Free me Blog

Free me Blog kaise banaye 2023Step By Step

आपने ब्लॉग का नाम आज से पहले तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है Free me Blog कैसे बनाये जाते है यदि नहीं तो घबराए नही क्युकी आज मै आपको बताउगा एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाते है वो भी फ्री में उससे पहले कुछ चीजे और जान लेते है जो हमे जननी जरूरी है

ब्लॉग क्या है? (What is Blog?)

  • जैसे हम पहले किसी जानकारी को किताब या फिर कविता व कहानियों के माध्यम से लोगो तक पहुचाते थे
  • बस उनको कॉपी में या किताब न लिख कर अब उसे ब्लॉग के रूप में डिजिटल तरीके से लिखते है
  • इसमें मैंने पहले से ही एक पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नीचे रेड लाइन को क्लिक कर सकते है
  • Blog क्या है? blogging कैसे करते है  

ब्लॉग्गिंग के फायदे (Benifits of  blogging)

  1. सबसे फायदा जो मुझे लगता है इसमें आपकी नॉलेज बढती है
  2. आप रोज नया कुछ सीखते हो और आप नये-नये तरीके से सोचना शुरू कर देते है
  3. इसे कही से बी और कभी भी किया जा सकता है
  4. समय की पाबन्दी नही है किसी दूसरे का कोई दबाव नही रहता
  5. आपको आपके काम का पैसा मिलेगा जितना अच्छा आप लिखोगे उतना ज्यादा लोग पढेंगे और जितने ज्यादा लोग उतना ज्यादा पैसा
  6. आपके अंदर अगर ज्ञान है तो आप उसे दूसरो को भी ब्लॉग के माध्यम से दे सकते है

Free me Blog कैसे बनाये (How to make free blog)

बहुत से ऐसे कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम्स है टूल्स है जिसकी मदद से वेबसाइट बनाई जा सकती है आर्टिकल लिखे जा सकते है और उन्हें पब्लिश किया जा सकता है बात करते है कुछ ऐसे ही CMS(Content Management System) की जिसमे फ्री में वेबसाइट बनाई जा सकती है –

  1. Blogger (ब्लॉगर)
  2. WordPress (वर्डप्रेस)
  3. Google Sites (गूगल साइट्स)
  4. और भी बहुत से टूल्स हैं (ETC)

Free me blog Blogger में कैसे बनाये (How to make a free blog in Blogger)

step by step समझते है –

  1. सबसे पहले www.blogger.com आपको गूगल में सर्च करना है
  2. Create Your Blog पर क्लिक करना है
  3. sign in करना है (अपनी ईमेल id डालनी है)
  4. Continue To Blogger पे क्लिक करना है
  5. उसके बाद Create New Blog पर क्लिक करना है
  6. आपको Tittle भरना होगा जों आप अपनी website का नाम रखना चाहे रख सकते है
  7. फिर आपसे Address मांगेगा इसमें आप अपने घर का पता न दाल देना इसमें आपको अपनी website का URL बनाना होगा
  8. अब आप अपनी website की Theme सेलेक्ट करेंगे और फिर Create Blog में Click कर देंगे
  9. आपकी website बनकर तयार हो गयी है अब आप इसमें फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकते है
  10. जो URL आपने बनाया था एड्रेस में उसी URL से आपकी सटी को सब गूगल पे देख पायगे

Also Read:

फ्री में वर्डप्रेस में ब्लॉग कैसे बनाये (How to make free blog in wordpress)

step by step समझते है –

  1. सबसे पहले www.wordpress.com को इंटरनेट पे खोल ले
  2. Start Your Site पे क्लिक करे
  3. अपनी email id लिखे और एक पासवर्ड बनाये
  4. Create Your Account पर क्लिक करे
  5. आपसे आपका डोमेन नाम मागेगा
  6. आपको फ्री डोमेन प्लान में सेलेक्ट करना है
  7. Start With free domain में क्लिक करना है
  8. आपको एक Custom URL अपना बना लेना है
  9. अब continue करके आपकी website बन जायगी
  10. अब आप अपनी फ्री वेबसाइट में ब्लॉग्गिंग कर सकते है

 Free me Blog और पैसे देखर ब्लॉग बनाने में क्या अंतर है (Differences)

  1. दोनों में सिर्फ दो अंतर है
  2. पहला फ्री में आपको होस्टिंग और डोमेन फ्री में मिलता है
  3. पेड में आपको ये खरीदने पड़ते है
  4. लेकिन आप पेड में जो डोमेन लेते है वो टॉप लेवल डोमेन होता है
  5. और फ्री में आपको थर्ड लेवल डोमेन मिलता है
  6. होस्टिंगआप पेड में अपने हिसाब से लेते है
  7. फ्री में कभी कभी साईट बहुत धीमे हो जाती है
  8. पेड में जब आप Adsence से अपनी साईट Approve करवाते हो तो आपको उन एड्स का पैसा मिलता है
  9. लेकिन फिर में कुछ एड्स ब्लॉगर और वर्डप्रेस के चलते है और उसका पैसा आपको नही मिलना
  10. आपके लिए होस्टिंग डोमेन और एडसेंस में अलग अलग पूरी जानकारी के साथ ब्लॉग बनाये हुए है आप वहा से पूरी जानकारी ले सकते है
  1. फ्री ब्लॉग्गिंग और पेड ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर है?

    फ्री और पेड में सिर्फ इतना ही अंतर है की फ्री ब्लॉग्गिंग में होस्टिंग और डोमेन आपको फ्री मिलते है पेड में आपको पैसे से खरीदनी होती है |
    लेकिन फ्री होस्टिंग और डोमेन इतने फायदेमंद नही होते जितना की पेड वाले होते है|

  2. Free ब्लॉग्गिंग की जगह लोग Paid ब्लॉग्गिंग क्यों करते है?

    दोनों में मेहनत बारबार लगती है काम भी एक ही करना पड़ता है लेकिन फ्री में अगर 10 हजार रूपए आप कमाते है तो पेड में 30-35 हजार कमाते है | तो जाहिर सी बात है जब मेहनत बराबर करनी है तो पेड ब्लॉग्गिंग करो जिससे रिजल्ट अच्छा मिल सके

हमे आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको समझ में आई होगी अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव हमे आप देना चाहते है  तो हमे आप कमेंट में बता सकते है |

10 thoughts on “Free me Blog kaise banaye 2023Step By Step”

  1. Pingback: On Page SEO क्या है? कैसे करे | Best Guide 2021 On Page SEO

  2. Pingback: Niche Kya Hai? Types Of Niches | Best Niche कैसे चुने 2022

  3. Hi, i read your blog from time to time and i own a similar
    one and i was just curious if you get a lot of spam feedback?
    If so how do you reduce it, any plugin or anything
    you can suggest? I get so much lately it’s driving me
    mad so any support is very much appreciated.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *