल को दो दोस्तों (Sergey Brin और Larry page) ने मिलकर बनाया था लेकिन जब यह बना 1996 में तब इसका नाम Backrub! रखा गया लेकिन फिर इसका नाम बदल कर Googol रखने में विमर्श हुआ लेकिन गलती से इसका नाम Googol से Google लिख गया और आजकल इसी नाम से ये दुनिया में प्रख्यात है 1997 को गूगल का डोमेन रजिस्टर हुआ और 4 सितम्बर 1998 को इसके पूरी दुनिया में एक search engine के रूप में लांच कर दिया गया

गूगल के कुल कितने डाटाबेस सेंटर है (Database Centre of google)

कुछ 43 डाटा बेस सेंटर गूगल के है

21 डाटा बेस सेंटर यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में और 22 डाटा बेस सेंटर दुनिया के अलग अलग देशो में

गूगल का कहना है जब तक मानव का अस्तित्व है तब तक गूगल ऐसे ही चलता रहेगा

must read

गूगल का search engine काम कैसे करता है (How G.S.E  works)

इसको step by step समझते है

  1. आपने गूगल में कोई क्वेरी(Query) की या keyword डाटा
  2. गूगल आपके क्वेरी(Query) को एक्सेप्ट करता है
  3. क्वेरी(Query) को एनालाइज करता है
  4. देखता है की शब्दों का क्रम क्या है
  5. जानकारी ढूढता है डाटाबेस से
  6. जो रिजल्ट आते है उन्हें वो आपके नजरिये से देखता है
  7. फिर rank करता है
  8. आपके ब्राउज़र को भेजता है
  9. और आपको रिजल्ट दिखने लगते है

गूगल को पैसे कैसे आते है (Earning Methods of Google)

बहुत लोगो को आज तक नही मालूम की गूगल को पैसे कैसे मिलते है तो चाहिए जानते है गूगल की कमाई के जरिये

  1. 96% से जादा गूगल की कमी में advertisement से कमाता है
  2. बाकी के 4% के लगभग उसके पास जो पैसा आ रहा है उसमे बहुत से जरिये शामिल है
  3. गूगल के कुछ प्रोडक्ट का  सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ता है जिससे उसे पैसे जाते है
  4. गूगल की कुछ सर्विसेज भी पेड है उससे गूगल को पैसा जाता है
  5. एंड्राइड से भी गूगल को पैसा मिलता है
  6. blogger से भी गूगल को पैसा आता है
  7. बहुत से तरीके से गूगल को पैसा आता है लेकिन 96 % से भी ज्यादा यूज़ एड्स से पैसा मिलता है

गूगल के प्रोडक्ट (Products of Google)

लगभग गूगल के 120 से ज्यादा products है

बिज़नेस के किये –

  1. गूगल My Business
  2. Google Ads
  3. गूगल for Small Business
  4. Google for Retail

पढाई सम्बन्धी –

  1. Google Workspace for Education
  2. Google Meet
  3. Chromebook
  4. Google Classroom

सर्च सम्बन्धी  –

  1. Google Search
  2. Chrome
  3. Translate
  4. Maps

YouTube में –

  1. YouTube
  2. Kids  YouTube
  3. YouTube Music
  4. TV YouTube
  5. VR YouTube

एड्स के लिए –

  1. Google Ads
  2.  AdSence

ऐसे ही अलग अलग कामो के लिए 120 से ज्यादा प्रोडक्ट गूगल के है

गूगल इतने कम समय में पूरी दुनिया में कैसे फैला (How Google Spread more in less time)

बहुत से कारण है कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बात करते है

  • ये अपने उपभोक्ता को बेहतर से बेहतर परिणाम देता है
  • ये ऐसे प्रोडक्ट बनाता है जिससे लोगो की परेशानी ख़तम हो जाए
  • अपने यूजर से कोई पैसा चार्ज नही करता
  • गूगल के बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिन्होंने आम जन जीवन को आसान बनाया है जैसे –

Google Map –

इसे गूगल ने 2005 में अमेरिका में लांच किया फिर 2006 में यूनाइटेड किंगडम उसके बाद 2008 में भारत में और फिर उसके बाद पूरी दुनिया में लांच कर दिया

