नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार आर्टिकल में जिसमे हम आज बात करेंगे बहुत ही महत्पूर्ण विषय में जिसके बारे में शायद ही कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर होगा जिसे इस विषय की जानकारी की जरुरत नहीं होगी, अब शायद आप समझ रहे होंगे की आज हम किस विषय पे बात करने वाले है किस विषय की खूबियों और खामियों को जानने वाले है, आज हम बात करने वाले है Google AdSense Alternative.
आपको Google AdSense Alternative के बारे में जानने से पहले Google AdSense के बारे में जानना होगा क्युकी यदि आपको Google AdSense की जानकारी नहीं होगी तो आप कभी भी AdSense Alternative को नहीं समझ पाएगे, हमने पहले से Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है इसपर आर्टिकल पब्लिश किया हुआ है जिसपे हमने विस्तार से बताया है की Google AdSense क्या है कैसे काम करता है ब्लॉगर के लिए क्यों जरूरी है और सबसे अहम् बात Approval कैसे ले सकते है यदि आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो पहले आप उसे पढ़े
यदि हम ब्लॉग्गिंग की बात करे तो 98% से भी ज्यादा ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने के लिए करते है और उन्ही में से एक मै भी हू जैसा की आप और मै जानते ही है की ब्लॉग्गिंग में मुख्य आय का श्रोत AdSense या Google AdSense Alternative होता है लेकिन आजभी बहुत से ऐसे ब्लॉगर भी है जिन्हें सिर्फ AdSense के बारे में पता है या फिर वो सिर्फ इसी पर निर्भर है बहुत से ब्लॉगर ऐसे भी है जिन्हें Google AdSense Approval नही मिला और उन्होंने हताश होकर ब्लॉग्गिंग करना ही छोड़ दिया
जिस भी वेबसाइट को Google AdSense का Approval नहीं मिल पाता है उन्हें किए उससे ज्यादा बेहतर विकल्प है की वो Google AdSense Alternative से Approval लेकर पैसा कमाए या फिर यदि आप अपने वेबसाइट से और ज्यादा कमाई करना चाहते है तो आपके पास बहुत अच्छा विकल्प है की आप Google AdSense के साथ साथ आप Google AdSense Alternative का भी Approval ले इससे आपकी वेबसाइट की कमाई कई गुना तक बढ़ जाएगी |
आजके समय में भी बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जिन्हें ये चीजे नहीं पता और न जानकारी होने के कारण वो इतनी मेहनत करने के बाद भी इसका फायदा लेने से वंचित रह जाते है यदि आप भी ऐसे ब्लॉगर में से एक है तो आजका आर्टिकल आपके लिए है जिसमे बहुत ही विस्तार से ऐसे तमाम Google AdSense Alternative के बारे में बताउगा वो Google AdSense से भी बेहतर है
आपको बस इस आर्टिकल को अंत तक पढना है जिससे आपको एक एक चीज बहुत ही बारीकी से समझ आ सके और आप एक बेहतर Google AdSense Alternative का विकल्प चुनकर अपनी ब्लॉग्गिंग कमाई को बढ़ा सके, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है
गूगल एडसेंस अल्टरनेटिव क्या है? (What Is Google AdSense Alternative?)
Google AdSense Alternative ठीक गूगल एडसेंस की तरह अलग अलग ऐड नेटवर्क द्वारा चलाए जाने वाले प्रोग्राम है जिसमे वो पब्लिशर के ऐड को अपनी पार्टनर वेबसाइट में दिखाते है, इसमें ऐड नेटवर्क कई तरह के ऐड जैसे-(वीडियो, फोटो, बैनर, टेक्स्ट) पार्टनर वेबसाइट में दिखाते है जिससे वेबसाइट में आ रहे विजिटर को प्रचार दिख सके |
जैसे Google AdSense काम करता है ठीक उसी प्रकार ये Google AdSense Alternative भी काम करते है एक तरह से यह सब Google AdSense के प्रतिस्पर्धी है जो Google AdSense की तरह ही सर्विस प्रदान करते है
उदाहरण से समझते है :-
जैसे कई सारे न्यूज़ चैनल है और सभी में ऐड चलते है ठीक उसी प्रकार बहुत सारे ऐड नेटवर्क है और सभी में पब्लिशर अपने ऐड को देते है और वो सब अपने-अपने पार्टनर प्लेटफ़ॉर्म जैसे वेबसाइट, एप्लीकेशन पे उन्हें दिखाते है |
गूगल एडसेंस ज्यादा चलन में क्यों है? (Why is Google Adsense so popular?)
यह तो गौर करने वाली बात है की Google AdSense आखिर इतना ज्यादा चलन में क्यों है क्युकी इससे और अच्छे अच्छे Alternative भी है जिनकी सर्विस, जिनका सपोर्ट यहाँ तक वो पैसा भी ज्यादा देते है फिर भी Google AdSense ही क्यों, इसका सिर्फ एक ही उत्तर है की अधिकांश ब्लॉगर बेहतर Google AdSense Alternative के बारे में जानते ही नहीं है और गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन होने के कारन बहुत से ब्लॉगर ये अंध विस्वास रखते है की उन्हें गूगल एडसेंस के प्रयोग से रैंकिंग में ज्यादा फायदा मिलेगा |
यदि असल में देखे तो 2003 में अपनी शुरुआत के बाद से, Google AdSense लाखों सक्रिय उपयोगकर्ताओं को प्राप्त करने में सफल रहा है। मंच की स्पष्ट सफलता के बावजूद, इसकी अपनी सीमाएँ हैं।
AdSense छोटी वेबसाइटों या ब्लॉगों के लिए सबसे उपयुक्त होने के लिए जाना जाता है, जो कि आदर्श नहीं है यदि आप बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं या तेजी से विस्तार कर रहे हैं। कम से कम कहने के लिए, Google AdSense खाता स्थापित करने की स्वीकृति) प्राप्त करना आसान नहीं है। कठिन खाता अनुमोदन प्रक्रिया(Approval Process) के शीर्ष पर, Google AdSense में विभिन्न प्रकार के विज्ञापन और अनुकूलन विकल्पों की कमी है। और ऐसे कई अन्य मानदंड हैं जिन्हें Google यह देखने के लिए देखता है कि क्या आपकी वेबसाइट Google AdSense कार्यक्रम में स्वीकार किए जाने के लिए व्यवहार्य है।
बाते बहुत हुई अब मै आपको एक नहीं दो नहीं ऐसे 21+ Google AdSense Alternative के बारे में बताने जा रहा हू जिसमे से आप अपने पसंद के Google AdSense Alternative से Approval लेकर अपने वेबसाइट में एड्स दिखा सकेंगे और अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे ।
1. Ezoic
Ezoic एक Google certified publishing partner है जो publishers को हज़ारों विज्ञापन नेटवर्क, एक्सचेंज और ad partners तक पहुँच प्रदान करता है और इसमें हमारे मुख्य मुद्रीकरण(Monetization) उत्पादों के साथ विभिन्न परिष्कृत विज्ञापन तकनीक शामिल हैं।
Ezoic प्रकाशकों को उनकी मुद्रीकरण सुविधाओं के माध्यम से परिष्कृत और प्रीमियम विज्ञापन संचालन को अधिक आसानी से एक्सेस करने और नेविगेट करने में मदद करता है। और सबसे अच्छी बात – कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। कोई कोडिंग या तकनीकी अनुभव की आवश्यकता नहीं है। Ezoic हर CMS, होस्ट या वेबसाइट कॉन्फ़िगरेशन के साथ काम करता है।
लेकिन आपको Ezoic(Google AdSense Alternative) से अप्रूवल लेने के लिए आपके वेबसाइट में प्रति माह न्यूनतम 10000 Session views होने जरूरी है, यदि आपके वेबसाइट में 10000 Session views आ रहे है तो आपको आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा और साथ ही साथ यदि आपको अपने वेबसाइट में ऐड पोजीशन सेट करने में दिक्कत हो रही है तो Ezoic की टीम आपकी हेल्प भी करेगी ।
2. Media.net
Media.net प्रासंगिक विज्ञापन में अग्रणी और Google AdSense का एक प्रमुख प्रतियोगी है। यह एक Yahoo! और Bing प्रासंगिक विज्ञापन नेटवर्क जो दुनिया भर में ब्लॉगर्स और वेबसाइट मालिकों द्वारा नियोजित है।Google AdSense पर Media.net का सबसे बड़ा लाभ इसकी उच्च राजस्व(revenue) प्रति हजार छाप दर (RPM) है।
Media.net का लक्ष्य खोज शब्दों के माध्यम से किया जाता है। यह तकनीक अत्यधिक प्रासंगिक विज्ञापनों में योगदान करती है और अधिक क्लिकों का संकेत देती है। Media.net का एक अन्य प्रमुख लाभ यह है कि यह आपको Yahoo! और बिंग नेटवर्क सर्च का Access भी देता है साथ ही, यह प्लेटफॉर्म आपको ग्राहकों के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे आप अपने विज्ञापन राजस्व को बढ़ा सकते हैं और एक समृद्ध खोज बाजार का लाभ उठा सकते हैं।
एक अन्य Media.ne(Google AdSense Alternative)t का लाभ इसके विभिन्न डिज़ाइन विकल्प हैं। आप विज्ञापन लेआउट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं ताकि वे आपकी वेबसाइट की Colour थीम में फ़िट हो सकें। दुनिया की बहुत सी बढ़ी और नामी साइट्स Media.net के साथ पार्टनर है ।
3. Adversal
Adversal एक और उपयोग में आसान विज्ञापन-प्रस्तुति प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको कुछ ही मिनटों में मूल विज्ञापन सेट करने देता है। प्लेटफ़ॉर्म में एक सहज ज्ञान युक्त इंटरफ़ेस है, जिससे आपके लिए अपने विज्ञापन अभियान शुरू करना, और रोकना आसान हो जाता है। Adversal आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर वीडियो, डिस्प्ले और नेटिव विज्ञापन जोड़ने की अनुमति देता है। एक डिफ़ॉल्ट टैग प्रबंधन प्रणाली भी है जो विज्ञापनों को फ़िल्टर करती है और विभिन्न धोखाधड़ी को रोकती है।
आपको Adversal से अप्रूवल लेने के लिए आपके वेबसाइट में प्रति माह कम से कम 50,000 page views होने चाहिए। साथ ही, योग्य होने के लिए आपकी साइट का अपना डोमेन नाम होना चाहिए। कुल मिलाकर आपकी साईट पुरानी होनी चाहिए यदि आपकी साईट नई है तो इस ऐड प्लेटफार्म से आप लाभ नहीं ले सकते है आपको किसी अन्य नेटवर्क का सहारा लेना होगा |
4. Adcash
एक अन्य लाभ जो आपको मिलेगा वह है Adcash की एंटी एडब्लॉक तकनीक। इसका मतलब है कि सक्षम विज्ञापन अवरोधक वाले वेबसाइट विज़िटर को अभी भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Adcash आपकी कमाई बढ़ाने के लिए विज्ञापन अवरोधकों को बायपास करने का प्रबंधन करता है।
आपको Adcash में 24*7 का बेहतरीन सपोर्ट मिलेगा साथ ही साथ इसमें आपको अधिकांश चीजो की ट्रांसपेरेंसी मिलेगी इसके आलावा यदि आपको किसी चीज की दिक्कत आ रही है या फिर आप ऐड को बेहतरीन तरह से डिजाईन करने में असमर्थ है तो आपको इनके मैनेजमेंट टीम का सपोर्ट भी मिलेगा जिससे और बेहतर रिजल्ट पा सकेंगे |
5. Taboola
Taboola सबसे लोकप्रिय वैकल्पिक विज्ञापन प्लेटफार्मों में से एक है, तबूला सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफार्मों में से भी एक माना जाता है जो किसी भी भौगोलिक स्थान पर 100% भरण दर प्रदान करता है और इसमें प्रचारित उत्पाद लिस्टिंग, इन-फीड इकाइयों, अनुकूलन योग्य विजेट सहित एक टन फैंसी सुविधाएं हैं। इतना सब मिलने के बाद और भी फीचर आपको Taboola में देखने को मिलते है।
तीन मुख्य स्थान जिनका आप प्रभावी रूप से उपयोग कर सकते हैं, Google’s ‘sponsored’ search area, across social media and networking websites (इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर) और फिर आपकी व्यक्तिगत वेबसाइट पर सब कुछ एक केंद्रीय डैशबोर्ड से नियंत्रित किया जाता है, लेकिन यदि आप आरंभ करना चाहते हैं तो 500,000 का न्यूनतम page Views होने जरुरी है।
Taboola(Google AdSense Alternative) उन साइट्स के लिए है जिनमे रोजाना बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक एकत्रित होता है जो मल्टी लेवल साइट्स है | यदि आप नए या किसी छोटी साईट के ओनर है तो आप इस प्लेटफार्म का लाभ लेने से वंचित रह जाएगे, इसका लाभ लेने के लिए कम से कम 500,000 मासिक व्यूज चाहिए ही चाहिए।
6. PopAds
पॉपअंडर पॉप-अप विज्ञापनों के लिए एक सामान्य शब्द है जो आप इंटरनेट पर उनके सभी अलग-अलग रूपों में देखते हैं, और PopAds, जैसा कि आप शायद कल्पना कर सकते हैं, तेजी से बढ़ने वाला विक्रेता है जो आपको इस तरह से बनाने, प्रबंधित करने और लाभ प्राप्त करने में मदद करता है। विज्ञापन यह सेवा 2010 के आसपास से है, जिससे उन्हें विज्ञापन उद्योग में एक दशक का अनुभव प्राप्त होता है जिससे आप लाभ उठा सकते हैं।
Sign up करने के लिए आपको महीने में केवल 1,000 विज़िटर्स की आवश्यकता होती है, और इस सीमा तक पहुंचने के लिए आपको न्यूनतम $4.00 डॉलर प्राप्त होंगे, भारतीय रुपयों में करीब-करीब 295-300। हालाँकि, आप अपने पैसे किसी भी समय AlterPay या PayPayl खाते में निकाल सकते हैं, और प्रत्येक विज्ञापन लागत प्रति-छाप आधार पर आधारित होती है, जिसका अर्थ है कि हर बार जब कोई उपयोगकर्ता कोई विज्ञापन देखता है, तो आपको भुगतान मिलता है!
जो नए या छोटे ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर है उनके लिए यह प्रोग्राम बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है यदि आपने हाल ही में वेबसाइट बनाई है तो आपके पास यह भी Google AdSense Alternative के रूप में एक अच्छा विकल्प है |
7. Carbon Ads
Carbon Ads BuySellAds द्वारा ओन्ड की जाती है, कार्बन विज्ञापन एक विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म के लिए सही विकल्प है यदि आप जिन मुख्य दर्शकों के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें लिख रहे हैं, वे डेवलपर या डिज़ाइनर हैं। एक तकनीक-आधारित वेबसाइट या ब्लॉग के रूप में, आप उन विज्ञापनों को प्रदर्शित कर सकते हैं जो इन निशानों के लिए अत्यधिक विशिष्ट हैं, जिसका अर्थ है कि संभावना बहुत अधिक है कि आपके पाठक अधिक बातचीत करेंगे, और आप अधिक पैसा कमाएंगे।
अपने विज्ञापनों के लिए इस सेवा का उपयोग करने वाले कुछ प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रदाताओं में Get Bootstrap, World Vector Logo, JSFiddle, Dribble, Sketch App Resources, Font Awesome, Coding Horror, Laravel और बहुत सी साइड्स शामिल हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं, उच्च-गुणवत्ता वाले विज्ञापनों के लिए बहुत संभावनाएं हैं, चाहे आप किसी भी डिज़ाइन और विकास के क्षेत्र में हों।
जैसा कि आप डिज़ाइन-आधारित विज्ञापनों से अपेक्षा करते हैं, यहाँ पाए जाने वाले विज्ञापन अत्यंत उच्च गुणवत्ता वाले और अत्यधिक लक्षित हैं, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि आपकी वेबसाइट शानदार दिखती रहेगी। हालांकि, खाता प्राप्त करने के लिए आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा, जैसे मासिक Page Views और उनके विज्ञापन कार्यक्रम में रिक्ति उपलब्ध होना। यह नेटवर्क भी PopAds(Google AdSense Alternative) की तरह 2010 से ही डिजिटल की दुनिया में काम कर रहा है ।
8. Infolinks
बहुत सारे विज्ञापन प्रकार चुनने के लिए हैं जिन्हें नियमित रूप से अपडेट भी किया जाता है, इसलिए आप जानते हैं कि वे केवल सबसे प्रासंगिक और अप-टू-डेट सामग्री प्रदर्शित कर रहे हैं। आपको बस अपनी वेबसाइट पर HTML कोड पोस्ट करना है, और आपकी वेबसाइट ऐड दिखाने के लिए रेडी हो जाएगी !
InfoLinks के लगभग 240 मिलियन यूनिक विजिटर महीने में आते है और जैसा हमने ऊपर जाना 350,000 websites के साथ पार्टनरशिप है उसके साथ साथ 1.5 बिलियन महीने में ऐड views भी आते है और यही सब चीजे इसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पब्लिशर मार्केटप्लेस बनाता है Google AdSense Alternative के रूप में InfoLinks भी अच्छा विकल्प है।
9. Bidvertiser Ads
आप अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन में फ़िट होने के लिए विज्ञापन लेआउट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। जब भुगतान की बात आती है, तो आप प्रत्येक विज्ञापन क्लिक के लिए धन अर्जित करेंगे। प्लेटफ़ॉर्म केवल $ 10 की कम निकासी सीमा प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, आपको क्लिक conversions के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।
बिडवर्टाइज़र के सभी विज्ञापन प्रारूप मोबाइल के अनुकूल हैं और इसमें निम्नलिखित शामिल हैं: Native ads, Banners, Pop-unders, Smartlinks and, Sliders. BidVertiser सन 2008 से लगातार काम कर रहा है और यदि आजकी बात करे तो आज 78522 वेबसाइट नेटवर्क, 459188236 रोजाना ऐड सर्व किए जाते है उसी के साथ साथ 1599922 मासिक Conversions के साथ 196 देशो में अपनी सेवाए दे रहा है।
10. Yllix Ads
Google Adsense का एक कम ज्ञात विकल्प Yllix Media है। यह सबसे तेजी से बढ़ते विज्ञापन नेटवर्क में से एक है। प्रकाशकों को भुगतान करने के लिए Yllix CPM, CPC और CPA के संयोजन का उपयोग करता है। ट्रैफ़िक की कोई आवश्यकता नहीं है, जिससे नेटवर्क से जुड़ना बेहद आसान हो जाता है।
2012 से यह ऐड नेटवर्क काम कर रहा है इसमें अकाउंट सेटअप करना बेहद आसान है और जिसकी कुछ विशेषज्ञताओ के बारे में संछिप्त में देखते है :-
- मोबाइल और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक दोनों के लिए विभिन्न प्रकार के विज्ञापन।
- उचित भुगतान जो यातायात की गुणवत्ता पर आधारित होते हैं।
- दैनिक भुगतान।
- आपके द्वारा लाए गए प्रत्येक नए, सक्रिय उपयोगकर्ता के लिए $100 तक।
- तत्काल खाता स्वीकृति। अभी से पैसा कमाना शुरू करो।
11. RevenueHits
RevenueHits(Google AdSense Alternative) भुगतान के विभिन्न तरीके और हमेशा समय पर प्रदान करता है। RevenueHits प्रकाशकों को स्वच्छ और सुरक्षित मांग का आश्वासन देता है। उनकी in-house compliance team सुनिश्चित करती है कि विज्ञापन अनुपालन कर रहे हैं या नहीं।
बहुत आसानी से बिना किसी भुगतान के आप इसे ज्वाइन क्र सकते है यदि, इसके पार्टनर की बात की जाए तो Prppeller Ads, LeadWave, ClickAdu, LinkShrink आदि है Google AdSense Alternative के रूप में आप इसे भी चुन सकते है।
12. AdNow
AdNow पर खुद को पंजीकृत होने और आगे बढ़ने में एक मिनट से भी कम समय लगता है। 16 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध समर्थन के साथ, AdNow Google AdSense Alternative के रूप में एक अच्छा विकल्प है
यदि हम इसके फीचर के बारे में बात करे तो कुछ इस तरह के फीचर आपको इसमें देखने को मिलेंगे :-
- Moderation24/7
- Сampaign schedule
- Targeting by language
- Targeting by device
- Targeting by GEO
- Targeting by OS
- Custom bids by site ID
- UTM Macros
13. Dianomi
Dionomi, एक देशी विज्ञापन मंच, जो दुनिया भर के प्रीमियम प्रकाशकों के लिए एकदम उपयुक्त है। उनके एल्गोरिदम वास्तविक समय में विश्लेषण, प्रतिक्रिया, मूल्यांकन और कार्य करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पाठकों को विज्ञापन के साथ प्रस्तुत किया है जो आपके प्रकाशनों की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा दोनों बढ़ाता है।
डायनोमी 250 से अधिक प्रीमियम व्यवसाय और वित्त प्रकाशकों के साथ काम करता है ताकि डायनोमी प्रायोजित विज्ञापन, जिसमें लेख, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और श्वेत पत्र शामिल हैं, को उनकी साइट पर रखा जा सके। इनमें से कुछ प्रकाशक WSJ, BBC Global, INC, CNN Business, Forbes and Reuters हैं।
यह मंच प्रति माह 10.4 बिलियन से अधिक सामग्री विज्ञापन प्रस्तुत करता है, इनके विज्ञापनदाता 438 मिलियन से अधिक पाठकों के वैश्विक दर्शकों तक पहुंचते हैं साथ ही साथ यह जिन दर्शकों तक पहुंचते हैं, वे समृद्ध हैं, पाठकों की औसत वार्षिक आय $ 100,000 से अधिक है ये अपने विज्ञापनदाताओं को वित्तीय और व्यावसायिक प्रकाशकों के सबसे बड़े नेटवर्क से जोड़ते हैं – दुनिया भर में 250 से अधिक।
14. Adblade Ads
15. Vidoomy
16. Inskin Media
Inskin Media 1000 से अधिक प्रमुख ब्रांडों के लिए उच्च प्रभाव वाले डिजिटल विज्ञापन प्रदान करता है, जो वैश्विक स्तर पर 2000 प्रीमियम वेबसाइटों में 260 प्रकाशकों के साथ काम करता है। इनस्किन प्रकाशकों को स्केलेबल, उच्च-उपज वाले विज्ञापन वितरित करके अंतिम डिजिटल दुविधा को दूर करने में सक्षम बनाता है जो रचनात्मक रूप से प्रभावशाली और उपयोगकर्ता अनुभव के साथ सहज रूप से मिश्रित होते हैं।
यदि इसके ऑफिस की बात की जाए तो UN(United Kingdom) में इसका हेड क्वार्टर है और इसके अन्य ऑफिस :- Canada, Netherlands, Germany, Hong Kong, Australia, Singapore & Ukraine में स्थित है ।
17. Exponential
लेकिन यदि आपकी वेबसाइट में बहुत ज्यादा विजिटर नहीं आते है तो आप इसका लाभ लेने से वंचित रह जाएगे क्युकी इसमें की यदि आपको अप्रूवल चाहिए तो आपके वेबसाइट में प्रति माह कम से कम 5,00,000 यूनिक विजिटर होने चाहिए, यह एक मात्र नेटवर्क है जिसमे शामिल होने के लिए इतनी बड़ी सीमा है| इसे Google AdSense Alternative न कहकर यदि हम इसे एडसेंस से एक लेवल ऊपर का नेटवर्क कहे तो शायद गलत नहीं होगा |
18. Sovrn // Commerce (formerly VigLink)
यदि आपके पास अपनी वेबसाइट पर पहले से ही एक टन विज्ञापन लिंक हैं, जिसे आप मुद्रीकृत करना चाहते हैं, तो Sovrn // Commerce वह विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है जिसका आप उपयोग करना चाहेंगे हैं। आप स्वचालित रूप से अपने स्वयं के ईकामर्स उत्पादों, अमेज़ॅन उत्पादों, या अधिकांश अन्य प्रसिद्ध सहबद्ध कार्यक्रमों (कुल मिलाकर लगभग 30,000) के लिंक बना सकते हैं। लिंक अपने आप जुड़ जाते हैं, और चीजों को आसान और सरल रखने के लिए Pay Pal द्वारा भुगतान किया जाता है।
प्लेटफ़ॉर्म आपको कस्टम इंटीग्रेशन विकसित करने की अनुमति देता है, अनुकूलित विज़ुअल अनुभव बनाने से लेकर संपूर्ण बिक्री से फ़नल तक डेटा प्राप्त करने तक आप सारी चीजे कर सकते है।
Sovrn // Commerce डैशबोर्ड आपको प्रदर्शन मेट्रिक्स पर नज़र रखने में सक्षम बनाता है ताकि आप अपनी रणनीति को समायोजित और सुधार सकें। इसके अतिरिक्त, आप विभिन्न चैनलों में प्रदर्शन मीट्रिक की तुलना कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग छोड़ने के बाद आपके दर्शक कहां जाते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है की बहुत से Google AdSense Alternative है जो Google AdSense से भी बेहतर काम कर रहे है और Sovrn // Commerce भी उन्ही में से एक है ।
19. Revcontent Native Advertising
हालाकि आपने पहले से ही Revcontent के बारे में नहीं सुना होगा, आप निश्चित रूप से भविष्य में इसका प्रयोग करेंगे क्योंकि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विज्ञापन प्लेटफार्मों में से एक है, और यह बार-बार पूरे उद्योग में लहरें बना रहा है। इसका उपयोग शीर्ष प्रकाशकों द्वारा किया जाता है, जिसमें NBC News and Forbes, जैसी समाचार साइटें शामिल हैं, जो इसे शीर्ष सामग्री वितरण और विज्ञापन मंच के रूप में उपयोग करते हैं।
250 बिलियन से अधिक सामग्री अनुशंसाओं को होस्ट करना, यह एक ऐसा मंच नहीं है जिसे आप अनदेखा करना चाहते हैं। $50 का एक आसान न्यूनतम भुगतान है, जिसका अर्थ है कि आप अपना पैसा तेजी से प्राप्त कर सकते हैं, और आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में फिट होने के लिए विजेट का उपयोग और कस्टमाइज़ कर सकते हैं, और इस प्लेटफ़ॉर्म की पेशकश में टैप करने के बाद कमाई की एक बड़ी श्रृंखला है।
20. Criteo
Criteo एक वैश्विक technology कंपनी है जो प्रकाशकों को उनके विश्व-अग्रणी वाणिज्य मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विश्वसनीय और प्रभावशाली विज्ञापन प्रदान करती है। यदि इसकी विशेषज्ञताओ की बात करे तो इसके 2.5 billion users, 5,000 publishers, 21 billion interactions/month, और 100 से अधिक देशो में यह काम कर रहा है ।
21. Adsterra
Adsterra Adsense के एकाधिकार(monopoly) को चुनौती दे रहा है। वे पार्टनर केयर approach के साथ एक विश्व-प्रसिद्ध विज्ञापन नेटवर्क हैं, जो दुनिया भर में प्रति माह 30 बिलियन से अधिक विज्ञापन इंप्रेशन प्रदान करते हैं। 18K+ प्रत्यक्ष प्रकाशक और 12K+ ब्रांड, सहयोगी, मीडिया एजेंसियां, और विज्ञापन नेटवर्क जो मुख्यधारा और गैर-मुख्यधारा के वर्टिकल से निपटते हैं।
सेटअप में एक मिनट से भी कम समय लगता है, सभी विज्ञापन-प्रारूपों का समर्थन करता है, और एक सहज API एकीकरण प्रदान करता है। कम से कम ट्रैफ़िक वाले प्रकाशकों के लिए Adsterra की अनुशंसा नहीं की जाती है। इसकी वास्तविक क्षमता को अनलॉक करने के लिए, आपके पास अच्छा ट्रैफ़िक होना चाहिए।
अन्य गूगल एडसेंस अल्टरनेटिव विकल्प (Other Google Adsense Alternatives)
1. अपना खुदका Bidding Solution बनाएं
यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का मुद्रीकरण करने के लिए एक क्विक और आसान समाधान की तलाश कर रहे हैं, तो शायद यह सबसे अच्छा तरीका नहीं है, लेकिन फिर भी यह एक समाधान है कि कई कंपनियां उनके लिए काम करती हैं। आपको बस अपनी वेबसाइट पर हेडर स्पेस बनाना है और फिर उच्चतम बोली लगाने वाले के विज्ञापन प्रदर्शित करना है। साथ ही, सुनिश्चित करें कि इस संबंध में आपकी वेबसाइट और डेटा संग्रहण सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है।
बेशक, यहां आपको कुछ समस्याएं आएगी जैसे- बोलीदाताओं को ढूंढना और सभी लागतों और अनुबंधों और भुगतान सेवाओं को व्यवस्थित करना, लेकिन अगर आपके पास समय है या आप किसी विशेष या कस्टम विज्ञापन परियोजना पर काम करना चाहते हैं, तो यह एक ऐसा मार्ग हो सकता है जिसे आप लेना चाहेंगे और इससे आपकी पर्सनल ब्रांडिंग भी होगी साथ ही साथ आप की दूसरो पर निर्भरता कम होने लगेगी।
2. गूगल एड एक्सचेंज
यदि आपको AdSense का अनुभव बहुत पसंद है और आप वास्तव में इससे दूर नहीं जाना चाहते हैं, लेकिन आपकी वेबसाइट दिन प्रति दिन बढ़ रही है, और आपको कुछ और अधिक सुविधा चाहिए, तो Google Ad Exchange आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जिसमे आपको आपके पुराने revenue के अपेक्षा ज्यादा अच्छा revenue आपको मिलेगा |
बेशक, अगर आपके पास ऐसे लोग हैं जो आपकी सामग्री से बहुत जुड़े हुए हैं और आपको बहुत सारे विज्ञापन क्लिक मिलते हैं, तो यह AdSense के साथ रहने लायक हो सकता है, लेकिन अगर आपको बहुत सारे व्यू मिल रहे हैं, तो Ad Exchange आपके लिए बेहतर विकल्प है।
3. अमेज़न एसोसिएट्स प्रोग्राम
बेशक, Google के सबसे बड़े विज्ञापन प्रतियोगियों में से एक अमेज़ॅन है, और उनके सहयोगी कार्यक्रम ने पिछले कुछ वर्षों में मुख्यधारा में बड़ी छलांग लगाई है। अमेज़ॅन ने मूल रूप से इस कार्यक्रम का आविष्कार किया और 1998 से इस खेल का नेतृत्व कर रहा है।
इसलिए, एक संबद्ध कार्यक्रम के साथ, आपको पारंपरिक तरीके से विज्ञापन नहीं मिलते हैं, बल्कि आपकी सामग्री में लिंक के माध्यम से विज्ञापनों में लिंक मिलते हैं। मान लें कि आप एक पुस्तक समीक्षा लिख रहे थे, आप किसी के लिए स्वयं को खरीदने के लिए पुस्तक को लिंक कर सकते हैं, और आपको बिक्री का एक कमीशन मिलेगा। जितने अधिक लोग आपके लिंक के माध्यम से खरीदते हैं, उतना अधिक पैसा कमाएगे।
Conclusion of Google AdSense Alternative
जैसा की आपने देखा ही है की आपके पास Google AdSense Alternative की पूरी की पूरी एक लिस्ट है जिससे आपको अपने हिसाब से अपनी वेबसाइट से सूट कर रहे ad नेटवर्क के साथ जुड़ जाना है और अपनी कमाई शुरू कर देना है |
जितने Google AdSense Alternative मेरे द्वारा आपको इस आर्टिकल में बताए गए है वो सभी बेस्ट और टॉप Google AdSense Alternative नेटवर्क है इसके आलावा और भी Google AdSence Alternative Platform है लेकिन यदि आपकी एक प्रोफेशनल वेबसाइट है तो वो आपके लिए नहीं है लेकिन यदि आपकी वेबसाइट में Sexsual या उससे जुड़ा कंटेंट है तो आप उन ऐड नेटवर्क का प्रयोग कर सकते है |
Related Post:-
FAQ Related to Google AdSense Alternative
क्या Google AdSense Alternative नेटवर्क ज्वाइन करना चाहिए ?
हां, आपको अपने वेबसाइट में Google AdSense Alternative का प्रयोग करना चाहिए लेकिन इस चीच का विशेष ध्यान रखे की आप सिर्फ उसी नेटवर्क को ज्वाइन करे जो आपकी वेबसाइट में क्वालिटी एड्स ही दिखाए |
Ezoic Ads network ज्वाइन करने से क्या AdSense revenue बढ़ जाता है ?
हां, बिलकुल बढ़ जाता है क्युकी एक साथ दो ऐड नेटवर्क ज्वाइन करने में जो आपको ज्यादा pay करेगा आपकी वेबसाइट में उसी के ऐड देखेंगे और ऐसे में दोनों ही मैक्सिमम बिडिंग करते है और इससे आपको ज्यादा फायदा होता है |
Very informative content, main do salo se blogging kar raha hu lekin mujhe isake bare me kuchh bhi malum nahi tha. Thanku so much sir.
My Pleasure. Keep rocking on blogging
Pingback: NFT-Non Fungible Token Kya hai | 13 Types | Blockchain |2022
Pingback: Share Market Website Kaise banaye |Top Guide in 2022 Hindi|