आज की हम बात करे तो आज जितना जरूरी इंसान के लिए आधार कार्ड है उतना ही जरूरी अब ईमेल भी हो गया है ऑनलाइन कोई भी काम हो email देना अनिवार्य हो गया है चाहे वो फेसबुक whatsapp या और किसी भी सोशल मीडिया app में अकाउंट बनाना हो या फिर अमेज़न फ्लिप्कार्ड या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कुछ खरीदना हो ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या और कुछ भी हो आजके समय में अगर ऑनलाइन से आप जुड़ना चाहते है तो आपके पास email id होनी ही चाहिए अगर आप कोई न्य फ़ोन लैपटॉप कंप्यूटर लेते है तो उसमे भी सबसे पहले email id ही बनानी होती है इसीलिए आज हम बात करेगे की Email id Kaise banaye
वैसे कहने को तो ये बहुत छोटा topic है 5 मिनट में आसानी से id बन जाती है लेकिन बहुत से लोगो को ये आज भी नही आता| अगर आपको भी ईमेल id बनानी नही आती तो इसमें शर्म महसूस करने जैसी कोई चीज नही है क्युकी आज नही आती इसका मतलब ये नही है की कभी आएगी ही नही जो चीजे नही आती उन्हें सीखने में या बताने में कैसा शर्माना आपको मै बधाई देता हू की आप अपनी id किसी दूसरे से बनवाने की जगह आप खुद बनाना सीखना चाहते है
इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप 5 मिनट में ही अपनी ईमेल id बनाना सीख जाएगे तो चाहिए शुरू करते है लेकिन email id बनाना सीखने से पहले हमे कुछ बाते जानना और भी जरूरी है जैसे email क्या है इसका प्रयोग क्यू होता है पहले ये सब फटा-फट से जान लेते है फिर email बनाना सीखते है
Also Read :
ईमेल क्या है? (What is Email?)
ईमेल दो चीजों से जुड़कर बना है इसका full form होता है Electronic mail
इलेक्ट्रॉनिक का मतलब है जिसका माध्यम इंटरनेट हो
और मेल का मतलब है ख़त संदेशा चिट्ठी
ये एक इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जिसको इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है
ईमेल id का मतलब id या एड्रेस जिसमे आपकी जानकारी हो जिससे कोई भी आपको मेल कर सके
Email id Kaise banaye (how to Create email id)
हम step by step समझते है की कैसे आप email id बनाएगे आप इसमें जैसे बताया जाए वैसे ही करते चले आपकी email id बन जायगी
Step 1 –
सबसे पहले आपको गूगल में www.gmail.com search करना है
आपका फ़ोन है या लैपटॉप है उसमे gmail app भी होता है उससे आप डायरेक्ट भी खोल सकते हो
या फिर गूगल से खोल सकते है
Step 2 –
एक sign in फॉर्म खुलेगा
उसमे अगर आपका पहले से है तो email id या फ़ोन नंबर दाल कर login कर सकते है
लेकिन आपको नया email id बनाना है तो आप नीचे Create Account में क्लिक करेंगे
Step 3 –
एक फॉर्म खुल जायगा उसको आपको भरना होगा
फॉर्म में ये-ये जानकारी देनी होगी
Name – First और Last दो नाम पूछेगा
- first नाम में अपना रियल नाम
- last नाम में अपना सरनेम
Choose Your Username – इसमें आपको अपनी email id बनानी है
उस नाम से ही id बनती है जिससे पहले कभी id न बनी हो
इसमें आपको कुछ suggestion भी मिलते है आप चाहे तो उनको भी चुन सकते है
Create Password – आपको एक पासवर्ड बनाना होता है जो कम से कम 8 अंक का हो
एक अच्छा पासवर्ड बनाये क्युकी कॉमन पासवर्ड ये एक्सेप्ट नही करता
Confirm Your Password – जो पासवर्ड आपने ऊपर बनाया है उसी को यह लिखना होता है
Birthday – अपनी जन्म तिथि लिखना होता है जरूरी नही है आप सही ही लिखो
आपको अपनी जन्म तिथि याद है तो ठीक नही कुछ भी लिख सकते है
बस ये याद रहे सन 10 साल से पहले का ही डाले
Gender – इसमें अपना लिंग भरना होता है
अगर आप मेल है तो male चुने
फीमेल है तो female
और अगर आप इन दोनों में से कोई है तो custom चुन लेंगे
Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर दाल देंगे
वही नंबर डाले जो चालू हो क्युकी उसमे OTP जाएगा
Your Current Email Address – अगर आपके पास कोई ईमेल id है तो दाल सकते है
ये जरूरी नही है की भरना ही है
दूसरी id सिर्फ इस वजह से पूछी जाती है की अगर आप इस id का पासवर्ड भूल जाओ तो दूसरी id से खुल जाए
Location – अगर आप भारत में रहते है तो india सेलेक्ट करेंगे
नही तो आप जिस देश के है उस देश का नाम लिखेंगे
सब लिखने के बाद –
Next पे क्लिक कर देंगे
Step 4 –
एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे गूगल की पालिसी होंगी
आपको कुछ नही करना सबसे नीचे I Agree में क्लिक करके
next कर देना है
Step 5-
welcome लिखा हुआ एक पेज खुलेगा
उसमे आपको continue to gmail पे क्लिक कर देना है
आपकी email id बन गयी है
अब आप उसका प्रयोग कही भी कर सकते है
बस अपना पासवर्ड याद रखे यूज़ न भूले |
Also Read :
क्या एक ईमेल से कई फ़ोन चला सकते है?
हा बिलकुल आप एक ईमेल से कई फ़ोन या लैपटॉप आसानी से चला सकते है आपको नये फ़ोन में अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डालना होता है अगर आपने डबल सिक्यूरिटी लगाया हुआ होगा तो आपके पुराने फ़ोन में जिसमे पहले से वो ईमेल ID चल रही है उसमे एक मेल जाएगा आपको बस उसे Allow करना है |
क्या फ़ोन या लैपटॉप में ईमेल ID बनाना अनिवार्य है?
हा अगर आप कोई भी ऑनलाइन काम करते है तो आपके फ़ोन या लैपटॉप में ईमेल id होना अनिवार्य है जादातर ऑनलाइन ऐप में भी अब ईमेल अनिवार्य हो गया है |
हमे आशा है Email id Kaise banaye इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा और अब आप इन्ही steps से अपनी email id आसानी से बना पायगे अगर आपको id बनाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है