इससे लोगो को बहुत मदद मिली लोग को रास्ता नही पूछना पड़ता आसानी से पूरी दुनिया में कही भी रास्ता खोजा जा सकता है और ये कितना लोगो के जिन्दगी में फायदेमंद रहा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की आज पूरी दुनिया में 1 बिलियन लोग इसका उपयोग कर रहे है

Google Lance –

गूगल लेंस में हम किसी भी चीज की को स्कैन करते है और गूगल उसकी पूरी कुंडली बता देता है

इससे भी लोगो को बहुत फायदा हुआ जिस चीज के बारे में समझ में नही आ रहा आप सिर्फ उसकी फोटो से ही पूरी जानकारी पा सकते है

किसी भी सामान की फोटो खीच कर उसके सही दाम जान सकते है आपके आस पास कहा मिल जायगी वो चीज ये भी जान सकते है

Google Translator –

दो भाषाओ से इसे शुरू किया गया था आज दुनिया की 108 भाषाए है इसमें अपनी भाषा में लिख कर आप किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है

भारत में भी बहुत कम लोग ऐसे है जिन्हें अच्छी इंग्लिश आती है उन सब लोगो को भी बहुत फायदा हुआ है ऐसे ही पूरी दुनिया में अलग अलग भाषाओ के लिए लोगो को बहुत फायदा हुआ है

और भी बहुत से products है गूगल के जिससे आम लोगो को सीधा फायदा पंहुचा है

Google Search –

इसके बारे में तो शायद ही कोई होगा जो नही जानता होगा इस्पे गूगल ने बहुत बेहतर काम किया है | लोग दूसरे सर्च इंजन को यूज़ करते थे उन्हें एक एक जानकारी के लिए इंतजार करना पड़ता था गूगल ने अपने सर्च इंजन में मेहनत की और आज लोग कुछ भी सर्च करते है पलक झपकाते ही जवाब आ जाता है

और 17 बाकी search engine की कंपनी कुछ बंद हो गयी और कुछ अभी भी है लेकिन अब वो भी सुधर कर रहे है

ऐसे बहुत से प्रोडक्ट है जिससे आम लोगो की परेशानी को दूर किया है

must read 

भारत में गूगल किस तरह पॉपुलर हुआ (How google popular in India)

भारत में अगर गूगल इतना पॉपुलर हुआ तो इसके पीछे JIO का बहुत बड़ा हाथ है

जानते है कैसे –

  1. 2016 में JIO लांच हुआ
  2. उसके पहले लोगो को डाटा बहुत महगा पड़ता था
  3. JIO के आने के बाद लोगो को फ्री में अनलिमिटेड डाटा मिलने लगा
  4. लोगो ने दिन रात फ्री के वजह से इंटरनेट का उपयोग करना शुरू कर दिया
  5. और फिर गूगल ने अपना प्रचार किया अच्छे से
  6. लोगो को बहुत अच्छा अनुभव हुआ गूगल से
  7. और फिर इससे लोगो  नये नये कमाई का जरिया मिलने लगा
  8. गूगल पूरे भारत में लोक प्रिय हो गया
  1. गूगल का मालिक कौन है?

    Sergey Brin
    Larry Page

  2. गूगल का अविष्कार कब हुआ?

    4 सितम्बर 1998, Menlo Park, California United States.

  3. गूगल का सबसे पहला प्रोडक्ट कौनसा था?

    गूगल का सबसे पहला प्रोडक्ट Backrub नाम का सर्च इंजन था जिसका बाद में नाम बदलकर गूगल रखा गया |

हमे आशा है आपको Google kya hai  समझ आ गया होगा अगर आपका कोई सवाल हैं या सुझाव आप हमे देना चाहते है तो आप हमे कमेंट में दे सकते है

2 thoughts on “Google kya hai”

  1. Pingback: keyword research kaise kare 2022 | In Hindi | 2022 Best tips

  2. Pingback: 8+ Best Keyword Research Tools For SEO In Hindi 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *